Kasauli Aaj Tak

  • Home
  • Kasauli Aaj Tak

Kasauli Aaj Tak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kasauli Aaj Tak, Media/News Company, .

19/07/2025
18/07/2025

हो जाइए सावधान! Free Wi-Fi से हो सकता है बहुत बड़ा नुकसान, लीक हो सकता है आपका डाटा :-
ओपन वाईफाई नेटवर्क को लेकर साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी :-
फ्री वाई फाई के चक्कर में आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है। फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क का खामियाजा आपको अपनी मेहनत की कमाई को या पर्सनल डेटा को गंवाकर चुकाना पड़ता है। बड़े शहरों में फाइबर कनेक्टिविटी अच्छी होने के चलते इंटरनेट की स्पीड में पहले की तुलना में काफी इजाफा हुआ है। जिसके चलते ओपन वाईफाई नेटवर्क की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे यूजर अपनी डिवाइस को कनेक्ट कर काफी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकता है। ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स विभिन्न शहरों के पॉश एरिया में जाकर फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क यूजर को उपलब्ध करवाते हैं और जैसे ही यूजर अपनी डिवाइस को उस ओपन नेटवर्क से कनेक्ट करता है, वैसे ही उसका तमाम पर्सनल डेटा साइबर क्रिमिनल के पास अपने आप पहुंचने लगता है, जिसका साइबर क्रिमिनल किसी भी तरीके से गलत इस्तेमाल कर सकता है। ओपन वाईफाई नेटवर्क को लेकर साइबर सेल शिमला ने भी एडवाइजरी जारी की है। आज के दौर में मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इस्तेमाल करने वाला यूजर पूरी तरह से इंटरनेट कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है। चाहे ऑफिस का काम हो, स्टूडेंट की पढ़ाई या अन्य इंटरनेट सर्फिंग, इन तमाम चीजों के लिए यूजर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी के अलग-अलग विकल्प तलाशने में लगा रहता है। इसमें सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाला विकल्प फ्री ओपन वाईफाई नेटवर्क है।

प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता :- विनोद सुल्तानपुरी कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने...
18/07/2025

प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता :- विनोद सुल्तानपुरी
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। विनोद सुल्तानपुरी विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत भारती में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
सुल्तानपुरी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत भारती के रहोग गांव में गवाली से मोक्षधाम तक सम्पर्क मार्ग तथा भारती बस अड्डे से गम्बर तक एम्बुलेंस मार्ग की आधारशिला रखी। उन्होंने महिला मण्डलों का निरीक्षण भी किया और उन्हें कार्यों के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने तदोपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला भारती का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि लोगों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट अप योजना, राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट-अप योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की आवश्यकता व मांग अनुसार विकास के कार्य किए जा रहे है ताकि क्षेत्र के सभी लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई जा सके।
विनोद सुल्तानपुरी ने इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधा भी रोपित किया। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण में आगे आने और अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का आग्रह किया।
सुल्तानपुरी ने इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूको आरसेटी द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूह, महिला मण्डलों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
कृषि उपज मण्डी समिति सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, ग्राम पंचायत भारती की प्रधान मीना राम ठाकुर, ग्राम पंचायत हरिपुर के उप प्रधान अफ़जल बेग, बीडीसी सदस्य देवेन्द्र शर्मा, नियाज मुहम्मद, पवन ठाकुर, रन सिंह ठाकुर, बलदेव ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा, यूको आरसेटी की निदेशक मीनू बारिया, अग्रणी ज़िला प्रबंधक यूको बैंक तमन्ना मोदगिल, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

18/07/2025

39 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 22 जुलाई को :-
मैसर्ज़ वर्मा ज्वैलर्स, सोलन में 39 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 22 जुलाई को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एम.बी.ए. मार्केटिंग, एम.बी.ए. एच.आर. व एम.बी.ए. अकाउन्टिंग, बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, आई.टी. व आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपने रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 22 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

दिनांक 15-07-2025 को पुलिस थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक भगौड़े अपराधी धर्मेन्द्र कुमार पु...
18/07/2025

दिनांक 15-07-2025 को पुलिस थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक भगौड़े अपराधी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम राज निवासी गांव बसोला डा०खा० लेहरिया सराईस थाना भिशनपुर जिला दरबान बिहार उम्र 38 वर्ष को जिला शिमला के खलीणी शिमला से गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया I जाँच के दौरान पाया गया की यह आरोपी पुलिस थाना कण्डाघाट में पंजीकृत चोरी के एक अभियोग संख्या 68/12 दिनांक 14-08-2012 धारा 379,34 भा०द०स० में दिनांक 28-07-2017 को माननीय न्यायालय द्वारा उदघोषित अपराधी करार दिया गया था क्योंकि यह आरोपी माननीय न्यायालय द्वारा बार-2 बुलाने पर भी माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिये बार-2 अपने ठिकाने बदल रहा था। गिरफतार भगौड़े अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पडताल भी की जा रही है। मामलें में जांच जारी है।

18/07/2025

हिमाचल का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया ठियोग, हमीरपुर का नादौन दूसरे, तीसरे स्थान लार कौन जानिए :-
केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग जारी
हमीरपुर का नादौन दूसरे शिमला तीसरे स्थान पर
केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में प्रदेश में शिमला जिला का ठियोग नगर परिषद अब पहले नंबर पर आंका गया है। इसके अलावा सर्वेक्षण में हमीरपुर जिला के नादौन को दूसरा और शिमला शहर को तीसरा रैंक मिला है। शिमला जिला का ठियोग शहर प्रदेश के सबसे साफ शहरों की सूची में नंबर वन पर आ गया है। 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शामिल ठियोग घरों से कूड़ा उठाने के साथ कचरा प्रबंधन में भी आगे रहा। ठियोग से निकलने वाले कचरे का निपटारा शिमला नगर निगम ही अपने भरयाल कूड़ा संयंत्र में करता है।
हालांकि केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला शहर एक बार फिर सफाई व्यवस्था के मामले में पिछड़ गया है। पिछले साल देश में 188वें रैंक पर रहने वाला शिमला इस बार टॉप 300 स्वच्छ शहरों की सूची से भी बाहर हो गया है। 824 स्वच्छ शहरों की सूची में शिमला को 347वां रैंक मिला है। यह अब तक की सबसे कम रैंकिंग है। यही नहीं, 2015 से अब तक हिमाचल का नंबर वन स्वच्छ शहर रहने वाला शिमला इस बार प्रदेश में भी तीसरे नंबर पर खिसक गया है।

15 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार :-सोलन पुलिस ने एक 15 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में भगोड़े अपराध...
17/07/2025

15 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार :-
सोलन पुलिस ने एक 15 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में भगोड़े अपराधी मोहमद इमरान को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के अनुसार, 16 जुलाई को पुलिस थाना सदर सोलन की विशेष टीम ने कुनिहार बाजार से सोलन जिले के पट्टा बरोरी के जाडली गांव निवासी 45 वर्षीय मोहमद इमरान को गिरफ्तार किया।
आरोपी को न्यायालय द्वारा 2010 में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे 16 जुलाई को ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मोहमद इमरान पर 30 अप्रैल 2010 को पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग संख्या 87/2010 दर्ज किया गया था। यह मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (दस्तावेजों में जालसाजी), और 468 (जालसाजी के उद्देश्य से दस्तावेज तैयार करना) के तहत दर्ज हुआ था।
जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी बार-बार कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाए जाने के बावजूद हाजिर नहीं हो रहा था, जिसके कारण उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।मामले का पूर्व घटनाक्रम बताते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल 2010 को सोलन के उप-पंजीयक (नायब तहसीलदार) ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज की थी।
शिकायत के अनुसार, मोहमद इमरान ने 18.09 बीघा जमीन की जाली जमाबंदी नकल और फर्जी खाता-खतोनी नंबर के साथ दस्तावेज तैयार किए। उसने पटवारी के रूप में जाली हस्ताक्षर कर चम्बघाट निवासी वीरेंद्र चौहान के नाम पर सामान्य वकालतनामा (GPA) तैयार किया और उक्त जमीन को 9,20,000 रुपये में बेच दिया। इस प्रक्रिया में उसने 2,20,000 रुपये की धोखाधड़ी और बेईमानी से हड़प लिए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन आरोपी लंबे समय तक फरार रहा। गौरव सिंह ने आगे बताया कि सोलन पुलिस ने भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की थी, जो लगातार मोहमद इमरान की तलाश में थी। गुप्त सूचना के आधार पर कुनिहार बाजार में नाकाबंदी कर उसे धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह अन्य किसी अपराध में भी शामिल तो नहीं रहा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा हमारी टीम ने कड़ी मेहनत और सतर्कता से इस भगोड़े अपराधी को पकड़ा है। यह कार्रवाई दर्शाती है कि अपराधी कितने भी समय तक फरार रहे, कानून के लंबे हाथ उसे जरूर पकड़ लेते हैं।"इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।
गौरव सिंह ने कहा कि सोलन पुलिस अपराध को नियंत्रित करने और भगोड़े अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि जांच के दौरान और भी महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।

17/07/2025

19 जुलाई को 11 के.वी. लावीघाट फीडर के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित :-
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 11 के.वी. लावीघाट फीडर के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 19 जुलाई को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सोलन के दयोठी, घट्टी, कायलर, तार फैक्ट्री, लवीघाट, बेरटी, जगातखाना, डांगरी, शत्तल, डोल क्यार, मनलोग, कोठी दयोरा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम व किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त समय और तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

कंडाघाट कॉलेज में साइबर क्राइम पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम :-ACT Humane फाउंडेशन की ओर से बुधवार को डिग्री कॉलेज कंडाघ...
17/07/2025

कंडाघाट कॉलेज में साइबर क्राइम पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम :-
ACT Humane फाउंडेशन की ओर से बुधवार को डिग्री कॉलेज कंडाघाट में साइबर क्राइम को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोलन पुलिस का साथ भी फाउंडेशन को मिला।
कार्यक्रम में सोलन पुलिस साइबर सेल ने कॉलेज के बच्चों के साथ साइबर अपराध को लेकर चर्चा की। इस दौरान बच्चों ने अपने मन मे आए सवालों के जवाबों को भी जाना। उन्होंने बताया कि किस तरह से यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार हो जाता है तो उसे कैसे जागरूकता दिखाते हुए कदम उठाने चाहिए। इसी के साथ उन्हें सोशल मीडिया एप्प पर किस तरह से अपनी सिक्योरिटी सुनिश्चित करनी चाहिए। वहीं मुख्य वक्ता साइबर सिक्योरिटी और एआई एक्सपर्ट ने साइबर अपराध और एआई के दुष्प्रभाव के बारे में बच्चों को जागरूक किया और बताया कि इससे कैसे बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु :-
साइबर अपराध और एआई के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता।
साइबर अपराध से बचाव के तरीके।
आगामी दिनों में जिला के अन्य विश्वविद्यालयों और स्कूलों में भी इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

17/07/2025

हिमाचल में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट फर्जीबाड़ा, आयुर्वेदिक विभाग के कई डाक्टर शिकंजे में :-
नौकरी पाने के लिए गलत तरीके से प्रमाणपत्र बनवाने की करतूत पकड़ी गई :-
विजिलेंस जांच में खुलासा :-
बिलासपुर, धर्मशाला, हमीरपुर और मंडी में जाली प्रमाणपत्रों से पाई नौकरी :-
जांच का दायरा बढ़ा, तो अन्य विभागों में भी निकलेंगे कई शातिर :-
हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों को लेकर एक बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आया है, जिसने राज्य में हडक़ंप मचा दिया है। विजिलेंस जांच में खुलासा हुआ है कि कई अपात्र व्यक्तियों ने फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल कर ली। इनमें से कुछ तो आयुर्वेदिक विभाग में डाक्टर के पद पर तैनात हो गए हैं। इतना ही नहीं, जांच आगे बढ़ी तो अन्य विभागों में भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) ने आयुर्वेदिक विभाग में मंडी, धर्मशाला, हमीरपुर और बिलासपुर में फर्जी दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप में केस दर्ज कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार, इनमें से तीन मामलों को तो स्वीकृति भी मिल चुकी है, जिससे यह साफ है कि जांच की आंच अब तेजी से आगे बढ़ेगी।
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को इस संबंध में शिकायत की। गहन जांच के बाद पता चला कि कुछ अभ्यार्थियों ने डाक्टर बनने के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए न केवल अपनी पारिवारिक आय छिपाई, बल्कि कुछ ऐसे भी थे जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी सेवा में कार्यरत थे। यह सीधे तौर पर पात्रता मानदंडों का उल्लंघन है, क्योंकि यह लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जा सकता है, जिनके परिवार में सरकारी सेवा में कोई नहीं हैं।

Address


Telephone

+919805524760

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kasauli Aaj Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kasauli Aaj Tak:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share