NANP 24 News

NANP 24 News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NANP 24 News, News & Media Website, Karnal.
(1)

       *जय माता दी : जय माता दी : जय माता दी : जय माता दी आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी की जय मां वैष्णो देवी  सेवा समित...
13/10/2025



*जय माता दी : जय माता दी : जय माता दी : जय माता दी

आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी की जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा दूसरा विशाल मां भगवती जागरण दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है जिसमें ज्योति प्रचंड का समय 8:30 बजे रहेगा व भंडारा शाम 6:00 बजे से माता रानी की इच्छा तक रहेगा

#समाज के सभी धर्म, वर्गों ,संस्थाओं व बुद्धिजीवी से विनम्र प्रार्थना है कि इस महामाई जागरण रुपी महायज्ञ में में अपनी दान रूपी आहुति देकर पुण्य के भागी बन माता रानी की असीम कृपा प्राप्त करें
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- 9812126254

10/10/2025

        #माननीय मुख्यमंत्री  #श्री_नायब_सिंह_सैनी_जी के निर्देश पर स्वच्छ  शहर, स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत जिला हिसार ...
10/10/2025



#माननीय मुख्यमंत्री #श्री_नायब_सिंह_सैनी_जी के निर्देश पर स्वच्छ शहर, स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत जिला हिसार की प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते स्टेट टास्क फोर्स हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन #श्री_सुभाष_चंद्र_जी,जिला उपायुक्त श्री अनीश यादव जी, जिला निगमायुक्त श्री नीरज,श्री मति शालिनी चेतल जी, जिला अतिरिक्त उपायुक्त जया शारदा जी, श्री प्रदीप हुड्डा जी, सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे!

#फिर_एक_कदम_स्वच्छता_की_ओर

 #दिनांक 12 /10/ 2025 रविवार को परशुराम भवन कैथल रोड पिंगली चोंक करनाल बेसमेंट की स्लैब डाली जाएगी लेंटर डाला जाएगा आप स...
10/10/2025

#दिनांक 12 /10/ 2025 रविवार को परशुराम भवन कैथल रोड पिंगली चोंक करनाल बेसमेंट की स्लैब डाली जाएगी लेंटर डाला जाएगा आप सभी भाइयों ने बुजुर्गों ने नौजवान साथियों ने परिवार सहित भंडारे में
पहुँचना है इस दिन भंडारा किया जाएगा
आप सभी ने अपने परिवार सहित पहुंचना है आप सभी के दान से ही यह संभव हो पाया है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🚩

 #जाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, बाइक दुर्घटना के 12 दिन बाद वेंटिलेटर पर तोड़ा दम #नव आशा नवप्रभात (Oct 08, 2025)  पं...
08/10/2025

#जाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, बाइक दुर्घटना के 12 दिन बाद वेंटिलेटर पर तोड़ा दम

#नव आशा नवप्रभात (Oct 08, 2025) पंजाबी संगीत जगत के लिए दुखद खबर है। मशहूर गायक राजवीर जवंदा का निधन हो गया है। लगभग 12 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद, उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। राजवीर जवंदा 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक भयानक बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था।

Jawanda Dies at 35: शिमला में हुआ था एक्सिडेंट
राजवीर का हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी बाइक राइडिंग के दौरान शिमला की ओर जा रहे थे। पिंजौर के पास सड़क पर अचानक पशु से टकराने के कारण उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। इस दुर्घटना में उन्हें सिर व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। वहां से उन्हें अस्पताल लाते वक्त हार्ट अटैक भी आ गया था, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस घटना के बाद पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई।

#पूर्व डिप्टी सीएम ने जताया शोक

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सड़क हादसे के बाद मृत्यु की खबर ने दिल को झकझोर दिया है। वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत गंभीर बनी रही। पंजाबी संगीत जगत ने आज एक बेजोड़ आवाज खो दी है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में शांति दे और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की ताकत दे।"

#पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सासंद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "राजवीर के निधन से बहुत दुख हुआ। हम सबने उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की थी, लेकिन अफसोस, भगवान की मर्जी कुछ और थी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं, जो इस दुखद घटना से टूट गए हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि वाहेगुरु उनकी आत्मा को शाश्वत शांति दें और उनके प्रियजनों को इस दुख को सहने की ताकत दें।"

Jawanda Died: नीरू बाजवा ने शेयर किया पोस्ट
अभिनेत्री नीरू बाजवा ने भी इंस्टाग्राम पर राजवीर की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए भावुक संदेश लिखा, "खुशमिजाज और नेकदिल राजवीर का इतनी जल्दी चले जाना असहनीय दर्द है। प्रिय राजवीर, अलविदा। एक होनहार युवा प्रतिभा को खोना अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार व निकटजनों को इस कठिन दौर में हिम्मत मिले। वह हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।" पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी ने भी इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "जवंदा जिंदगी की जंग हार गए। हम तुम्हें नहीं भूल पाएंगे छोटे भाई।"

 #कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष की पत्नी के निधन पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने जताया शोक #करनाल (नव आशा नवप्रभात)रविवार ...
06/10/2025

#कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष की पत्नी के निधन पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने जताया शोक

#करनाल (नव आशा नवप्रभात)रविवार को करनाल पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सेवादल करनाल के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व सीएम अनिल शर्मा के निवास पर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दी। बता दें कि बीती 29 अक्तूबर को रीता देवी का देहांत हो गया था। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने ईश्वर से कामना की कि रीता रानी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार के लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पराग गाबा, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पप्पू लाठर, रमेश सैनी, ईशम सिंह चौहान, जितेंद्र पांचाल, बलजीत चौहान, गुरमीत सिंह, विजय शर्मा, अशोक जैन, सोनू शर्मा, शुभी शर्मा, सुरेंद्र नरवाल, विजय शर्मा, मदन राणा, संजीव शर्मा, शंकी शर्मा, गौतम शर्मा, प्रिंस शर्मा व तरसेम शर्मा आदि मौजूद रहे।

 #करनाल। कांग्रेस सेवा दल की परंपरा के तहत महीने के आखिरी रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।  #नव आशा नवप्रभात :(करनाल...
28/09/2025

#करनाल। कांग्रेस सेवा दल की परंपरा के तहत महीने के आखिरी रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

#नव आशा नवप्रभात :(करनाल) नई अनाज मंडी में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के संयोजक जिला सचिव मनोज बत्तरा रहे। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, हरियाणा प्रभारी राजबीर मराठा व प्रदेश अध्यक्ष डा. पूनम चौहान के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जाता है। इस मौके पर जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण जिला प्रधान मदन राणा ने कार्यकर्ताओं को सेवादल के मूल कर्तव्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा दल की शुरुआत 1924 में एनएस हार्डिकर ने आंध्र प्रदेश के काकिनाडा में की थी। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू कांग्रेस सेवा दल के पहले चेयरमैन बनाए गए। आजादी की लड़ाई में शामिल कांग्रेस के बड़े नेता इसके सदस्य रहे। उन्होंने कहा कि सेवा दल के स्वयंसेवक गांधी टोपी पहनने और उनके विचारों पर चलने के लिए जाने जाते हैं। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। प्रदेश सचिव बलजीत चौहान, जिला महासचिव गुरमीत सिंह, जिला सचिव मनोज बत्तरा, ब्लॉक प्रधान घरौंडा अंकुर शर्मा, विनोद कुमार, राम सिंह, सेवा राम, अशोक, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, शरण कुमार, विजय शर्मा, श्रवण कुमार व मामू आदि मौजूद रहे।

 #श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सभा (रजि. 00160) करनाल के प्रधान श्री नंदलाल पांचाल जी की अध्यक्षता में गत वर्षों की भांति...
17/09/2025

#श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सभा (रजि. 00160) करनाल के प्रधान श्री नंदलाल पांचाल जी की अध्यक्षता में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी

*भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस, आज दिनाँक 17 सितंबर 2025, बुधवार_ को

#भगवान श्री विश्वकर्मा चौंक, नजदीक यमुना लिंक नहर, कैथल रोड़, करनाल पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया और आज के यजमान श्री विकास पांचाल एंव श्रीमती शालू पांचाल द्वारा सुबह हवन यज्ञ करवाया गया और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गयाI
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहेI
संरक्षक बलबीर सिंह धर्रा, कोषाध्यक्ष विद्या सागर पांचाल, कार्यकारी महासचिव रजनीश पांचाल, उप प्रधान सुखपाल पांचाल, उप प्रधान सतीश पांचाल, उप प्रधान जितेन्द्र पांचाल, पूर्व प्रधान वेदपाल पांचाल, पूर्व महासचिव मनोज पटवा, सलाहकार डॉ राकेश पांचाल, एकाउंटेंट सुरेंद्र पांचाल, सहायक एकाउंटेंट सुशील पांचाल कलसौरा, प्रबंधक विकास पांचाल, उप प्रबंधक संजीव पांचाल, राकेश पांचाल, रिंकू पांचाल, कृष्ण पांचाल, विशाल पांचाल, रोहतास पांचाल, शाम सुन्दर पांचाल, अजय पांचाल इत्यादिI

श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सभा (रजि. 00160) करनाल
समस्त कार्यकारिणी एंव पांचाल समाज

 #यह पौधा पेट की लटकती चर्बी, सड़े हुए दाँत, गठिया, आस्थमा, बवासीर, मोटापा, गंजापन, किडनी आदि 20 रोगों के लिए किसी वरदान...
31/08/2025

#यह पौधा पेट की लटकती चर्बी, सड़े हुए दाँत, गठिया, आस्थमा, बवासीर, मोटापा, गंजापन, किडनी आदि 20 रोगों के लिए किसी वरदान से कम नही ….

इस पौधे का तना, पत्ती, बीज, फूल, और जड़ पौधे का हर हिस्सा औषधि है, इस पौधे को अपामार्ग या चिरचिटा (Chaff Tree), लटजीरा कहते है ।

चिरचिटा (Chaff Tree) का पौधा भारत के सभी सूखे क्षेत्रों में उत्पन्न होता है यह गांवों में अधिक मिलता है खेतों के आसपास घास के साथ आमतौर पाया जाता है इसे बोलचाल की भाषा में आंधीझाड़ा या चिरचिटा (Chaff Tree) भी कहते हैं-अपामार्ग की ऊंचाई लगभग 60 से 120 सेमी होती है आमतौर पर लाल और सफेद दो प्रकार के अपामार्ग देखने को मिलते हैं-सफेद अपामार्ग के डंठल व पत्ते हरे रंग के, भूरे और सफेद रंग के दाग युक्त होते हैं इसके अलावा फल चपटे होते हैं जबकि लाल अपामार्ग (RedChaff Tree) का डंठल लाल रंग का और पत्तों पर लाल-लाल रंग के दाग होते हैं।

इस पर बीज नुकीले कांटे के समान लगते है इसके फल चपटे और कुछ गोल होते हैं दोनों प्रकार के अपामार्ग के गुणों में समानता होती है फिर भी सफेद अपामार्ग(White chaff tree) श्रेष्ठ माना जाता है इनके पत्ते गोलाई लिए हुए 1 से 5 इंच लंबे होते हैं चौड़ाई आधे इंच से ढाई इंच तक होती है- पुष्प मंजरी की लंबाई लगभग एक फुट होती है, जिस पर फूल लगते हैं, फल शीतकाल में लगते हैं और गर्मी में पककर सूख जाते हैं इनमें से चावल के दानों के समान बीज निकलते हैं इसका पौधा वर्षा ऋतु में पैदा होकर गर्मी में सूख जाता है।

यह तीखा, कडुवा तथा प्रकृति में गर्म होता है। यह पाचनशक्तिवर्द्धक, दस्तावर (दस्त लाने वाला), रुचिकारक, दर्द-निवारक, विष, कृमि व पथरी नाशक, रक्तशोधक (खून को साफ करने वाला), बुखारनाशक, श्वास रोग नाशक, भूख को नियंत्रित करने वाला होता है तथा सुखपूर्वक प्रसव हेतु एवं गर्भधारण में उपयोगी है।
👉🏻चिरचिटा या अपामार्ग (Chaff Tree) के 20 अद्भुत फ़ायदे :

1. गठिया रोग

अपामार्ग (चिचड़ा) के पत्ते को पीसकर, गर्म करके गठिया में बांधने से दर्द व सूजन दूर होती है।

2. पित्त की पथरी

पित्त की पथरी में चिरचिटा की जड़ आधा से 10 ग्राम कालीमिर्च के साथ या जड़ का काढ़ा कालीमिर्च के साथ 15 ग्राम से 50 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम खाने से पूरा लाभ होता है। काढ़ा अगर गर्म-गर्म ही खायें तो लाभ होगा।

3. यकृत का बढ़ना

अपामार्ग का क्षार मठ्ठे के साथ एक चुटकी की मात्रा से बच्चे को देने से बच्चे की यकृत रोग के मिट जाते हैं।

4. लकवा

एक ग्राम कालीमिर्च के साथ चिरचिटा की जड़ को दूध में पीसकर नाक में टपकाने से लकवा या पक्षाघात ठीक हो जाता है।

5. पेट का बढ़ा होना या लटकना

चिरचिटा (अपामार्ग) की जड़ 5 ग्राम से लेकर 10 ग्राम या जड़ का काढ़ा 15 ग्राम से 50 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम कालीमिर्च के साथ खाना खाने से पहले पीने से आमाशय का ढीलापन में कमी आकर पेट का आकार कम हो जाता है।

6. बवासीर

अपामार्ग की 6 पत्तियां, कालीमिर्च 5 पीस को जल के साथ पीस छानकर सुबह-शाम सेवन करने से बवासीर में लाभ हो जाता है और उसमें बहने वाला रक्त रुक जाता है।
खूनी बवासीर पर अपामार्ग की 10 से 20 ग्राम जड़ को चावल के पानी के साथ पीस-छानकर 2 चम्मच शहद मिलाकर पिलाना गुणकारी हैं।

7. मोटापा

अधिक भोजन करने के कारण जिनका वजन बढ़ रहा हो, उन्हें भूख कम करने के लिए अपामार्ग के बीजों को चावलों के समान भात या खीर बनाकर नियमित सेवन करना चाहिए। इसके प्रयोग से शरीर की चर्बी धीरे-धीरे घटने भी लगेगी।

8. कमजोरी

अपामार्ग के बीजों को भूनकर इसमें बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर पीस लें। 1 कप दूध के साथ 2 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित सेवन करने से शरीर में पुष्टता आती है।

9. सिर में दर्द

अपामार्ग की जड़ को पानी में घिसकर बनाए लेप को मस्तक पर लगाने से सिर दर्द दूर होता है।

10. संतान प्राप्ति

अपामार्ग की जड़ के चूर्ण को एक चम्मच की मात्रा में दूध के साथ मासिक-स्राव के बाद नियमित रूप से 21 दिन तक सेवन करने से गर्मधारण होता है। दूसरे प्रयोग के रूप में ताजे पत्तों के 2 चम्मच रस को 1 कप दूध के साथ मासिक-स्राव के बाद नियमित सेवन से भी गर्भ स्थिति की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

11. मलेरिया

अपामार्ग के पत्ते और कालीमिर्च बराबर की मात्रा में लेकर पीस लें, फिर इसमें थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर मटर के दानों के बराबर की गोलियां तैयार कर लें। जब मलेरिया फैल रहा हो, उन दिनों एक-एक गोली सुबह-शाम भोजन के बाद नियमित रूप से सेवन करने से इस ज्वर का शरीर पर आक्रमण नहीं होगा। इन गोलियों का दो-चार दिन सेवन पर्याप्त होता है।

12. गंजापन

सरसों के तेल में अपामार्ग के पत्तों को जलाकर मसल लें और मलहम बना लें। इसे गंजे स्थानों पर नियमित रूप से लेप करते रहने से पुन: बाल उगने की संभावना होगी।

13. दांतों का दर्द और गुहा या खाँच (cavity)

इसके 2-3 पत्तों के रस में रूई का फोया बनाकर दांतों में लगाने से दांतों के दर्द में लाभ पहुंचता है तथा पुरानी से पुरानी गुहा या खाँच को भरने में मदद करता है।

14. खुजली

अपामार्ग के पंचांग (जड़, तना, पत्ती, फूल और फल) को पानी में उबालकर काढ़ा तैयार करें और इससे स्नान करें। नियमित रूप से स्नान करते रहने से कुछ ही दिनों cavity में खुजली दूर जाएगी।

15. आधाशीशी या आधे सिर में दर्द

इसके बीजों के चूर्ण को सूंघने मात्र से ही आधाशीशी, मस्तक की जड़ता में आराम मिलता है। इस चूर्ण को सुंघाने से मस्तक के अंदर जमा हुआ कफ पतला होकर नाक के द्वारा निकल जाता है और वहां पर पैदा हुए कीड़े भी झड़ जाते हैं।

16. ब्रोंकाइटिस

जीर्ण कफ विकारों और वायु प्रणाली दोषों में अपामार्ग (चिरचिटा) की क्षार, पिप्पली, अतीस, कुपील, घी और शहद के साथ सुबह-शाम सेवन करने से वायु प्रणाली शोथ (ब्रोंकाइटिस) में पूर्ण लाभ मिलता है।

17. खांसी

खांसी बार-बार परेशान करती हो, कफ निकलने में कष्ट हो, कफ गाढ़ा व लेसदार हो गया हो, इस अवस्था में या न्यूमोनिया की अवस्था में आधा ग्राम अपामार्ग क्षार व आधा ग्राम शर्करा दोनों को 30 मिलीलीटर गर्म पानी में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से 7 दिन में बहुत ही लाभ होता है।

18. गुर्दे का दर्द

अपामार्ग (चिरचिटा) की 5-10 ग्राम ताजी जड़ को पानी में घोलकर पिलाने से बड़ा लाभ होता है। यह औषधि मूत्राशय की पथरी को टुकड़े-टुकड़े करके निकाल देती है। गुर्दे के दर्द के लिए यह प्रधान औषधि है।

19. गुर्दे के रोग

5 ग्राम से 10 ग्राम चिरचिटा की जड़ का काढ़ा 1 से 50 ग्राम सुबह-शाम मुलेठी, गोखरू और पाठा के साथ खाने से गुर्दे की पथरी खत्म हो जाती है । या 2 ग्राम अपामार्ग (चिरचिटा) की जड़ को पानी के साथ पीस लें। इसे प्रतिदिन पानी के साथ सुबह-शाम पीने से पथरी रोग ठीक होता है।

20. दमा या अस्थमा

चिरचिटा की जड़ को किसी लकड़ी की सहायता से खोद लेना चाहिए। ध्यान रहे कि जड़ में लोहा नहीं छूना चाहिए। इसे सुखाकर पीस लेते हैं। यह चूर्ण लगभग एक ग्राम की मात्रा में लेकर शहद के साथ खाएं इससे श्वास रोग दूर हो जाता है।
अपामार्ग (चिरचिटा) का क्षार 0.24 ग्राम की मात्रा में पान में रखकर खाने अथवा 1 ग्राम शहद में मिलाकर चाटने से छाती पर जमा कफ छूटकर श्वास रोग नष्ट हो जाता है ।

🧐हमारे आस पास ऐसे कितने सारे पौधे है जो गुणों से भरे हुए है जानकारी ले और दूसरो के साथ भी साँझा करे 👍🏻👍🏻

 #💐🙏निमंत्रण 💐🙏करनाल शहर गांव बागपति हरियाणा की बेटी मानवी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस लंदन बुक मैं नाम दर्ज हो गया ...
25/08/2025

#💐🙏निमंत्रण 💐🙏

करनाल शहर गांव बागपति हरियाणा की बेटी मानवी का
वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस लंदन बुक मैं नाम दर्ज हो गया है वह सबसे कम उम्र की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बन गई है
इसी खुशी में मानवी का करनाल पहुंचने पर एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से करनाल आईटीआई चौक वसंत विहार रोड पर कल दिन मंगलवार 26 अगस्त को शाम 5:00 बजे ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत करते हुए उसे एसके मार्शल एकेडमी तक ले जाया जाएगा आप सभी सादर आमंत्रित है कृपया समय पर पहुंचकर बेटी मानवी को अपना आशीर्वाद जरूर दें

 #करनाल। कांग्रेस सेवादल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई। राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।...
20/08/2025

#करनाल। कांग्रेस सेवादल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई। राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।

#जिला प्रधान अनिल शर्मा व ग्रामीण प्रधान मदन राणा ने कहा कि राजीव गांधी एक ऐसा नाम जिसने न सिर्फ देश पर राज किया बल्कि लोगों के दिलों पर भी अपनी हुकूमत कायम रखी। पूरा देश राजीव गांधी की जयंती मना रहा है। राजीव गांधी 19वीं सदी में 21वीं सदी के भारत का सपना देखने वाले लोगों में शामिल थे। भले ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें उनके बुंलद हौंसलों के लिए याद करते हैं। इसके बाद आईटीआई पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सैनानी बाबू मूल चंद जैन की जयंती मनाई। उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रदेश सचिव बलजीत चौहान, संगठन सचिव ईशम सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव जितेंद्र पांचाल, जिला कोर्डिनेटर जयनारायण, जिला प्रवक्ता दीपक चौधरी, जिला महासचिव गुरमीत सिंह, जिला महामंत्री सुरेंद्र डाकवाला, सलाहकार अशोक जैन, सचिव सतपाल पूंडरक, सोनिया ब्रिगेड अध्यक्ष सुनीता रानी, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, महासचिव बिंदर पोसवाल, इंद्री ब्लॉक प्रधान श्रवण प्रधान, परमजीत सरपंच, गुरविंद्र कौर व रणधीर नरवाल मौजूद रहे।

 #मर गई इंसानियत! गाजियाबाद की सोसाइटी में मेड को कुत्ते ने नोचा, लोग बनाते रहे वीडियो, मदद करने से रहे कतराते , Aug 20,...
20/08/2025

#मर गई इंसानियत! गाजियाबाद की सोसाइटी में मेड को कुत्ते ने नोचा, लोग बनाते रहे वीडियो, मदद करने से रहे कतराते

, Aug 20, 2025 - उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पालतू कुत्ते ने उसके मालिक की मौजूदगी में ही एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

#जानिए, क्या है पूरा मामल

मिली जानकारी के मुताबिक, फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला अपार्टमेंट की गैलरी में लिफ्ट का इंतजार कर रही थी। उसी समय पास की दूसरी लिफ्ट खुलती है और एक पालतू कुत्ता बाहर निकलता है। बिना किसी वजह के वह कुत्ता महिला पर झपट पड़ता है और उसके पैर को काट लेता है। हमले के तुरंत बाद लिफ्ट से एक युवक बाहर आता है, जो कुत्ते का मालिक बताया जा रहा है। इसके बाद कुत्ता वापस लिफ्ट के अंदर चला जाता है। इस घटना के बाद महिला दूसरी लिफ्ट में चढ़ती है और दर्द से कराहती हुई फूट-फूटकर रोने लगती है। यह पूरा मामला इंदिरापुरम के अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

#पालतू कुत्तों की सुरक्षा पर सवाल

यह घटना पालतू कुत्तों की सुरक्षा और मालिकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रही है। जहां कुछ लोग पालतू और आवारा कुत्तों के संरक्षण की बात करते हैं, वहीं ऐसी घटनाएं आम लोगों के बीच डर और चिंता भी बढ़ा रही हैं।

शिकायत नहीं दर्ज, प्रशासन ने गंभीरता से लिया मामला
अब तक इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन स्थानीय प्रशासन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। अब अपार्टमेंट में पालतू जानवरों के लिए सख्त नियम बनाने की मांग भी उठने लगी है।

#क्या कहता है कानून

कानून के अनुसार, जब कोई पालतू जानवर सार्वजनिक जगहों पर ले जाया जाता है, तो उसके मालिक की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने जानवर को पूरी तरह नियंत्रण में रखें। अगर जानवर से किसी को चोट लगती है, तो मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में भी यदि पीड़िता शिकायत करती हैं, तो पुलिस जांच कर मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

लोगों में आक्रोश, सख्त नियमों की मांग
स्थानीय लोग इस घटना से काफी नाराज हैं। वे पालतू जानवरों को लेकर सख्त नियम लागू करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके

Address

Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NANP 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share