The RoR - रोड़ बिरादरी

The RoR - रोड़ बिरादरी समाज के बच्चों को जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है

13/03/2024

किताबें आदमी को ये बताने के लिये हैं
की आपके मूल विचार आख़िर इतने नये भी नहीं हैं

11/03/2024

दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार शिक्षा है
और
लोगों को मूर्ख बनाने का सबसे प्रभावशाली हथियार धर्म है

11/03/2024

सॉंसो का रूक जाना ही मृत्यु नहीं है
वह व्यक्ति भी मरा हुआ है
जिसने ग़लत को ग़लत ना कहने की नैतिकता भी खो दी है

08/03/2024

आज बिरादरी के कुछ लोग इक्कठा हुए
की रोड़ को टिकट करनाल लोकसभा सीट से


क्या बोलना है भाईयों?

05/09/2023

सनातन धर्म को सही से न समझनें वाले आजकल सनातन पर बहुत ज़्यादा ज्ञान देते है
विशेषकर रोड़ समाज के युवा जो बहुत ही भावुक हैं धर्म को लेकर।

इसमें कोई शक नहीं की रोड़ बिरादरी का राष्ट्र प्रेम प्रगाढ़ है

होना भी चाहिए

पर युवाओं को धर्म की शिक्षा देना भी अति अनिवार्य है

बहुत सारे नवयुवक व्यर्थ की बहस सोशल मीडिया पर करते हैं

इससे धर्म को समझनें की बजाय बहस एक अलग ही पथ पर चली जाती है जो मुख्य कारण या बाधा है की युवा बेतुकी ब्यानबाजी से अधर्म के रास्ते पर चले जाते हैं

सनातन धर्म की सभी संस्थाओं को इस पर विचार कर सनातन शिक्षा के सभी कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से डालना चाहिए
और उसमें तर्क-वितर्क का दरवाज़ा खुला रहना चाहिए
तभी मूल रूप से समाज को धर्म का सही अर्थ समझाया जा सकता है

31/08/2023

आज के दौर में रोड़ बिरादरी में ज़्यादातर अपने इतिहास को लेकर बहुत सारे बुद्धिजीवियों के अलग अलग मत हैं कुछ लोग रोड़ बिरादरी का संबंध मराठा से बताते हैं कईं राजा रोड़ से। पर पुख़्ता सबूत किसी के पास नहीं है पर सभी का दिल इस बात की गवाही देता है की हमारा खून क्षेत्रिय है व हमारे पूर्वज मेहनती किसान रहे है एक छोटी सी बिरादरी होने के बावजूद हमारा देश के हर क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है व देशभक्ति की भावना बिरादरी के हर इंसान में कूट-कूट कर भरी है
आओ मिलकर एक पहल करे अन्य बिरादरीयों से सोशल मीडिया पर व्यर्थ की बहसबाजी न करके
अपने बच्चों को हर क्षेत्र में टॉप पर जाने के लिये प्रेरित करें
छोटे छोटे आयोजन करके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को संगठित करके
एक दुसरे की सहायता व शिष्टाचार में रहने के लिये प्रोत्साहित करें

31/08/2023

सभी भाईयों को राम राम 🙏🙏🙏
यह पेज विशेष रूप से बिरादरी की नई पीड़ी को समर्पित है विशेष रूप से बच्चों का मानसिक विकास हो,कोई गरीब परिवार का बच्चा ख़ुद को कमजोर न समझे,कईं बार जानकारी के अभाव में या माता-पिता के जागरूक न होने के कारण बच्चे भविष्य के बारे में सही निर्णय नहीं ले पाते, कईं बार सता को प्राप्त करने के लिये कुछ नेता व कईं राजनीतिक दल उन्हें ग़लत मार्गदर्शित करके फ़ायदा उठा लेते है और बच्चे जवानी के जोश में किसी भी ग़लत कार्य को करने में संकोच नहीं करते।
इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है की समाज को संगठित रखें व अपनी बिरादरी के बच्चों को ग़लत कार्य करने से रोकें। ताकि वह अपना और अपने परिवार का सही से पालन पोषण कर सके और परिवार के साथ साथ राष्ट्र क निर्माण में भी अपना योगदान दे सके

सभी से अपील है की पेज से ज़्यादा से ज़्यादा जुड़े व अपने साथियों को भी ज़्यादा से ज़्यादा पेज से जोड़ें

जय हिन्द 🙏🙏🙏

Address

Village Mehmadpur
Karnal
132001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The RoR - रोड़ बिरादरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share