Kashipur active

Kashipur active kashipur active पेज से जुड़े
(1)

काशीपुर। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स  ने आईटीआई थाना पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक अन्तर्राजिय हथियार स...
16/07/2025

काशीपुर। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने आईटीआई थाना पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक अन्तर्राजिय हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार हथियार सप्लायर का मास्टर माइंड न्यूजीलैंड में बैठकर हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की टीम ने आईटीआई थाना पुलिस के साथ आर्यनगर स्थित डॉ. सिंह वाली गली में छापा मारा जहाँ उन्होंने हर्ष शर्मा को दो अवैध पिस्टल व दो मैगजीन और .32 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर व्हाट्सएप पर न्यूजीलैंड में बैठे गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के संपर्क में रहता था। गूरी के कहने पर वह असलहे डिलीवर करता था और एक असलहा डिलीवर करने के एवज में उसे 10 हजार रुपये मिलते थे। पकड़े गये अभियुक्त से बरामद दो अवैध पिस्टल मेरठ में तैयार होना बताया जा रहा है। ऊधमसिंहनगर में बड़े पैमाने पर असलहों की सप्लाई की जानकारी एसटीएफ को मिल रही थी। करीब दो महीने से सप्लायर की तलाश में एसटीएफ जुटी थी जिसके बाद आईटीआई थाना पुलिस के साथ मिलकर हथियार सप्लायर हर्ष शर्मा निवासी आर्यनगर, काशीपुर धर दबोचा गया। वह बरामद असलहे डिलीवर करने के लिए जा रहा था। संयुक्त टीम की पूछताछ में पता चला कि 22 साल का हर्ष काशीपुर में ही पॉलीटेक्निक का सिविल ट्रेड में अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके पिता किसी फैक्टरी में इंजीनियर हैं। हर्ष काशीपुर के खरमासा निवासी गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर काम कर रहा था। गुरविंदर ही उसे बताता था कि असलहा कहां से उठाना है और किसे देना है। वह करीब एक साल से गूरी के संपर्क में था। उसे प्रति पिस्टल डिलीवरी की एवज में रुपये मिलते थे। उसने काशीपुर और आसपास के क्षेत्र के अलावा रामपुर और मुरादाबाद में ही एक दर्जन से अधिक असलहा डिलीवर करने की बात स्वीकारी है। गूरी डेढ़ साल पहले ही न्यूजीलैंड गया था। एसटीएफ को अंदेशा है कि गूरी असलहा तस्करी का नेटवर्क चला रहा है।






































काशीपुर - ग्राम फिरोजपुर से चंद्रप्रभा निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। उनके क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने प...
10/07/2025

काशीपुर - ग्राम फिरोजपुर से चंद्रप्रभा निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। उनके क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने पर निगम कार्यालय में महापौर दीपक वाली पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। जीत से उत्साहित चन्द्रप्रभा का कहना है कि विकास कार्यों को लेकर फिरोजपुर की जनता से जो उन्होंने वायदे किये हैं उनको वो पूरा करने का प्रयास करेंगी। वहीं पार्षद विजय कुमार बॉबी ने फिरोजपुर की जनता का उनकी पत्नी को सहयोग देने का आभार जताया है। बता दें कि ग्राम फिरोजपुर से जो निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गईं हैं। वो पार्षद विजय कुमार बॉबी की पत्नी हैं। इन दौरान भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह, वार्ड 1 पार्षद बीना नेगी, बबली बजाज उपस्थित थे।

कांटा लगा गाने से फेमस हुई 42 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का 27जून की देर रात निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुता...
28/06/2025

कांटा लगा गाने से फेमस हुई 42 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का 27जून की देर रात निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी तुरंत अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शेफाली जरीवाला के निधन की ख़बर से उनके फैन्स और मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

#शेफालीजरीवाला

काशीपुर - नेेशनल हाइवे -74 भूमि मुआवजा घोटाले की जांच का जिन्न एकबार फिर बाहर आ गया है जहाँ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अ...
26/06/2025

काशीपुर - नेेशनल हाइवे -74 भूमि मुआवजा घोटाले की जांच का जिन्न एकबार फिर बाहर आ गया है जहाँ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज सुबह देहरादून, रुद्रपुर और काशीपुर में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई एनएच-74 के विस्तारीकरण के दौरान हुए करोड़ों रुपये के भूमि मुआवजा घोटाले से जुड़ी है। वहीं काशीपुर में मोहल्ला अल्लीखां निवासी एडवोकेट असरफ सिद्दीकी के घर पर आज सुबह से ही ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम के अधिकारियों ने जिन परिसरों पर छापा मारा है। वे उन बिचौलियों, अधिकारियों और भू-मालिकों से जुड़े हैं। जिन पर मुआवजा राशि में धांधली और दस्तावेजों में हेरफेर के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और संदिग्ध लेनदेन से संबंधित रिकॉर्ड जब्त कर कब्जे में ले लिये हैं।नेशनल हाइवे -74 घोटाला उत्तराखंड उधमसिंहनगर जिले से जुड़ा है जहां 2011 से 2016 के बीच भूमि अधिग्रहण के दौरान कृषि भूमि को अकृषक भूमि दिखाकर भारी-भरकम मुआवजा लिया गया था। वहीं काशीपुर में मुआवजा दिलाये जाने के बाद कमीशन का पैसा अपने खाते में लेना एक युवक को भारी पड़ गया था। जिसके चलते जेल जाना पड़ा था। सीबीआई और आयकर विभाग इस घोटाले की जांच पहले कर चुकी है मगर ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। इस मामले में राज्य सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

#उत्तराखण्ड #देहरादून
#पुष्करसिंहधामी

देहरादून- हाईकोर्ट के अग्रिम आदेश तक उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम रद्द किया। 24जून को हो...
24/06/2025

देहरादून- हाईकोर्ट के अग्रिम आदेश तक उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम रद्द किया। 24जून को होगी सुनवाई।
#उत्तराखंड #पुष्करसिंहधामी

नैनीताल- सोमवार को आरक्षण विवाद पर सुनवाई करते हुए नैनीताल  हाईकोर्ट ने धामी सरकार को झटका दिया और पंचायत चुनाव पर रोक ल...
23/06/2025

नैनीताल- सोमवार को आरक्षण विवाद पर सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने धामी सरकार को झटका दिया और पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी। बागेश्वर निवासी गणेश दत्त कांडपाल और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिकायें दायर की थी। हाईकोर्ट ने यह फैसला आरक्षण पर नोटिफिकेशन जारी नहीं होने के कारण लिया है और हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी भी की है कि आगे किसी भी तरह की चुनावी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित किये गये आरक्षण की रोटेशन प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। याचिकाओं पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख तय की थी। ग़ौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

#उत्तराखंड #पुष्करसिंहधामी

काशीपुर -  युवा कांग्रेसी नेता रवि पपनै पर बीते दिनों हुये हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और दो आरोपियों...
22/06/2025

काशीपुर - युवा कांग्रेसी नेता रवि पपनै पर बीते दिनों हुये हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीसरा आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश देकर जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही हैं। मामले का खुलासा करते हुये सीओ दीपक कुमार ने बताया कि हमला रंजिशन किया गया था और मुख्य आरोपी अयान शेख है जोकि एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। गौरतलब है कि बीती 16 जून की रात करीब 11 बजे युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं कुमाऊं आईटी सेल संयोजक रवि पपनै सैनिक कॉलोनी में कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे स्थित फर्नीचर की दुकान के सामने स्लैब पर बैठे थे और मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे कि तभी तीन नकाबपोश युवक पीछे से आये और उनपर बेल्ट से हमला कर दिया। इस हमले में रवि पपनै को आंख, नाक, होठ, हाथ, पीठ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। घटना की तहरीर मिलने के बाद आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 131, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुये काशीपुर एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक कुमार के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि हमला अयान शेख पुत्र जावेद निवासी कोर्ट के पास जसपुर खुर्द, सौरभ दिवाकर पुत्र स्व. सुरेश दिवाकर निवासी दुर्गा कॉलोनी जसपुर खुर्द, और हर्षित राणा निवासी गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द ने किया था। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी अयान शेख ने बताया कि कुछ महीने पहले एक युवक से उसका विवाद हुआ था, जिसमें रवि पपनै ने उस युवक का पक्ष लिया था। इसी बात को लेकर वह रवि से रंजिश रखता था और मौका देखकर हमला कर दिया। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैती मैदान से अयान शेख और सौरभ दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि तीसरा आरोपी हर्षित राणा वारदात के समय बाइक पर बैठा रहा और फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला और गिरीश विद्यार्थी शामिल रहे।

काशीपुर- बीती रात खनन व्यवसायी दिलबाग सिंह पुरेवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने मित्र के साथ रुद्रपुर से काशी...
21/06/2025

काशीपुर- बीती रात खनन व्यवसायी दिलबाग सिंह पुरेवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने मित्र के साथ रुद्रपुर से काशीपुर अपने घर आ रहे थे। घटना सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र नेशनल हाईवे स्थित ढिल्लों ढाबा के पास की है जहां खनन व्यवसाय दिलबाग सिंह पुरेवाल अपने मित्र जस्सा सिंह के साथ किसी काम से रुद्रपुर गये थे जहां देर रात वापस लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई। वहीं घटना के बाद दिलबाग सिंह पुरेवाल और जस्सा सिंह की मौके पर मौत हो गई। दोनों की मृत्यु की खबर से उनके परिवार वालों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए 82 पुलिस अधिकारियों के ताबदले कर दिये है...
19/06/2025

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए 82 पुलिस अधिकारियों के ताबदले कर दिये हैं। इस संबंध मे आई जी (कार्मिक) डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने उक्त के आदेश जारी कर दिए गए हैं।गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान को नैनीताल भेजा गया।

काशीपुर 16 जून 2025 (सू0वि0)- महामहिम राज्यपाल सेनि0 लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार काशीपुर ...
16/06/2025

काशीपुर 16 जून 2025 (सू0वि0)- महामहिम राज्यपाल सेनि0 लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार काशीपुर पहुँचे। काशीपुर पहुंचकर महामहिम राज्यपाल ने नानकाना साहिब गुरुद्वारा काशीपुर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने मत्था टेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने नानकाना साहिब परिसर के सरोवर का भी निरीक्षण किया।
इसके उपरांत महामहिम ने काशीपुर मंडी अतिथि गृह में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों व भारत सरकार की विकास परक योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने बेस्ट इलेक्शन इलेक्ट्रोल प्रेक्टिसस के लिए मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर बीस सूत्रीय कार्यक्रम में गत वित्तीय वर्ष प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा, जिस पर महामहिम राज्यपाल ने जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। जिलाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारियां दी। जिलाधिकारी ने भारत सरकार की जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन में 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 6 प्रतिशत कार्य अंतिम चरण में है जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जल संयोजन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में गिर रहे भू-जल स्तर को देखते हुए ग्रीष्म कालीन धान की खेती पर रोक लगाई गई है ताकि भू-जल स्तर को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा जनपद में सरकारी जमीनों में अतिक्रमण को चिन्हित कर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही ड्रग्स व साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस व प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है। कई साइबर फ्रॉड व ड्रग्स अपराधियों को अभियान चलाकर जेल की सलाखों में डाला गया है।
जिलाधिकारी ने भारत सरकार की फ्लेगशिप (ध्वजवाहक) योजना कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पीएम जनमन योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, मिशन इंद्रधनुष, पीएम मातृ बंधन योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, लखपति दीदी, पीएम आवास योजना कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए महिला समूह बनाये गये है जिन्हे बैंकों से लिंक करते हुए उनके उत्पादों की विपणन की भी व्यवस्थएं की जा रही है। महिला समूहों को जनपद, प्रदेश व देश के विभिन्न मेलों के माध्यम से भी बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि महिला समूहों को जनपद में कैन्टीन, पार्किंग, ग्राथ सेंटर आदि भी उपलब्ध कराये जा रहे है ताकि उनकी आर्थिकी मजबूत हो सकें। उन्होने बताया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियों द्वारा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत गांवों में चौपाल लगारकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है व जन समस्याओं के निस्तारण हेतु तहसील दिवस, जनता दरवार, समय-समय पर बहुद्देशीय शिविर व बीडीसी बैठकें आयोजित की जाती है।
महामहिम राज्यपाल ने रूद्रपुर में लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य की सराहना की साथ ही उन्होने 05 योजनाओं की सफलता की कहानी उपलब्ध कराने व प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन लिखित विवरण देने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी को दिये।
कार्यक्रम में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा. पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राईम निहारिका तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, गुरूद्वारा में बाबा सुरेन्द्र सिंह, बाबा गुरजन्त सिंह, बाबा हरि सिंह, बाबा लाखन सिंह व खालसा फांउडेशन सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

काशीपुर। नगर के चौराहों के नाम बदलने को लेकर आमने सामने आये विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और मेयर दीपक बाली ने लगता है। अपने ...
16/06/2025

काशीपुर। नगर के चौराहों के नाम बदलने को लेकर आमने सामने आये विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और मेयर दीपक बाली ने लगता है। अपने मतभेद सुलझा लिये हैं। तभी तो काफी समय बाद दोनों एक मंच पर आज नजर आये और आपस में गले मिलने के बाद साथ मिलकर नगर का विकास करने का संकल्प दोहराया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मेयर दीपक बाली ने काशीपुर के चीमा चौराहे समेत कुछ स्थलों का नाम बदलने की घोषणा की थी। जिसके बाद विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के पिता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इसका विरोध करते हुये मेयर दीपक बाली की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये थे। तभी से विधायक और मेयर खेमे के बीच शीत युद्ध की स्थिति बनी हुई थी। सोमवार को निगम सभागार में दोनों नेता मतभेद भुलाकर पार्षदों की मौजूदगी में साथ आये और शहर के विकास में सहभागी करने का संकल्प लिया। मेयर दीपक बाली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि रात के समय मुख्य सड़कों की सफाई रोजाना की जाएगी। ताकि दुकानदारों का व्यापार प्रभावित न हो। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि मेयर दीपक बाली ने चुनाव के दौरान नगर विकास के जो वायदे किए थे। उन्हें वह पूरा कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद विजय कुमार बॉबी, पार्षद पुष्कर बिष्ट, अंजना आर्य, दीपा पाठक, रवि प्रजापति, सरफरोज सैफी, राशिद फारुकी, वैशाली गुप्ता, अनूप सिंह, अभिषेक वर्धन, प्रिंस वाली, अनीता कंबोज, संदीप सिंह उर्फ मोनू , अब्दुल कादिर, सीमा सागर, मयंक मेहता अशोक सैनी, मोहम्मद शरीफ चौधरी, मनोज जगा समरपाल सिंह, प्रकाश नेगी, घनश्याम सैनी इरफान गुड्डू, मोहम्मद सादिक आदि मौजूद रहे।

16/06/2025

Address

Kashipur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918077360981

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kashipur active posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kashipur active:

Share