13/10/2025
*लूट के इरादे से चाकू मार कर हत्या करने के मामले में चार आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार,*
करनाल,दिनांक 13अक्टूबर 2025।आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को करनाल पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा दो टीम द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से रवि कुमार पुत्र सालघराम वासी गांव सिरसी जिला करनाल की चाकू मार कर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। अपराध अन्वेषण शाखा दो इंचार्ज निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी... *कर्ण कुमार पुत्र संजय साहनी वासी विकास नगर,करनाल मोहन कुमार पुत्र तानक तांती वासी राजीव पुरम कॉलोनी,करनाल, मृत्युंजय उर्फ सत्या पुत्र विजय कुमार वासी उत्तम नगर,करनाल व साजन पुत्र शंकर महतो वासी भगत सिंह कॉलोनी, करनाल को विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर आज दशहरा ग्राउंड सेक्टर 4,करनाल से गिरफ्तार किया गया।*
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर मामले में जांच में यह खुलासा हुआ। मामले की जांच जारी है।