04/11/2025
धान खरीद में गेट पास अनियमितता पाए जाने पर डीसी उत्तम सिंह का सख्त एक्शन
मंडी सचिव आशा रानी समेत कुल चार पर एफआईआर दर्ज
करनाल, 4 नवम्बर। करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने धान खरीद के दौरान गेट पास जारी करने में अनियमितताएं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की है। उनके निर्देश पर मंडी बोर्ड के डीएमईओ ईश्वर सिंह की शिकायत पर मंडी सचिव आशा रानी समेत कुल चार लोगों के खिलाफ करनाल शहर थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि करनाल अनाज मंडी में गेट पास जारी करने के मामले की रेंडमली जांच की गई जिसमें अनियमितताएं पाई गईं। जांच में यह पाया गया कि कुछ गेट पास करनाल मंडी से बाहर के आईपी एड्रेस (पते) पर जारी किए गए हैं। इन गेट पास के साथ जो मोबाइल नंबर जुड़े थे, उनमें राजेंद्र कुमार पुत्र मंगल राम निवासी बुढ़नपुर वीरान इंद्री, अमित कुमार पुत्र राजबीर वासी जुंडला दादुपुर रोडान-43 और अजय कुमार वासी खेड़ी नूरू शामिल थे। चूंकि गेट पास जारी करने में अनियमितताएं बरती गई हैं इसलिए मार्केट कमेटी के अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि अनाज मंडी में खरीद संबंधी उचित व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मार्केट कमेटी सचिव की है और वे कर्तव्य पालन करने में नाकाम रही है। इतना ही नहीं विश्वसनीय जानकारी से यह भी पता चला कि सचिव आशा रानी ने गेट पास जारी करने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों को रखा। इसलिए मामले की विस्तृत जांच आवश्यकता है। साईबर सेल इंचार्ज ने भी अनियमितताओं की विस्तृत जांच की सिफारिश की है।
इस शिकायत के आधार पर मंडी बोर्ड की सचिव आशा रानी के अलावा राजेंद्र कुमार, अमित कुमार व अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।