Bhoomi Hakikat

Bhoomi Hakikat ज़मीनी सच्चाई 📰, आपके साथ 🤝 – तेज़ ⚡, निष्पक्ष ⚖️, स्पष्ट 🔍

दुखद हादसा | करनालसेक्टर-13 स्थित मकान नंबर 1497 के निवासी निशा मिगलानी और अमित मिगलानी की गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे क...
31/07/2025

दुखद हादसा | करनाल
सेक्टर-13 स्थित मकान नंबर 1497 के निवासी निशा मिगलानी और अमित मिगलानी की गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ निशा मिगलानी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमित मिगलानी अब भी लापता हैं। तलाश जारी है।

30/07/2025

परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने आज प्रदेशवासियों को प्रत्येक गांव में बस सुविधा मुहैया करवाने की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में ग्रामीणों को बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन के महानिदेशक द्वारा सभी महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।

परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा के ऐसे सभी गांवों में हरियाणा रोडवेज की परिवहन सुविधा प्रारंभ की जाएगी, जहां अभी तक हरियाणा रोडवेज की बस नहीं पहुंच पाई थी

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची - पर्ची के नौकरी प्रदान क...
30/07/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची - पर्ची के नौकरी प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा पुलिस की भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए सभी युवा मेहनत करनी शुरू करे।

मुख्यमंत्री ने जिला कुरुक्षेत्र में विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सीईटी ग्रुप-सी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई।

इस परीक्षा में साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और पहली बार किसी परीक्षा में 90 फ़ीसदी से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। यह तभी संभव हुआ जब प्रदेश में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही हो।

चार अवैध कॉलोनियों पर चला डीटीपी का पीला पंजाअवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की जाएगी सख्त कार...
30/07/2025

चार अवैध कॉलोनियों पर चला डीटीपी का पीला पंजा

अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की जाएगी सख्त कार्रवाई।

असंध/करनाल, 30 जुलाई। जिला नगर योजनाकार गुंजन ने बताया कि असंध में चार अवैध कालोनियों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी लगभग चार एकड़ में सफीदो रोड़ पर थी। जिसमें 8 डीपीसी एवं सभी कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्रवाही की गई। दूसरी अवैध कॉलोनी जो लगभग 2 एकड़ में सालवन रोड पर थी। जिसकी सभी पक्की व कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ कर कार्रवाही की गई।

उन्होंने बताया कि तीसरी अवैध कॉलोनी करीब तीन एकड़ में बस स्टैंड के पीछे स्थित थी। इस कॉलोनी में 20 डीपीसी, 2 निर्माणाधीन मकान व सभी कच्ची सडक़ों को भी तोडफ़ोड़ की कार्रवाही की गई। इसी प्रकार चौथी अवैध कॉलोनी जो लगभग 11 एकड़ में असंध के रत्तक रोड पर थी। इस कॉलोनी में 12 डीपीसी, 1 डीलर कार्यालय, सीवर नेटवर्क व सभी कच्ची सडक़ो के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की गई।

इसदौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व थाना असंध की पुलिस फोर्स सहित जिला नगर योजनकार की टीम मौके पर उपस्थित रही। जिला नगर योजनाकार ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा प्रशासन द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफ़ोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

करनाल: ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र बड़ौता ने तानी रिवॉल्वर, हत्या के प्रयास का मामला दर्जकरनाल: शहर की ब्राह्...
29/07/2025

करनाल: ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र बड़ौता ने तानी रिवॉल्वर, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

करनाल: शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया, जब सर्व ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुरेंद्र बड़ौता ने सभा के सदस्यों से झगड़े के बाद रिवॉल्वर तान दी। आरोप है कि उन्होंने गोली चलाने का प्रयास भी किया, हालांकि समय रहते सदस्यों ने उन्हें काबू में कर लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

घटना धर्मशाला परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने सुरेंद्र बड़ौता के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात लगभग 9 बजे सुरेंद्र बड़ौता ब्राह्मण धर्मशाला के कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान कमेटी सदस्य एडवोकेट मांगे राम और कार्यकारी प्रधान लाजपत वहां पहुंचे। तीनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते तीखी झड़प में बदल गई।

गुस्से में सुरेंद्र बड़ौता बाहर अपनी कार तक गए और वहां से लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लाए। जब वे हथियार लेकर दोबारा कार्यालय की ओर बढ़े, तभी मांगे राम और लाजपत ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया, जिससे कोई अप्रिय घटना होने से बच गई।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, लाइसेंस रद्द होने की संभावना

SHO श्री भगवान ने बताया कि, “घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरेंद्र बड़ौता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज की समीक्षा की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

बताया जा रहा है कि बड़ौता की लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। पुलिस द्वारा यह मामला प्राथमिकता के आधार पर जांचा जा रहा है।

29/07/2025

सर्व ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र बड़ौता पर रिवाल्वर तानने का आरोप , सफाई में बोले सुरेन्द्र, “रिवॉल्वर सिर्फ गाड़ी में रखने गया था।” पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू की ।

मेरठ रोड से शहीद उधम सिंह चौक तक ग्रीन बेल्ट सडक़ का होगा सुदृढ़ीकरण, विधायक जगमोहन आनंद व महापौर रेनू बाला गुप्ता ने किय...
28/07/2025

मेरठ रोड से शहीद उधम सिंह चौक तक ग्रीन बेल्ट सडक़ का होगा सुदृढ़ीकरण, विधायक जगमोहन आनंद व महापौर रेनू बाला गुप्ता ने किया शुभारम्भ, करीब 7 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि होगी खर्च।
ग्रीन बेल्ट स्मार्ट रोड की तर्ज पर होगी विकसित, वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं।
करनाल 28 जुलाई, शहर के बाहरी इलाके से गुजरती मेरठ रोड टी-पाँयट से शहीद उधम सिंह चौक से तक ग्रीन बेल्ट, स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित होगी। सोमवार को सेक्टर-9 स्थित पंजाबी धर्मशाला के समीप से करनाल के विधायक जगमोहन आनंद तथा महापौर रेनू बाला गुप्ता ने पार्षद परमजीत सिंह, भुपेन्द्र नोताना, संकल्प भंडारी व सुजाता अरोड़ा तथा पार्षद प्रतिनिधि मुकेश अरोड़ा व नरेश पाल एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नारियल फोडक़र विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि इस सडक़ के बनने से वाहन चालकों का आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि यह कार्य दो माह पहले शुरू किया जाना था, परंतु मानसून सीजन के चलते इस कार्य को रोका गया था। अब मानसून लगभग समाप्ति की ओर है, जिस कारण इस कार्य की शुरूआत की गई है, ताकि मजबूत सडक़ बनाई जा सके और सालों-साल लोग इसका लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जन-सेवक के रूप में चुना है, इसलिए जनता के प्रति जवाबदेही उनकी है। जनता के विश्वास से तीसरी बार भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी है और ट्रिपल इंजन की सरकार इस समय प्रदेश में काम कर रही है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। करनाल में जो भी विकास कार्य हो रहें है, उस जगह पर उस विकास कार्य से संबंधित बोर्ड लगाया गया है, इस बोर्ड पर विकास कार्यो से संबंधित पूरी जानकारी अधिकारियों के नम्बर के साथ साझा की जा रही है ताकि आम जनता को पता लग सके कि कौन सा विकास कार्य हो रहा है और उस पर कितनी लागत आई है। विधायक ने यह भी कहा कि विकास कार्यो से संबंधित जनता को अगर कुछ कहना है या वो काम से संतुष्ठ नही है तो वे बोर्ड पर लिखे अधिकारी के फोन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं या उन्हें बता सकते हैं। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सडक़ का कार्य गुणवत्ता युक्त हो, कहीं पर भी कोई खामी नहीं मिलनी चाहिए। सडक़ के लेवल को ठीक रखा जाए, ताकि पानी न खड़ा हो सके।
करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने शहरवासियों को बधाई देते कहा कि यह सडक़ विभिन्न सेक्टरों के लिए लाईफ लाईन का कार्य करती है। यह सडक़ 4-5 वार्डों को आपस में जोड़ती है, इस कारण यहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन के कारण सुदूढ़ीकरण कार्य को रोका गया था, परंतु गढ्ढों पर पैचिस लगवा दिए गए थे, ताकि आवागमन बना रहे। अब नई सडक़ बनने से लोगों की मांग पूरी हो रही है, जिससे उनका आवागमन बेहतर बन सकेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय ऊर्जा एवं आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ करनाल शहर का निरंतर विकास हो रहा है। शहर में विकास कार्यों की बहार बह रही है। उन्होंने कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि सुदृढ़ीकरण कार्य पर पूरी निगरानी रखी जाए। सहायक व कनिष्ठï अभियंता निरंतर साईट विजिट करते रहे, ताकि मजबूत सडक़ बन सके और लंबे समय तक शहरवासी इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर ने ग्रीन बेल्ट रोड़ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ होने पर शहरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार भाजपा पर विश्वास जताया है और भाजपा हर वर्ग की चिंता करने वाली सरकार है, ताकि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में शहर में अनेक विकास कार्य हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिलावासियों को मलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बड़ी परियोजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

कहां से कहां तक बनेगी सडक़- कार्यकारी अभियंता ओ.पी. करदम ने बताया कि सडक़ का निर्माण मेरठ रोड़ ग्रीन बेल्ट टी-पाँयट से शुरू कर सांई बाबा मंदिर चौक, नूर महल चौक, शहीद उधम सिंह चौक तथा सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-9 तक किया जाएगा। बिटुमिन कंक्रीट यानि तारकोल से सडक़ सुदृढ़ होगी। इसके निर्माण पर करीब 7 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। सडक़ की लम्बाई करीब 4600 मीटर है।

सडक़ निर्माण में यह होंगे कार्य- कार्यकारी अभियंता ने बताया कि सडक़ के सुदृढ़ीकरण में वाहन चालकों की सुविधा को देखते तमाम कार्य किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से रोड फर्नीचर के कार्य करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त फुटपाथ, साइकिल ट्रैक, सैंट्रल वर्ज, पेड़-पौधे, लैंड स्केपिंग, थर्मोप्लास्टिक पेंट, जेब्रा क्रॉसिंग, पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाने जैसे कार्य करवाए जाएंगे। यह सभी कार्य 6 माह में पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों व सैर-सपाटे के लिए आने वाले नागरिकों को अनेक प्रकार की सुविधाएं मुहैया होंगी।
इस अवसर पर करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जी.एम. रामफल तथा नगर निगम के कनिष्ठï अभियंता गौरव हुड्डा मौजूद रहे।

करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर ...
28/07/2025

करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) को लेकर बैठक ली। उन्होंने बताया कि करनाल जिला प्रशासन द्वारा एचटेट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आगामी 30 और 31 जुलाई को एचटेट लेवल 1, 2 और 3 की परीक्षा होगी।

28/07/2025

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आगामी 30 व 31 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के नकल-विहीन व सुव्यवस्थित संचालन हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पुख्ता प्रबन्ध कर लिए गए हैं।

नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।

इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी तथा शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी/कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है।

यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अभ्यर्थी या अधिकारी/कर्मचारी किसी प्रकार की धोखाधड़ी, गड़बड़ी या अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

देश की वर्ल्ड चैम्पियन बेटी! दिव्या देशमुख ने फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 में जीत दर्ज कर रचा इतिहास।                ...
28/07/2025

देश की वर्ल्ड चैम्पियन बेटी!
दिव्या देशमुख ने फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 में जीत दर्ज कर रचा इतिहास।

चुनावी रंजिश में सरपंच पर हमला, ट्रैक्टरों से घेरकर गाड़ी में मारी टक्करकरनाल, नगला फार्म – गांव के सरपंच सुधीर पर चुनाव...
28/07/2025

चुनावी रंजिश में सरपंच पर हमला, ट्रैक्टरों से घेरकर गाड़ी में मारी टक्कर

करनाल, नगला फार्म – गांव के सरपंच सुधीर पर चुनावी रंजिश के चलते हमला हुआ। घटना उस समय हुई जब सरपंच किसी जरूरी काम से बाहर निकले थे। अचानक दो ट्रैक्टरों पर सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और टक्कर मारनी शुरू कर दी।

हमले के वक्त सरपंच गाड़ी में ही मौजूद थे, लेकिन जान बचाने के लिए उन्हें मौके से भागना पड़ा। हमलावरों ने पीछा भी किया, मगर सरपंच सुरक्षित बच निकले। उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।

राजनीतिक बैकग्राउंड:
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों की सरपंच चुनाव में हार हुई थी, जिससे रंजिश लगातार बढ़ती जा रही थी। यह हमला उसी की कड़ी माना जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई:
सदर थाना प्रभारी तरसेम मौके पर पहुंचे और पीड़ित सरपंच से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मिलते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला जांच में है।

Address

SCO-207 Sector-12 Part-1, First Floor
Karnal
132001

Telephone

+917027618984

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhoomi Hakikat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhoomi Hakikat:

Share