Karnal Daily News

Karnal Daily News Official Page of Karnal Daily News ! Keep watching

हरियाणवी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर Raju Punjabi का आकस्मिक निधन ।
22/08/2023

हरियाणवी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर Raju Punjabi का आकस्मिक निधन ।

ओल्ड सब्जी मंडी के स्ट्रीट वैंडर मुगल कैनाल फेज-2 की खाली जगह पर होंगे शिफ्ट- अनीश यादव, उपायुक्त। सडक़ों की सुधरेगी व्यव...
19/07/2023

ओल्ड सब्जी मंडी के स्ट्रीट वैंडर मुगल कैनाल फेज-2 की खाली जगह पर होंगे शिफ्ट- अनीश यादव, उपायुक्त।

सडक़ों की सुधरेगी व्यवस्था, जाम से मिलेगी मुक्ति-रेनू बाला गुप्ता, महापौर।
मुगल कैनाल की सडक़ों के दिन बहुरेंगे, दोनो ओर सी.सी. से बनेंगी- अभिषेक मीणा, नगर निगम आयुक्त।

करनाल । 19जुलाई, ओल्ड सब्जी मंडी के स्ट्रीट वैंडर मुगल कैनाल फेज-2 की खाली जगह पर शिफ्ट किए जाएंगे। इसकी प्लानिंग के लिए बुधवार को जिला के आला अधिकारी उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के साथ महापौर रेनू बाला गुप्ता ने इस क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर बड़ी संख्या में स्ट्रीट वैंडर सब्जी-फल की ब्रिकी कर रहे थे। देखा जाए तो स्ट्रीट वैंडर ओल्ड सब्जी मंडी और इसके साथ नेहरू पैलेस, कर्ण गेट तथा ओल्ड एम.सी. बिल्डिंग स्थल तक फैले हुए हैं। अब यह सभी मुगल कैनाल फेज-2 पर शिफ्ट किए जाएंगे।
वास्तव में ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र में स्ट्रीट वैंडरों की मौजूदगी से यहां के दुकानदारों को कठिनाई होती है और ट्रैफिक व्यवस्था के प्रभावित होने से जाम की स्थिति भी बन जाती है। ओल्ड सब्जी मंडी में नगर निगम की ओर से पार्किंग की एंट्री और एग्जिट भी एक ही है, इससे वाहन चालकों को भी दिक्कत होती है। इन सब चीजों का जायजा लेकर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इसका अच्छे से समाधान करेंगे और इसके लिए यहां के सभी स्ट्रीट वैंडरों को मुगल कैनाल फेज-2 पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त और महापौर से विचार विमर्श कर कहा कि नगर निगम फेज-2 की इस जगह पर साफ-सफाई ओर लेवलिंग करवाकर इस पर टाईलें लगा दी जाएं।
जिला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र से रेहडिय़ों के मुगल कैनाल पर शिफ्ट हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो जाएगी, भीड़ से निजात मिलेगी और जाम नहीं लगेंगगे। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि सौंदर्यकरण की दृष्टिï से इस सडक़ पर तिरंगा लाईटें लगाई जाएंगी। अधिकारियों के साथ शहर के समाजसेवी बृज गुप्ता भी मौजूद थे।

मुगल कैनाल की सडक़ों के दिन बहुरेंगे, दोनो ओर सी.सी. से बनेंगी- मुगल कैनाल फेज-1 की सडक़ों के दिन बहुरेंगे। दोनो ओर सीमेंट कंक्रीट की सडक़ें बनाई जाएंगी। नगर निगम की ओर से इस कार्य के लिए 2 करोड़ 43 लाख रुपये का टैण्डर ओपन किया गया है। उम्मीद है कि अगले एक पखवाड़े के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। आज के दौरे में शामिल आला अधिकारियों ने मुगल कैनाल की सडक़ों का भी निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने बताया कि मुगल कैनाल के दोनो ओर की सडक़ें सीमेंट कंक्रीट की होंगी, पानी निकासी के लिए ड्रेन चैनल होंगे, सडक़ को सुरक्षित बनाने वाली कैटआई व रिफ्लेक्टर लगेंगे तथा थर्मोप्लास्टिक पेंट से जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएंगी। इससे मुगल कैनाल पर मौजूद दुकानदारों और यहां आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुगल कैनाल रोड पर नागपाल मोबाईल शॉप को जाने वाली सडक़ के किनारे मौजूद सांझी साईकिल के पुराने स्टैण्ड को हटाकर स्पेस खाली किया जाएगा, इस पर लोग अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र की रेहडिय़ां हटने से व्यवस्था में होगा सुधार, जाम से मिलेगी मुक्ति- दौरे में मौजूद महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र की रेहडिय़ां हटने से यहां की व्यवस्था में सुधार होगा। दुकानदारों को राहत मिलेगी और प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी, जो करनाल क्षेत्र के विधायक भी हैं, उनकी इच्छा है कि शहर की सडक़ें साफ-सुथरी और जाम मुक्त हों। उन्होंने कहा कि कोविड से पहले ओल्ड सब्जी मंडी में लगने वाली सभी रेहडिय़ां मुगल कैनाल फेज-2 क्षेत्र में लगती थी। ओल्ड सब्जी मंडी में भीड़-भाड़ नहीं होती थी। अब दोबारा से व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
अधिकारियों के दौरे में उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा तथा मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा भी मौजूद रहे।

समाधान।वार्डों में सीवर ब्लॉकेज, पेयजल समस्या व स्ट्रीट लाईटों की खराबी का एक निश्चित अवधि में होगा समाधान, नगर निगम द्व...
17/04/2023

समाधान।
वार्डों में सीवर ब्लॉकेज, पेयजल समस्या व स्ट्रीट लाईटों की खराबी का एक निश्चित अवधि में होगा समाधान, नगर निगम द्वारा एक निजी एजेंसी को दिया ठेका-अभिषेक मीणा, निगमायुक्त।

हर वार्ड में स्थापित होंगे शिकायत केन्द्र, कोई भी नागरिक शिकायत केन्द्र में व्यक्तिगत या बोर्ड पर दर्शाए गए नम्बरों पर कर सकता है शिकायत।

करनाल | 17 अप्रैलअप्रैल, सीवर ब्लॉकेज, पेयजल समस्या और स्ट्रीट लाईट की खराबी जैसी समस्याओं का एक निश्चित अवधि में समाधान करने के लिए नगर निगम की ओर से एक अच्छी पहल की गई है। इसके लिए सभी 20 वार्डों में शिकायत केन्द्र खोले जा रहे हैं। शिकायतें प्राप्त करने और उन पर एक्शन लेने के लिए एक निजी एजेंसी को ठेका दिया गया है। शहर का कोई भी नागरिक शिकायत केन्द्र में जाकर अपनी शिकायत या समस्या को दर्ज करवा सकता है। ऐसी शिकायत एजेंसी के ठेकेदार को, नगर निगम के जे.ई., ए.ई. और एक्सईएन के मोबाईल नम्बर तथा व्हाट्सएप पर दी जा सकती है। इसके अलावा निगम के टोल फ्री नम्बर-1800-180-2700 के जरिए भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। प्रत्येक शिकायत केन्द्र पर, सीवर, पेयजल व स्ट्रीट लाईट की शिकायत दर्ज करने के अलग-अलग बोर्ड होंगे, जिन पर सम्बंधित वार्ड के जे.ई., ए.ई. और एक्सईएन के मोबाईल नम्बर दर्शाए जाएंगे। बोर्ड लगाने की शुरूआत वार्ड 19 से कर दी गई है, जल्द ही सभी वार्डों में स्थापित कर दिए जाएंगे। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने दी।

कैसे करें शिकायत- निगमायुक्त ने बताया कि किसी भी वार्ड में उपरोक्त समस्याओं को लेकर कोई भी व्यक्ति शिकायत केन्द्र में अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा। यह काम शिकायत केन्द्र में बैठे एजेंसी के 2 कर्मचारी करेंगे, जो शिकायत प्राप्त करने के बाद रजिस्टर में उसका इंद्राज करेंगे, 4 सुपरवाईजर भी ड्यूटी पर रहेंगे, जो मौके पर जाकर समस्या को देखेंगे और उसका समाधान करवाएंगे। रविवार को छोडक़र अन्य सभी दिवसों में शिकायत, प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक की जा सकती है।

किसकी क्या होगी जिम्मेदारी- उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के कनिष्ठï अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यकारी अभियंता की जिम्मेदारी रहेगी।
कनिष्ठï अभियंता यानि जूनियर इंजीनियर अपने वार्ड के शिकायत केन्द्र में रजिस्टर और टोल फ्री नम्बर पर आई शिकायातों को एकत्र करेगा। प्रत्येक सीवर सफाई करने वाली मशीन, डीजल इंजन व जेनरेटर सेट पर जीपीएस सिस्टम लगा हो, सुनिश्चित करेगा। एजेंसी को डीजल आपूर्ति की स्लिप देगा, ताकि सभी मशीने बिना किसी दिक्कत के चलती रहें और सप्लाई किए गए डीजल की लॉगबुक भी मेंटेंन करेगा। रोजाना एजेंसी के साथ समन्वय रखकर समस्याओं के निराकरण में जरूरत अनुसार मैनपावर और सफाई मशीनो को तैनात करने की जिम्मेदारी भी जेई की होगी। जे.ई. को निगम द्वारा निर्धारित एक फोर्मेट में रोजाना समाधान की गई शिकायतों की अपने हस्ताक्षर युक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसी प्रकार वह एन.एच.-44, राम नगर व सूरज नगर स्थित डिस्पोजल पाँयट तथा 4 डीजल इंजन व जेनरेटर सेट के संचालन और रख-रखाव की रिर्पोट फोर्मेट-बी में भरकर सम्बंधित सहायक अभियंता को रोजाना प्रस्तुत करेगा। जेई किए गए कार्य पर खर्च का बिल तैयार करेगा और उसे सम्बंधित ए.ई. को प्रस्तुत करेगा।
इसी प्रकार सहायक अभियंता की जिम्मेदारी भी फिक्स की गई है। निगमायुक्त ने बताया कि ए.ई., उक्त कार्य की हर सप्ताह मॉनिटरिंग करेगा। जेई द्वारा प्रस्तुत रोजाना की रिपोर्ट को चैक व वैरीफाई करेगा और उसे कार्यकारी अभियंता को प्रस्तुत करेगा। वह सम्बंधित जेई द्वारा प्रस्तुत किए गए बिलों की संवीक्षा यानि जांच भी करेगा।
इसके अतिरिक्त सम्बंधित एक्सईएन हर पखवाड़े किए गए कार्य की मॉनिटरिंग करेगा तथा सहायक अभियंता द्वारा प्रस्तुत प्रत्येक डेेली रिपोर्ट को चैक व वैरीफाई करेगा। एक्सईएन की जिम्मेदारी रहेगी कि वह निजी तौर पर एई द्वारा प्रस्तुत बिलों की संवीक्षा करेगा, ताकि उसकी पेमेंट की जा सके।

क्या हैं फॉर्मेट ए और उसमें पैनल्टी का प्रावधान- निगमायुक्त ने जानकारी दी कि सीवर लाईनो के सफाई कार्यों के लिए फॉर्मेट-ए तैयार किया गया है, जिसमें क्रमांक से लेकर टिप्पणी तक के 17 कॉलम बनाए गए हैं, जिनमें सीरियल नम्बर, कम्पलेंट दर्ज करने की तिथि, शिकायत का विवरण और मोबाईल नम्बर, शिकायत के समाधान की तिथि, कितनी शिकायतों का समाधान किया गया, सीवर मशीनो द्वारा कितनी शिकायतें दूर की गई और कितनी नहीं हुई, निराकरण न होने का कारण, जेई, एई और एक्सईएन द्वारा किए गए फोन को एजेंसी या उसके प्रतिनिधि द्वारा अटैंड न करने की प्रत्येक शिकायत पर एजेंसी को 1 हजार रूपये पैनल्टी लगाई जाएगी। शिकायत प्राप्त होने के बाद उसका 12 घण्टे के अंदर समाधान न करने पर 1 हजार रूपये प्रतिदिन की पैनल्टी लगेगी। मेनहोल कवर व फ्रेम के टूटने/क्षतिग्रस्त होने की सूरत में, उसका त्वरित समाधान न करने पर 1 हजार रूपये प्रति घण्टा के हिसाब से पैनल्टी लगेगी। इसी प्रकार गली में से गाद, मिट्टी या मलबा को 24 घण्टे में न उठाने पर भी 5 हजार रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पैनल्टी लगाई जाएगी। एजेंसी पर किसी भी नियम या अधिनियम का पालन न करने पर 5 हजार रूपये प्रति उल्लंघन जुर्माना लगाया जाएगा। फॉर्मेट के अंतिम चार कॉलम में एजेंसी, जेई और एई के हस्ताक्षर होंगे तथा अंतिम कॉलम टिप्पणी का होगा।

फॉर्मेट बी और उसमें पैनल्टी का प्रावधान- निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने उक्त कार्य के लिए निर्धारित फॉर्मेट-बी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें क्रमांक से लेकर टिप्पणी तक 16 कॉलम बनाए गए हैं। पहला कॉलम सीरियल नम्बर का है, इसके बाद आगे के 10 कॉलम पैनल्टी के हैं। बिजली चले जाने की सूरत में जेनरेटर सेट न चलाने के लिए एजेंसी पर प्रति घण्टा 1 हजार रूपये की पैनल्टी लगाई जाएगी। लॉगबुक को मेंटेंन न करने पर प्रति लॉगबुक, प्रति डिस्पोजल और प्रतिमास के अनुसार 3 हजार रूपये की पैनल्टी लगाई जाएगी। सम्बंधित जूनियर इंजीनियर द्वारा साईट पर छिटपुट मैटिरियल उपलब्ध न होने पर प्रति विजिट 500 रूपये की पैनल्टी एजेंसी पर लगाई जाएगी। एजेंसी की ओर से जेई, एई व एक्सईएन द्वारा एजेंसी से मांगी गई सूचना उपलब्ध न करवाने पर प्रति विजिट 1 हजार रूपये की पैनल्टी लगाई जाएगी। प्लांट पर सफाई, वेंटीलेशन, लाईटिंग, मकड़ी के जाले और मिट्टïी पाए जाने पर 5 हजार रूपये प्रति निरीक्षण पैनल्टी लगाई जाएगी। इसी प्रकार मरम्मत योग्य किसी मशीन या उपकरण को चार घण्टे से अधिक रखने की लापरवाही के चलते 1 हजार रूपये प्रति घण्टे की पैनल्टी लगेगी। प्रत्येक प्लांट पर साफ-सुथरे शौचालय न पाए जाने पर प्रति निरीक्षण 800 रूपये की पैनल्टी लगेगी। कोई भी कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा न करने पर 1 हजार रूपये प्रति दिन की पैनल्टी लगाई जाएगी। यदि किसी डिस्पोजल पर ऑप्रेटर अनुपस्थित पाया गया, तो उसके लिए प्रति अनुपस्थिति 2 हजार रूपये की पैनल्टी लगाई जाएगी। डिस्पोजल पाँयट पर बिजली की मोटर, पम्प व स्टार्टर वर्किंग कंडीशन में न पाए जाने पर 5 हजार रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पैनल्टी लगेगी। बरसात के मौसम में डिस्पोजल पाँयट पर मोटर, पम्प सेट और स्टार्टर के खराब होने की सूरत में उसका तुरंत वैकल्पिक इंतजाम न किए जाने पर 50 हजार रूपये प्रति निरीक्षण की पैनल्टी भी एजेंसी पर लगाई जाएगी। फॉर्मेट बी के अंतिम तीन कॉलम में, एजेंसी, जेई और एई के हस्ताक्षर होंगे तथा आखिरी कॉलम टिप्पणी देने का रहेगा।

करनाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा व करनाल प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी सि...
09/03/2023

करनाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा व करनाल प्रभारी एवं पूर्व विधायक लहरी सिंह ने पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता की।

कांग्रेस नेताओं ने मोदी और अडाणी की दोस्ती से देश को हुए लाखों करोड़ों रुपए के नुकसान को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला।

इस मौके पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि भाजपा के कुशासन में लोकतंत्र, सच्चाई और ईमानदारी की हत्या कर दी गई है। गरीब आदमी को मारने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक और देश का चौकीदार बताते हैं। खेद की बात है कि ये प्रधान सेवक अपने पूंजपति दोस्तों की सेवा में जुटे हुए हैं। देश के अरबों रुपए लेकर लोग देश से बाहर भाग गए, मगर चौकीदार चौकीदारी नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि देश के असली चौकीदार और सेवक राहुल गांधी हैं, जिन्हें कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा निकाल कर भारत को जोडऩे और जनता को जगाने का काम किया। कांग्रेस मांग करती है कि जेपीसी का गठन कर हिंडसबर्ग रिपोर्ट में हुए खुलासों की जांच करवाई जाए।

इस अवसर पर लहरी सिंह ने बताया कि 10 मार्च को करनाल में एलआईसी नजदीक अंबेडकर चौक के बाहर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक धरना दिया जाएगा। मोदी और अडाणी की देश को तोडऩे वाली दोस्ती का विरोध करते हुए कई बड़े खुलासे किए जाएंगे। जब तक इस मामले की जांच नहीं होती आंदोलन जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम सिटी में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिला मुख्यालय के कार्यालय में चोरी हो जाना इसका बड़ा उदाहरण है। सीएम सिटी में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।
प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक सुमिता सिंह, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के करनाल विधानसभा प्रभारी रघबीर संधु, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, महिला प्रधान उषा तुली, युवा प्रधान मनिंद्र शंटी, एआईसीसी सदस्य कमल मान, पूर्व प्रधान अशोक खुराना, पार्षद पप्पू लाठर, कृष्ण शर्मा बसताड़ा, रानी कांबोज, धर्मपाल कौशिक, सुनेहरा राम वाल्मीकि, पूर्व पार्षद हरद्वारी लाल, नपिंद्र मान, रोहित जोशी व रोहताश पहलवान मौजूद रहे।

16/01/2023

राहुल गांधी के प्रति प्रयोग किए गए अपमानजनक शब्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।

18/05/2022

करनाल। आग ही आग , लाखों करोड़ों का नुकसान , JBD राजघराना बैंक्वेट हाल में लगी भयंकर आग ।

16/05/2022

Karnal CM सिटी में सिखों का रोष मार्च , हाथों में भिंडरावाले की तस्वीर लेकर उतरे सड़कों पर , सामाजिक भाईचारा तोड़ने व धार्मिक भावनाओं को भड़काने की घटनाओं पर सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने की अपील की।

05/05/2022

आज करनाल के राजकीय कन्या आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय में “ई-अधिगम योजना” के शुभारंभ अवसर पर आयोजित "टैबलेट वितरण कार्यक्रम" में स्कूली छात्राओं को नि:शुल्क मोबाइल टैबलेट वितरित किए।

04/05/2022

हरियाणा के जिले करनाल में नेशनल हाईवे पर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का स्वागत किया गया। जो करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे से होते हुए चंडीगढ़ के लिए निकले। यहां पर रुकते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा व जजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। ये इस बात का प्रतीक है कि मौजूदा सरकार भाजपा-जजपा काे आगे नहीं आने दिया जाएगा। लोगों का मौजूदा सरकार से मोह भंग हो चुका है। प्रदेश में महंगाई भ्रष्टाचार, बेरोजगारी का बोलबाला है। बिजली को लेकर मौजूदा सरकार फेल है।

04/05/2022

6 चोरी की मोटर साइकिल समेत 3 चोरो को करनाल पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

हरियाणा में स्कूलों का समय 4 मई से सुबह 7 से 12 बजे तक रहेगा।
02/05/2022

हरियाणा में स्कूलों का समय 4 मई से सुबह 7 से 12 बजे तक रहेगा।

Address

Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karnal Daily News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Karnal Daily News:

Share

Category

Karnal Daily News

Karnal Daily News fastest social media channel of karnal...

Please Like,Share,Comments & Susscribe