Naman Karnal Wala

Naman Karnal Wala Naman Karnal Wala is an identity of Apna Karnal. Delicious Food, Historical Place and Great lovely People. Follw us Karnalwala.com

Apna Karnal Wala is an identity of me and my city, Delicious Food, Historical Place and the Great lovely Peoples.

26/09/2025

ये है असली DIWALI धमाका, 4990 में JAPANI कंपनी वाला SMART TV

call Now 7876400000, 8930750000

24/09/2025

4990 से TOMASHI TV साथ ले जाओ फ्री 14995 की SMART WATCH 7876400000, 8930750000

22/09/2025

धमाका, धमाका DIWALI का धमाका.. Tomashi TV के साथ 14995 की SMART WATCH मिलेगी फ्री, इस TV से नहीं होगी बच्चों की आँखें खराब, YOUTUBE, NETFLIX चलेगा बिना ब्रेक के, आज ही मंगवाए TOMASHI का QLED TV ।।

7876400000, 8930750000

20/09/2025

SMART WASHING मशीन के साथ प्रेस मिलेगी फ्री, TOMASHI दिवाली DHAMAKA

19/09/2025

TOMASHI QLed लाओ नहीं होगी आँखें खराब, 14995 की SMART WATCH साथ में फ्री

7876400000, 8930750000

सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष, अपना KARNAL के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण, अखिल भारतीय महापौर परिषद् की 53वीं राष्ट्रीय बैठक क...
03/09/2025

सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष, अपना KARNAL के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण, अखिल भारतीय महापौर परिषद् की 53वीं राष्ट्रीय बैठक करनाल में हुई जिसमें सर्वसम्मति से अखिल भारतीय महापौर परिषद् की अध्यक्ष अपना KARNAL की मेयर रेनू बाला गुप्ता को चुना गया ।।

#अपनाkarnal

निफ़ा के चेयरमैन डॉ. प्रितपाल सिंह पन्नू को मिलेगा अमेरिका के कॉमनवेल्थ ऑफ़ केंटकी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “केंटकी कर्...
24/08/2025

निफ़ा के चेयरमैन डॉ. प्रितपाल सिंह पन्नू को मिलेगा अमेरिका के कॉमनवेल्थ ऑफ़ केंटकी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “केंटकी कर्नल”

देशभर में नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफ़ा) के सदस्य अपनी संस्था की सिल्वर जुबली को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में जुटे हुए हैं, तभी एक ऐसी ख़बर ने पूरे संगठन को उत्साह और गर्व से भर दिया जिसने उनके जोश और ऊर्जा को और बढ़ा दिया।

निफ़ा के चेयरमैन डॉ. प्रितपाल सिंह पन्नू को अमेरिका के कॉमनवेल्थ ऑफ़ केंटकी द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान “केंटकी कर्नल” से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान, जो व्यक्तिगत रूप से केंटकी के गवर्नर द्वारा प्रदान किया जाता है, डॉ. पन्नू की असाधारण नेतृत्व क्षमता, मानवीय सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए जीवनभर किए गए कार्यों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति है। “केंटकी कर्नल” का खिताब दुनिया भर के उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने समाज और मानवता के लिए विशेष योगदान दिया है।

अब तक यह प्रतिष्ठित सम्मान मोहम्मद अली, विंस्टन चर्चिल और एल्विस प्रेस्ली जैसे विश्व-प्रसिद्ध हस्तियों को मिल चुका है। इस सम्मान के साथ डॉ. पन्नू अब इस दुर्लभ और वैश्विक रूप से प्रतिष्ठित हस्तियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।

इस उपलब्धि पर निफ़ा परिवार ने अपार हर्ष और गर्व व्यक्त किया। निफा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना डॉ. अश्विनी शेट्टी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), ब्रह्म सरूप शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव), शर्वन शर्मा (हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष) सहित देशभर के सभी निफ़ा सदस्यों ने इसे डॉ. पन्नू के जीवनभर समाज सुधार, संस्कृति के संरक्षण, युवाओं के सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और मानवीय कार्यों में दिए गए योगदान के प्रति उचित और गौरवपूर्ण सम्मान बताया।

इस अवसर पर एडवोकेट नरेश बराना, राष्ट्रीय संयोजक निफ़ा ने कहा:
“यह सम्मान केवल डॉ. प्रितपाल सिंह पन्नू की व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे निफ़ा परिवार के लिए गर्व का क्षण है। यह उनके दशकों से जारी निस्वार्थ सामाजिक सेवा की आधिकारिक मान्यता है और हमारे हज़ारों स्वयंसेवकों को राष्ट्र और मानवता की सेवा में और अधिक प्रेरणा देता है।”

डॉ. पन्नू इस वर्ष नवंबर माह में अमेरिका के केंटकी राज्य का दौरा करेंगे, जहाँ वे स्वयं गवर्नर से यह सम्मान और आधिकारिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त करेंगे। यह उनके जीवन के सेवा-पथ पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

निफ़ा परिवार डॉ. प्रितपाल सिंह पन्नू को इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान पर हार्दिक बधाई देता है और उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता को सलाम करता है, जो आने वाली पीढ़ियों को लगातार प्रेरणा देती रहेगी।

अपना करनाल की पहचान और शान डॉ, रितेश सिन्हा लाखो लोगो को रास्ता दिखाने वाले, जिन्होंने रितेश मुद्रा से लोगो के जीवन को ब...
08/07/2025

अपना करनाल की पहचान और शान डॉ, रितेश सिन्हा लाखो लोगो को रास्ता दिखाने वाले, जिन्होंने रितेश मुद्रा से लोगो के जीवन को बदला, कई बड़े- बड़े संस्थानों से सम्मानित, डॉ, रितेश सिन्हा जी आपको विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ काव्य-संग्रह के लिए बहुत बहुत बधाई

डॉ. रीतेश सिन्हा एक ऐसी पहचान जिन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया । जो, लाखो लोगो के लिए प्रेरणा है कई बड़े -बड़े इनाम जीते चुके कई रिकॉर्ड दर्ज किए, मोटिवेट करना और सकरात्मक एनर्जी इनसे हमेशा मिलती है । ये उन लोगो को रास्ता दिखा रहे है जिन्हे हम अधूरा सा मानते है लेकिन असल में वो हमसे कई गुना आगे है और अपनी कमजोरी को ताकत बनाना कोई रितेश जी से सीखे जिन्होंने रितेश मुद्रा के माध्यम से कईओ का जीवन बदला है जो प्रेरणा है समाज के लिए अपना करनाल के लिए। उनके द्वारा रचित नवीन काव्य-संग्रह ‘विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ का भव्य विमोचन संपन्न हो चूका है और यह संग्रह प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्था Book Leaf Publishing द्वारा प्रकाशित किया गया है।

यह काव्य-संग्रह कुल 21 ऐसी कविताओं का संकलन है जो मनुष्य की अंतरतम भावनाओं, संवेदनाओं और आत्मिक अनुभवों को शब्दों के माध्यम से स्वर देती हैं। ये कविताएँ प्रेम, पीड़ा, आशा, विछोह, आत्म-संवाद और जीवन के विविध रंगों को बड़ी कोमलता व गहराई से उकेरती हैं। डॉ. रीतेश सिन्हा, जो स्वयं एक बहुआयामी व्यक्तित्व हैं — शोधकर्ता, मोटिवेशनल स्पीकर और ‘रीतेश मुद्रा’ जैसे अभिनव चिकित्सा-सिद्धांत के जनक है उनका कहना है की, “यह संग्रह मेरे हृदय की धड़कनों की अभिव्यक्ति है। इसमें शामिल हर कविता उस मौन को तोड़ने का प्रयास है जो हमारे भीतर भावनाओं के रूप में जन्म तो लेती है, पर व्यक्त नहीं हो पाती। ‘विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ उन अनकहे अहसासों को उड़ान देने का एक प्रयास है, जो हर संवेदनशील आत्मा के भीतर बसे होते हैं।”

आपको बता दे की ‘विंग्स ऑफ़ द हार्ट’ को शीघ्र ही प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं के पास एवं Amazon जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

रस्म क्रिया/श्रद्धांजलि सभा 2 जुलाई को
28/06/2025

रस्म क्रिया/श्रद्धांजलि सभा 2 जुलाई को

🙏🙏 शोक संदेश श्री जीत पाल शर्मा जी अपनी अंतिम सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गए है । अंतिम यात्रा आज र...
22/06/2025

🙏🙏 शोक संदेश श्री जीत पाल शर्मा जी अपनी अंतिम सांसारिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में लीन हो गए है । अंतिम यात्रा आज रविवार 22 जून 2025 प्रीतम नगर, नजदीक राज पैलेस उनके घर से 1 बजे शिवपुरी अर्जुन गेट करनाल में संपन्न होगी ।।

14/06/2025

Dachar Untold Story of Karnal, Big Muslim Village old Masjid or Shops- 1947।।

14 जून 2025 दिन शनिवार को लक्ष्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर के शुभ मुहूर्त पर सादर आमंत्रित है, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ।। ...
13/06/2025

14 जून 2025 दिन शनिवार को लक्ष्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर के शुभ मुहूर्त पर सादर आमंत्रित है, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ।।

#अपनाkarnal

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naman Karnal Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share