MOID MALIK MM

MOID MALIK MM Travelling & Nature view& Technology& Comedy Video

उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों को UP की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
24/06/2025

उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों को UP की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…।प्रयागराज में कप्तान की शादी सितारा से हुई थी.....
24/06/2025

अगर मुझे टच भी किया, तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। मैं किसी और की अमानत हूं…।

प्रयागराज में कप्तान की शादी सितारा से हुई थी.. सुहागरात के दिन घूँघट में सितारा ने पति को चाकू दिखाए और 35 टुकड़ों में काटने की धमकी दी.. 3 दिन तक चाकू और धमकी का सिलसिला चलता रहा...

हालत ये हो गई कि दूल्हा रात भर बेड पर बैठा रहता.. डर के मारे सोता नहीं...
घर वालों को बताया तो दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया- मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो।

दुल्हन के घर वालों को बुलाया गया और सहमति हुई कि दूल्हा दुल्हन हंसी खुशी रहेंगे, लेकिन सितारा पिछली दीवार फांदकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई..

23/06/2025
BREAKING — North Korea is Willing to Provide Nuclear Weapons to Iran in Order to Secure Lasting Peace.
22/06/2025

BREAKING — North Korea is Willing to Provide Nuclear Weapons to Iran in Order to Secure Lasting Peace.

BREAKING: Strait of Hormuz has been closed down by Iran officially.
22/06/2025

BREAKING: Strait of Hormuz has been closed down by Iran officially.

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची 23 जून को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए मॉस्को का दौरा करेंगे।
21/06/2025

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची 23 जून को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के लिए मॉस्को का दौरा करेंगे।

ईरान ने आज सुबह सुबह इजरायल के गृह मंत्रालय की बिल्डिंग उड़ा दी है 🔥इजराइल को इस युद्ध में भारी नुकसान हो रहा है जिस वजह...
21/06/2025

ईरान ने आज सुबह सुबह इजरायल के गृह मंत्रालय की बिल्डिंग उड़ा दी है 🔥

इजराइल को इस युद्ध में भारी नुकसान हो रहा है जिस वजह से वो बार बार अमेरिका को युद्ध मे शामिल होने को कह रहा है।

तेल अवीव में वह सोरोका अस्पताल पर है जो इज़रायल का प्रमुख सैनिक असप्ताल है। ग़ज़ा में घायल सैनिकों का इलाज़ यहीं होता है...
19/06/2025

तेल अवीव में वह सोरोका अस्पताल पर है जो इज़रायल का प्रमुख सैनिक असप्ताल है। ग़ज़ा में घायल सैनिकों का इलाज़ यहीं होता है।

कल इजरायल ने ईरान की सिविल फेसिलिटीज़ पर हमला किया था।

राहुल गाँधी 21वीं सदी के सबसे मज़बूत और साहसी राजनेता हैं। यदि कोई मुझे पूछे कि तुम किस नेता जैसा धैर्य चाहोगे ? तो मेरा...
19/06/2025

राहुल गाँधी 21वीं सदी के सबसे मज़बूत और साहसी राजनेता हैं। यदि कोई मुझे पूछे कि

तुम किस नेता जैसा धैर्य चाहोगे ? तो मेरा जवाब निःसंदेह राहुल गाँधी ही होगा।

मैं दावे के साथ कहता हूँ कि

यदि इतनी असफलताएं किसी और नेता को मिलती तो अबतक वह रणक्षेत्र छोड़कर जा चुका होता मगर

अब राहुल गाँधी ने अपना करिश्मा दिखाना शुरू किया है और वह 2029 में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार बन चुके हैं।

आज राहुल गाँधी का जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

एक 93 साल के दादा जी अपनी पत्नी को ज्वेलरी शॉप पर हार दिलवाने लाते हैं,उनकी पत्नी हार पसंद कर लेती हैं जो कि बहुत महंगा ...
19/06/2025

एक 93 साल के दादा जी अपनी पत्नी को ज्वेलरी शॉप पर हार दिलवाने लाते हैं,

उनकी पत्नी हार पसंद कर लेती हैं जो कि बहुत महंगा था मगर जब वह पैसे निकालते हैं तो वह महज 11 हज़ार होते हैं, तभी

दुकान का मालिक उनसे मात्र 20 रुपए लेता है और बाकी रुपए उन्हें लौटा देता है और वह हार भी दे देता है।

इस छोटी सी कहानी में दादा दादी के प्रेम और उस प्रेम के आगे दुकान मालिक का समर्पण दिखाई देता है❤️❤️

Address

Kashipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MOID MALIK MM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share