Titu Rayjada

Titu Rayjada Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Titu Rayjada, Digital creator, Karsog.
(2)

मैं हिमाचली गायक टिटू रायजादा गांव सराहन (सुकेत) तहसील करसोग जिला मंडी HP का स्थायी निवासी हुँ मैं अपनी भाषा और लोक संस्कृति पे अधिकतर गीत गाता हूँ आप सभी भरपूर सहयोग करते है आशा करता हूँ आप सभी हमेशा ऐसे ही प्यार बनाये रखेगे
Cont. 8894992790

06/11/2025

चवासी की दो महशक्तियाँ
देव तेबनी
सिद्ध श्री नाग चवासी

05/11/2025

मेरे इस गीत को गा कर आपने मेरी हिम्मत को 10 गुना और बढ़ा दिया सर इतना बड़ा स्टार होकर भी आप मेरे गीतों को सुनते हो और मंच पर गाते हो मेरे लिए यह गर्व कि बात है सर

05/11/2025

Indion idol Fame ankush Bhardwaj जी नें आनी लवी में मेरा लिखा हुआ और मेरा ही गाया हुआ गीत गाया यह मेरे लिए बहुत ही सराहनीय बात है

लगभग 2 साल बाद मैंने फोटो लिया होगा अब अगले साल तक आने वाले सभी गानों पर ये ही फोटो दिखेगा 😅
31/10/2025

लगभग 2 साल बाद मैंने फोटो लिया होगा अब अगले साल तक आने वाले सभी गानों पर ये ही फोटो दिखेगा 😅

टीटू रायजादा हिमाचल प्रदेश के उन उभरते हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ और सच्ची भावनाओं से पहाड़ी स...
31/10/2025

टीटू रायजादा हिमाचल प्रदेश के उन उभरते हुए कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ और सच्ची भावनाओं से पहाड़ी संगीत को नई पहचान दी है। उनके गीत केवल संगीत नहीं, बल्कि भावनाओं का सागर हैं — ऐसे गीत जो सुनने वालों के दिलों को गहराई तक छू जाते हैं। टीटू रायजादा के हर गीत में हिमाचल की मिट्टी की खुशबू, पहाड़ों की ठंडी हवाओं का एहसास, लोक संस्कृति की मधुरता और अपनेपन की गर्माहट महसूस की जा सकती है।

उन्होंने अपने हर पहाड़ी गीत के ज़रिए न सिर्फ़ मनोरंजन किया है, बल्कि अपने प्रदेश की समृद्ध परंपरा और लोक संस्कृति को भी संजोने का कार्य किया है। उनके गीतों में माँ-बहनों के स्नेह, युवाओं की उमंग, बुज़ुर्गों की सीख और पहाड़ की सादगी की झलक साफ़ दिखाई देती है। आजकल उनकी “निर्मल की नाटी” पूरे हिमाचल में चर्चा का विषय बनी हुई है — जो भी इस नाटी को सुनता है, उसके दिल में एक अलग ही भाव उमड़ पड़ता है। इस गीत में इतनी गहराई और सच्चाई है कि कई लोग इसे सुनकर भावुक हो उठते हैं, आँखें भर आती हैं, और दिल से कहते हैं — “ये तो हमारी मिट्टी की आवाज़ है।”

टीटू रायजादा ने अपने गीतों के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि पहाड़ी संगीत में आज भी वो ताकत है जो किसी भी दिल को छू सके। उनकी कला ने न केवल हिमाचल के लोकसंगीत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ने का कार्य भी किया है।

हम सभी को टीटू रायजादा जैसे कलाकार पर गर्व है — जिन्होंने अपने सुरों से हिमाचल की आत्मा को जीवंत कर दिया है। उनका हर गीत हमें याद दिलाता है कि हमारी संस्कृति, हमारी बोली और हमारा संगीत ही हमारी पहचान है, और जब तक ऐसे कलाकार हिमाचल की धरती पर जन्म लेते रहेंगे, तब तक हमारी लोकधुनें हमेशा जीवित रहेंगी।

एक महीने में 3 लाख से भी ज्यादा लोग सुन चुके है निर्मला कि नाटी को हिमाचल के कण - कण में बस रहा है यह गीत यह केवल एक गीत...
30/10/2025

एक महीने में 3 लाख से भी ज्यादा लोग सुन चुके है निर्मला कि नाटी को हिमाचल के कण - कण में बस रहा है यह गीत यह केवल एक गीत नहीं यह आवाज है उसकी आत्मा कि
Thankyou HP 35 - Anni wale

29/10/2025

Ye lgi naati... 🥰

Thankyou So Much ❤जो प्यार अपने करसोग के मीडिआ से चाहिए था वो सपोर्ट बाहर से मिल रहा है बहुत - बहुत आभार आपका
29/10/2025

Thankyou So Much ❤
जो प्यार अपने करसोग के मीडिआ से चाहिए था वो सपोर्ट बाहर से मिल रहा है बहुत - बहुत आभार आपका

28/10/2025

संगिया बेदनो ना जानी मेरे....... 🥰

Diwali Mela Gadheri
26/10/2025

Diwali Mela Gadheri

Address

Karsog
175011

Telephone

+918894992790

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Titu Rayjada posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Titu Rayjada:

Share