01/08/2025
🔴👉फार्मासिस्ट और लैब टेक्रीशियन का छह फीसदी बढ़ा वेतन👇
👉राजगढ़ अस्पताल की आरकेएस की बैठक में 40 लाख का बजट पारित, कई विकास कार्यों को मिली मंजूरी, लिंक रोड नो पार्किंग जोन घोषित
👉नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 40 लाख का बजट पारित किया है। यह निर्णय एसडीएम राजगढ़ एवं समिति अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में सचिव आरकेएस डा. सिम्मी शर्मा ने वर्ष 2024-25 की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की और इस पर चर्चा के साथ आगामी वर्ष के बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 41,16,432 की आय हुई है, जबकि 31,44,494 की राशि व्यय की जा चुकी है। इससे पहले वर्ष 2023-24 में कुल 32,41,251 का खर्च हुआ था। प्रस्तावित बजट में अस्पताल भवन की मरम्मत व रंगाई, जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत, पार्किंग, ग्राउंड का पुनर्निर्माण, विशेष वार्ड का नवीनीकरण तथा मुख्य प्रवेश द्वार के स्तंभों की ऊंचाई बढ़ाने जैसे कार्य शामिल हैं। जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर ने विशेष वार्ड के लिए 1.50 लाख देने की घोषणा की, वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा ने अस्पताल में वाटर कूलर लगाने की बात कही। बैठक में कम्पयूटर प्रिंटर, ईसीजी मशीन, ऑटोक्लेव व डेंटल चेयर की खरीद तथा लैब रिपोर्टिंग सॉफ्टवेयर की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
👉साथ ही ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व लैब टेस्ट के शुल्क आईजीएमसी शिमला की दरों के अनुसार निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। आरकेएस के तहत कार्यरत फार्मेसी अधिकारी और लैब तकनीशियन के वेतन में छह प्रतिशत वृद्धि करने और ओपीडी पर्ची शुल्क 10 रुपए तय करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक में मुख्य सडक़ से चिकित्सालय तक लिंक सडक़ को नो पार्किंग जोन घोषित करने का निर्णय भी लिया गया, ताकि आपात स्थिति में एंबुलेंस व मरीजों की आवाजाही में बाधा न आए। अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने अधिकारियों को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने और कार्यप्रणाली को प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने 1.50 लाख देने के जिला जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर व अस्पताल में वाटर कूलर लगाने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा का भी आभार प्रकट किया।
Follow Competitive Exam Update