Face of haryana

Face of haryana 36 बिरादरी भाईचारा जिंदाबाद । जय हरियाणा

ोड़_ बिरादरी Channel

"रोड़ बिरादरी"
(The Royal Blood Line ~ The Purest DNA of North India) के उत्थान में हम बच्चों का सेवा/सहयोग करने का एक छोटा सा प्रयास है।

22/12/2025

फेस ओफ हरियाणा पेज के 1.50 लाख फोलोवर होने पर पेज से जुडे सभी भाईयो का बहुत बहुत धन्यावाद
जय हरियाणा

सक्षम मैहला पुत्र सुशील कुमार गांव संग्रोली 49वी जुनियर नैशनल वालीबॉल चैम्पियनशिप2025 मे हरियाणा टीम की तरफ से खेलते हुए...
22/12/2025

सक्षम मैहला पुत्र सुशील कुमार गांव संग्रोली 49वी जुनियर नैशनल वालीबॉल चैम्पियनशिप2025 मे हरियाणा टीम की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मेडल पहले स्थान पर आए है हरियाणा टीम और सक्षम मैहला भाई को हार्दिक शुभकामनाए

हरियाणा के यमुनानगर मे शादी के दिन दुल्हन को उठा ले गये  बदमाश सभाना नाम की मुस्लिम लडकी ने हिन्दू लडके से लव मैरिज की थ...
22/12/2025

हरियाणा के यमुनानगर मे शादी के दिन दुल्हन को उठा ले गये बदमाश
सभाना नाम की मुस्लिम लडकी ने हिन्दू लडके से लव मैरिज की थी । जिससे उसके परिवार वाले खफा थे शादी के दिन अचानक दूल्हे की कार कुछ Unknown बदमाशो ने रूकवाई और लडकी को उठा ले गये ।

आपका इस घटना पर क्या कहना है कमेंट करके बताए

कोशिश करने आलो की कभी हार नहीं होती इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं हैजो इंसान नहीं कर सकता।कहा जाता है—अगर आपके अंदर हिम...
22/12/2025

कोशिश करने आलो की कभी हार नहीं होती

इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है
जो इंसान नहीं कर सकता।
कहा जाता है—
अगर आपके अंदर हिम्मत है,
तो आप किसी भी जंग को जीत सकते हैं।

कुछ लोगों के लिए रास्ता आसान होता है,
और कुछ ऐसे भी होते हैं
जिन्हें हर कदम पर परेशानियों से लड़ना पड़ता है…

लेकिन वही लोग
इतिहास रचते हैं।

हाल ही में एक शख़्स ने
पूरी दुनिया को हिम्मत का मतलब समझा दिया है।
सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हो रहा है।

इनका नाम है जियोन क्लार्क।
बचपन से ही इनके दोनों पैर नहीं हैं,
लेकिन हालात इन्हें रोक नहीं पाए।

तमाम बाधाओं को पार करके
आज जियोन क्लार्क एक एथलीट हैं।

जिसके पास हौसला हो,
वो अपनी कमी को भी अपनी ताक़त बना लेता है।

लोग बोलते है तू बदल गया है तू अंधभक्त बन गया है ।ना मै कल अंधभक्त था ना आज हुँ मुझे एक बात अच्छे से समझ आ चुकी है इस देश...
22/12/2025

लोग बोलते है तू बदल गया है तू अंधभक्त बन गया है ।

ना मै कल अंधभक्त था ना आज हुँ

मुझे एक बात अच्छे से समझ आ चुकी है इस देश मे सच बोलना गुनाह है और उसकी सजा बहुत भयंकर होती है ।
जब एक IAS अफसर संजीव भट्ट ने सच बोला तो देखलो आज जेल काट रहा है परिवार बर्बादी की कगार पर है।
सोनम वांगचुक ने सच बोला तो आज सजा काट रहा है ।
हर्ष छिकारा ने सच बोला तो फैक्ट्री पर ताला लगा दिया है और सजा काटेगा अलग से

जनता ने क्या कर दिया उनके लिए ?

जब इतने बडे बडे अफसर तक कुचले जा सकते है तो हम तो भाई दिहाडी करने वाले आम इसांन है मुझे नही बनना कोई क्रांतिकारी
खासकर इन लोगो के लिए जो चंद पैसो के लिए और जाति धर्म के नाम पर वोट बेच देते है । जिन लोगो का खुद का कोई जमीर नही है उनकी लडाई लडकर क्या हासिल होगा ?
इसलिए छोड दिया है सच बोलना ।

मै कोई अनपढ ग्वार नही हूँ बडे बडे फिलोस्पर और क्रांति करने वाले लोगो का इतिहास पढा है मैने सब के सब को मरवाने वाले उनके अपने ही लोग थे जो उनके साथ क्रांति करने चले थे ।

इस देश मे जब तक सच सामने आता है तब तक तो झूठ पुरा देश जूते पहन कर घुम लेता है और हरियाणा मे सरकार को क्रिटिसाइज किनके लिए करे ?

लोगो के लिए धर्म जरूरी है
जाति जरूरी है भाषा जरूरी है क्षेत्रवाद जरूरी है ।
लोगो को घंटा फर्क नही पडता देश मे चल क्या रहा है ।

इसलिए हमने भी अब कबूतर की तरह आंखे बंद कर ली है ।

गाँव चूहडमाजरा से मुंदडी वापस लोट रहे श्रद्धालुओ के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना ट्रैक्टर से अलग होकर ट्रॉली पलटी। इस...
22/12/2025

गाँव चूहडमाजरा से मुंदडी वापस लोट रहे श्रद्धालुओ के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना ट्रैक्टर से अलग होकर ट्रॉली पलटी।

इस हादसे में ग्राम काकौत की एक महिला श्रद्धालु के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 🙏

ओम तत्सत 🙏

21/12/2025

गाँव चूहडमाजरा से मुंदडी वापस लोट रहे श्रद्धालु ट्रेक्टर से अलग होकर ट्रॉली पलटी ।कुछो की हालत गंबीर भगवान सबको सुरक्षित रखें 🕉️

21/12/2025

कनाडा वाले पंचायती ने हिन्दूवादी जाट युवक (रामफल) के साथ साथ मोदी को भी कहा भला बुरा !

आपका इस घटना पर क्या कहना है साथियो ??

न्यूजीलैंड मे सिख धर्म से जुडे हुए भाई नगर कीर्तन निकाल रहे थे तभी 50 के करीब क्रिश्चियन युवा वहां आ जाते है और सडको पर ...
21/12/2025

न्यूजीलैंड मे सिख धर्म से जुडे हुए भाई नगर कीर्तन निकाल रहे थे तभी 50 के करीब क्रिश्चियन युवा वहां आ जाते है और सडको पर जीसस जीसस के नारे लगाकर नगर कीर्तन रूकवा देते है ।

इन गौरो को कोई फर्क नही पडता ये सिख है ये जाट है ये रोड है दलित है ये ब्राह्मण है उनके लिए सब भारतीय एक जैसे है ।
पुरी दुनिया मे हिन्दूओ के प्रति भारतीयो के प्रति नफरत भरती जा रही है । इससे पहले भी इसी साल न्यूजीलैंड के ईसाईयो ने सडको पर आकर हिन्दू धर्म का और सिख धर्म का झंडा फाडा था उन्होने साफ कहा था ये देश हमारा है यहां हम दूसरे धर्म के कल्चर को नही चलने देगे वो तमाम वीडियोज आज भी पडी हुई है यूट्यूब पर । इतना सब होने के बावजूद भी विदेशो मे हिन्दू और सिख युवक आपस मे लडते है खालिस्तान के नाम पर एक दूसरे का पुरा जलूस निकालते है । इन तमाम हरकतो की वजह से कनाडा मे भी गौरे तंग आ चुके है न्यूजीलैंड अस्ट्रेलिया अमरीका मे भी तंग आ चुके है।

अमरीका वाले तो अब चुतडो पे लात मारके भगा रहे है ।
जिसका नतीजा ये हुआ जिन्होने अपनी गाडियो पर अपने ट्रको पर
हिन्दी पजांबी मे धार्मिक चित्र या जाति और इलाके के नाम छपवा रखे थे सब उतार दिये है ।

गौरे भी हिन्दूओ की तरह बहुत सहनशील लोग थे मगर हमारे वालो ने इनके कल्चर को बदलने की कोशिश करी जिससे ये तंग आ चुके है । अगले कुछ साल मे बहुत बुरा हसर होने वाला है विदेशो मे । Mass Level पर हिन्दूओ का रिवर्स माइग्रेशन होगा विदेशो से

क्योकि हिन्दूओ की पुरानी आदत रही हे भागने की । थोडी सी आपदा आई ये कश्मीर से भाग गये पाकिस्तान से भाग गये बांग्लादेश से भाग गये श्री लंका से भाग गये 2005 के दौर मे

विदेशो मे 5-10 हिन्दूओ के साथ कुछ हुआ ये सबसे पहले भागने वालो मे से होगे क्योकि इन लोगो मे ना एकता है ना इनकी एक भाषा है ना इनका एक भगवान है ।

दीपक कुमार शर्मा (लेफ्टिनेंट कर्नल) सबको देश लूटने की पडी है । गरीब आदमी बेचारे 2 टाईम की रोजी रोटी के लिए 10-12 घंटे हा...
21/12/2025

दीपक कुमार शर्मा (लेफ्टिनेंट कर्नल)

सबको देश लूटने की पडी है । गरीब आदमी बेचारे 2 टाईम की रोजी रोटी के लिए 10-12 घंटे हाडतोड मेहनत कर रहे है और दूसरी तरफ ये लोग ।

मेलबर्न के माता दुर्गा देवी मंदिर मे 25 दिसंबर को गुरू ब्रह्मानंद जी की जयंती मनाई जा रही है । सभी हिन्दू भाई आकर प्रसाद...
21/12/2025

मेलबर्न के माता दुर्गा देवी मंदिर मे 25 दिसंबर को गुरू ब्रह्मानंद जी की जयंती मनाई जा रही है । सभी हिन्दू भाई आकर प्रसाद ग्रहण करे । भंडारे का भी आयोजन किया गया है ।
ॐ तत्सत

23 दिसंबर को गांव चूहडमाजरा मे होने वाले जगद्गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज की 118वीं पावन जयंती के उपलक्ष्य में आज झ...
21/12/2025

23 दिसंबर को गांव चूहडमाजरा मे होने वाले जगद्गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द जी महाराज की 118वीं पावन जयंती के उपलक्ष्य में आज झंझाडी स्थित निवास स्थान पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रमुख जनों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।

इस दौरान आयोजन से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियाँ सभी सदस्यों को सौंपी गईं!
ॐ तत्सत् ॐ गुरु जी 🙏🏽
अपका अपना - मराठा वीरेंद्र वर्मा

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Face of haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Face of haryana:

Share