
16/07/2025
काशीपुर। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने आईटीआई थाना पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुये एक अन्तर्राजिय हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार हथियार सप्लायर का मास्टर माइंड न्यूजीलैंड में बैठकर हथियारों का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की टीम ने आईटीआई थाना पुलिस के साथ आर्यनगर स्थित डॉ. सिंह वाली गली में छापा मारा जहाँ उन्होंने हर्ष शर्मा को दो अवैध पिस्टल व दो मैगजीन और .32 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार सप्लायर व्हाट्सएप पर न्यूजीलैंड में बैठे गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के संपर्क में रहता था। गूरी के कहने पर वह असलहे डिलीवर करता था और एक असलहा डिलीवर करने के एवज में उसे 10 हजार रुपये मिलते थे। पकड़े गये अभियुक्त से बरामद दो अवैध पिस्टल मेरठ में तैयार होना बताया जा रहा है। ऊधमसिंहनगर में बड़े पैमाने पर असलहों की सप्लाई की जानकारी एसटीएफ को मिल रही थी। करीब दो महीने से सप्लायर की तलाश में एसटीएफ जुटी थी जिसके बाद आईटीआई थाना पुलिस के साथ मिलकर हथियार सप्लायर हर्ष शर्मा निवासी आर्यनगर, काशीपुर धर दबोचा गया। वह बरामद असलहे डिलीवर करने के लिए जा रहा था। संयुक्त टीम की पूछताछ में पता चला कि 22 साल का हर्ष काशीपुर में ही पॉलीटेक्निक का सिविल ट्रेड में अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके पिता किसी फैक्टरी में इंजीनियर हैं। हर्ष काशीपुर के खरमासा निवासी गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर काम कर रहा था। गुरविंदर ही उसे बताता था कि असलहा कहां से उठाना है और किसे देना है। वह करीब एक साल से गूरी के संपर्क में था। उसे प्रति पिस्टल डिलीवरी की एवज में रुपये मिलते थे। उसने काशीपुर और आसपास के क्षेत्र के अलावा रामपुर और मुरादाबाद में ही एक दर्जन से अधिक असलहा डिलीवर करने की बात स्वीकारी है। गूरी डेढ़ साल पहले ही न्यूजीलैंड गया था। एसटीएफ को अंदेशा है कि गूरी असलहा तस्करी का नेटवर्क चला रहा है।