Karnal prime news network

Karnal prime news network Welcome to Karnal Prime News Network

“BJP ने जारी की 20 वार्ड के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें आपके वार्ड से कौन बनेगा MC उम्मीदवार!”
14/02/2025

“BJP ने जारी की 20 वार्ड के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें आपके वार्ड से कौन बनेगा MC उम्मीदवार!”

14/02/2025

बीजेपी ने वापस ली हरियाणा नगर निगम चुनावों में महापौर उम्मीदवारों की घोषित सूची। जल्द जारी होगी नई list

14/02/2025
16/12/2024

करनाल की नई अनाज मंडी में शिफ़्ट होगी गुड़ मंडी

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

करनाल , 16 दिसंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में गुड़ मंडी को पुरानी अनाज मंडी से नई अनाज मंडी ( एनजीएम) में शिफ़्ट करने की मंजूरी दे दी है। गुड़ के अलावा इस नई अनाज मंडी में चारा , दालें और मसाले की मार्किट भी शिफ़्ट करने की मंजूरी दी गई है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से जहां शहरवासियों को पुरानी अनाज मंडी में जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं गुड़ समेत अन्य चीजों के व्यापारियों को भी लाभ होगा। करनाल की पुरानी अनाज मंडी में मुख्य कृषि उत्पादों गेहूं , मक्का, गुड़ आदि की खरीद एवं बिक्री की जाती थी। वर्ष 1999 में करनाल में नई अनाज मंडी विकसित की गई जहां पर अनाज से संबंधित मंडी को शिफ़्ट कर दिया गया। इसके बाद वर्ष 2014 में फल एवं सब्जी मंडी को भी इसी नई अनाज मंडी में शिफ़्ट कर दिया गया था।

प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि नई अनाज मंडी के लेआउट प्लान में चारा मंडी , गुड़ मंडी, मसाला मंडी और दाल मंडी का भी प्रावधान तो किया गया था परन्तु इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी जिसके कारण उक्त चीजों की मंडी का नई अनाज मंडी में स्थानांतरण नहीं पाया था। मुख्यमंत्री ने अब इस बारे में मंजूरी दे दी है जिससे चारा मंडी , गुड़ मंडी, मसाला मंडी और दाल मंडी को नई अनाज मंडी में शिफ़्ट किया जा सकेगा। इससे जहां करनाल के व्यापारियों को काफी सुविधा होगी वहीँ मार्किट कमेटी को भी राजस्व में इजाफ़ा मिलेगा।

हरियाणा सरकार ने खरीदा 80 करोड़ का नया हेलीकॉप्टर, सीएम नायब सैनी ने आज हवन और पूजन कर भरी उड़ान, कैबिनेट मंत्री भी रहे ...
25/11/2024

हरियाणा सरकार ने खरीदा 80 करोड़ का नया हेलीकॉप्टर, सीएम नायब सैनी ने आज हवन और पूजन कर भरी उड़ान, कैबिनेट मंत्री भी रहे मौजूद

करनाल में 12 वी तक के सभी स्कूल में छुटियाँ घोषितकरनाल, 20 नवंबर -  करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर...
20/11/2024

करनाल में 12 वी तक के सभी स्कूल में छुटियाँ घोषित

करनाल, 20 नवंबर - करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर जिला के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों की 12वीं कक्षा तक की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करें। वर्चुअली कक्षाएं चलाने के लिए अलग-अलग डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करें। यह निर्देश आगामी आदेश तक जारी रहेंगे।

18/11/2024

करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर जिला के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों की 5वीं कक्षा तक की छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं।

18/11/2024

दिल्ली में आज से GRAP-4 लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत, निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी, और स्कूलों को भी बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में वाहनों की आवाजाही ओड-ईवन योजना के अनुसार होगी। यह कदम दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए हैं।

18/11/2024

Farmer Protest: फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, अब 6 दिसंबर को कैसे रोकेगी हरियाणा पुलिस?

18/11/2024

💥*BigBreaking*
*केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की उपस्थिति में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा पार्टी में शामिल।*

16/11/2024

जिला सचिवालय में National Press Day पर HCS CTM शुभम ने पत्रकारों को किया जागरूक

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय में HCS CTM शुभम ने पत्रकारों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता और समाज में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।देखे…..

करनाल में पंजाब नेशनल बैंक की सेक्टर 13 शाखा में 60 लाख रुपए का गबनपंजाब नेशनल बैंक की सेक्टर 13 शाखा में करीब 60 लाख रु...
16/11/2024

करनाल में पंजाब नेशनल बैंक की सेक्टर 13 शाखा में 60 लाख रुपए का गबन

पंजाब नेशनल बैंक की सेक्टर 13 शाखा में करीब 60 लाख रुपए का गबन हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें बैंक पहुंच गई हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपी बैंक का कैशियर बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Address

SCO-207 Sector-12 Part-1, First Floor
Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karnal prime news network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Karnal prime news network:

Share