
08/07/2025
अपना करनाल की पहचान और शान डॉ, रितेश सिन्हा लाखो लोगो को रास्ता दिखाने वाले, जिन्होंने रितेश मुद्रा से लोगो के जीवन को बदला, कई बड़े- बड़े संस्थानों से सम्मानित, डॉ, रितेश सिन्हा जी आपको विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ काव्य-संग्रह के लिए बहुत बहुत बधाई
डॉ. रीतेश सिन्हा एक ऐसी पहचान जिन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया । जो, लाखो लोगो के लिए प्रेरणा है कई बड़े -बड़े इनाम जीते चुके कई रिकॉर्ड दर्ज किए, मोटिवेट करना और सकरात्मक एनर्जी इनसे हमेशा मिलती है । ये उन लोगो को रास्ता दिखा रहे है जिन्हे हम अधूरा सा मानते है लेकिन असल में वो हमसे कई गुना आगे है और अपनी कमजोरी को ताकत बनाना कोई रितेश जी से सीखे जिन्होंने रितेश मुद्रा के माध्यम से कईओ का जीवन बदला है जो प्रेरणा है समाज के लिए अपना करनाल के लिए। उनके द्वारा रचित नवीन काव्य-संग्रह ‘विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ का भव्य विमोचन संपन्न हो चूका है और यह संग्रह प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्था Book Leaf Publishing द्वारा प्रकाशित किया गया है।
यह काव्य-संग्रह कुल 21 ऐसी कविताओं का संकलन है जो मनुष्य की अंतरतम भावनाओं, संवेदनाओं और आत्मिक अनुभवों को शब्दों के माध्यम से स्वर देती हैं। ये कविताएँ प्रेम, पीड़ा, आशा, विछोह, आत्म-संवाद और जीवन के विविध रंगों को बड़ी कोमलता व गहराई से उकेरती हैं। डॉ. रीतेश सिन्हा, जो स्वयं एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं — शोधकर्ता, मोटिवेशनल स्पीकर और ‘रीतेश मुद्रा’ जैसे अभिनव चिकित्सा-सिद्धांत के जनक है उनका कहना है की, “यह संग्रह मेरे हृदय की धड़कनों की अभिव्यक्ति है। इसमें शामिल हर कविता उस मौन को तोड़ने का प्रयास है जो हमारे भीतर भावनाओं के रूप में जन्म तो लेती है, पर व्यक्त नहीं हो पाती। ‘विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ उन अनकहे अहसासों को उड़ान देने का एक प्रयास है, जो हर संवेदनशील आत्मा के भीतर बसे होते हैं।”
आपको बता दे की ‘विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ को शीघ्र ही प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं के पास एवं Amazon जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध कराया जाएगा।