Competitive Exam Update & Blogs

Competitive Exam Update & Blogs Competative exam update & Latest job Notification discussed in this page, and Latest News & Blogs.

01/08/2025

🔴👉PNB सहित 11 बैंको में Clerk के 10000 पदो पर भर्ती नोटिस जारी 2025 l👉 HP के लिए भी 114 पदो पर भर्ती 2025, PNB bank 👇
👉 Qulification:-Graduation only
👉Age:-20 to 28
👉Salary:-35000+

🔴👉Apply Online Before:- 21 Aug 2025
Apply:-www.IBPS.com

🔴👉फार्मासिस्ट और लैब टेक्रीशियन का छह फीसदी बढ़ा वेतन👇👉राजगढ़ अस्पताल की आरकेएस की बैठक में 40 लाख का बजट पारित, कई विका...
01/08/2025

🔴👉फार्मासिस्ट और लैब टेक्रीशियन का छह फीसदी बढ़ा वेतन👇
👉राजगढ़ अस्पताल की आरकेएस की बैठक में 40 लाख का बजट पारित, कई विकास कार्यों को मिली मंजूरी, लिंक रोड नो पार्किंग जोन घोषित
👉नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 40 लाख का बजट पारित किया है। यह निर्णय एसडीएम राजगढ़ एवं समिति अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सचिव आरकेएस डा. सिम्मी शर्मा ने वर्ष 2024-25 की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की और इस पर चर्चा के साथ आगामी वर्ष के बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 41,16,432 की आय हुई है, जबकि 31,44,494 की राशि व्यय की जा चुकी है। इससे पहले वर्ष 2023-24 में कुल 32,41,251 का खर्च हुआ था। प्रस्तावित बजट में अस्पताल भवन की मरम्मत व रंगाई, जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत, पार्किंग, ग्राउंड का पुनर्निर्माण, विशेष वार्ड का नवीनीकरण तथा मुख्य प्रवेश द्वार के स्तंभों की ऊंचाई बढ़ाने जैसे कार्य शामिल हैं। जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर ने विशेष वार्ड के लिए 1.50 लाख देने की घोषणा की, वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा ने अस्पताल में वाटर कूलर लगाने की बात कही। बैठक में कम्पयूटर प्रिंटर, ईसीजी मशीन, ऑटोक्लेव व डेंटल चेयर की खरीद तथा लैब रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयर की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
👉साथ ही ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व लैब टेस्ट के शुल्क आईजीएमसी शिमला की दरों के अनुसार निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। आरकेएस के तहत कार्यरत फार्मेसी अधिकारी और लैब तकनीशियन के वेतन में छह प्रतिशत वृद्धि करने और ओपीडी पर्ची शुल्क 10 रुपए तय करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक में मुख्य सडक़ से चिकित्सालय तक लिंक सडक़ को नो पार्किंग जोन घोषित करने का निर्णय भी लिया गया, ताकि आपात स्थिति में एंबुलेंस व मरीजों की आवाजाही में बाधा न आए। अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने अधिकारियों को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने और कार्यप्रणाली को प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने 1.50 लाख देने के जिला जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर व अस्पताल में वाटर कूलर लगाने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा का भी आभार प्रकट किया।

Follow Competitive Exam Update

01/08/2025

🔴👉PNB bank सहित 11 बैंकों के 5000 पदों एसओ करेक्शन विंडो ओपन, आज संशोधन का अंतिम मौका👇
👉इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती और स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2025 के आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन हो गई है। यह विंडो 31 जुलाई से लेकर पहली अगस्त 2025 तक ओपन रहेगी। जिन अभ्यर्थियों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर 2025 और स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 जुलाई 2025 से लेकर पहली अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
👉उम्मीदवार को आवेदन पत्र को संशोधित करने के लिए करेक्शन विंडो के दौरान केवल एक बार आवेदन पत्र को सही करने और दोबारा जमा करने की अनुमति होगी। यदि उम्मीदवार संशोधित आवेदन में कोई गलती करता है, तो उसे संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सही आवेदन पत्र जमा करने से पहले, उम्मीदवारों को यह चेक करना होगा कि उन्होंने फॉर्म के हर एक फील्ड में सही डिटेल्स भरी हो। आईबीपीएस पीओ और एसओ 2025 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार शुल्क सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए है और यह नॉन रिफंडेबल है। इस भर्ती प्रकिया के जरिए 6000 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Follow Competitive Exam Update

🔴👉 जो लोग दूसरों के लिए सूरज की तरह चमकते हैं, जिंदगी उन्हें हमेशा रोशन रखती है" Good Morning to all Group members 🎉    ...
01/08/2025

🔴👉 जो लोग दूसरों के लिए सूरज की तरह चमकते हैं, जिंदगी उन्हें हमेशा रोशन रखती है" Good Morning to all Group members 🎉

01/08/2025
🔴👉APG यूनिवर्सिटी शिमला में जॉब में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती👇👉 एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर ...
01/08/2025

🔴👉APG यूनिवर्सिटी शिमला में जॉब में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती👇
👉 एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्तियां कार्डियोवैस्कुलर साइंस, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, गणित, फॉरेंसिक साइंस और अंग्रेज़ी विभागों में की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी ऐसे योग्य और उत्साही उम्मीदवार चैहिये जो शिक्षण में रुचि रखते हों और अकादमिक विकास में योगदान देना चाहते हों।
यह भर्ती प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा और संबंधित दस्तावेज [email protected] पर भेज सकते हैं।

Follow Competitive Exam Update

🔴👉 लो जी HRTC में महिलाओं को मुफ्त यात्रा या 50% किराए में छूट के लिए अब बनना होगा " हिम कार्ड" जो कि 200 रुपए में बनेगा...
01/08/2025

🔴👉 लो जी HRTC में महिलाओं को मुफ्त यात्रा या 50% किराए में छूट के लिए अब बनना होगा " हिम कार्ड" जो कि 200 रुपए में बनेगा, नहीं तो छूट नहीं मिलेगी 👇

🔴👉 Daily News update ( 1 August 2025)
01/08/2025

🔴👉 Daily News update ( 1 August 2025)

31/07/2025

🔴👉हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय 31 जुलाई, 2025

👉मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज शिमला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी शहरी निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके दृष्टिगत आरक्षण रोस्टर को अन्तिम रूप प्रदान करने से पहले पिछड़े वर्ग की आबादी का सही डेटा एकत्रित करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को मंजूरी दी गई है।
👉मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितम्बर, 2025 तक आयोजित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा आयोजित टीजीटी और जेबीटी पदों के लिए परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में दो वर्ष की एकमुश्त छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
👉मंत्रिमंडल ने अनाथ बच्चों के लिए आइटीआई, पॉलटैक्निक्स, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों सहित सभी सरकारी, सरकार द्वारा वित्त पोषित और निजी तकनीकी संस्थानों में प्रति पाठ्यक्रम एक सीट आरक्षित करने का निर्णय लिया।
👉प्रदेश के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मंत्रिमंडल ने 290 अतिरिक्त आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में विधि अधिकारी (अंग्रेजी) के पांच और विधि अधिकारी (हिन्दी) के दो पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई।
👉इसके अतिरिक्त, मंत्रिमंडल ने भरमौर, पांगी और स्पिति मंे एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के कार्यालयों में अनुसंधान अधिकारी के तीन पद सृजित कर इन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।
👉प्रदेश में हाल ही में मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण हुए व्यापक क्षति के दृष्टिगत मंत्रिमंडल ने राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित परिवारों को किराए के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों को पांच हजार रुपये प्रति माह और शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से अधिकतम छः माह की अवधि के लिए किराया सहायता प्रदान की जाएगी।
👉विनिर्माण ईकाइयों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मंत्रिमंडल ने प्रत्येक डिस्टिलरी, बॉटलिंग और ब्रुअरी संयंत्रों में दो होमगार्ड तैनात करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक संयंत्र में एक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी की नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई। एक निर्धारित अवधि के बाद अधिकारी का उसी जिले में अनिवार्य रूप से रोटेशन किया जाएगा।
👉बैठक में जिला कांगड़ा में दस लघु खनिज खदानों की नीलामी और जिला बिलासपुर में 11 खदानों की पुर्ननीलामी को मंजूरी दी गई। इससे प्रदेश के राजस्व मंे 18.82 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ-साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इससे अवैध खनन पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
👉बैठक में 50 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश परियोजनाओं पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पर्यटन निवेश प्रोत्साहन परिषद की स्थापना को मंजूरी दी गई।
👉मंत्रिमंडल ने निःशुल्क या रियायती यात्रा सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने और उन पर निगरानी रखने के लिए, हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) को पात्र लाभार्थियों को ‘हिम बस कार्ड’ जारी करने की अनुमति दी है।
हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामलों के निपटान की योजना-2025 के दूसरे चरण को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना एक सितंबर, 2025 से तीन महीने तक लागू रहेगी और इसका उद्देश्य लगभग 30,000 लंबित मामलों का निपटारा करना है। इस योजना में वित्त वर्ष 2020दृ21 तक के पेट्रोलियम उत्पादों पर राज्य मूल्य वर्धित कर (वैट) से संबंधित मामले भी शामिल किए जाएंगे।
मंत्रिमंडल ने नियमित अपंजीकृत निर्माण उपकरण वाहनों को पंजीकृत करने के लिए वन टाईम लैगेसी पॉलिसी को मंजूरी दी है। इस नीति के अंतर्गत वाहन मालिक एकमुश्त टैक्स और बकाया जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि जमा कर अपने वाहनों का पंजीकरण करवा सकेंगे। यह नीति अधिसूचना की तिथि से तीन माह तक लागू रहेगी। एक अनुमान के अनुसार, राज्य में ऐसे लगभग 27,095 वाहन हैं जो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
👉बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की उन सिफारिशों को स्वीकृति दी गई, जिनका उद्देश्य खाली पड़ी सरकारी भवनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करना है। समिति ने सिफारिश की है कि विभिन्न विभागों के सभी खाली सरकारी भवनों का चरणबद्ध तरीके से उपयोग किया जाए। इसके साथ ही एक नोडल एजेंसी नामित करने की भी सिफारिश की गई है, जो ऐसे विभागों, बोर्डों और निगमों को कार्यस्थल स्थापित करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाएगी।
मंत्रिमंडल ने सोलन नगर निगम क्षेत्र में सभी सेवा प्रदाताओं की जल शुल्क दरों को जल शक्ति विभाग की दरों के समान करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से सोलन नगर निगम के हजारों जल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

🔴👉 थोड़ा रुक कर सोचो,कल फिर एक नई सुबह है,नई उम्मीदों के साथ। शुभ रात्रि सभी ग्रुप मेंबर को 🙏🙏🙏
31/07/2025

🔴👉 थोड़ा रुक कर सोचो,कल फिर एक नई सुबह है,नई उम्मीदों के साथ। शुभ रात्रि सभी ग्रुप मेंबर को 🙏🙏🙏

🔴👉 NTT 6297 पदो पर भर्ती रुकी 👇
31/07/2025

🔴👉 NTT 6297 पदो पर भर्ती रुकी 👇

🔴👉4th Day HP Cabinet के बड़े फैसले 👇👉राज्य चयन आयोग की TGT और JBT परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सी...
31/07/2025

🔴👉4th Day HP Cabinet के बड़े फैसले 👇
👉राज्य चयन आयोग की TGT और JBT परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में दो वर्ष की छूट, सचिवालय में अंग्रेज़ी और हिंदी के विधि अधिकारियों की नियुक्ति, स्थानीय निकाय चुनावों में OBC आरक्षण तथा आपदा-प्रभावित परिवारों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष सहायता प्रदान करने सहित कई ज़रूरी फ़ैसले लिए गए।

Address

Karsog
175011

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Competitive Exam Update & Blogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Competitive Exam Update & Blogs:

Share