Kashipur active

Kashipur active kashipur active पेज से जुड़े
(1)

काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तारथाना हाजा पर दिनांक 28-10-2025 को वादी अनीस अहमद उर्फ पप्पू प...
30/10/2025

काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
थाना हाजा पर दिनांक 28-10-2025 को वादी अनीस अहमद उर्फ पप्पू पुत्र रफीक अहमद निवासी बसई ईस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर की लिखित तहरीर कि वादी का पुत्र लईक दिनांक 18-10-2025 को समय करीब 08.30 बजे अपनी मो0सा0संख्या UK18T-2369 पर अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को बैठाकर आलू फार्म मे मजदूरी करने के लिए निकला था।मेरे पुत्र की मोटर साईकिल मे समय करीब 9.00 बजे सरवरखेडा फ्लाई ओवर के पास जाकिर व उसके साथी रिहान,नौशाद सफेद रंग की कार को जाकिर चला रहा था।जाकिर ने कार से सामने से मेरे पुत्र की मोटर साईकिल मे टक्कर मारकर मोटर साईकिल को गिरा दिया और गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देते हुए कार से ऊतर जाकिर ने हाँकी मारकर मेरे पुत्र पुत्र की नाक की हड्डी तोड दी और मेरा पुत्र बेहोश हो गया था वह मेरे पुत्र को वहा से जबरदस्ती कर कार मे बैठाकर आम के बगीचे मे ले गये और मेरे पुत्र लईक को अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा,जाकिर,रिहान,व नौशाद व अन्य व्यक्तियो ने आम के बगीचे ले जाकर हाँकी,डण्डो से मारपीट कर उसके नाक की हड्डी,आँख,चेहरे व सिर मे चोटे मारी थी। जिससे मेरे पुत्र के दाँत नाक की हड्डी,आँख,चेहरे व सिर मे गम्भीर चोटे आयी थी।इनकी मारपीट से मेरा पुत्र बेहोश हो गया था और यह मेरे पुत्र को साजिश के तहत अपनी कार मे बैठाकर मेरे पुत्र की मोटर साईकिल को अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा से चलवाकर मेरे पुत्र व उसकी मोटर साईकिल को बासखेडा पुल नेशनल हाईवे पर फैक दिया था जिससे यह इस घटना को एक्सीडेन्ट दिखा सके और अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा,जाकिर,रिहान,मुस्तकीम व नौशाद ने पहले से ही मेरे पुत्र को मारने की योजना बना रखी थी।हमारे घर पर अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा ने जाकिर के कहने पर पूर्व की योजना के अनुसार मेरी बहु श्रीमती साईन के मोबाईल पर काँल कर बताया था कि मेरा और लईक का बासखेडा पुल के पास एक्सीडेन्ट हो गया है।यह सुनते ही मेरा पुत्र नफीस,सलमान व दानिश मौके पर पहुचे तो मेरा पुत्र लईक बासखेडापुल पर बेहोश पडा था उसके नीचे का दाँत टूटा हुआ था जो कि टूटकर कही गिर गया था और दाँत हिले रहे थे,तथा उसके सिर,मुँह व नाक से खून निकला रहा था। मेरा पुत्र नफीस व दानिश अपनी मोटर साईकिल पर मेरे पुत्र लईक को बीच मे रखकर बेहोशी की हालत मे के0वी0आर अस्पताल ले गये थे और के0वी0आर से उसकी हालत बिगडी देख हम के0वी0आर अस्पताल से छुट्टी कराकर अपने पुत्र को सिद्ध हाँस्पीटल मुरादाबाद उ0प्र0 ले गये थे जहा पर मेरे पुत्र का ईलाज चल रहा है।घटना के 05 दिन बाद जब मेरे पुत्र को होश आया तो उसने यह सारी घटना मुझे व मेरे परिवार वालो को बताई थी कि मैने लगभग दो महीने पहले जाकिर की भाभी को लडाई मे तीन चार चाटे मार दिये थे जिससे वह मुझसे रंजिश रखता था।इसी रंजिश के चलते जाकिर, अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा,रिहान व नौशाद व अन्य व्यक्तियो ने पुत्र के साथ मारपीट कर गम्भीर चोटे पहुचाई थी वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0.FIR NO-278-2025 धारा 118(2), 126(2), 127(2), 137(2), 3(5),351(2),352 BNS बनाम जाकिर,रिहान व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र कुमार को सुपुर्द की गयी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चोरी/छिनोती की घटनाओ के अनावरण हेतु निर्दशित गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदपुर महोदय के निर्देशन व श्रीमान थानाध्यक्ष आईटीआई महोदय के कुशल नेतृत्व मे अभियुक्तगणो की धरपकड हेतु थानाध्यक्ष महोदय द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमे गठित की गयी। मुकदमा उपरोक्त मे सफल अनावरण व सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 29-10-2025 को उ0नि0जितेन्द्र कुमार मय हमराही अपर उ0नि0सोमवीर सिहं मय का0 298 दीपक प्रसाद, का0 690 दिनेश तिवारी व का0 392 योगेश चौधरी का0 501 सुरेश चन्द्र के सुरागरसी पतारसी,चैकिंग संदिग्ध वाहन,व्यक्ति व तलाश मुल्जिमान केचाँदा फार्म से बासखेडी गुलडिया रोड की ओर तिराहा पर घटना मे प्रयुक्त एक सफेद रंग की मारुति आल्टो 800कार UP21BY-8433 सहित गिरफ्तार अभियुक्त 1-जाकिर पुत्र स्व0 छोटे निवासी बसई ईस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 35 वर्ष 2-अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा पुत्र साबिर निवासी ग्राम आमना नई मस्जिद के पीछे इस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 18 वर्ष व रिहान पुत्र स्व0 शकील अहमद निवासी नई मस्जिद के पीछे ईस्लामनगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर को गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त जाकिर ने बताया कि दिनांक 18-10-2025 को समय 8.30 बजे लईक अपनी मोटर साईकिल पर अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को पीछे बैठाकर लईक व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा अपने घर से आलू फार्म के लिए दिहाडी के निकले थे।पीड़ित/चोटिल लईक व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा के साथ ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड मे शमशान घाट वाले पुल पर पीछे जाकिर ने कार से लईक की मोटर साईकिल मे टक्कर मार दी थी। जिससे लईक व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा गिर गये थे और जाकिर, रिहान व नौशाद ने लईक को ऊठाकर जबरद्सती व्यपहरण कर कार मे डाल लिया और उसे प्रकाश पाईप फैक्टरी के पास रोड से आम के बगीचे मे अन्दर ले गये थे।लईक को कार से ऊतारकर कार मे पहले से रखी हाँकी जाकिर ने निकाल लईक की मोटर साईकिल के अगले टायर के मडगार्ड पर जोर से हाँकी मारी थी जिससे मोटर साईकिल का मडगार्ड टूट गया था तथा एक हाँकी से तेज वार लईक के मुँह पर किया था। जिससे लईक के नाँक पर गहरी चोट लगी थी तथा लईक के नाक व मुँह से खून निकलने लगा था। इस घटना मे प्रयुक्त कार जाकिर अपने भाई मौ0नबी उर्फ कलुआ के दोस्त मौ0शाकिर गोपीवाला ठाकुरद्वारा से मांग कर लाया था। तथा मोटर साईकिल को अरशद उर्फ पुष्पा बगीचे मे लेकर आ गया था फिर जाकिर व रिहान व नौशाद ने डन्डो से लईक को जमीन पर गिराकर उसके सिर,मुँह,कमर व पैरो मे अनगिनत कई वार किये थे।जिससे लईक की आँख,नाक,चेहरे व सिर मे खून निकल रहा था और उसके जबडे के दाँत टूट गये थे तथा वह बेहोश हो गया था। मै व मेरे साथी डर गये थे।हमे लगा कि यह मर जायेगा।इसी डर के कारण हमने इस मारपीट की घटना को एक्सीडेन्ट की रुप देने के लिए हम सब ने योजना के अनुसार सभी ने ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड से बासखेडा फ्लाई ओवर नेशनल हाईवे पर दूसरे क्षेत्र में फेंक देते है ताकि किसी को हम पर शक न हो, सर हम चारो लोगो ने यह सोचते हुए बदला लिया था कि किसी को हम पर शक भी नही होगा और मैने रिहान व नौशाद ने लईक को बेहोशी की हालत मे कार मे बैठाया था तथा लईक की मोटर साईकिल को अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को चलाकर बासखेडा फ्लाई ओवर के पास नेशनल हाईवे पर लाय़ा था तथा मैने,रिहान और नौशाद ने लईक को कार से फ्लाई ओवर के पास सड़क किनारे फैक दिया था तथा अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को कहा था कि तुम यही पर इसके साथ रुक जाना और कुछ देर बाद लईक के घर पर काँल करके यह बता देना कि मेरा और लईक का एक्सीडेन्ट हो गया और योजना के अनुसार अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा ने लईक के घर अपना और लईक के एक्सीडेन्ट की सूचना दी थी।घटनास्थल का निरीक्षण करने हेतु व साक्ष्य संकलन हेतु रुद्रपुर फील्ड यूनिट को बुलाया गया तथा फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य संकलन करते हुए।अभियुक्तो की निशादेही पर ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड आम के बगीचे से चोटिल लईक का एक अदद दाँत,एक अदद हाँकी व 02 अदद लकडी के डन्डे बरामद किये गये।अभियुक्तो जाकिर ने पूर्व मे जैल जाना बताया है। जिसका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।अभियुक्तगणो को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण* -1-जाकिर पुत्र स्व0 छोटे निवासी बसई ईस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 35 वर्ष
नोट-अभियुक्त जाकिर पूर्व मे थाना आई0टीआई,जसपुर थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से जैल जा चुका है। यह झगडालू व धोखेबाज किस्म का अपराधी है। तथा अपने आपको सरकारी अधिकारी बताकर लोगो से अवैध धन की वसूली है।जिससे क्षेत्र की जनता मे भय व्याप्त है।यह भोली भाली जनता के लोगो को धमकाना व उनके ऊपर रोब चलाकर डराता व धमकाता है।जिसका अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
1-मु0 FIR NO-118/2018 धारा 379/411 भा0द0वि व 41/102 द0प्र0सं0
2-मु0 FIR NO-120/2018 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
3-306/2022 धारा 384/170 भा0द0वि0 थाना जसपुर

2-अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा पुत्र साबिर निवासी ग्राम आमना नई मस्जिद के पीछे इस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 18 वर्ष
3-रिहान पुत्र स्व0 शकील अहमद निवासी नई मस्जिद के पीछे ईस्लामनगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर

*बरामदगी-* 1-एक मारुति आल्टो 800कार संख्या-UP21BY-8433
2-पीडित/चोटिल लईक का एक अदद टूटा हुआ दाँत,
3-एक अदद हाँकी व 02 अदद लकडी के डन्डे

*गिरफ्तारी टीम*
1-श्री कुन्दन सिहं रौतेला थानाध्यक्ष आईटीआई
2-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी पैगा थाना आईटीआई
3-अपर उ0नि0 सोमवीर सिहं
4-का0 298 दीपक प्रसाद
5-का0392 योगेश चौधरी
6-का0690 दिनेश तिवारी
7-का0 501सुरेश चन्द्र
8-का0 327 भूपेन्द्र सिहं बोरा

30/10/2025

बेटी ने पापा को खिलाया सेब। #बेटी

उत्तराखंड के IPS और PPS की तबादला सूची। स्वप्न किशोर सिंह बने काशीपुर एएसपी और डॉ मंजूनाथ टीसी बने नैनीताल एसएसपी।      ...
27/10/2025

उत्तराखंड के IPS और PPS की तबादला सूची। स्वप्न किशोर सिंह बने काशीपुर एएसपी और डॉ मंजूनाथ टीसी बने नैनीताल एसएसपी।


अंग्रेज के जमाने के जेलर और दिग्गज वॉलीवुड अभिनेता असरानी का निधन हो गया है। 84 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके...
20/10/2025

अंग्रेज के जमाने के जेलर और दिग्गज वॉलीवुड अभिनेता असरानी का निधन हो गया है। 84 की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके भतीजे अशोक असरानी ने उनके निधन की पुष्टि की है। असरानी के फिल्मों में कई ऐसे किरदार जो हमेशा सबको हंसाते थे। वो प्रसंसको के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। अभी कुछ दिन पूर्व ही एक्टर पंकज धीर का निधन हुआ था।


*जनता के सहयोग से ही पूरे देश को साफ करने में सफल हो सकते हैं - दीपक बाली*काशीपुर, 15 अक्टूबर: केंद्रीय संचार ब्यूरो, नै...
15/10/2025

*जनता के सहयोग से ही पूरे देश को साफ करने में सफल हो सकते हैं - दीपक बाली*

काशीपुर, 15 अक्टूबर: केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा काशीपुर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान में काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने आसपास के तीन घरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे, तो भारत सरकार का यह अभियान सफल हो सकता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख काशीपुर चंद्रप्रभा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार बॉबी, आयुषि नागर और समर स्टडी हॉल ग्रुप ऑफ स्कूल काशीपुर की अध्यक्ष मुक्ता सिंह उपस्थित रहीं।

विषय विशेषज्ञ आयुषि नागर ने कहा कि अपने क्षेत्र, अपने देश को कैसे साफ़ करना है इसको लेकर पर्याप्त ज्ञान दे दिया गया है. अब ज़रूरत करने की है. ब्लॉक प्रमुख चन्द्रप्रभा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से जनता जागरूक होगी.

सीबीसी की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर विभाग 17 सितंबर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें स्वच्छता श्रमदान, जन सहभागिता, प्रतियोगिताएं शामिल हैं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘बेस्ट ऑफ़ वेस्ट’ रहा, जिसमें स्कूली बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से सुंदर सजावटी सामान बनाया।

*कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण*

- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पेड़ लगाया गया।
- बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पुरानी चीजों से डेकोरेशन आइटम बनाए।
- स्वस्थ स्वच्छ बच्चा प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
- सफाई कर्मी मीरा देवी और प्रदीप कुमार को केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हेरिटेज स्कूल के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल और प्रिंसिपल अर्पण शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र जड़ौत, दीवान सिंह, ज़िया उल हसन, आशीष स्टीफेंस, सुमन ध्यानी सहित छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुंबई में मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। पंकज धीर ने बी...
15/10/2025

मुंबई में मशहूर फिल्म और टीवी अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। पंकज धीर ने बीआर चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' में कर्ण की भूमिका निभाई थी। वह पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। पंकज धीर के करीबी दोस्त और एक्टर अमित बहल ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है।पंकज धीर कैंसर की जंग से जीत भी गए थे, पर कुछ महीने पहले कैंसर वापस लौट आया। पकंज धीर की सर्जरी भी हुई थी, पर कैंसर ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया और उनकी जान ले बैठा।

काशीपुर।  पूर्व जिला भाजपा कोषाध्यक्ष डॉक्टर राहुल पैगिया को नगर निगम काशीपुर से नैनीताल ऊधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट ने अप...
11/10/2025

काशीपुर। पूर्व जिला भाजपा कोषाध्यक्ष डॉक्टर राहुल पैगिया को नगर निगम काशीपुर से नैनीताल ऊधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट ने अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया है। हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

काशीपुर । कोतवाली पुलिस टीम एव sog टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए द्दिनांक 04-10-2025 की रात्री  चैकिंग के...
05/10/2025

काशीपुर । कोतवाली पुलिस टीम एव sog टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए द्दिनांक 04-10-2025 की रात्री चैकिंग के दौरान अभियुक्त नाजिर को 12.06 ग्राम हैरोइन, मय मोटर साइकिल पल्सर के साथ नौ गजा मज़ार के पास से गिरफ्तार किया गया है उक्त बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में fir no- 434/2025 u/s 8/21/60 NDPS ACT बनाम मोहम्मद नाजिर पंजीकृत कराया गया है।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्त का नाम पता
1. मोहम्मद नाजिर पुत्र मोहम्मद नाजिर निवासी अल्ली खा कोतवाली काशीपुर
बरामद माल
1. 12.06 ग्राम हैरोइन
2. 01 मोबाइल फोन
3. 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर

पुलिस टीम
1. हरेन्द्र चौधरी - प्रभारी निरीक्षक काशीपुर
2. उ. नि. कौशल भाकुनी कोतवाली काशीपुर
3- उ.नि . मनोज धौनी थाना काशीपुर
4- का. प्रेम सिंह कनवाल
5- का. सचिन चौधरी
6- है.का. दीपक कुमार sog काशीपुर
7- का. हरीश गोस्वामी sog काशीपुर


काशीपुर/  अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह  का सदस्य गिरफ़्तार।चोरी की तीन मोटर साइक़िले और एक स्कूटी बरामद*दिनांक-29.09.2025 ...
02/10/2025

काशीपुर/ अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ़्तार।
चोरी की तीन मोटर साइक़िले और एक स्कूटी बरामद*

दिनांक-29.09.2025 को थाना काशीपुर ने वादी राजेश कुमार निवासी आलूफ़ार्म ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी मोटर साईकिल रामनगर रोड स्थित एल ०डी०भट्ट राजकीय चिकित्सालय परिसर में खडी थी जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है वादी की तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 424/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना के अनावरण के लिये प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाली पुलिस टीम ने सुरागरसी -पतारसी सुरागरसी करते हुए अलग-अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एव पतारसी हेतु मुखविर मामूर किये गये ,
दिनांक 01.10.2025 को पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर नौ ग़ज़ा मजार के पास अभियुक्त गण अजरू‌द्दीन व दिनेश को चोरी की मोटर साइकिल व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों की निशादेही पर 02 अन्य चोरियों की मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है और कई बार जेल जा चुके हैं ।
उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) बी0न0एस0 35 (1)/106 बी0एन0एस0एस0 की वृद्धि की गयी है।

*गिरफतार अभियुक्त गण*

1- दिनेश पाल पुत्र अजब सिंह निवासी पिपली राजपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
2- अजरूद्दीन पुत्र छुम्मन शाह निवासी धोबियान मस्जिद के पास फ़तेहुल्लाह गंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

*बरामद मोटर साईकिल का विवरण*

1- मोटर साईकिल स्पलैण्डर प्रो चेचिस नम्बर MBLHA10ABHJ10T88 थाना काशीपुर के *एफआईआर 424/2025 धारा 303 (2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित*

2- स्कूटी रंग स्लेटी चेसिस नम्बर ME4JF501AE7546987 थाना काशीपुर के *एफआईआर 431/2025 धारा 303 (2) बी0एन0एस० से सम्बन्धित*

3- मोटर साईकिल हीरो होंडा रंग लाल चैसिस नम्बर 93L12F01219

4 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग नीला चैसिस नम्बर MBLHA10EJ8HL07851

*आपराधिक इतिहास*
१-अजरूदीन पुत्र छुम्मन शाह निवासी धोबियान वाली मस्जिद के पास फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा मुरादाबाद (उ.प्र.) का आपराधिक इतिहास

1. Fir No. 37/2020 धारा 4/25 A.Act थाना- ठाकुर‌द्वार। जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)

2. Fir No. 103/2020 धारा- 380, 411 ipc थाना-ठाकुरद्वारा जिला-मुरादाबाद

3. Fir No.472/2020 धारा 380, 411 ipc थाना- ठाकुर‌द्वारा जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

4. Fir No. 364/2020 धारा-380,411 ipc थाना-ठाकुर‌द्वारा जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

5. Fir No. 355/2022 धारा- 8/20 NDPS Act थाना-ठाकुर‌द्वारा जिला- मुरादाबाद (उ.प्र.

6. Fir No. 287/2024 धारा-380,411 iPC, 41/102 Crpc थाना काशीपुर ऊधम सिंह न (उत्तराखण्ड)

7. Fir No.- 424/2025 धारा 303(2) BNS

8. Fir No. 431/2025 धारा-303(2) BNS

२- दिनेश पाल s/o अजब सिंह निवासी पीपली राजपुर थाना डिलारी जिला-मुरादाबाद UP का आपराधिक

1. Fir No.- 231/2016 धारा 323,354,452,504,506 IPC PS भोजपुर जिला-मुरादाबाद (3

2. Fir No.- 179/2018 धारा- 494,506 iPC थाना भोजपुर जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

3. Fir No. 408/2019 धारा-379, 411 ipc थाना ठाकुरद्वारा जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

4. Fir No.- 277/2020 धारा-3/25 A.Act थाना- डिलारी जिला-मुरादाबाद (उ. प्र.)
5. ⁠पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम किन्दरपुर बिलहना फिरोजाबाद उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाना अति आवश्यक है।

दिनांक 01/09/2034

9/25

5. Fir No.-51/2020 धारा-60 ExAct थाना-ठाकुर‌द्वारा जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

6. Fir No.- 218/2021 धारा 379, 411 ipc थाना-ठाकुर‌द्वारा जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

7. Fir No. 212/2023 धारा-380.411 IPC थाना भोजपुर जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

8. Fir No- 206/2023 धारा-380,411, 457 IPC थाना- डिलारी जिला मुरादाबाद (उ०प्र०)

9. Fir No- 207/2023 धारा-379 IPC थाना- डिलारी जिला-मुरादाबाद (उ.प्र.)

10. Fir No. 28/2023 धारा- 3/25 A.Act थाना कुण्डा जिला-ऊधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड)

11. Fir No. 141/2024 धारा-2/3 गुण्डा अधिनियम थाना डिलारी जिला मुरादाबाद (उ.प्र.)

12. Fir No. 424/2025 धारा 303(2) BNS

13. Fir No. 431/2025 धारा-303(2) BNS

पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी
3- उ०नि० कौशल भाकुनी चौकी प्रभारी कटोराताल
4- 30नि0 गिरीश चंद्रा
5- का0 777 प्रेम सिंह कनवाल (मुख्य भूमिका)
6- का0 960 गिरीश मठपाल
7- का0 363 ईश्वर सिंह अधिकारी
8- पुलिस सहयोगी राहुल (मुख्य भूमिका)
9- पुलिस सहयोगी माजिद

काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने 45 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार*➡️ 163 पैकेटों में भरा 162.0...
01/10/2025

काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने 45 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद, शातिर तस्कर गिरफ्तार*

➡️ 163 पैकेटों में भरा 162.05 किलो गांजा बरामद, चावल की बोरियों के नीचे छुपाकर किया जा रहा था परिवहन
एक कैन्टर वाहन सीज, आरोपी गिरफ्तार

*लोहियापुल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
दिनांक 30 सितम्बर 2025 को थाना आईटीआई प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लोहियापुल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान आसमानी नीले रंग का कैन्टर (UK23T-4835) रोका गया। तलाशी में 231 कट्टे चावल व 09 कट्टों से 163 पैकेट भूरे टेप में पैक किया गया 162.05 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा चावल की बोरियों के नीचे छुपाकर तस्करी हेतु लाया जा रहा था।
*गिरफ्तार आरोपी*
विक्की पुत्र खूब सिंह निवासी ग्राम भतगाँव, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.), उम्र 34 वर्ष।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह माल उड़ीसा से लाया था और इसे काशीपुर के दढियाल में सप्लाई करने वाला था।

*कार्रवाई*

👉 आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 में मुकदमा दर्ज किया गया।
👉 गिरफ्तारी व तलाशी की पूरी कार्रवाई माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुरूप की गई।
👉 मौके की वीडियोग्राफी ई-साक्ष्य ऐप से की गई।

काशिपुर/  जमीन खरीद फरोक्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग लीडर सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। गैंगस्टर एक...
30/09/2025

काशिपुर/ जमीन खरीद फरोक्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग लीडर सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत, अपराधियों पर सख्त कार्यवाही जारी।
अभियुक्तगण 1- सुमैर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेडापाण्डे थाना आई0टी0आई जिला उधम सिंह नगर का एक अपराधिक संगठित गिरोह है जिसका गैंगलीडर वह स्वंय है।
अभियुक्त 2- गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिह नगर
अभियुक्त 3- गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर इस गैंग के सक्रिय सदस्य है।
इस गैंग द्वारा अपने अनुचित लाभ के लिए एक साथ मिलकर थाना क्षेत्र एवं काशीपुर शहर व आस पास के थाना क्षेत्र के इलाके में सीधे सादे लोगो से धोखाधडी कर अवैध रुप से अपने व अपने परिवार के लिये धनोपार्जन प्राप्त करने के लिये जमीनो की फर्जी सोदेबाजी कर जमीन की कीमत प्राप्त कर उनके पैसे हडप कर अनुचित तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है तथा समाज विरोधी क्रियाकलापो मे लिप्त रहते है, इसके अतिरिक्त पुलिस की नजर से छुपकर अपराध करते रहते है । इस गैंग के विरुद्ध थाना हाजा पर मुताबिक गैंग चार्ट अभियोग पंजीकृत है । इस गैंग का जनता में काफी भय व्याप्त है यह गैंग संगठित होकर भादवि के अध्याय 17,18,22 भादवि मे वर्णित अपराधो को करने व उ0प्र0 गिरोह बन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 (1) में वर्णित अपराध कर आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करता है। उक्त गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट जनपद उधम सिहं नगर महोदय को उक्त गैंग के विरुद्ध रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी । श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट जनपद उधम सिहं नगर महोदय के आदेश पर आज दिनांक 29/9/2025 को अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना आईटीआई में मुकदमा एफआईआर नं0 258/2025 धारा 2/3(1)गैंगस्टर एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को आज गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
*आपराधिक इतिहास –*
➡️ अभियुक्त सुमेर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेडापाण्डे थाना आई0टी0आई जिला उधम सिंह नगर
1- मु0अ0सं0 45/2021 धारा 406/409/420/467/468/471/120बी आईपीसी थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद उ0प्र0
2- मु0अ0स0 64/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि थाना आईटीआई
3- मु0अ0स0 280/2021 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि थाना आईटीआई
4- मु0अ0सं0 87/2023 धारा 406/420/467/468/471आईपीसी थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उ0प्र0
5- मु0अ0स0 521/2023 धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
6- मु0अ0स0 312/2024 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
7-मु0अ0सं0 258/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना आईटीआई

*आपराधिक इतिहास*
➡️ अभियुक्त गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिह नगर
1- मु0अ0स0 600/2022 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
2- मु0अ0स0 521/2023 धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
3- मु0अ0स0 312/2024 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
4- मु0अ0सं0 219/2025 धारा 120बी/406/409/417/423/465/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
5- मु0अ0सं0 258/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना आईटीआई


*आपराधिक इतिहास*
➡️ अभियुक्त गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर
1. मु0अ0स0 64/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/506 भादवि थाना आईटीआई
2. मु0अ0स0 312/2024 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना आईटीआई
3. मु0अ0स0 600/2022 धारा 420/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
4. मु0अ0स0 521/2023 धारा 420/467/468/471/504/506 आईपीसी थाना काशीपुर
5.मु0अ0सं0 258/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 थाना आईटीआई

*पुलिस टीम-*
1-श्री कुन्दन सिहं रौतेला थानाध्यक्ष थाना आईटीआई
2- उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट
3-उ0नि0 मीनाक्षी मनराल
4-अ0उ0नि0 सोमवीर सिहं
5-कानि0 298 दीपक प्रसाद
6-कानि0 392 योगेश चौधरी
7-कानि0 319 राजेश भट्ट
8-कानि0 783 गणेश मेहरा
9- कानि0 478 किशोर गिरी
10- म0का0 673 मीना


भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.नरेन्द्र सिंह मानस जी की पांचवी पुण्यतिथि पर शत शत नमन।
30/09/2025

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.नरेन्द्र सिंह मानस जी की पांचवी पुण्यतिथि पर शत शत नमन।

Address

Behind Court
Kashipur
244713

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918077360981

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kashipur active posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kashipur active:

Share