Soonil Verma

Soonil Verma Wedding and other events Videography and Photography
9625416420

सेब 🍎 की पोजिशन एक से पाँच तक
24/08/2025

सेब 🍎 की पोजिशन एक से पाँच तक

सुबह के नज़ारे।
21/08/2025

सुबह के नज़ारे।

🙏 जय नाग धमुनी जी 🙏प्रिय ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं,हमारे आराध्य नाग धमुनी जी के मंदिर निर्माण कार्य पूरे उत्साह और श्...
20/08/2025

🙏 जय नाग धमुनी जी 🙏

प्रिय ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं,
हमारे आराध्य नाग धमुनी जी के मंदिर निर्माण कार्य पूरे उत्साह और श्रद्धा से प्रगति पर है।
यह दिव्य धाम हम सबके विश्वास और आस्था का प्रतीक बनेगा।

👉 मंदिर निर्माण में आपका सहयोग और आशीर्वाद अति आवश्यक है।
आपका छोटा सा योगदान भी इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

📿 आइए मिलकर इस पावन धरोहर को संपूर्ण करें और आने वाली पीढ़ियों को एक भव्य मंदिर का आशीर्वाद दें।

🔹 सहयोग हेतु:
✅ स्कैनर उपलब्ध है (QR Code द्वारा सहयोग कर सकते हैं)
✅ बैंक विवरण
UPI id :- 8580925284m@pnb
Account number:- 87340100055910
IFSC:- PUNB0HPGB04

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से WhatsApp ग्रुप में शामिल हो सकते हैं और अपना स्क्रीन शॉट भी शेयर कर सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/Baa8rSBmhQ4HvUdPmo58oL?mode=ac_t

🙏 आपका सहयोग ही हमारी शक्ति है।
भक्ति में जो दान है, वही सच्चा कल्याण है।

जय नाग धमुनी जी 🙏

श्री नाग धमुनी मंदिर  #पुनः निर्माण कार्य भक्तों, यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे पूज्य श्री नाग धमुनी मंदिर का पुनः ...
20/08/2025

श्री नाग धमुनी मंदिर #पुनः निर्माण कार्य

भक्तों, यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे पूज्य श्री नाग धमुनी मंदिर का पुनः निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। वर्षों पुराना यह पावन स्थल आज पुनः अपने प्राचीन गौरव को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।

आइए, इस पुण्य कार्य में तन, मन और धन से सहयोग करें।
आपका छोटा सा योगदान भी मंदिर को नई दिव्यता प्रदान कर सकता है।

UPI id :- 8580925284m@pnb
Account number:- 87340100055910
IFSC:- PUNB0HPGB04

"मंदिर केवल पत्थरों की इमारत नहीं, हमारी श्रद्धा और संस्कृति की आत्मा है।"

आपका सहयोग, आपकी आस्था का परिचायक है।
हरि ओम्, जय श्री नाग धमुनी!

---

अगर आप और कुछ जानकारी चाहते हैं या अपना स्क्रीन शॉट भेजना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से WhatsApp ग्रुप जॉइन कर ले..
https://chat.whatsapp.com/Baa8rSBmhQ4HvUdPmo58oL

Ninda Ram गाँव केहरू का भी हृदय से अभिनंदन और आभार, जिन्होंने नाग धामुनी जी के पवित्र मंदिर निर्माण हेतु ₹1000 की भेंट अ...
20/08/2025

Ninda Ram गाँव केहरू का भी हृदय से अभिनंदन और आभार, जिन्होंने नाग धामुनी जी के पवित्र मंदिर निर्माण हेतु ₹1000 की भेंट अर्पित की। 🌸

समिति की ओर से आपको धन्यवाद देते हैं और नाग धमुनी महाराज से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें सदा सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त हो।

🙏जय नाग धमुनी जी 🙏

आलम चन्द गाँव केहरू का हृदय से अभिनंदन और आभार, जिन्होंने नाग धामुनी जी के पवित्र मंदिर निर्माण हेतु ₹5001 की भेंट अर्पि...
20/08/2025

आलम चन्द गाँव केहरू का हृदय से अभिनंदन और आभार, जिन्होंने नाग धामुनी जी के पवित्र मंदिर निर्माण हेतु ₹5001 की भेंट अर्पित की। 🌸

आपका यह योगदान मात्र आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि असीम श्रद्धा, गहरी आस्था और अद्भुत भक्ति भाव का प्रतीक है, जिसका पुण्य आपको और आपके परिवार को सदा सुख-समृद्धि और मंगल प्रदान करेगा।

🙏जय नाग धमुनी जी 🙏

✨🙏 धन्यवाद 🙏✨Kewal Ram ji  ने नाग धमुनी जी मंदिर निर्माण हेतु  ₹11,000 की भेंट अर्पित की है।  हम उनके इस पुण्य कार्य के ...
20/08/2025

✨🙏 धन्यवाद 🙏✨

Kewal Ram ji
ने नाग धमुनी जी मंदिर निर्माण हेतु
₹11,000 की भेंट अर्पित की है।

हम उनके इस पुण्य कार्य के लिए
हृदय से आभारी हैं।

नाग धमुनी जी की कृपा
सदैव बनी रहे। 🌸

नाग धमुनी जी के पावन मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु हम श्री यश पाल खत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते ...
20/08/2025

नाग धमुनी जी के पावन मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु हम श्री यश पाल खत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने ₹11,111/- की भक्ति भावना से भेंट अर्पित की है।

साथ ही, उनकी पूज्य माता जी ने भी अपनी श्रद्धा से ₹3,100/- का योगदान देकर इस पुण्य कार्य में सहभागिता निभाई है।

आप दोनों का यह सहयोग न केवल मंदिर निर्माण में सहायक होगा बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का भी कार्य करेगा।
भगवान नाग धमुनी जी आपके परिवार को सदैव सुख-समृद्धि एवं मंगल आशीर्वाद प्रदान करें। 🙏🌺

🚩जय नाग धमुनी जी🚩

20/08/2025
17/08/2025

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🙏🏻

Address

Karsog
175011

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Soonil Verma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Soonil Verma:

Share