30/10/2025
काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
थाना हाजा पर दिनांक 28-10-2025 को वादी अनीस अहमद उर्फ पप्पू पुत्र रफीक अहमद निवासी बसई ईस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर की लिखित तहरीर कि वादी का पुत्र लईक दिनांक 18-10-2025 को समय करीब 08.30 बजे अपनी मो0सा0संख्या UK18T-2369 पर अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को बैठाकर आलू फार्म मे मजदूरी करने के लिए निकला था।मेरे पुत्र की मोटर साईकिल मे समय करीब 9.00 बजे सरवरखेडा फ्लाई ओवर के पास जाकिर व उसके साथी रिहान,नौशाद सफेद रंग की कार को जाकिर चला रहा था।जाकिर ने कार से सामने से मेरे पुत्र की मोटर साईकिल मे टक्कर मारकर मोटर साईकिल को गिरा दिया और गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देते हुए कार से ऊतर जाकिर ने हाँकी मारकर मेरे पुत्र पुत्र की नाक की हड्डी तोड दी और मेरा पुत्र बेहोश हो गया था वह मेरे पुत्र को वहा से जबरदस्ती कर कार मे बैठाकर आम के बगीचे मे ले गये और मेरे पुत्र लईक को अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा,जाकिर,रिहान,व नौशाद व अन्य व्यक्तियो ने आम के बगीचे ले जाकर हाँकी,डण्डो से मारपीट कर उसके नाक की हड्डी,आँख,चेहरे व सिर मे चोटे मारी थी। जिससे मेरे पुत्र के दाँत नाक की हड्डी,आँख,चेहरे व सिर मे गम्भीर चोटे आयी थी।इनकी मारपीट से मेरा पुत्र बेहोश हो गया था और यह मेरे पुत्र को साजिश के तहत अपनी कार मे बैठाकर मेरे पुत्र की मोटर साईकिल को अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा से चलवाकर मेरे पुत्र व उसकी मोटर साईकिल को बासखेडा पुल नेशनल हाईवे पर फैक दिया था जिससे यह इस घटना को एक्सीडेन्ट दिखा सके और अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा,जाकिर,रिहान,मुस्तकीम व नौशाद ने पहले से ही मेरे पुत्र को मारने की योजना बना रखी थी।हमारे घर पर अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा ने जाकिर के कहने पर पूर्व की योजना के अनुसार मेरी बहु श्रीमती साईन के मोबाईल पर काँल कर बताया था कि मेरा और लईक का बासखेडा पुल के पास एक्सीडेन्ट हो गया है।यह सुनते ही मेरा पुत्र नफीस,सलमान व दानिश मौके पर पहुचे तो मेरा पुत्र लईक बासखेडापुल पर बेहोश पडा था उसके नीचे का दाँत टूटा हुआ था जो कि टूटकर कही गिर गया था और दाँत हिले रहे थे,तथा उसके सिर,मुँह व नाक से खून निकला रहा था। मेरा पुत्र नफीस व दानिश अपनी मोटर साईकिल पर मेरे पुत्र लईक को बीच मे रखकर बेहोशी की हालत मे के0वी0आर अस्पताल ले गये थे और के0वी0आर से उसकी हालत बिगडी देख हम के0वी0आर अस्पताल से छुट्टी कराकर अपने पुत्र को सिद्ध हाँस्पीटल मुरादाबाद उ0प्र0 ले गये थे जहा पर मेरे पुत्र का ईलाज चल रहा है।घटना के 05 दिन बाद जब मेरे पुत्र को होश आया तो उसने यह सारी घटना मुझे व मेरे परिवार वालो को बताई थी कि मैने लगभग दो महीने पहले जाकिर की भाभी को लडाई मे तीन चार चाटे मार दिये थे जिससे वह मुझसे रंजिश रखता था।इसी रंजिश के चलते जाकिर, अरशद उर्फ भूर उर्फ पुष्पा,रिहान व नौशाद व अन्य व्यक्तियो ने पुत्र के साथ मारपीट कर गम्भीर चोटे पहुचाई थी वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0.FIR NO-278-2025 धारा 118(2), 126(2), 127(2), 137(2), 3(5),351(2),352 BNS बनाम जाकिर,रिहान व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र कुमार को सुपुर्द की गयी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चोरी/छिनोती की घटनाओ के अनावरण हेतु निर्दशित गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदपुर महोदय के निर्देशन व श्रीमान थानाध्यक्ष आईटीआई महोदय के कुशल नेतृत्व मे अभियुक्तगणो की धरपकड हेतु थानाध्यक्ष महोदय द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमे गठित की गयी। मुकदमा उपरोक्त मे सफल अनावरण व सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 29-10-2025 को उ0नि0जितेन्द्र कुमार मय हमराही अपर उ0नि0सोमवीर सिहं मय का0 298 दीपक प्रसाद, का0 690 दिनेश तिवारी व का0 392 योगेश चौधरी का0 501 सुरेश चन्द्र के सुरागरसी पतारसी,चैकिंग संदिग्ध वाहन,व्यक्ति व तलाश मुल्जिमान केचाँदा फार्म से बासखेडी गुलडिया रोड की ओर तिराहा पर घटना मे प्रयुक्त एक सफेद रंग की मारुति आल्टो 800कार UP21BY-8433 सहित गिरफ्तार अभियुक्त 1-जाकिर पुत्र स्व0 छोटे निवासी बसई ईस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 35 वर्ष 2-अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा पुत्र साबिर निवासी ग्राम आमना नई मस्जिद के पीछे इस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 18 वर्ष व रिहान पुत्र स्व0 शकील अहमद निवासी नई मस्जिद के पीछे ईस्लामनगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर को गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त जाकिर ने बताया कि दिनांक 18-10-2025 को समय 8.30 बजे लईक अपनी मोटर साईकिल पर अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को पीछे बैठाकर लईक व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा अपने घर से आलू फार्म के लिए दिहाडी के निकले थे।पीड़ित/चोटिल लईक व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा के साथ ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड मे शमशान घाट वाले पुल पर पीछे जाकिर ने कार से लईक की मोटर साईकिल मे टक्कर मार दी थी। जिससे लईक व अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा गिर गये थे और जाकिर, रिहान व नौशाद ने लईक को ऊठाकर जबरद्सती व्यपहरण कर कार मे डाल लिया और उसे प्रकाश पाईप फैक्टरी के पास रोड से आम के बगीचे मे अन्दर ले गये थे।लईक को कार से ऊतारकर कार मे पहले से रखी हाँकी जाकिर ने निकाल लईक की मोटर साईकिल के अगले टायर के मडगार्ड पर जोर से हाँकी मारी थी जिससे मोटर साईकिल का मडगार्ड टूट गया था तथा एक हाँकी से तेज वार लईक के मुँह पर किया था। जिससे लईक के नाँक पर गहरी चोट लगी थी तथा लईक के नाक व मुँह से खून निकलने लगा था। इस घटना मे प्रयुक्त कार जाकिर अपने भाई मौ0नबी उर्फ कलुआ के दोस्त मौ0शाकिर गोपीवाला ठाकुरद्वारा से मांग कर लाया था। तथा मोटर साईकिल को अरशद उर्फ पुष्पा बगीचे मे लेकर आ गया था फिर जाकिर व रिहान व नौशाद ने डन्डो से लईक को जमीन पर गिराकर उसके सिर,मुँह,कमर व पैरो मे अनगिनत कई वार किये थे।जिससे लईक की आँख,नाक,चेहरे व सिर मे खून निकल रहा था और उसके जबडे के दाँत टूट गये थे तथा वह बेहोश हो गया था। मै व मेरे साथी डर गये थे।हमे लगा कि यह मर जायेगा।इसी डर के कारण हमने इस मारपीट की घटना को एक्सीडेन्ट की रुप देने के लिए हम सब ने योजना के अनुसार सभी ने ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड से बासखेडा फ्लाई ओवर नेशनल हाईवे पर दूसरे क्षेत्र में फेंक देते है ताकि किसी को हम पर शक न हो, सर हम चारो लोगो ने यह सोचते हुए बदला लिया था कि किसी को हम पर शक भी नही होगा और मैने रिहान व नौशाद ने लईक को बेहोशी की हालत मे कार मे बैठाया था तथा लईक की मोटर साईकिल को अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को चलाकर बासखेडा फ्लाई ओवर के पास नेशनल हाईवे पर लाय़ा था तथा मैने,रिहान और नौशाद ने लईक को कार से फ्लाई ओवर के पास सड़क किनारे फैक दिया था तथा अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा को कहा था कि तुम यही पर इसके साथ रुक जाना और कुछ देर बाद लईक के घर पर काँल करके यह बता देना कि मेरा और लईक का एक्सीडेन्ट हो गया और योजना के अनुसार अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा ने लईक के घर अपना और लईक के एक्सीडेन्ट की सूचना दी थी।घटनास्थल का निरीक्षण करने हेतु व साक्ष्य संकलन हेतु रुद्रपुर फील्ड यूनिट को बुलाया गया तथा फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य संकलन करते हुए।अभियुक्तो की निशादेही पर ठाकुरद्वारा काशीपुर रोड आम के बगीचे से चोटिल लईक का एक अदद दाँत,एक अदद हाँकी व 02 अदद लकडी के डन्डे बरामद किये गये।अभियुक्तो जाकिर ने पूर्व मे जैल जाना बताया है। जिसका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।अभियुक्तगणो को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण* -1-जाकिर पुत्र स्व0 छोटे निवासी बसई ईस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 35 वर्ष
नोट-अभियुक्त जाकिर पूर्व मे थाना आई0टीआई,जसपुर थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से जैल जा चुका है। यह झगडालू व धोखेबाज किस्म का अपराधी है। तथा अपने आपको सरकारी अधिकारी बताकर लोगो से अवैध धन की वसूली है।जिससे क्षेत्र की जनता मे भय व्याप्त है।यह भोली भाली जनता के लोगो को धमकाना व उनके ऊपर रोब चलाकर डराता व धमकाता है।जिसका अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
1-मु0 FIR NO-118/2018 धारा 379/411 भा0द0वि व 41/102 द0प्र0सं0
2-मु0 FIR NO-120/2018 धारा 3/25 आर्मस एक्ट
3-306/2022 धारा 384/170 भा0द0वि0 थाना जसपुर
2-अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा पुत्र साबिर निवासी ग्राम आमना नई मस्जिद के पीछे इस्लाम नगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर उम्र 18 वर्ष
3-रिहान पुत्र स्व0 शकील अहमद निवासी नई मस्जिद के पीछे ईस्लामनगर थाना कुण्डा जनपद-उधमसिहं नगर
*बरामदगी-* 1-एक मारुति आल्टो 800कार संख्या-UP21BY-8433
2-पीडित/चोटिल लईक का एक अदद टूटा हुआ दाँत,
3-एक अदद हाँकी व 02 अदद लकडी के डन्डे
*गिरफ्तारी टीम*
1-श्री कुन्दन सिहं रौतेला थानाध्यक्ष आईटीआई
2-उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी पैगा थाना आईटीआई
3-अपर उ0नि0 सोमवीर सिहं
4-का0 298 दीपक प्रसाद
5-का0392 योगेश चौधरी
6-का0690 दिनेश तिवारी
7-का0 501सुरेश चन्द्र
8-का0 327 भूपेन्द्र सिहं बोरा