15/06/2024
*एक ही छत के नीचे फूड इंडिया एक्सपो- एक सराहनीय कदम:: ज्वैल सिंगला*
व्यापार एक्सपो का तीन दिवसीय इंटर नेशनल राइस मशीनरी एक्सपो फूड इंडिया के दूसरे दिन हुई राइस मिलर्स की बैठक 100 से अधिक कम्पनी ले रही हैं भाग
करनाल : 14 जून ,2024
फूड इंडिया एक्सपो-2024 में पहुंचे हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिंगल ने कहा कि यह एक्सापो एक सराहनीय कदम हैं। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। यहां पर नई तकनीक का प्रदर्शन किया गया है। आज दूसरे दिन राइस मिलर्स औŸरर एक्सपोर्टर की मीट हुई । इस अवसर पर फूड प्रोडक्ट्स के सी.एम.डी पंकज गोयल, दी तरावड़ी राइस मिलर्स एंड डीलर एसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल, उप प्रधान प्रदीप गुप्ता,महासचिव राकेश हंस,संयुक्त सचिव संजीव मित्तल,तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएश के प्रधान शीशपाल गुप्ता, सचिव रणजीत भारद्वाज सहित व्यापार एक्सप्रेस से टी आर अरोड़ा, नरेश गर्ग,मनचंदा जी सहित कई व्यापारी और गणमान्य मौजूद रहे। व्यापार एक्स्प्रेस द्वारा ऐतिहासिक चावल निर्माण और निर्यात के लिए प्रसिद्ध नगरी तरावाडी की अनाज मंडी मे तीन दिवसीय फूड इंडिया एक्सपो के दसे दिन हजारों लोग पहुंचे। अतिथियों का स्वागत तिलक राज अरोड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि फूड इंडिया एक्स पो मे इंटर नेशनल स्तर पर चावल निर्माण के लिए आधुनिक मशीनरी प्रदर्शित की गई है। । यह प्रदर्शनी,16 जून तक चलेगी। शिवम अरोड़ा, उद्योग पति गुरबख़्श मनचन्दा ने बताया कि इस प्रदर्शनी मे चावल, फोर्टीफाईड राइस, गेंहू, ग्रेन मिलिंग, क्लीनिंग, शोर्टिंग, पेडी, ड्रायर, स्टोरेज, मेटेरियल हैंडलिंग, प्लांट तथा मशीनरी प्रदर्शित किया गया है। ।इस अवसर पर प्रदर्यानी में आए लोगों ने भी मशीनों को देखा। यहां पर आई टी तकनीक का प्रदर्शन् किया गया। इस अवसर पर सौ से ज्यादा कम्पनी भाग ले रही है। प्रदर्शन्ी में पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी, मेयर रेणु वाला गुप्ता, उद्योग पति नरेश बंसल, नाथी राम गुप्ता, शीश पाल पंकज गोयल, विनोद गोयल सुशील जैन,सुभाष गोयल, ज्वेल सिंगला अमन गुप्ता, प्रदीप गर्ग, जगमाल गुप्ता आदि पहुंचे। यहां पर माडर्न एग्रो स्टाल आकर्षण का केेंद्र रहा। का अपने उत्पादासें की जानकारी संचालक गुरबख्श मनचंदा ने दी। उन्हेंने बताया कि वह मसयाले तेल और चावल के साथ अन्य खाद्ध पदार्थ बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके उत्पादों में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। इस अवसर पर उन्होंने जगमाल गुप्तसा के स्टाल का भी दौरा किया।