Sinku Tiwari Kushinagar

Sinku Tiwari Kushinagar FOLLOW ME EVERYONE ❤️🚩

संस्कार ही अपराध रोक सकते है ...
सरकार नही ....!!
महादेव ❤️🙏🚩

ई कौन है रे!!🤣🤣मोदी जी गलती किए है!!इनसे पूछना चाहिए था कि अंतरिक्ष में कौन दलित जाएगा!!
16/07/2025

ई कौन है रे!!🤣🤣
मोदी जी गलती किए है!!
इनसे पूछना चाहिए था कि अंतरिक्ष में कौन दलित जाएगा!!

07/07/2025

जब 5₹ के चिप्स के पैकेट पर भी कंपनी का नाम, पता, लाइसेंस नंबर, बनाने की तिथि, आदि सब लिखना आवश्यक है, तो फिर ढाबे पर दुकानदार का असली नाम लिखने में क्या दिक्कत है? 🤔👀💭

ग्राम पंचायत फूलेरा से 73 वोटों से जीतने पर,क्रांति देवी और भूषण भाई को बहुत बधाई..❤️😅🔥
26/06/2025

ग्राम पंचायत फूलेरा से 73 वोटों से जीतने पर,
क्रांति देवी और भूषण भाई को बहुत बधाई..❤️😅🔥

16/06/2025

घूमने जाओ तो आतंकवादी मार देते हैं,
शादी करो तो बीवी मार देती है घर बैठे तो प्लेन गिर जाता हैं...

मर्द समाज खतरे में है मित्र।

15/06/2025

2025 में सब अनएक्सपेक्टेड चीजे हुई हैं RCB ने अपना पहला IPL ट्रॉफी जीता, साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीता! ये दोनों को चोकर कहते थे पर अब इसका धब्बा भी मिट गया 🤭

इतने वर्षों से आरसीबी शायद इसलिए भी नहीं जीत रहीं थी कि इनके प्रशंसक ब्रेनलेश ये एक क्वालीफायर मैच जीत कर पागल हो जाते ह...
05/06/2025

इतने वर्षों से आरसीबी शायद इसलिए भी नहीं जीत रहीं थी कि इनके प्रशंसक ब्रेनलेश ये एक क्वालीफायर मैच जीत कर पागल हो जाते है तो ये ट्रॉफी जीतने की खुशी कैसे बर्दास्त कर पाएंगे इससे पहले भी आईपीएल 17 बार हुआ है बहुत सारी टीमों ट्रॉफी जीती है लेकिन उनके प्रशंसक सभ्य थे जीत का जश्न मनाना जानते थे लेकिन जो आज बैंगलोर मे हुआ जिन लोगों की भगदड़ मे जान गई है वो दर्दनाक है आरसीबी के मेनेजमेंट को विक्ट्री परेड नहीं निकालना चाहिए था..💔🥀

क्या हुआ ट्रॉफी हार गए कागजों पर तो यही लिखा है क्रिकेट के स्कोरकार्ड मे भी तुम्हारी टीम हारी हुई दिखा रहे है क्या तुम भ...
05/06/2025

क्या हुआ ट्रॉफी हार गए कागजों पर तो यही लिखा है क्रिकेट के स्कोरकार्ड मे भी तुम्हारी टीम हारी हुई दिखा रहे है क्या तुम भी हार गए शायद नहीं तुम लड़े हो तुमने बहादुरी से फाइनल तक सफर तय किया है एक ऐसी टीम के साथ जिसमें अधिकतर युवा लड़के थे एक ऐसी टीम जो प्ले ऑफ तक भी मुश्किल से जाती तुमने उसे आईपीएल के टेबल टॉप पर रखा था तुम्हारी टीम जरूर हारी है मगर श्रेयस तुम्हारा संघर्ष जिंदाबाद है..❤️🔥

RCB ने IPL 2025 ट्रॉफी जीतकर 18 वर्षों की उम्मीदों को हकीकत में बदल दिया!इस जीत ने करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिल को गर्व, ...
03/06/2025

RCB ने IPL 2025 ट्रॉफी जीतकर 18 वर्षों की उम्मीदों को हकीकत में बदल दिया!
इस जीत ने करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिल को गर्व, खुशी और उत्साह से भर दिया है।

पूरी टीम को हार्दिक बधाई — Ee Sala Cup Namde! 🏆

एक टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीद थी तुमसे कप्ताना.......लाल गेंद से अलविदा कप्तान 💔🥺
08/05/2025

एक टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीद थी तुमसे कप्ताना.......
लाल गेंद से अलविदा कप्तान 💔🥺

वैभव सूर्यवंशी की पारी 18 वर्ष के आईपीएल के इतिहास मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है जिसके शॉ...
29/04/2025

वैभव सूर्यवंशी की पारी 18 वर्ष के आईपीएल के इतिहास मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है जिसके शॉट देख कर जैसे राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ अपनी कुर्सी से उछल रहे थे वैभव ने उसी तरह से पूरे भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खड़े हो कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है...❤️🔥

12/04/2025

जिन्हें कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी जैसी फिल्में झूठी लगती थी.. वो आज बंगाल में देख लो..
शांतिदूतों की यही हकीकत है! ❤️

02/04/2025

वक्फ बिल लाने के लिए निजामुद्दीन दरगाह पर प्रधानमंत्री Narendra Modi जी का शुक्रिया करने के लिए जुटे लोग...

Address

Kasia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sinku Tiwari Kushinagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sinku Tiwari Kushinagar:

Share