
30/05/2025
'हेरा फेरी 3' का हर फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है, लेकिन परेश रावल के फिल्म से अलग होने की खबर ने सबको चौंका दिया है. बाबू राव के बिना फिल्म अधूरी लग रही है. फिल्म के एक्टर सुनील शेट्टी से लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन तक, किसी को नहीं पता परेश रावल ने ये फैसला क्यों लिया. अब उनके करीबी दोस्त जॉनी लीवर ने रिएक्ट किया है और कहा कि बाबू राव के बिना फिल्म का मजा अधूरा होगा. Rawal Phera3