STAR MEDIA.

STAR MEDIA. खबरों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें : 9813652400 ( अमन मलिक )

पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ जननेता श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। वे हमेशा जनहित की बात निर्भीकता...
05/08/2025

पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ जननेता श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। वे हमेशा जनहित की बात निर्भीकता से रखते रहे। उनकी बेबाक राजनीति, किसान हितैषी सोच और सार्वजनिक जीवन में सादगी को सादर नमन। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
ॐ शांति...

05/08/2025

महिला पत्रकार की छवि को ख़राब करने के लिए एक सोशल मीडिया चैनल लिख रहा अमर्यादित पोस्ट, शिकायत लेकर DSP ऑफिस पहुंची महिला पत्रकार।

04/08/2025

पोस्टमा'र्टम हॉउस पहुँचाया गया अमित मिगलानी का श'व

04/08/2025

4 दिन बाद गगसीना नहर से मिला अमित मिगलानी का श'व
मौके पर SDRF और पुलिस प्रशासन की टीमें।

04/08/2025

मिल गई अमित मिगलानी की बॉडी, गगसीना नहर से

04/08/2025

कार में था या नहीं अमित मिगलानी, सोचने पर मजबूर कर रही कुछ बातें, गोताखोर प्रगट सिंह नें आखिर क्यों कहा ऐसा!

04/08/2025

राजनीती छोड़ देंगे! भरे मंच पर शिक्षा मंत्री महिपाल डांढ़ा नें किया चैलेंज।

हथियरों से लैस होकर रिफाइनरी के मार्केटिंग परिसर में जबरन घूसने व कार्य में बाधा डालने के 6 आरोपी गिरफ्तार, एक डोगा बंदू...
03/08/2025

हथियरों से लैस होकर रिफाइनरी के मार्केटिंग परिसर में जबरन घूसने व कार्य में बाधा डालने के 6 आरोपी गिरफ्तार, एक डोगा बंदूक, एक पिस्तौल व एक कार बरामद*

रिफानरी के जीएम ने पुलिस को दी थी शिकायत

*अपराध व अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा; डीएसपी

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मागदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने रिफाइनरी के मार्केटिंग परिसर में हथियारों से लैस होकर जबरन घूसने व कार्य में बाधा डालने के 6 आरोपियों को वारदात के महज 36 घंटे के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डोगा बंदूक, एक पिस्तौल व एक कार बरामद की है।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना सदर में रिफानरी के जीएम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 31 जुलाई का सुबह करीब 8:30 बजे चार गाड़ियों में सवार 20/25 युवक जो हथियारों से लैस थे रिफाइनरी के कोको गेट से जबरन अंदर घुस आए। इनमें दो स्कार्पियों, एक बेलेनो व एक सेडान गाड़ी थी। गाड़ियों को अंदर पार्किंग में खड़ा कर हथियारों सहित युवक चालकों के केबिन में आए। इसके बाद उनमें से पांच युवक ऑफिस में आए और खुद को टेंकर ड्राइवरों का प्रधिनिधित्व बता कहा गाड़ियां उनके हिसाब से चलेगी।
थाना सदर में रिफाइनरी के जीएम की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम को सौंपी थी। सीआईए वन पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर वारदात में सलिप्त 6 आरोपियों को अजीजुलापुर पुल के पास से काबू किया। आरोपी वारदात में प्रयुक्त बेलेनो कार में सवार होकर घूम रहे थे। आरोपियों की पहचान सोनीपत के बिचपड़ी गांव निवासी राजेंद्र व अंकित, गंगेसर गांव निवासी रमेश, बड़ौता गांव निवासी गोविंद, पानीपत के ददलाना गांव निवासी सोनू व करनाल के मुनक गांव निवासी दीपक के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथी आरेापियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी राजेंद्र ने पुलिस को बताया उसका एक साथी आरोपी पहले रिफाइनरी में तेल लेने आने वाले प्रति टैंकर चालक से 300 रूपए की अवैध वसूली करता था। अवैध वसूली अब बंद हो गई थी। ड्राइवरों से दौबारा अवैध वसूली शुरू करने के लिए उन्होंने गिरोह के साथी आरोपियों के साथ मिलकर हथियारों से लैस होकर दबाव बनाने के लिए 31 जुलाई को उक्त वारदात को अंजाम दिया।

पुसिल ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डोगा बंदूक, एक पिस्तौल व एक बेलेनो कार बरामद कर शनिवार को सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी दीपक, गोविंद, अंकित व सोनू को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी रमेश व राजेंद्र को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

*तीन आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड*
उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी गोविंद, दीपक व रमेश का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी गोविंद्र पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास व लूट की वारदातों के 5 मामले दर्ज है। आरोपी दीपक पर लड़ाई झगड़े का एक मामला दर्ज है। वही आरोपी रमेश पर हत्या का एक मामला दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने अपराधियों को एक बार पुन: साफ व कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों को जिला में किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार के अपराध को किसी भी सूरत में सहन न करें। निडर होकर पुलिस को शिकायत दे। आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बहुत ही अच्छी पहल 👍🏻👌🏻 सुमित नरवाल विधानसभा असंध युवा नेता भाजपा
03/08/2025

बहुत ही अच्छी पहल 👍🏻👌🏻 सुमित नरवाल विधानसभा असंध युवा नेता भाजपा

03/08/2025

जींद रोड असंध से संधू फार्म हॉउस तक मार्ग का शिक्षा मंत्री महिपाल डांढ़ा नें किया उद्घाटनसाथ पहुंचे विधायक योगेंद्र सिंह राणा।

*पानीपत के युवक को कैराना में गो'ली मारी: 50 बीघे खेत में फसल कटाने जा रहा था, आज ही गनमैन मिला; एक महीने पहले पिता का क...
02/08/2025

*पानीपत के युवक को कैराना में गो'ली मारी: 50 बीघे खेत में फसल कटाने जा रहा था, आज ही गनमैन मिला; एक महीने पहले पिता का क'त्ल हुआ*
- हरियाणा में पानीपत के ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे युवक को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उत्तर प्रदेश के कैराना में गो'ली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुराड़ गांव का रहने वाला रोहित अपनी 50 बीघे जमीन से धान की फसल कटवाने के लिए हरियाणा बॉर्डर से सटे उत्तर प्रदेश के मामौर गांव जा रहा था। गांव से कुछ ही दूरी पर रास्ते में बाइक सवारों ने उसे घेर लिया।
परिवार का आरोप है कि मामौर गांव की इसी जमीन को लेकर एक महीने पहले रोहित के पिता देवेंद्र की ह'त्या हुई थी। रोहित को आज ही सनौली थाने से गनमैन मिला था, जो घटना के दौरान बाइक पर 50 मीटर आगे चल रहा था।
गनमैन मौके पर आया तो बदमाश फरार हो चुके थे। रोहित को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
- घटना पर घायल के ताऊ की 3 बातें...
आरोप- विशेष समुदाय के लोग फसल नहीं काटने देते रोहित के ताऊ राजेश देशवाल ने बताया कि रोहित के पिता देवेंद्र देशवाल ने उत्तर प्रदेश के मामौर गांव में 2017 में 50 बीघे जमीन खरीदी थी। इसके अलावा 20 एकड़ जमीन उसने ठेके पर ले रखी थी। वहां विशेष समुदाय के लोगों ने उन्हें परेशान कर रखा है। वह लोग फसल नहीं काटने देते। जब खेत में जाते हैं तो घुसने नहीं देते।

रोहित के पिता ने सरपंच का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था राजेश ने आगे कहा कि एक महीने पहले देवेंद्र पर कुछ लोगों ने चा'कू से हमला कर दिया। साथ ही गो'ली भी मार दी। जिसमें उसकी मौ'त हो गई। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ लिया था, बाकी आरोपी फरार हो गए थे। ह'त्या से 3 दिन पहले देवेंद्र ने फेसबुक पर पोस्ट कर मामौर गांव से सरपंच का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। पिता की ह'त्या के बाद रोहित ने पानीपत SP से सुरक्षा की मांग की थी। इसके बाद उसे गनमैन मिला था।
- UP पुलिस से मदद मांगी थी - फसल काटने दी जाए
-राजेश देशवाल ने कहा कि उनके छोटे भाई की ह'त्या के बाद उन्होंने यूपी पुलिस से मदद मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वे अपनी जमीन बेचकर हरियाणा में जमीन खरीद लेंगे और वहीं रहेंगे, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की बात नहीं मानी। राजेश देशवाल योगी सरकार से गुहार लगाते हैं कि उन्हें अपनी जमीन से फसल काटने दी जाए और उसे बेचने दिया जाए।
- SHO बोले- UP पुलिस जांच कर रही सनौली थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि कैराना थाने के क्षेत्र में वारदात हुई है। घायल का इलाज पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। यूपी पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

02/08/2025

अभी तक नहीं मिली अमित मिगलानी की बॉडी, अफवाहों का बाजार गरम, घटना स्थल से मिले अमित मिगलानी के जुते!

Address

Vpo Golli
Karnal
132046

Telephone

+919813652400

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when STAR MEDIA. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to STAR MEDIA.:

Share