NANP 24 News

NANP 24 News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NANP 24 News, News & Media Website, Karnal.
(1)

    JOB   JOB   JOB   JOB   JOB   JOB   JOB   JOBआपको जानकर प्रसन्नता होगी कि आपके शहर मे अब जाॅब ही जाॅब उपलब्ध है जिसम...
11/07/2025

JOB JOB JOB JOB JOB JOB JOB JOB

आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि आपके शहर मे अब जाॅब ही जाॅब उपलब्ध है जिसमे Computer Opreator (M/F) Nurshing Staff (Anm Gnm M/F) Recieptionist Girls , Security Guards , Accountant ,Peon , Helper , Sweeper आदि की जाब तुरंत उपलब्ध है

अधिक जानकारी के लिये सम्प्रक करे 8199003313 , 9138736362

  Post Alert: देवेंद्र बूड़िया के सर्मथन मे गैंगस्टर Lawrence Bishnoi ने डाली पोस्ट, बिना नाम लिए इस नेता को दी धमकी , J...
01/07/2025

Post Alert: देवेंद्र बूड़िया के सर्मथन मे गैंगस्टर Lawrence Bishnoi ने डाली पोस्ट, बिना नाम लिए इस नेता को दी धमकी

, Jul 01, 2025 (नव आशा नवप्रभात ): अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विवाद में अब गैंगस्टर लॉरेंस भी कूद गया है। अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के समर्थन में लॉरेंस की सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है, जिसमें उसने भाजपा नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का नाम लिए बिना अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

पोस्ट में लिखा है पिछले कुछ दिनों से देश-विदेश की सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। बिश्नोई समाज में (अ.भा बि.) महासभा जो की समाज हित में कार्य करती है। उसका जो चुनाव सर्व समाज के हिसाब से होना चाहिए। उस चुनाव को एक व्यक्ति ने अपने चुंगल में इस तरीके से फंसा रखा था। कि जो वह बोलता था वही होता था। और वह एक तानाशाह के रूप में महासभा को चलाता था। इस तानाशाह की तानाशाही के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय (अध्यक्ष) देवेंद्र जी बुढ़िया द्वारा निर्णय लिया गया। कि जो समाज का चुनाव है वह समाज के मौलिक अधिकारों से ही होना चाहिए। और सर्व समाज जिसको मिलकर अध्यक्ष पद के रूप में चाहेगा वह ही (अ. भा. बि.) महासभा का अध्यक्ष चुना जाएगा।

मैं लॉरेंस बिश्नोई समाज का एक अंग होने के नाते में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्णय का समर्थन करता हूं। क्योंकि इस तानाशाह ने हमारे माननीय अध्यक्ष देवेंद्र जी बुढ़िया को अपने घर पर बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की थी। और उनपर दबाव बनाया था। कि जो मैं कहूं वैसा कर। लेकिन जो सर्व समाज देश हित के लिए अपने प्राण न्योछावर करता आया है। उस समाज के असली देशभक्त जिन्होंने उसके खिलाफ आवाज उठाई उनका हम तह दिल से सम्मान करते हैं और समाज हित के लिए कभी भी एक ऐसे तानाशाह को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाना पड़ा। तो मैं और मेरे से जुड़े सभी भाई ऐसी घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खड़े रहेंगे। समाज में रहकर समाज हित में कार्य को न करके समाज के साथ जो तानाशाही करेगा। वह चाहे कोई भी हो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। हालांकि, पंजाब केसरी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

#हालांकि पंजाब केसरी ने जब इस संबंध में पड़ताल करने के लिए कुलदीप बिश्नोई से बात की तो उन्होंने इसे अफवाह बताया। पंजाब केसरी भी लॉरेंस द्वारा की गई पोस्ट की पुष्टि नहीं करता

#पूर्व सांसद कुलदीप से रहा बुड़िया का विवाद

भाजपा नेता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोस्त नलवा से विधायक रणधीर पनिहार पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के तत्कालीन प्रधान देवेंद्र बुड़िया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आरोप लगाया था कि रणधीर पनिहार ने उसको दिल्ली बुलाकर चुनाव के लिए करोड़ों रुपये की मांग की और उसके साथ बुरा बर्ताव किया। हालांकि, विधायक रणधीर पनिहार ने सफाई दी थी कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है।

27/06/2025

16/06/2025


#औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान निसिंग मे विश्व योगा दिवस के साप्ताहिक अवसर पर आयुष विभाग कि टीम से योग सहायक मुकेश शर्मा ,सोनू पाल ,कुसुम रानीजिला आयुर्वेदिक अधिकारी श्री सतपाल जी के दिशा निर्देशन में योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, योग सहायक मुकेश शर्मा, सोनू पाल, कुसुम रानी द्वारा दिया गया सभी छात्र छात्राओ को सभी योग क्रियाओ का कराया अभ्यास ....

देखे लाईव प्रसारण NANP24ANews चैनल पर..

To Watch ,Like ,Comment & Share.....

 #करनाल में हादसा: ट्रैक्टर को बचाते हुए डंपर पलटा, सड़क पर पत्थरों का ढेर #करनाल (नव आशा नवप्रभात)  करनाल-असंध रोड पर ज...
16/06/2025

#करनाल में हादसा: ट्रैक्टर को बचाते हुए डंपर पलटा, सड़क पर पत्थरों का ढेर

#करनाल (नव आशा नवप्रभात) करनाल-असंध रोड पर जलमाना के पास आज उस समय बड़ा हादसा टल गया जब भारी भरकम पत्थरों से भरा डंपर ट्रक सड़क पर पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया. बताया जा रहा है कि ट्रक असंध से करनाल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अचानक सड़क पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई. ट्रक चालक ने सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बचने के लिए ट्रक को मोड़ दिया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

#इस हादसे के बारे में एएसआई सुंदर सिंह ने बताया कि डंपर में बड़े-बड़े पत्थर भरे हुए थे और यह असंध से करनाल की तरफ जा रहा था। अचानक सामने से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई, जिसे बचाने के लिए ट्रक को मोड़ना पड़ा और ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, सिर्फ गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सड़क पर फैले पत्थरों के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। क्रेन मंगवाकर पत्थरों को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है।

 #*World Bicycle Day, 3rd June**विश्व साइकिल दिवस, 3 जून*हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस दुनिया भर में स्वास्थ्य, पर्य...
03/06/2025

#*World Bicycle Day, 3rd June*
*विश्व साइकिल दिवस, 3 जून*

हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस दुनिया भर में स्वास्थ्य, पर्यावरण और टिकाऊ परिवहन के लिए साइकिल चलाने के लाभों पर प्रकाश डालता है। यह जीवन और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के साधन के रूप में सरल, किफायती और पर्यावरण-अनुकूल साइकिल को बढ़ावा देने का दिन है। अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया।

*डॉक्टर साइकिल चलाने पर जोर क्यों देते हैं?*

• यह अच्छे स्वास्थ्य, स्थिरता और सामाजिक समावेशन के लिए है।
• साइकिल किफायती, पर्यावरण-अनुकूल परिवहन प्रदान करती है।
• यह दिन उत्सर्जन को कम करने और शहरी गतिशीलता में सुधार पर जोर देता है।
• कुल मिलाकर, यह दिन एक स्वस्थ, अधिक टिकाऊ दुनिया को प्रोत्साहित करता है।

*डॉ. योगेश छाबड़ा*
*MD पैथोलॉजिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट*
*सैक्टर 14, करनाल*
*हरियाणा*

*World Bicycle Day, 3rd June*

Every year, World Bicycle Day on June 3rd highlights the benefits of cycling for health, the environment, and sustainable transportation worldwide. It's a day to promote the simple, affordable, and eco-friendly Bicycle to improve lives and our planet. In April 2018, the United Nations General Assembly declared 3 June as World Bicycle Day.

*Why do doctors give stress on cycle riding?*

• Cycling promotes good health, sustainability, and social inclusion.
• Bicycle offers affordable, eco-friendly transportation.
• The day emphasizes reducing emissions and improving urban mobility.
• Overall, it encourages a healthier, more sustainable world.

*Dr. Yogesh Chhabra,*
*MBBS, MD (Pathology),*
*Gold medalist.*
*Sector 14, Karnal. Haryana.*

 #सावधान! फिर बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया तेज आंधी-बारिश का अलर्ट , Jun 02, 2025 - नव आशा नवप्रभात : भारत मौसम ...
02/06/2025

#सावधान! फिर बदलने वाला है मौसम, IMD ने जारी किया तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

, Jun 02, 2025 - नव आशा नवप्रभात : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 2 से 4 जून 2025 तक राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। राज्य में रविवार, 1 जून को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था।

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार से लेकर बुधवार तक राज्य के कई इलाकों में बादल गरजने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

रविवार को जयपुर संभाग में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान जैसलमेर में 41.0 डिग्री, चूरू में 40.4 डिग्री, बाड़मेर में 40 डिग्री, बीकानेर में 39.8 डिग्री और गंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, जैसे कि आंधी और बारिश के दौरान घरों में रहना, ओलावृष्टि से बचने के लिए सिर और शरीर को सुरक्षित रखना, और यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी लेना।

 #*World No To***co Day, 31st March**विश्व तंबाकू निषेध दिवस*हर साल, 31 मई को, WHO और भागीदार हर जगह विश्व तंबाकू निषेध ...
31/05/2025

#*World No To***co Day, 31st March*
*विश्व तंबाकू निषेध दिवस*

हर साल, 31 मई को, WHO और भागीदार हर जगह विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाते हैं, तंबाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर प्रकाश डालते हैं और तंबाकू की खपत को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों की चर्चा करते हैं।

तम्बाकू का उपयोग विश्व स्तर पर मृत्यु का एकमात्र सबसे रोके जाने योग्य कारण है और वर्तमान में यह दुनिया भर में 10 वयस्कों में से एक की मौत के लिए जिम्मेदार है।

तम्बाकू उगाना हमारे स्वास्थ्य, किसानों के स्वास्थ्य और ग्रह के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है। तम्बाकू की खेती हमारे पर्यावरण को नष्ट कर देती है, खेती, उत्पादन, वितरण, उपभोग और उपभोक्ता के बाद के अपशिष्ट के माध्यम से मानव स्वास्थ्य को और अधिक नुकसान पहुँचाती है।

*डॉ. योगेश छाबड़ा*
*MD पैथोलॉजिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट*
*सैक्टर 14, करनाल*
*हरियाणा*

Every year, on 31 May, WHO and partners everywhere mark World No To***co Day, highlighting the health risks associated with to***co use and advocating for effective policies to reduce to***co consumption.

To***co use is the single most preventable cause of death globally and is currently responsible for killing one in 10 adults worldwide.

To***co growing harms our health, the health of farmers, and the planet’s health. Growing to***co destroys our environment, further harming human health, through the cultivation, production, distribution, consumption, and post-consumer waste.

*Dr. Yogesh Chhabra,*
*MBBS, MD (Pathology),*
*Gold medalist.*
*Sector 14, Karnal. Haryana.*

 #इन 9 वर्षों को जीवन भर नहीं भूलूंगा: तेजपाल बेनीवाल,इतिहास प्रवक्ता बिहोली। #समालखा: 31 मई (नव आशा नवप्रभात  ) पूरे हर...
31/05/2025

#इन 9 वर्षों को जीवन भर नहीं भूलूंगा: तेजपाल बेनीवाल,इतिहास प्रवक्ता बिहोली।

#समालखा: 31 मई (नव आशा नवप्रभात ) पूरे हरियाणा में सेवा निवृति के दौर में बिहोली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से इतिहास के प्रवक्ता तेजपाल बेनीवाल की भी आज लगभग 30 वर्ष बाद सेवा निवृत्ति हो गई।उन्होंने अपनी सेवा निवृति के समय नम:आंखों से ये उपरोक्त शब्द कहे।स्कूल से विदाई का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था जिसे तेजपाल बेनीवाल छिपा रहे थे।
विद्यालय के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह ने कहा कि तेजपाल बेनीवाल के कार्यकाल के दौरान मै स्कूल प्रबंधन और देखरेख के मामले में बिल्कुल बेफिक्र था। क्योंकि उनका सौम्य व्यवहार, ज्ञान और तजुर्बा अव्वल दर्जे का रहा है। शिक्षक यशपाल शर्मा ने कहा कि तेजपाल बेनीवाल की कमी को स्कूल बड़ी देर से भरेगा।मेरा अनुभव उनके साथ छोटे व बड़े भाई की तरह रहा। शिक्षिका सुनीता ने दर्द और बिछड़ने की कविता को बड़े ही सौम्य भाव से रखा। उपस्थित लोगों ने इस कविता को काफ़ी सराहा।एक और शिक्षिका प्रमिला ने विदाई समारोह के अंत में विदाई कविता के माध्यम से स्कूल स्टाफ की और से तेजपाल बेनीवाल धन्यवाद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।इस विदाई समारोह का सबसे आनंदित और प्रेरणा दाई क्षण शिक्षक राजेश शर्मा द्वारा अपनी कविता के माध्यम से तेजपाल बेनीवाल के जन्म से लेकर आज सेवानिवृति तक का 16 छंदों की कविता के माध्यम से जीवन काल को उपस्थित लोगों के सामने रखना रहा। इस कविता ने लोगों को आनंदित तो किया ही लोगों को जम कर ताली बजाने को मजबूर भी कर दिया।बिहोली गांव की ओर से शीलू पूर्व जिला पार्षद,संदीप सरपंच,नीरज,नीरा डॉक्टर,मनीष व रिंकू, विपिन कादियान मुख्य रूप से विदाई देने वालों में रहे।शिक्षक वर्ग की ओर से कुलताज,विजय कुमार,सरिता,सुनीता व रिश्तेदार व मित्र उपस्थित थे।

 #*राष्ट्रीय ताप जागरूकता दिवस, Heat Awareness Day* हर साल मई के आखिरी शुक्रवार को मनाया जाता है, जो इस साल 30 मई को है।...
30/05/2025

#*राष्ट्रीय ताप जागरूकता दिवस, Heat Awareness Day* हर साल मई के आखिरी शुक्रवार को मनाया जाता है, जो इस साल 30 मई को है। राष्ट्रीय ताप जागरूकता दिवस व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन (OSHA) और राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा श्रमिकों, नियोक्ताओं और आम जनता को गर्मी से संबंधित (रोके जा सकने वाले) स्वास्थ्य खतरों के बारे में सचेत करने का एक प्रयास है, ताकि इसके कारण होने वाली बीमारियों और मौतों की कुल दर को कम किया जा सके।

*गर्मी का मौसम Summer season यानि लू लगने का खतरा*, एनर्जी का कम होना एवम दिनभर सुस्ती महसूस होना। ऐसे मे कुछ जरूरी टिप्स ध्यान में रखकर आप खुद को गर्मी के प्रकोप से बचाकर स्वस्थ रह सकते हैं। ...बस आपको रखनी है कुछ सावधानियां as guided by APP, Haryana


1. किसी भी स्थिति में बगैर कुछ खाए घर से न निकलें।

2. खुले शरीर बाहर न निकलें, टोपी पहने, कानों को ढंककर रखें और आंखों पर धूप का चश्मा जरूर लगाएं ।

3. ए.सी. से निकलते ही एकदम धूप या गर्मी में न जाएं।

4. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। जिससे पसीना आकर शरीर का तापमान नियमित निर्धारित हो सके तथा शरीर में जल की कमी न हो।

5. प्रतिदिन प्याज खाएं और साथ में भी रखें।

6. अधिक गर्मी में मौसमी फल, फलों का रस, दही, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी, आम का पना पिएं या आम की चटनी खाएं।

7. हल्का व शीघ्र पचने वाला भोजन करें।

8. नरम, मुलायम, सूती कपड़े पहनें जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहे।

9. स्प्रे बोतल या नम स्पोंज का उपयोग करके अपनी त्वचा को गीला रखें। ठंडे नल के पानी में एक तौलिया भिगोएँ और इसे अपने सिर के चारों ओर ढीला-ढाला लपेटें।

10. तली हुई या मसालेदार चीज़ों से दूर रहें, यह आपका पेट खराब कर सकती हैं।

11. इन सब के अलावा समय समय पर आवश्यकता के अनुसार ग्लुकोज का सेवन करते रहे और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल अनावश्यक न करें।

*डॉ. योगेश छाबड़ा*
*MD पैथोलॉजिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट*
*सैक्टर 14, करनाल*
*हरियाणा*

National Heat Awareness Day is observed annually on the last Friday of May, which falls on May 30 this year. National Heat Awareness Day is an effort by the Occupational Safety and Health Administration (OSHA) and the National Weather Service to alert workers, employers, and the public at large about the (preventable) health dangers related to heat, in order to reduce the overall rate of illnesses and deaths caused by it.

*Summer season* means risk of heat stroke, low energy and feeling lethargic throughout the day. In such a situation, by keeping some important tips in mind, you can protect yourself from the heat and stay healthy. ...you just have to take some precautions as advised by The Association of Practising Pathologists (APP), Haryana:


1. Do not leave the house under any circumstances without eating something.

2. Do not go out openly; wear a cap, cover your ears and wear sunglasses on your eyes.

3. Do not go in sunlight or heat immediately after coming out of Air Conditioner (AC).

4. Drink as much water as possible. So that the body temperature can be regulated by sweating and there is no shortage of water in the body.

5. Eat onions daily and keep them with you.

6. In extreme heat, drink seasonal fruits, fruit juice, curd, buttermilk, cumin buttermilk, jaljeera, lassi, mango panna or eat mango chutney.

7. Eat light and easily digestible food.

8. Wear soft, soft, cotton clothes so that air and clothes can absorb the sweat of the body.

9. Keep your skin wet using a spray bottle or damp sponge. Soak a towel in cool tap water and wrap it loosely around your head.

10. Stay away from fried, spicy or junk things, they can upset your stomach.

11. Apart from all this, keep consuming glucose as per requirement from time to time and do not use your energy unnecessarily.

*Dr. Yogesh Chhabra.*
*MD Pathology (Gold Medalist),*
*Sector 14, Karnal, Haryana.*

 #करनाल। कांग्रेस सेवादल की ओर से आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया ग...
27/05/2025

#करनाल। कांग्रेस सेवादल की ओर से आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया गया।

#करनाल (नव आशा नवप्रभात) कांग्रेस सेवादल की ओर से आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया गया।
जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान अनिल शर्मा, ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा व दीपक चौधरी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले पथप्रदर्शक थे। वह किशोरावस्था में ही महात्मा गांधी के आंदोलन से जुड़ गए। देश के आजाद होने के बाद उन्होंने देश की बागडोर संभाली। देश के विकास के लिए कई पंचवर्षीय योजनाएं आरंभ की। देश को गुलामी के अंधकार से निकाल कर विकास के मार्ग की राह दिखाई। जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे। देश के विकास में उनकीभूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर जिला उपप्रधान बलजीत चौहान, ईशम सिंह चौहान, पुरुषोत्तम चौरा, सलाहकार अशोक जैन, जिला प्रवक्ता दीपक चौधरी, जिला महासचिव जितेंद्र पांचाल, सचिव अर्जुन सिंह, सतपाल, जगपाल चेयरमैन, गोपाल, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, मक्खन सिंह व सोनू मौजूद रहे।

 #कांग्रेस सेवादल की ओर से आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया गया। #नव...
27/05/2025

#कांग्रेस सेवादल की ओर से आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया गया।

#नव आशा नवप्रभात (करनाल) कांग्रेस सेवादल की ओर से आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि पर उन्हें नमन किया गया।
जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान अनिल शर्मा, ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा व दीपक चौधरी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले पथप्रदर्शक थे। वह किशोरावस्था में ही महात्मा गांधी के आंदोलन से जुड़ गए। देश के आजाद होने के बाद उन्होंने देश की बागडोर संभाली। देश के विकास के लिए कई पंचवर्षीय योजनाएं आरंभ की। देश को गुलामी के अंधकार से निकाल कर विकास के मार्ग की राह दिखाई। जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे। देश के विकास में उनकीभूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर जिला उपप्रधान बलजीत चौहान, ईशम सिंह चौहान, पुरुषोत्तम चौरा, सलाहकार अशोक जैन, जिला प्रवक्ता दीपक चौधरी, जिला महासचिव जितेंद्र पांचाल, सचिव अर्जुन सिंह, सतपाल, जगपाल चेयरमैन, गोपाल, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, मक्खन सिंह व सोनू मौजूद रहे।

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NANP 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share