A1 Karnal News

A1 Karnal News NEWS & ADVERTISEMENT
CALL US : 9817691600
Email : [email protected]

A1 KARNAL NEWS हर खबर आप तक पहुंचाता है पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ , हमारे पेज को लाइक और फॉलो करें ताकि हर खबर आप तक पहुंचे

21/07/2025

निसिंग: कावड़िये गुजरते हैं यहां से ,काले पॉलिथीन में मी+ट डालकर आखिर कौन गेर कर गया यहां

हर हर महादेव
21/07/2025

हर हर महादेव

20/07/2025

LIVE: OBC सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

20/07/2025

निसिंग के आसपास गांव वाले भी अब कर सकते हैं Pizza 🍕 ऑर्डर , कॉल करें 96718- 88809 निसिंग के गोंदर रोड पर brother bites Cafe, fresh & premium quality

20/07/2025

कैथल की पुंडरी विधानसभा सतबीर बाना दिग्गज नेता ने मारी BJP में एंट्री, मुख्यमंत्री नायब सैनी से लिया आशीर्वाद।

19/07/2025

निसिंग SHO की ओर से क्षेत्रवासियों को अपील,

19/07/2025

निसिंग में नौकर ने बनाया मालिक दुकानदार को शिकार, मालिक की गैर मौजूदगी में ग्राहक को सामान देकर पैसा अपनी जेब में डालता था CCTV आई सामने, मालिक ने नौकर को अपने बेटे की तरह रखा था

19/07/2025
18/07/2025

LIVE from Durgapur. People of West Bengal are placing their faith in the BJP.

सांभली पंचायत में प्रशासनिक सख्ती: सरपंच किरण पाल निलंबित, ग्राम सचिव राकेश भोला पर अनुशासनात्मक कार्रवाईनिसिंग।ग्राम पं...
18/07/2025

सांभली पंचायत में प्रशासनिक सख्ती: सरपंच किरण पाल निलंबित, ग्राम सचिव राकेश भोला पर अनुशासनात्मक कार्रवाई

निसिंग।
ग्राम पंचायत सांभली में पंचायत रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने और बार-बार प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त करनाल उत्तम सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। सरपंच किरण पाल कौर को हरियाणा पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा 53 के तहत निलंबित कर दिया गया है, जबकि संबंधित ग्राम सचिव राकेश भोला के विरुद्ध हरियाणा सिविल सेवाएं नियमावली, 2016 (दण्ड एवं अपील) के नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता शेर सिंह पुत्र बीरू राम व अन्य पंचों की ओर से समय-समय पर पंचायत रिकॉर्ड से जुड़ी शिकायतें की गई थीं। इन शिकायतों की जांच के लिए प्रशासन द्वारा 14 अक्तूबर 2024 से लेकर 3 जुलाई 2025 के बीच कुल सात पत्र सरपंच और ग्राम सचिव को भेजे गए। इन पत्रों में पंचायत रिकॉर्ड प्रस्तुत करने व व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे।

हालांकि न तो सरपंच ने रिकॉर्ड प्रस्तुत किया और न ही निर्धारित तिथियों पर कार्यालय में हाजिरी दी। 19 जून 2025 को सरपंच प्रतिनिधि ने सुनवाई के दौरान 30 जून तक रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। अंतिम अवसर 7 जुलाई को दिया गया, जिसे भी नजरअंदाज किया गया।

सरपंच की इस लापरवाही और आदेशों की अवज्ञा को गंभीर सेवा दोष मानते हुए उपायुक्त ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वे पंचायत से संबंधित सभी चल-अचल संपत्तियां व अभिलेख बहुमत प्राप्त पंच को तत्काल सुपुर्द करें। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) करनाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिन्हें एक माह में रिपोर्ट सौंपनी होगी।

उधर, ग्राम सचिव राकेश भोला द्वारा भी बार-बार रिकॉर्ड न सौंपने और व्यक्तिगत रूप से पेश न होने को गंभीर सेवा दोष मानते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है। उपायुक्त कार्यालय द्वारा उन्हें आरोप पत्र जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का अवसर दिया गया है। यदि तय समय में जवाब नहीं दिया गया, तो कार्रवाई एकतरफा रूप से आगे बढ़ाई जाएगी।

प्रशासन द्वारा सूचना हेतु जिन अधिकारियों को प्रतिलिपि भेजी गई है, उनमें शामिल हैं:

निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा

उपमंडल अधिकारी (ना०), करनाल

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, करनाल

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, निसिंग – जिन्हें चार्ज सौंपने की जिम्मेदारी सौंपी गई है

निलंबित सरपंच किरण पाल कौर

शिकायतकर्ता शेर सिंह पुत्र बीरू राम

17/07/2025

निसिंग नगरपालिका में चल रहे करोड़ों के घोटाले का जल्द होगा खुलासा,सबूत भी होंगे और गवाह भी, कई होंगे सस्पेंड

निगम अफसर न सुनें तो पार्षद मुझे बताएं: मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री  ने शहर की स्वच्छता बनाए रखने और लगातार ...
17/07/2025

निगम अफसर न सुनें तो पार्षद मुझे बताएं: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री ने शहर की स्वच्छता बनाए रखने और लगातार बेहतर बनाने के लिए निगम पार्षदों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने पार्षदों से आह्वान किया कि निगम अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करें।

यदि कोई अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान में कोताही बरतता है तो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि प्रदेश की नॉनस्टॉप सरकार के स्तर पर किसी भी प्रकार की संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी।

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A1 Karnal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A1 Karnal News:

Share