18/09/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन एवं एकादशी के पावन अवसर पर. श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट करनाल, शहरी मंडल भाजपा करनाल एवं श्री श्याम सलोना कीर्तन मंडल द्वारा श्री खाटू श्याम मंदिर करनाल में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया।
भजन गायक अभिषेक शर्मा एवं अमित केशव ने अपनी मधुर वाणी से सभी भक्तों को भक्ति रस में सराबोर किया। संपूर्ण मंदिर परिसर “श्याम नाम” के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने नाचते-गाते हुए अपने आराध्य के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
मंडल की ओर से विशेष रूप से उपस्थित रहे –
अजय सैनी, मोहन लोधी, पंकिल गोयल, दीपक गोयल, सीए विपुल गोयल एवं प्रियंका भारद्वाज।
इस अवसर पर श्री प्रविन लाठर जी(जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी करनाल) ने पधारकर केक काटा और सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
भक्ति और उत्साह से भरे इस आयोजन ने वातावरण को दिव्य और उल्लासपूर्ण बना दिया। सभी भक्तों ने संकल्प लिया कि मोदी जी के नेतृत्व में “सेवा ही संगठन” की भावना के साथ समाजहित व राष्ट्रहित के कार्यों में सदैव जुड़े रहेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन एवं एकादशी के पावन अवसर पर
श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट करनाल, शहरी मंडल भाजपा करनाल एवं श्री श्याम सलोना कीर्तन मंडल द्वारा श्री खाटू श्याम मंदिर करनाल में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया।
भजन गायक अभिषेक शर्मा एवं अमित केशव ने अपनी मधुर वाणी से सभी भक्तों को भक्ति रस में सराबोर किया। संपूर्ण मंदिर परिसर “श्याम नाम” के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने नाचते-गाते हुए अपने आराध्य के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।
मंडल की ओर से विशेष रूप से उपस्थित रहे –
अजय सैनी, मोहन लोधी, पंकिल गोयल, दीपक गोयल, सीए विपुल गोयल एवं प्रियंका भारद्वाज।
इस अवसर पर श्री प्रविन लाठर जी(जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी करनाल) ने पधारकर केक काटा और सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
भक्ति और उत्साह से भरे इस आयोजन ने वातावरण को दिव्य और उल्लासपूर्ण बना दिया। सभी भक्तों ने संकल्प लिया कि मोदी जी के नेतृत्व में “सेवा ही संगठन” की भावना के साथ समाजहित व राष्ट्रहित के कार्यों में सदैव जुड़े रहेंगे।