Kashipur active

Kashipur active kashipur active पेज से जुड़े
(1)

काशीपुर पुलिस ने गोली मारकर व्यक्ति की हत्या करने वाले  तीन हत्या आरोपियो को गिरफ्तार किया है, उनके पास से घटना में प्रय...
02/09/2025

काशीपुर पुलिस ने गोली मारकर व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन हत्या आरोपियो को गिरफ्तार किया है, उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध तमंचा बरामद हुआ है। बीती 31 अगस्त की रात को जसबीर सिंह उर्फ टोनी की मामूली विवाद के चलते तीन युवकों ने हत्या कर दी थी। वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के लिये सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल सर्विलांस की मदद ली। मृतक के पुत्र हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 31 अगस्त की रात को उसके पिता जसबीर सिंह की अमान, इमरान और फरदीन से मामूली विवाद हो गया था जिसके बाद उन्होंने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR No. 374/25 धारा 103(1)/3(5) BNS दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी। 2 सितम्बर की सुबह जैतपुर तिराहे से तीनों फरार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद और अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी
1. अमान अंसारी उर्फ अमन उर्फ एमी पुत्र इदरीश अहमद, निवासी नई बस्ती विजयनगर, काशीपुर
2. इमरान अंसारी पुत्र नवाब अंसारी, निवासी उपरोक्त
3. फरदीन अंसारी पुत्र अमीर जंहा, निवासी उपरोक्त

काशीपुर/ नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रभा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कार्यालय में पद भार ग्रहण किया। हार...
30/08/2025

काशीपुर/ नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रभा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कार्यालय में पद भार ग्रहण किया। हार्दिक बधाई।

29/08/2025
काशीपुर नगर निगम आयुक्त रविंदर बिष्ट ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रभा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
29/08/2025

काशीपुर नगर निगम आयुक्त रविंदर बिष्ट ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रभा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

काशीपुर में जेब काटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और चोरी किए रुपये पर्स ...
26/08/2025

काशीपुर में जेब काटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और चोरी किए रुपये पर्स और आधार कार्ड बरामद। नेताओ की रैली और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र को बनाते थे निशाना। पुलिस द्वारा करीब 300 cctv कैमरो का अवलोकन कर किया घटना का पर्दाफाश। अखबारों व सोशियल मीडिया के माध्यम से लेते थे रैली और कार्यकम की जानकारी। तेज बहादुर गुप्ता द्वारा कोतवाली काशीपुर में तहरीर दी गई कि दिनांक 14.08.25 को अनन्या रेजीडेन्सी काशीपुर में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम / रैली के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा भीड भाड में उनकी एंव उनके साथियों की जेब काटकर रुपये पर्स चोरी किये गये है वादी की उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली काशीपुर में मु0अ0स0359/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0गिरीश चन्द के सुपुर्द की गई। अनन्या रेजीडेन्सी मे लगे सीसीटीवी कैमरों का गहराई से अवलोकन कर भीड भाड के बीच से संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर करीब 300 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये । सीसीटीवी कैमरों में पाये गये संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25.08.25 को नौगजा मजार काशीपुर से अभियुक्त फरियाद हुसैन व अमित सैनी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद प्रयुक्त मोटर साइकिल व चोरी किये गये आधार कार्ड भूरे रंग का पर्स काले रगं का पर्स व 1000/ रुपये नकद बरामद किये गये है । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2)bns की बृद्धि की गई है ।
*पूछताछ**पर ज्ञात हुआ है कि दिनांक 14.08.2025 को अनन्या होटल में आयोजित कार्यक्रंम के दौरान अभियुक्त अमित सैनी व फरियाद हुसैन अपने अन्य साथी हचकी, शिवम, समीर, रजी, राजू उर्फ डाक्टर व अरमान के साथ भीड में भोजन कक्ष में गये जहां भोजन के लिये प्लेट उठाते समय धक्की मुक्की करते हुये वादी मुकदमा एंव अन्य लोगों की जेब से रुपये पर्स आदि सामान चोरी कर वापस चले गये ।
अपराध करने का तरीका
- उक्त जेब कतरे गैंग के सदस्य अखबारों एंव सोशल मीडिया आदि के माध्यम से राजनैतिक एंव धार्मिक रैलियों , भीड भाड वाले क्षेत्रों , व मेलों की जानकारी प्राप्त कर चले जाते है और पहले एक सदस्य कार्यक्रम की रैकी कर भीड़ भाड़ वाली जगह देख कर आता है। उसके बाद अन्य सदस्य एक साथ भीड के बीच में घुसते है एक सदस्य बातों मे लगाता है या मौका देखकर धक्का मुक्की करता है उसी दौराने दूसरा सदस्य पर्स निकाल देता है और भीड़ से अलग -अलग दिशाओं में बाहर हो जाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- फरियाद हुसैन पुत्र मोहम्मद इश्तयाक हुसैन निवासी मोहल्ला जुल्हान, वार्ड नं. 07, थाना जसपुर, जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 42 वर्ष

2- अमित सैनी पुत्र महावीर सिंह निवासी मोहल्ला बाड़वान, धामपुर, थाना धामपुर, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष

आपराधिक इतिहास
१- *अमित सैनी*
1-मु0अ0स0528/18 धारा 399/402 भादवि थाना धामपुर
2- मु0अ0स0529/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धामपुर
3- मु0अ0स0 100/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धामपुर
4- मु0अ0स0 291/18 धारा 398/401 भादवि थाना धामपुर
5 मु0अ0स0 293/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धामपुर
6- मु0अ0स0 387/19 धारा 60 EX ACT भादवि थाना धामपुर
7- मु0अ0स0 260/20 धारा 4380/411/457 भादवि थाना धामपुर
8- मु0अ0स0 271/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना धामपुर
2-*फरियाद हुसैन*
1- मु0अ0स0 440/23 धारा 380/411 भादवि थाना जसपुर ।
2- मु0अ0स0 47/12 धारा 147/323/325/504 भादवि थाना जसपुर ।
गैंग लीडर-*शिवम*
*गैग के अन्य सदस्य*
1-शिवम,2- हचकी, 3-राजू उर्फ डाक्टर ,4-समीर, 5-रजी,6-अरमान
*पुलिस टीम*
१- si कौशल भाकुनी
२- si गिरीश चंद्र
३- addl si प्रकाश बोरा
४- आरक्षी प्रेम कनवाल (*मुख्य भूमिका*)
५- आरक्षी गिरीश मठपाल।

24/08/2025

काशीपुर पुलिस की दो संदिग्ध बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के टांग में गोली लगी है जबकि दुसरे बदमाश को तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।मुठभेड़ कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र के अचार फैक्ट्री के पास हुई थी। पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि बीती 21अगस्त को पुरानी रंजिश के कारण ढकिया कला के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर गोली चलाई थी। पकड़े गये बदमाशों की पहचान ढकिया कला के काव्य शर्मा और सुभाषनगर के राघव मिश्रा उर्फ निखिल के रूप में हुई है। काव्य शर्मा का भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 में दोहरे हत्याकांड में थाना आईटीआई से जेल जा चुका है।

रेखा को थप्पड़ मारने वाला वीडियो।
24/08/2025

रेखा को थप्पड़ मारने वाला वीडियो।

बलविंदर सिंह मट्टू भैया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
20/08/2025

बलविंदर सिंह मट्टू भैया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

जसपाल सिंह जस्सी भाई को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई।
18/08/2025

जसपाल सिंह जस्सी भाई को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई।

Address

Behind Court
Kashipur
244713

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918077360981

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kashipur active posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kashipur active:

Share