29/08/2023
*आज नगर के सेंट0के0एम0 इंटर कॉलेज में खेल दिवस के उपलक्ष में स्व0 ठा0 महिपाल सिंह शांति देवी स्मृति दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन l*
नगर के बाईपास रोड पर स्थित सेंट0के0एम0 इंटर कॉलेज में *स्व0 ठाकुर महिपाल सिंह शांति देवी* दौड़ प्रतियोगिता का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी डॉ0 शिवाप्रताप सिंह द्वारा किया गया l
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के बिना, स्वस्थ दिमाग नहीं हो सकता और स्वस्थ शरीर शारीरिक व्यायाम के द्वारा प्राप्त होता है। खेल में अनेक गतिविधियां जैसे खिंचाव, दौड़, भाग आदि सम्मिलित होते है, जो हमारे दिमाग और शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करते है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों के प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। प्रतियोगिता प्रभारी श्री दुष्यंत सिंह चौहान ने बताया कि
प्रतियोगिता चार राउंड में संपन्न हुई, जिसमें प्रथम ग्रुप में 6 से 8 तक की छात्राओं ने 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान कु0 कुमकुम द्वितीय स्थान कु0 शिवानी तथा तृतीय स्थान कु0 हिमांशी गौर को मिला तथा छात्रों में 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अमन द्वितीय स्थान ध्रुव तथा तृतीय स्थान अरुण को प्राप्त हुआ तथा इसी प्रकार द्वितीय ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान कु0 शैंकी द्वितीय स्थान कु0 संगम तथा तृतीय स्थान कु0 सीखा को मिला तथा छात्रों में 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक यादव द्वितीय स्थान अभिषेक तथा तृतीय स्थान हर्षित सोलंकी को प्राप्त हुआ l प्रतियोगिता में 500 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अव्वल आने वाले सभी छात्रों को पटियाली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री नरेंद्र सिंह नीरू भईया द्वारा सम्मनित किया गया तथा छात्रों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उनका उत्साहवर्धन किया l विद्यालय प्रबंधक श्याम किशोर गौर जी ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर प्रधानाचार्य शोभित सिंह चौहान , अवधेश पांडेय, ओंकार दीक्षित ,आलोक गौर, रोहित पुंढीर , सौरभ चतुर्वेदी ,सौरभ दीक्षित , पीयूष मिश्रा , संतोष राठौर , अनुज द्विवेदी, प्रशांत , नीरज , नेहा चतुर्वेदी , रानी तथा विभिन्न शिक्षक बंधु उपस्थित रहे l