Man Sandesh News Team K

Man Sandesh News Team K RNI NUMBER - 51452/92

Man Sandesh is the 1st Hindi Daily Newspaper of Haryana. We are serving the Man Sandesh is 1st Hindi Daily Newspaper of Haryana.

Wea are serving the state and society with non biased reporting for last 27 years. Now we are at digital platform and expect your trust on this platform also. Man Sandesh News Haryana

Web Media News
Digital Advertisement

15/05/2025

देशभर में शुरू हुआ तुर्की का विरोध. ट्रेवल बुकिंग हो रही हैं लगातार कैंसिल.

08/05/2025

जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट वैष्णो देवी में भी पूरी तरह से ब्लैक आउट.

19/03/2025
नारी शक्ति सेवा सम्मान से नवाजी गई कवयित्री डा. कांता वर्मातरावड़ी, 8 मार्च । अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ...
09/03/2025

नारी शक्ति सेवा सम्मान से नवाजी गई कवयित्री डा. कांता वर्मा
तरावड़ी, 8 मार्च । अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अंर्तराष्ट्रीय कवयित्री डा. कांता वर्मा को समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। शिव मंदिर में प्रेरणा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित डा. अशोक वर्मा द्वारा राष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 21 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गय। कवयित्री डा. कांता वर्मा को इस कार्यक्रम में नारी शक्ति सेवा सम्मान से नवाज़ा गया। उन्हें यह सम्मान महिलाओं और बेटियों के उत्थान और विकास में उत्कृष्ट सहयोग देने के लिए दिया गया। राजभाषा गौरव सम्मान सहित सैकड़ों सम्मान से सम्मानित डा. कान्ता वर्मा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह एक प्राध्यापिका, समाजसेविका, लेखिका, मंच संचालिका भी हैं। वह पहले भी कई बार सम्मानित हो चुकी हैं। काबिलेगौर है कि डा. कान्ता वर्मा पर्यावरण प्रदूषण, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, गौ हत्या, बाल मज़दूरी और नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करती हैं। यही नही वह सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास भी कर रही हैं।

09/03/2025

गाडी के बोनट पर बैठकर हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते अज्ञात युवक की वीडियो वायरल.

ट्रक की टक्कर से मोटरसाईकिल चालक की मौत, केस दर्जतरावड़ी, 9 जनवरी (रोहित लामसर)। नड़ाना रोड पर हुए एक सड़क हादसे में मोट...
10/01/2025

ट्रक की टक्कर से मोटरसाईकिल चालक की मौत, केस दर्ज
तरावड़ी, 9 जनवरी (रोहित लामसर)। नड़ाना रोड पर हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाईकिल चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक संदीप मोटरसाईकिल पर सवार होकर नड़ाना राेड से जा रहा था, अचानक वह ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें लग गई। गंभीर चोट लगने के बाद संदीप की मौत हो गई। ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्त्ता अनिल कुमार पुत्र ईशम सिंह गांव ब्राहमण जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि जब वह नड़ाना रोड से आ रहा था तो महेश राईस मिल के पास एक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व गफलतबाजी से चलाते हुए संदीप को टक्कर मार दी। जिससे उसकी चोट लगने के कारण मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक की तालाश की जा रही है।

मन संदेश परिवार की तरफ से सभी दर्शकों को नव वर्ष की शुभकामनाए.
01/01/2025

मन संदेश परिवार की तरफ से सभी दर्शकों को नव वर्ष की शुभकामनाए.

हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस.....
20/12/2024

हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस.....

सीएम नायब सैणी के नेतृत्व में होगा रिकार्डतोड़ विकास : भगवानदास कबीरपंथीविधायक ने किया करीब 3 करोड़ से बनने वाली सड़को के न...
19/12/2024

सीएम नायब सैणी के नेतृत्व में होगा रिकार्डतोड़ विकास : भगवानदास कबीरपंथी
विधायक ने किया करीब 3 करोड़ से बनने वाली सड़को के निर्माण कार्य का शिलान्यास
तरावड़ी, 18 दिसम्बर (मन संदेश )। हलके के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नीलोखेड़ी शहर में करीब तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सबसे पहले विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नीलोखेडी के वार्ड नंबर 3 हैफेड कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी के पहुंचने पर नीलोखेड़ी के गणमान्य लोगों के साथ-साथ समर्थको ने फूल मालाओं से बुके देकर स्वागत किया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नारियल फोड़कर हैफेड कॉलोनी में बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की। इसके अलावा विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने नीलोखेड़ी की किसान बस्ती व शिव कॉलोनी में भी सड़क के निर्माण कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि हल्के में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हल्के का चहुंमुखी विकास होगा। हल्के में किसी भी नाली सड़क को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने बताया कि नीलोखेडी शहर में कई कालोनियां अवैध थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेतृत्व में इन कॉलोनी को वैध किया गया। जिसके बाद करोड़ों रुपए से इन कॉलोनी में नगरपालिका द्वारा विकास कार्य की शुरुआत की गई।

संभल में मुस्लिम मोहल्ले में मिला बंद शिव मन्दिर. जिसको संभल के पुलिस प्रशासन ने खोला और साफ सफाई की.
15/12/2024

संभल में मुस्लिम मोहल्ले में मिला बंद शिव मन्दिर. जिसको संभल के पुलिस प्रशासन ने खोला और साफ सफाई की.

18 साल की उम्र में, सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन बनकर गुकेश डोमराजू ने दुनिया भर में देश के नाम का डंका बजा दिया है।इस ऐ...
15/12/2024

18 साल की उम्र में,
सबसे युवा चेस वर्ल्ड चैंपियन बनकर गुकेश डोमराजू ने दुनिया भर में देश के नाम का डंका बजा दिया है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे भारत देश को गर्व है।

हार्दिक बधाई!

15/12/2024

हरियाणा में ड्यूटी के दौरान मोबाइल नहीं चला पाएंगे पुलिसकर्मी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर क
ने दिए सख्त आदेश.....

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Man Sandesh News Team K posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Man Sandesh News Team K:

Share