Bharat one Assandh

Bharat one Assandh assandh news

24/08/2024

Breaking:- पेरिस पैरालिंपिक में दम दिखाएंगे हरियाणा के 22 खिलाड़ी

बिना स्वीकृति के कोई भी राजनीतिक दल व प्रत्याशी नहीं लगा सकता फ्लेक्स, पोस्टर व बैनर:सुशील सारवानस्वीकृति के उपरांत निर्...
24/08/2024

बिना स्वीकृति के कोई भी राजनीतिक दल व प्रत्याशी नहीं लगा सकता फ्लेक्स, पोस्टर व बैनर:सुशील सारवान
स्वीकृति के उपरांत निर्धारित स्थानों पर ही लगाए जा सकती है चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री, आदेशों की अवहेलना करने पर बीएनएस-2023 की धारा 324 (1), 324 (2), 324 (4) व 326 (डी) के तहत होगी कार्रवाई
कुरुक्षेत्र,अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या चुनाव उम्मीदवार बिना संपत्ति मालिक की स्वीकृति के चुनाव प्रचार से संबंधित कोई भी पोस्टर, बैनर या स्लोगन आदि नहीं लगा सकता है। ऐसा करने के लिए संबंधित संपत्ति के मालिक से पूर्व में लिखित रूप से स्वीकृति लेनी होगी।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि आदर्श आचार संहिता, हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट व म्यूनिसिपल लॉ के अनुसार किसी भी निजी या सरकारी संपत्ति पर उसके मालिक की लिखित स्वीकृति के बिना किसी भी प्रकार का पोस्टर, बैनर आदि नहीं लगाया जा सकता है। बिना लिखित स्वीकृति के ऐसा करने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 324 (1), 324 (2), 324 (4) व 326 (डी), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 152 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही ऐसा करने वाले के खिलाफ हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट प्रॉपर्टी एक्ट व म्यूनिसिपल लॉ के तहत भी कार्रवाई हो सकती है। संबंधित मालिक से लिखित स्वीकृति के बाद केवल जिला प्रशासन द्वारा चिन्ह्ति किए गए स्थानों पर ही विज्ञापन, जिनमें पोस्टर, बैनर, होर्डिंग या दीवार पर किसी भी प्रकार की लिखावट इत्यादि लगाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रास्तों पर लगाए गए संकेत चिह्न, दिशा निर्देशक, रेलवे स्टेशन के नोटिस बोर्ड या बस टर्मिनल के नोटिस बोर्ड और चस्पा बोर्डों आदि पर भी चुनाव प्रचार सामग्री नहीं लगाई जा सकती।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी संबंधित एआरओ को इन आदेशों की अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में अनुपालना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेशों के अनुसार अगर कहीं से चुनाव सामग्री उतरवानें की जरूरत पड़ती है, तो उड़नदस्ते की टीम की मदद से निरीक्षण कर आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे और संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को समय-समय पर रिपोर्ट देंगे। जिम्मेदारी को ठीक से ना निभाने या आदेशों में कोताही बरतने वाले अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है। जिला के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों और शिक्षण संस्थानों आदि के उच्च अधिकारी अपने परिसर के अंदर व बाहर इन आदेशों की अनुपालना के लिए निजी तौर पर जिम्मेदार होंगे। जिला प्रशासन प्रचार सामग्री को उतरवाने का खर्चा भी संबंधित राजनीतिक दल से वसूल कर सकता है।

असंध विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क को मिल रहा सिखों का समर्थन
24/08/2024

असंध विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क को मिल रहा सिखों का समर्थन

16/02/2024

असंध विधानसभा के चोचड़ा गांव में भाजपा से पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क का ब्रामण समाज ने किया जोरदार स्वागत। आगामी चुनाव में साथ देने का दीया आश्वासन।

02/01/2024
27/10/2023

नायब सिंह सैनी होंगे बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

08/11/2022

Pls share

Address

Karnal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat one Assandh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share