06/05/2025
ब्रेकिंग न्यूज़: पाकिस्तान की जमीन से हो रहे आतंकी हमलों का बदला, भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर' सफल, आतंक के अड्डों पर कहर!
नई दिल्ली
भारत ने अपने वादे को निभाया पहलगाम हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे जो भी थे, अब जवाब मिलना शुरू हो गया है। बीती रात भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में स्थित 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया।
इसमें मुरिदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, बाघ और बहावलपुर जैसे इलाकों में मौजूद आतंकी लॉन्चपैड और ट्रेनिंग कैम्प शामिल थे।
भारतीय सरकार का स्पष्ट संदेश:
यह कार्रवाई फोकस्ड, नियंत्रित और गैर-उकसावे वाली थी।
पाकिस्तानी सेना के किसी भी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
भारत ने पूरी जिम्मेदारी और संयम के साथ, केवल आतंक के अड्डों पर प्रहार किया है।
भावलपुर में हलचल:
हमले के बाद बहावलपुर के अस्पतालों में घायल आतंकियों और संदिग्धों को भर्ती कराया गया है। भारतीय खुफिया रिपोर्ट्स और मीडिया स्रोतों के अनुसार, अहमदपुर ईस्ट में एक मस्जिद जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान में भी आतंकी छुपे हुए थे।
सेना सूत्रों का कहना है:
"यह सिर्फ एक शुरुआत है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा। जो भारत पर हमला करेगा, वह कहीं भी छिपा हो, उसे जवाब मिलेगा और यह जवाब सीमाओं से पार भी हो सकता है।"
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया:
घबराए हुए पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने दो फाइटर जेट गिराए, लेकिन भारतीय सेना ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद भारत का रुख साफ:
आतंक के खिलाफ कोई समझौता नहीं।
भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्यवाही आत्मरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत की गई है। अब आतंक फैलाने वालों को हर हाल में सज़ा मिलेगी चाहे वे सरहद के इस पार हों या उस पार।