26/08/2025
काशीपुर में जेब काटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और चोरी किए रुपये पर्स और आधार कार्ड बरामद। नेताओ की रैली और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र को बनाते थे निशाना। पुलिस द्वारा करीब 300 cctv कैमरो का अवलोकन कर किया घटना का पर्दाफाश। अखबारों व सोशियल मीडिया के माध्यम से लेते थे रैली और कार्यकम की जानकारी। तेज बहादुर गुप्ता द्वारा कोतवाली काशीपुर में तहरीर दी गई कि दिनांक 14.08.25 को अनन्या रेजीडेन्सी काशीपुर में विभाजन विभीषिका कार्यक्रम / रैली के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा भीड भाड में उनकी एंव उनके साथियों की जेब काटकर रुपये पर्स चोरी किये गये है वादी की उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली काशीपुर में मु0अ0स0359/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0गिरीश चन्द के सुपुर्द की गई। अनन्या रेजीडेन्सी मे लगे सीसीटीवी कैमरों का गहराई से अवलोकन कर भीड भाड के बीच से संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर करीब 300 सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये । सीसीटीवी कैमरों में पाये गये संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25.08.25 को नौगजा मजार काशीपुर से अभियुक्त फरियाद हुसैन व अमित सैनी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त गणों के कब्जे से एक अदद प्रयुक्त मोटर साइकिल व चोरी किये गये आधार कार्ड भूरे रंग का पर्स काले रगं का पर्स व 1000/ रुपये नकद बरामद किये गये है । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2)bns की बृद्धि की गई है ।
*पूछताछ**पर ज्ञात हुआ है कि दिनांक 14.08.2025 को अनन्या होटल में आयोजित कार्यक्रंम के दौरान अभियुक्त अमित सैनी व फरियाद हुसैन अपने अन्य साथी हचकी, शिवम, समीर, रजी, राजू उर्फ डाक्टर व अरमान के साथ भीड में भोजन कक्ष में गये जहां भोजन के लिये प्लेट उठाते समय धक्की मुक्की करते हुये वादी मुकदमा एंव अन्य लोगों की जेब से रुपये पर्स आदि सामान चोरी कर वापस चले गये ।
अपराध करने का तरीका
- उक्त जेब कतरे गैंग के सदस्य अखबारों एंव सोशल मीडिया आदि के माध्यम से राजनैतिक एंव धार्मिक रैलियों , भीड भाड वाले क्षेत्रों , व मेलों की जानकारी प्राप्त कर चले जाते है और पहले एक सदस्य कार्यक्रम की रैकी कर भीड़ भाड़ वाली जगह देख कर आता है। उसके बाद अन्य सदस्य एक साथ भीड के बीच में घुसते है एक सदस्य बातों मे लगाता है या मौका देखकर धक्का मुक्की करता है उसी दौराने दूसरा सदस्य पर्स निकाल देता है और भीड़ से अलग -अलग दिशाओं में बाहर हो जाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- फरियाद हुसैन पुत्र मोहम्मद इश्तयाक हुसैन निवासी मोहल्ला जुल्हान, वार्ड नं. 07, थाना जसपुर, जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 42 वर्ष
2- अमित सैनी पुत्र महावीर सिंह निवासी मोहल्ला बाड़वान, धामपुर, थाना धामपुर, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास
१- *अमित सैनी*
1-मु0अ0स0528/18 धारा 399/402 भादवि थाना धामपुर
2- मु0अ0स0529/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धामपुर
3- मु0अ0स0 100/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना धामपुर
4- मु0अ0स0 291/18 धारा 398/401 भादवि थाना धामपुर
5 मु0अ0स0 293/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धामपुर
6- मु0अ0स0 387/19 धारा 60 EX ACT भादवि थाना धामपुर
7- मु0अ0स0 260/20 धारा 4380/411/457 भादवि थाना धामपुर
8- मु0अ0स0 271/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना धामपुर
2-*फरियाद हुसैन*
1- मु0अ0स0 440/23 धारा 380/411 भादवि थाना जसपुर ।
2- मु0अ0स0 47/12 धारा 147/323/325/504 भादवि थाना जसपुर ।
गैंग लीडर-*शिवम*
*गैग के अन्य सदस्य*
1-शिवम,2- हचकी, 3-राजू उर्फ डाक्टर ,4-समीर, 5-रजी,6-अरमान
*पुलिस टीम*
१- si कौशल भाकुनी
२- si गिरीश चंद्र
३- addl si प्रकाश बोरा
४- आरक्षी प्रेम कनवाल (*मुख्य भूमिका*)
५- आरक्षी गिरीश मठपाल।