HUM OR TUM

HUM OR TUM Hum,,♥️Tum✨✨✨Cre@tor_L♥️ve_Life_Dairymeri_ # # # # se_dil [email protected] share comment.Click FolloW # # #,✨✨

11/06/2025

🙏 अच्छी अच्छी बाते करना आसान है। लेकिन उस राह पर चलने वाले बहुत कम है। 🙏वीडियो शेयर करे 🙏

🙏इस घटिया मानसिकता क्या जवाब देना चाहिए। आप इसको जवाब जरूर दे। इस पोस्ट को शेयर करे।
10/06/2025

🙏इस घटिया मानसिकता क्या जवाब देना चाहिए। आप इसको जवाब जरूर दे। इस पोस्ट को शेयर करे।

10/06/2025

🙏🙏🙏 मै बेजुबानों से प्यार करता हूं। बेजुबानों के बीमारी और उनके खाने पीने के लिए जितना मुझसे होता है वो सब मै अपनी तरफ व पॉकेट से वो सब करता हूं। इनकी सेवा करता हू जो मुझे भगवान की पूजा करना जैसा लगता है। लेकिन एक शख्स जो Deepak Dhuran नाम से फेसबुक पर है जो क्या लिख रहा है उसका जवाब आप ही दे। हमारी सेवा भाव और प्यार को इस इंसान ने गाली दी है। मेरी आप सब से प्रार्थना कि इससे आप सब के सहयोग से जवाब जरूर मिलना चाहिए। इसकी प्रोफाइल लॉक है इससे मैसेंजर या जैसे आप सबको सही लगे जवाब जरूर दे। 🙏🙏फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैने पोस्ट डाली है आप सहयोग करे। 🙏 शेयर या जैसे हो सके आप सबका साथ ही इस तरह के इंसान को सुधार सकते है। 🙏 कृपया इससे फेसबुक और मैसेंजर पर भी जवाब जरूर दे। धन्यवाद 🙏

🐕सारे बच्चे AC के नीचे आराम से सोते हुए। जगह कम होने के वजह से और ये लड़ाई न कर सके इसलिए अलग से बाकि बच्चे कूलर के आगे ...
09/06/2025

🐕सारे बच्चे AC के नीचे आराम से सोते हुए। जगह कम होने के वजह से और ये लड़ाई न कर सके इसलिए अलग से बाकि बच्चे कूलर के आगे सोते है। इन बच्चों की सावधानी और सुरक्षा को देखते हुए सब बच्चों को एक साथ रखना भी मुश्किल होता है।

05/06/2025

🐕कालू 🐕 बबली बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनो एक दूसरे के बिना बिल्कुल नही रहते।

31/05/2025

🐕काजू बहुत शरारती और जिद्दी है।

01/09/2024

इस 🐕बेजुबान का प्यार अनमोल है। जो मुझे छोड़ना ही नही चाहता। एक इंसान ही पूरी जिंदगी के प्यार और सेवा को कुछ पल मे भूल जाता है।

























31/08/2024

इस 🐕बच्चे के आज 14 दिन बाद टांके कट गए है। आज इस 🐕बच्चे को आजाद कर रहे है। यह 🐕 बच्चा अब बिल्कुल अच्छे से ठीक हो गया है। आपसे प्रार्थना है कि आप भी इन 🐕बेजुबानों का इलाज करवाया करे।
हमारे पेज को फॉलो करे। वीडियो को शेयर किया करे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

























➡️सही किया है या गलत आप ही बताए ➡️इस 🐕बच्चे का नाम 🐕जुनी है। 🐕जुनी का हमने स्टेरलाइजेशंन करवा दिया है। ➡️ गाड़ी वाले इन ...
25/08/2024

➡️सही किया है या गलत आप ही बताए
➡️इस 🐕बच्चे का नाम 🐕जुनी है। 🐕जुनी का हमने स्टेरलाइजेशंन करवा दिया है।
➡️ गाड़ी वाले इन 🐕बच्चो को अपनी गाड़ी से ठोक कर भाग जाते है। इन 🐕बेजुबानों को मरता हुआ छोड़ जाते है। ऐसे बहुत से 🐕बेजुबान तो मौके पर ही मर जाते है।
➡️इन 🐕बेजुबानों के जो छोटे छोटे 🐕बच्चे होते है उनको गाड़ी वाले अपनी गाड़ी से मार कर जिंदगी भर के लिए अपाहिज बना देते है। जिस वजह से वह बेजुबान 🐕बच्चे ज्यादा समय तक जी नहीं पाते और उन अपाहिज और लाचार बच्चों की कोई सेवा तक भी नहीं करता।
➡️कोई भी इन बेजुबानों को हॉस्पिटल नहीं लेकर जाता।
➡️ कोई भी इन बेजुबानों का इलाज नहीं करवाता।
➡️ इन बेजुबानों लिए कोई एंबुलेंस नहीं आती।
➡️ आपसे प्रार्थना है आपके आसपास भी ऐसे बहुत से 🐕बेजुबान 🐕बच्चे होंगे कृपया उनका इलाज जरूर करवाया करे। उनका स्टेरलाइजेशन जरूर करवाएं। कोई घायल और बीमार बच्चा मिले तो उनका इलाज जरूर करवा दिया करे।
➡️ इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। हमारे पेज को फॉलो करे।
धन्यवाद।



























23/08/2024

🐕जुनी का स्टेरलाइजेशन करवा दिया है। अब 10 दिन तक इसकी दवाई और इंजेक्शंस चलेंगे। हमे 🐕जुनी के टांको (स्टिचस) और खाने पीने का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है ताकि 🐕जुनी अपने मुंह से अपने जख्म और टांको (स्टिचस) को खराब ना करे। 🐕जुनी के अंदर कुछ इंटरनल प्रॉब्लम भी थी। जिसे हमने ऑपरेशन और सर्जरी के दौरान 🐕जुनी को ठीक करवा दिया है वैसे तो ऑपरेशन के पांच या 7 दिन के अंदर ही ऐसे 🐕बच्चो को फ्री कर दिया जाता है। लेकिन डॉक्टर 🐕जुनी की केयर और हेल्थ का 10 दिन तक का समय लेकर चल रहे है। ताकि 🐕जुनी बिल्कुल अच्छे से ठीक हो जाए और 🐕जुनी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आगे दोबारा ना हो।

आपसे प्रार्थना है कि वीडियो को शेयर जरूर किया करे। जिससे लोगो को वीडियो को देखकर मोटिवेशन मिले। जिससे लोग कुछ सीख और समझ सके। ताकि आपके आसपास भी ऐसे बेजुबान 🐕बच्चे हो तो लोगो द्वारा इन बेजुबानों का इलाज हो सके। आप भी इन बेजुबानों का इलाज जरूर करवाया करे। इन 🐕बच्चो का स्टेरलाइजेशन जरूर करवा दे।
🙏धन्यवाद🙏

























HAPPY BIRTHDAY TO ME & MY 🐕BRUNO❤️ब्रूनो आज 2 साल का हो गया है। आज ही के दिन ब्रूनो को अपने घर लेकर आया था जब मुझे यह जख...
04/08/2024

HAPPY BIRTHDAY TO ME & MY 🐕BRUNO❤️
ब्रूनो आज 2 साल का हो गया है। आज ही के दिन ब्रूनो को अपने घर लेकर आया था जब मुझे यह जख्मी हालत में मिला था इसकी जान बचाने के लिए हमें इसकी टांग की सर्जरी करानी पड़ी थी कोई गाड़ी वाला इसको मार कर चला गया था जिस वजह से इसको अपनी एक टांग खोनी पड़ी थी। वक्त के साथ-साथ हमने इस बच्चे की बहुत सेवा की और इसको इस लायक बनाया कि यह कभी अपने आप को कमजोर ना समझे और आज ही के दिन मेरा भी जन्मदिन था भगवान ने मुझे यह एक तोहफा दिया था कि इसकी सेवा और प्यार मुझे ही मिलेगा बस दुख इसी बात का है कि सब कुछ समझते हुए भी लोग बेजुबानो को मार कर चले जाते है। इतना कुछ देखने समझने के बावजूद भी इंसान बहुत गलतियां करता है और अपनी गलतियों को सुधारता नही है। हम सब कुछ भगवान और किस्मत पर छोड़ देते है और अपने मन को समझ लेते है लेकिन जिस पर बित्तती है पता उसी को चलता है। मेरी आपसे यही हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप इन बेजुबानो पर अत्याचार ना किया करे। इन बेजुबानो को प्यार दे अपने घर में एक रोटी इन बच्चो के लिए जरूर बनाया करे। इस पोस्ट को शेयर करके आप ब्रूनो जैसे लाखो बच्चो की जान या उन्हे जिंदगी भर के लिए अपाहिज होने से बचा सकते है।
























Address

Old Char Chaman Karnal
Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HUM OR TUM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HUM OR TUM:

Share