Kasauli Aaj Tak

Kasauli Aaj Tak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kasauli Aaj Tak, Media/News Company, Kasauli.

08/10/2025

दीवाली से पहले मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफ़ा :-
दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी बढ़ी, लंबरदारों, एसएमसी टीचर्ज, चौकीदारों का मानदेय भी बढ़ा :-
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में दीवाली से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने 21,115 मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 5000 रुपये, 877 एसएमसी सी एंड वी का मानदेय 15,509 से बढ़ाकर 16,009 रुपये, 833 एसएमसी लेक्चरार एवं डीपीई के मानदेय को 500 रुपये बढ़ाकर 19,378 रुपये, 491 एसएमसी टीजीटी का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर 19378 रुपये, 62 एसएमसी जेबीटी का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर 13762 रुपये, 31 वाटर कैरियर का मानदेय 500 रुपये बढ़ाकर 5500 रुपये किया है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिहाड़ीदारों एवं पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी 25 रुपये बढ़ाकर 425 रुपये, सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपये, 1399 पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपये बढ़ौतरी कर 8500 रुपये, 970 राजस्व चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपये बढ़ौतरी कर 6300 रुपये, 3304 लंबरदारों के मानदेय में 300 रुपये वृद्धि कर 4500 रुपये किया है।
राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा शहरी निकाय के प्रतिनिधियों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ौतरी की है। जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय एक हज़ार रुपये बढ़ाकर 25,000 रुपये, उपाध्यक्ष के मानदेय एक हज़ार रुपये बढ़ाकर 19000 रुपये, जिला परिषद के सदस्यों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि के बाद 8300 रुपये, पंचायत समिति अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपये की वृद्धि के साथ इसे 12 हज़ार रुपये, उपाध्यक्ष पंचायत समिति के मानदेय में 600 रुपये बढ़ाकर 9000 रुपये, सदस्य पंचायत समिति के मानदेय में 300 रुपये वृद्धि कर 7500 रुपये, ग्राम पंचायत प्रधान के मानदेय में 300 रुपये की वृद्धि के साथ 7500 रुपये, उप प्रधान के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 5100 रुपये, ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय में 600 रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 2100 रुपये किया गया है।
वहीं नगर निगम के मेयर के मानदेय में एक हज़ार रुपये की बढ़ौतरी कर इसे 25 हज़ार रुपये, डिप्टी मेयर के मानदेय में एक हज़ार रुपये बढ़ाकर 19 हज़ार रुपये, पार्षदों के मानदेय में एक हज़ार रुपये बढ़ौतरी कर 9400 रुपये किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपये बढ़ौतरी कर 10,800 रुपये, उपाध्यक्ष के मानदेय में 500 रुपये बढ़ौतरी कर 8900 रुपये, पार्षदों के मानदेय में 300 रुपये बढ़ौतरी कर 4500 रुपये, नगर पंचायत के प्रधान के मानदेय में 600 रुपये की बढ़ौतरी कर 9000 रुपये, उप-प्रधान के मानदेय में 400 रुपये की बढ़ौतरी कर 7000 रुपये तथा नगर पंचायत सदस्य के मानदेय 300 रुपये बढ़ौतरी कर 4500 रुपये किया गया है।
राज्य सरकार ने स्पेशल पुलिस ऑफ़िसर के मानदेय में 300 रुपये, ऑउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 12,750 रुपये तथा आईटी अध्यापकों के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की है।

08/10/2025
हिमाचल के बिलासपुर में भीषण हादसे से 16 यात्रियों की मौत, सुरक्षित निकाले दो बच्चे :-जिला बिलासपुर के अंतर्गत झंडूता विध...
08/10/2025

हिमाचल के बिलासपुर में भीषण हादसे से 16 यात्रियों की मौत, सुरक्षित निकाले दो बच्चे :-
जिला बिलासपुर के अंतर्गत झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत बरठीं में भल्लू पुल के समीप मरोतन से घुमारवीं रूट पर जा रही निजी बस लैंड स्लाइड की चपेट में आई। इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन घायल हुए हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान भेजा गया है। मामले को लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार निजी बस अपने शाहतलाई से घुमारवीं निर्धारित रूट पर जा रही थी। इस दौरान बस लैंड स्लाइड की चपेट में आ गई। बस पर पूरा पहाड़ ही गिर गया। बताया जा रहा है कि बस दबने का पता भी लंबे समय बाद चल पाया। जैसे ही इस बात का पता चला, प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तुरंत ही मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। वहीं, इस दौरान तुरंत प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। झंडूता विधायक जेआर कटवाल भी मौके पर थे। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग शाम के समय घूमने निकले हुए थे। इन लोगों की नजर इस बस पर पड़ी। वहीं, देखते ही देखते अन्य वाहनों का भी जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इससे स्थानीय लोगों ने अन्य लोगों को भी सूचना दी गई।

सरकार मलबे में धंसे लोगों की लाशें निकालने के लिए भी नहीं बनने दे रही सड़क :- जयराम ठाकुरहाई कोर्ट के निर्देशों के बाद भ...
06/10/2025

सरकार मलबे में धंसे लोगों की लाशें निकालने के लिए भी नहीं बनने दे रही सड़क :- जयराम ठाकुर
हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद भी सड़क न बनने देने का क्या औचित्य :-
लोगों की समस्याओं में उनके साथ हर हाल में खड़े रहेंगे हम :-
गोद लिए हुए बागा चुनोगी स्कूल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर :-
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धरबार थाच और बागाचनोगी पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनसे सुख-दुख साझा किया। उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिया। मंडी से जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह सरकार आपदा प्रभावितों के लिए, सड़कों की बहाली के लिए, लोगों के पुनर्वास के लिए न खुद कुछ कर रही है और जो लोग खुद से करना चाह रहे हैं उन्हें भी हर तरीके से प्रताड़ित कर रही है।
पांडव शिला- धार की सड़क को सरकार द्वारा जबरन विवादित बनाने, स्थानीय नेताओं के इशारे पर उसे रोकने और सड़क बनाने वाले लोगों को प्रताड़ित करने के मामले में जयराम ठाकुर आज मुखर दिखे। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसी कोई सरकार होगी जिसे लाशों को सम्मान देने की भी कोई चिंता नहीं है। इस तरह की संवेदनहीनता किसी भी व्यक्ति को के व्यक्तित्व पर गंभीर प्रश्न उठाती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से अमानवीय और अराजक हो चुकी है। जिसे न उच्च न्यायालय के आदेश की परवाह है और न ही आपदा में सब कुछ गवां चुके लोगों की। एक मां-बाप अपने बच्चों की लाशें निकालने के लिए सरकार से सिर्फ सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन लोकल कांग्रेसी नेताओं के प्रभाव में आकर सरकार रास्ता तक नहीं बनने दे रही है। पाण्डव शिला से धार के बीच जाने वाली सड़क आपदा में बह गई। उच्च न्यायालय द्वारा फिर से उसे एंबुलेंस रोड बनाने के लिए निर्देशित किया गया। स्थानीय लोग अपने पैसे से मशीन लगाकर वहां पर सड़क बना रहे थे लेकिन एक स्थानीय कांग्रेस नेता के दबाव में वन एवं लोक निर्माण विभाग ने उस सड़क का काम रुकवा दिया ।लोगों द्वारा लगाई गई मशीन को जब्त कर दिया। पंचायत प्रधान के ऊपर एफआईआर कर दी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों को डेढ़ घंटा पैदल चलकर जाना पड़ रहा है। बीते दिन एक बच्चा ढांक से गिरकर घायल हो गया है। उसे हेड इंजरी है। बीमारों- बुजुर्गों की हालत क्या होगी समझी जा सकती है। सड़क बंद होने की वजह वहां तक मशीन नहीं जा पा रही हैं और मलबे में दबी तीन लाशें भी नहीं खोजी जा सकी हैं। परिजन सरकार से सिर्फ सड़क मांग रहे हैं जिससे मशीनों से वह अपने परिजनों की खोज कर उनका क्रिया कर्म कर सकें, जिससे उन्हें मुक्ति और लोगों के मन को शांति मिल सके।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर किसी हुक्मरान की करतूत इतनी संवेदनहीन और शर्मनाक हो सकती है इसका मुझे अंदाजा भी नहीं था। जहां सड़क पहले से थी आपदा में बह गई। सरकार की नाकामी के बाद लोग खुद से सड़क बना रहे थे तो सरकार उनका सहयोग करने की बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है। यह
मैने सारी बातें मैने मुख्यमंत्री को भी बता दी हैं। वह भी देखे किस तरह का अन्याय यहां हो रहा है। सरकार अगर तानाशाही पर उतारू है तो हम भी देखेंगे उसकी तानाशाही और फासीवादी ताकतों में कितना जोर है। हम भी सभी लोगों के साथ हर हाल में खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

गोद लिए बागा चुनोगी स्कूल पहुंच भावुक हुए जयराम ठाकुर :-
जयराम ठाकुर आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बागा चुनोगी में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय बागा चुनोगी कदौरा कर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से मुलाकात की। यह विद्यालय उन्होंने गोद लिया है। सभी से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उसके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच जाना एक अलग ही अनुभूति है। अपना बचपन ताजा हो जाता है। स्कूल की यादें भावनाओं पर हावी होने लगती है। पढ़ते खेलते हुए बच्चों में अपना भी अक्स नजर आता है। सभी बच्चे खूब मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकी सभी देश प्रदेश में अपना, अपने गुरु, अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशित :-ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि पंचायत...
06/10/2025

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशित :-
ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के आगामी निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) के प्रारूप का आज प्रकाशन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए मतदाता की पात्रता निर्धारित करने के लिए प्रथम अक्तूबर को अर्हता तिथि निर्धारित की गई है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कार्यालय के साथ-साथ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए 08 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि मतदाता द्वारा दावे व आपत्तियां व्यक्तिगत रूप से, पंजीकृत डाक या लिखित रूप में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एक परिवार के सदस्यों के दावे एवं आपत्तियां परिवार के एक सदस्य द्वारा ही प्रस्तुत की जा सकती हैं।
मनमोहन शर्मा ने ज़िला के समस्त मतदाताओं से अपील कि है की वह अधिक से अधिक संख्या में प्रारूप मतदाता सूचियों का निरीक्षण करें ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके।

06/10/2025

सोलन ,09 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित :-
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 09 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 09 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 08.00 बजे से प्रातः 08.30 बजे तक तथा सांय 06.00 बजे से सांय 06.30 बजे टैंक रोड, खलिफा लॉज, नानक विला, बघाट प्लेस, शिशु पार्क, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप, फोरेस्ट रोड एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्ही अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।

06/10/2025

नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार :-
निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (नगर निगम) एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम,2012 के अनुसार नगर निगम सोलन के सभी 17 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 1 से 17 तक के सभी मतदाताओं के लिए यह सूचियां उपमण्डलाधिकारी सोलन,आयुक्त नगर निगम सोलन तथा तहसीलदार सोलन के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी मतदाता को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, दर्ज नाम में कोई आपत्ति तथा किसी प्रविष्टि पर कोई आपत्ति हो तो वह प्रारूप 4, 5 व 6 भरकर 17 अक्तूबर तक या इससे पूर्व उपरोक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
डॉ. पूनम बंसल ने कहा कि कोई भी दावे व आपत्तियां आयुक्त नगर निगम सोलन एवं पुनरीक्षण प्राधिकारी के कार्यालय में स्वयं, एजेंट व डाक के माध्यम से 17 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं।

05/10/2025

नेक्सा डीएस सिरप का उत्पादन रोका, सप्लाई बंद, जांच के घेरे में हिमाचल की पांच दवा कंपनियां :-
हिमाचल की पांच दवा कंपनियां जांच के घेरे में, मध्यप्रदेश-राजस्थान में 13 बच्चों की मौत के बाद एक्शन :-
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला में 11 और राजस्थान में दो बच्चों की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश की पांच दवा कंपनियां जांच के घेरे में आ गई हैं। एहतियात के तौर पर नेक्सा डीएस खांसी की सिरप का उत्पादन तत्काल रोक दिया गया है, सप्लाई चेन को बंद करने के आदेश जारी हुए हैं और कंपनियों को संदिग्ध दवाओं को बाजार से रिकॉल करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सिरप तमिलनाडु की स्रेसन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित था, लेकिन सोलन और बद्दी की पांच कंपनियां भी यही दवा मध्यप्रदेश के अस्पतालों को सप्लाई करती थीं। इसी कारण अब हिमाचल में इन कंपनियों पर कार्रवाई तेज हो गई है। राज्य दवा नियंत्रक विभाग और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की संयुक्त तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को बद्दी और सोलन स्थित पांच दवा कंपनियों के उत्पादन इकाइयों की रिस्क बेस्ड इंस्पेक्शन की। टीम ने इन इकाइयों में संशोधित शेड्यूल-एम और गुड लैबोरेटरी प्रैक्टिस के अनुपालन की स्थिति की बारीकी से जांच की। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि जिन बच्चों को यह सिरप दी गई, उसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल जैसे जहरीले रसायन मिले।

पंचायत चुनावों को चैक कर लें वोटर लिस्ट, राज्य चुनाव आयोग कल प्रकाशित करेगा ड्राफ्ट :-हिमाचल में इस साल होने वाले पंचायत...
05/10/2025

पंचायत चुनावों को चैक कर लें वोटर लिस्ट, राज्य चुनाव आयोग कल प्रकाशित करेगा ड्राफ्ट :-
हिमाचल में इस साल होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत राज संस्थानों के लिए मतदाता सूचियों की तैयारी और अंतिम प्रकाशन का कार्यक्रम अधिसूचित किया है। मतदाता पात्रता निर्धारित करने के लिए पहली अक्तूबर 2025 को आधार तिथि तय की गई है। यानी पहली अक्तूबर को 18 साल पूरे करने वाले युवा भी अपना वोट बना सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक मतदाता सूचियां 6 अक्तूबर को प्रकाशित की जाएंगी। दावे और आपत्तियां 8 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। इन पर निर्णय पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा दस दिनों के भीतर, अर्थात् 27 अक्तूबर तक किया जाएगा। अपील प्राधिकारी के समक्ष अपीलें पुनरीक्षण प्राधिकारी के आदेश के सात दिनों के भीतर, यानी 3 नवंबर तक दायर की जा सकेंगी और उन पर 10 नवंबर तक निर्णय लिया जाएगा। अंतिम मतदाता सूचियां 13 नवंबर तक प्रकाशित की जाएंगी।चुनाव में अपने दिशा निर्देशों में आयोग ने स्पष्ट किया है कि दावे और आपत्तियां व्यक्तिगत रूप से, पंजीकृत डाक द्वारा या अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से दाखिल की जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने अर्की विधानसभा क्षेत्र से दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान की शुरूआत की :-8000 किसानों को 3.04 करोड़ ...
04/10/2025

मुख्यमंत्री ने अर्की विधानसभा क्षेत्र से दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान की शुरूआत की :-
8000 किसानों को 3.04 करोड़ रुपए किए वितरित, साल में मिलेंगे 18 करोड़ :-
प्रदेश सरकार ने निभाए किसानों से किए वायदे :-
किसानों से अपना वादा निभाते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र से दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान योजना की शुरूआत की।
दाड़लाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दूध प्रोत्साहन योजना के तहत सोलन की दो निजी दूध समितियों गौ अमृत समिति पपलोटा तथा अमृत धारा समिति दाड़लाघाट व जिला बिलासपुर की दो निजी दूध समितियों कामधेनु व केहलूर दूध समिति से जुड़े 8000 पशु पालकों को जुलाई और अगस्त माह के 1.45 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए। इसके अलावा इन दूध समितियों को 3 रुपये प्रति लीटर की दर से 1.59 करोड़ रुपये परिवहन अनुदान के रूप में प्रदान किए। राज्य सरकार ने परिवहन अनुदान को 1.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर किया है। किसानों को इन योजनाओं से प्रति वर्ष 18.24 करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ प्राप्त होंगे।
उन्होंने राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत अर्की विधानसभा क्षेत्र के आठ स्वयं सहायता समूहों को 28.80 लाख रुपए वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने कामधेनु हितकारी मंच नम्होल के 10 प्रगतिशील दूध उत्पादकों को 34.20 लाख रुपए भी प्रदान किए। उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों की सुविधा के लिए तैयार की गई एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों से किए सभी वायदे निभाए हैं। हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जहां प्रदेश दूध प्रसंघ के माध्यम से गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 61 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हिमाचल प्रदेश के पशुपालक किसानों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है कि आज प्रदेश सरकार की दूध प्रोत्साहन योजना और परिवहन अनुदान योजना का शुभारम्भ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि दूध प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वे किसान जो पंजीकृत निजी दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े हैं और अपना दूध इन्ही समितियों को बेचते हैं, उन्हें तीन रुपये प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में पहुंचेगी। साथ ही, किसानों को इसकी जानकारी तुरन्त एसएमएस के माध्यम से मिलेगी जिसके लिए हिमाचल प्रदेश एनआईसी के माध्यम से विशेष पोर्टल विकसित किया गया है।
श्री सुक्खू ने कहा कि सरकार द्वारा निजी दूध समितियों द्वारा इकट्ठा किए जा रहे दूध के लिए दिए जा रहे परिवहन अनुदान को 1.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जिससे हज़ारों किसानों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा मिल्क फैड के माध्यम से दूध प्रसंस्करण की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को दूध बेचने की सुविधा प्राप्त हो सके। अधिक से अधिक पशुपालकों को दूध विक्रय की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में दूध सहकारी समितियां गठित करने का अभियान माह जून, 2025 से आरम्भ किया गया है तथा अब तक 320 दूध सहकारी समितियों का गठन कर लिया गया है। प्रदेश सरकार का प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दूध सहकारी समिति का गठन करने का लक्ष्य है, जहां अधिक मात्रा में दूध उपलब्ध है।
विधायक संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री का इस योजना की शुरूआत के लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र को चुनने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए अनेकों प्रयास किए गए हैं। दूध के साथ प्राकृतिक रुप से उगाई जा रही मक्की, गेंहू, जौ और कच्ची हल्दी को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। किसी भी सरकार ने किसानों व बागवानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए आज से पहले कभी भी इतना ध्यान नहीं दिया।
इस अवसर पर वन मंडल कुनिहार ने मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष में एक लाख रुपए, जबकि रिटायर्ड डीएसपी शकुंतला शर्मा ने 51 हज़ार रुपए का अंशदान दिया।
इससे पूर्व, अर्की विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, विधायक राम कुमार चौधरी, जोगिंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा, मिल्कफैड के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर, वूल फेडरेशन के चेयरमैन मनोज ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, कांग्रेस नेता शिव कुमार, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Address

Kasauli

Telephone

+919805524760

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kasauli Aaj Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kasauli Aaj Tak:

Share