18/07/2025
सांभली पंचायत में प्रशासनिक सख्ती: सरपंच किरण पाल निलंबित, ग्राम सचिव राकेश भोला पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
निसिंग।
ग्राम पंचायत सांभली में पंचायत रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने और बार-बार प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त करनाल उत्तम सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। सरपंच किरण पाल कौर को हरियाणा पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 53 के तहत निलंबित कर दिया गया है, जबकि संबंधित ग्राम सचिव राकेश भोला के विरुद्ध हरियाणा सिविल सेवाएं नियमावली, 2016 (दण्ड एवं अपील) के नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता शेर सिंह पुत्र बीरू राम व अन्य पंचों की ओर से समय-समय पर पंचायत रिकॉर्ड से जुड़ी शिकायतें की गई थीं। इन शिकायतों की जांच के लिए प्रशासन द्वारा 14 अक्तूबर 2024 से लेकर 3 जुलाई 2025 के बीच कुल सात पत्र सरपंच और ग्राम सचिव को भेजे गए। इन पत्रों में पंचायत रिकॉर्ड प्रस्तुत करने व व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे।
हालांकि न तो सरपंच ने रिकॉर्ड प्रस्तुत किया और न ही निर्धारित तिथियों पर कार्यालय में हाजिरी दी। 19 जून 2025 को सरपंच प्रतिनिधि ने सुनवाई के दौरान 30 जून तक रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। अंतिम अवसर 7 जुलाई को दिया गया, जिसे भी नजरअंदाज किया गया।
सरपंच की इस लापरवाही और आदेशों की अवज्ञा को गंभीर सेवा दोष मानते हुए उपायुक्त ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वे पंचायत से संबंधित सभी चल-अचल संपत्तियां व अभिलेख बहुमत प्राप्त पंच को तत्काल सुपुर्द करें। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) करनाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें एक माह में रिपोर्ट सौंपनी होगी।
उधर, ग्राम सचिव राकेश भोला द्वारा भी बार-बार रिकॉर्ड न सौंपने और व्यक्तिगत रूप से पेश न होने को गंभीर सेवा दोष मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। उपायुक्त कार्यालय द्वारा उन्हें आरोप पत्र जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का अवसर दिया गया है। यदि तय समय में जवाब नहीं दिया गया, तो कार्रवाई एकतरफा रूप से आगे बढ़ाई जाएगी।
प्रशासन द्वारा सूचना हेतु जिन अधिकारियों को प्रतिलिपि भेजी गई है, उनमें शामिल हैं:
निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा
उपमंडल अधिकारी (ना०), करनाल
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, करनाल
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, निसिंग – जिन्हें चार्ज सौंपने की जिम्मेदारी सौंपी गई है
निलंबित सरपंच किरण पाल कौर
शिकायतकर्ता शेर सिंह पुत्र बीरू राम