Taraori aas paas

Taraori aas paas Social Service

11/02/2025

*अनअप्रूव्ड कॉलोनीयों में ना खरीदें प्लॉट, फुल पेमेंट एग्रीमेंट कर बेच रहे प्लॉट,सरकार के रेवेन्यू को लगा रहे चूना*
👉लगातार चल रहा है डीटीपी का पीला पंजा, तरावड़ी की कई अनअप्रूव्ड कॉलोनी पर ने चस्पा किए नोटिस, जल्द ही चलेगा पीला पंजा,लगेगा अनअप्रूव्ड का बोर्ड....LIVE*
#बचें: अप्रूव्ड कॉलोनी के साथ अनप्रूव्ड क्लोनी बनाकर झूठ बोलकर बेच रहे प्लॉट, ब्याने पर अमीर होने के दिखा रहे बड़े बड़े सपने......

05/02/2025

*भारी बहुमत से बनेगा करनाल मे भाजपा का मेयर,सभी 20 वार्डो मे भाजपा के बनेगें निगम पार्षद:विधायक जगमोहन आनंद*
करनाल: 5 फरवरी 2025 (संदीप जोशी)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बुधवार को चण्ड़ीगढ में मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर मे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने करनाल विधानसभा से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की तथा मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया की करनाल से भाजपा का भारी बहुमत से मेयर बनेगा तथा करनाल के सभी 20 वार्डों में भाजपा के निगम पार्षद बनेगें।
विधायक जगमोहन आनंद ने मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से करनाल विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों एवं करनाल के विकास को लेकर योजनाओं बारे विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल की जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है तथा विकास कार्यों में पहले की ही तरह किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी बल्कि ओर तेज गति से विकास कार्य आगे बढ़ाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 100 दिन के कार्यकाल में हर वर्ग के लिए जन-कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनानें का काम किया गया है। प्रदेश सरकार जनता के कार्यो के लिए नॉन स्टोप विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने उन्हें वोट देकर हरियाणा विधानसभा भेजा है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का शत प्रतिशत प्रयास किया जाएगा।

02/02/2025

*हादसा #अवैध कट से हाईवे पर चढ़ी रोड़वेज बस के कारण पलटा टेंपो,बाल बाल बचा चालक.. देखिए पूरा वीडियो LIVE*
👉टैंपो चालक और राहगीरों ने अवैध ने कट के दुरुस्तीकरण को लेकर उठाई मांग,रॉन्ग साइड से गुजरते हैं प्रतिदिन हजारों वाहन
👉पहले भी जा चुकी कई जानें,यहां होते हैं आए दिन हादसे....

श्री प्रमोद वाल्मीकि,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 2 को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
22/11/2024

श्री प्रमोद वाल्मीकि,पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 2 को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्यारे बेटे अभिषेक बोरवल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
23/06/2024

प्यारे बेटे अभिषेक बोरवल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

15/06/2024

*एक ही छत के नीचे फूड इंडिया एक्सपो- एक सराहनीय कदम:: ज्वैल सिंगला*
व्यापार एक्सपो का तीन दिवसीय इंटर नेशनल राइस मशीनरी एक्सपो फूड इंडिया के दूसरे दिन हुई राइस मिलर्स की बैठक 100 से अधिक कम्पनी ले रही हैं भाग
करनाल : 14 जून ,2024
फूड इंडिया एक्सपो-2024 में पहुंचे हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिंगल ने कहा कि यह एक्सापो एक सराहनीय कदम हैं। इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। यहां पर नई तकनीक का प्रदर्शन किया गया है। आज दूसरे दिन राइस मिलर्स औŸरर एक्सपोर्टर की मीट हुई । इस अवसर पर फूड प्रोडक्ट्स के सी.एम.डी पंकज गोयल, दी तरावड़ी राइस मिलर्स एंड डीलर एसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल, उप प्रधान प्रदीप गुप्ता,महासचिव राकेश हंस,संयुक्त सचिव संजीव मित्तल,तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएश के प्रधान शीशपाल गुप्ता, सचिव रणजीत भारद्वाज सहित व्यापार एक्सप्रेस से टी आर अरोड़ा, नरेश गर्ग,मनचंदा जी सहित कई व्यापारी और गणमान्य मौजूद रहे। व्यापार एक्स्प्रेस द्वारा ऐतिहासिक चावल निर्माण और निर्यात के लिए प्रसिद्ध नगरी तरावाडी की अनाज मंडी मे तीन दिवसीय फूड इंडिया एक्सपो के दसे दिन हजारों लोग पहुंचे। अतिथियों का स्वागत तिलक राज अरोड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि फूड इंडिया एक्स पो मे इंटर नेशनल स्तर पर चावल निर्माण के लिए आधुनिक मशीनरी प्रदर्शित की गई है। । यह प्रदर्शनी,16 जून तक चलेगी। शिवम अरोड़ा, उद्योग पति गुरबख़्श मनचन्दा ने बताया कि इस प्रदर्शनी मे चावल, फोर्टीफाईड राइस, गेंहू, ग्रेन मिलिंग, क्लीनिंग, शोर्टिंग, पेडी, ड्रायर, स्टोरेज, मेटेरियल हैंडलिंग, प्लांट तथा मशीनरी प्रदर्शित किया गया है। ।इस अवसर पर प्रदर्यानी में आए लोगों ने भी मशीनों को देखा। यहां पर आई टी तकनीक का प्रदर्शन् किया गया। इस अवसर पर सौ से ज्यादा कम्पनी भाग ले रही है। प्रदर्शन्ी में पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी, मेयर रेणु वाला गुप्ता, उद्योग पति नरेश बंसल, नाथी राम गुप्ता, शीश पाल पंकज गोयल, विनोद गोयल सुशील जैन,सुभाष गोयल, ज्वेल सिंगला अमन गुप्ता, प्रदीप गर्ग, जगमाल गुप्ता आदि पहुंचे। यहां पर माडर्न एग्रो स्टाल आकर्षण का केेंद्र रहा। का अपने उत्पादासें की जानकारी संचालक गुरबख्श मनचंदा ने दी। उन्हेंने बताया कि वह मसयाले तेल और चावल के साथ अन्य खाद्ध पदार्थ बनाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके उत्पादों में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। इस अवसर पर उन्होंने जगमाल गुप्तसा के स्टाल का भी दौरा किया।

08/06/2024

*नई अनाज मंडी ,तरावड़ी में लगेगी व्यापार एक्सप्रैस की तरफ से 14 से 16 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी व सम्मेलन...*
*Taraori Ass Pass (NITIN)*

02/06/2024
15/05/2024

कांग्रेस पार्टी से लोकसभा करनाल उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धि राजा का तरावड़ी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत...

25/03/2024

*होली के रंग कान्हा के संग,श्री जगदम्बा मन्दिर, परिवार तरावड़ी द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम..LIVE*
मुख्य गायक कलाकार दास बसंत जी के साथ भजनों पर झूमे श्रद्धालु...

Address

Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Taraori aas paas posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Taraori aas paas:

Share