एहसास कुछ बिखरते रिश्तों का

  • Home
  • India
  • Kasia
  • एहसास कुछ बिखरते रिश्तों का

एहसास कुछ बिखरते रिश्तों का एहसास होता हैं बिखरते रिश्तों का
(463)

23/07/2025
20/07/2025
18/07/2025

कोई भी कारण हो कोई भी बात हो, चिढो मत, गुस्सा मत करो, जोर से मत बोलो,
मन शांत रखो, विचार करो, फिर निर्णय लो,
आवाज से आवाज नहीं मिटती बल्कि चुप्पी से मिटती है।
तकलीफ सिर्फ आपको होगी, दुःख भी आपको ही होगा,
मन शांत राखोगे तो सुख भी आपको ही मिलेगा

18/07/2025

जब तक प्रतिशोध की भावना का त्याग नही करोगे लोग आपको आगे नही बढ़ने देंगे।
जहर उगलने वालों को जवाब देने मे वक़्त जाया मत करो।
आपने जवाब नही दिया मतलब आपने उसका उगला हुआ विष ग्रहण ही नही किया।

18/07/2025

एक फोटोग्राफर ने दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा रखा था। 20 रुपये मे आप जैसे है वैसा ही फोटो खिंचवाये और 30 रुपये मे आप जैसा सोचते है वैसा फोटो खिंचवाये और 50 रुपये मे आप लोगों को दिखाना चाहते है वैसा फोटो खिंचवाये। इस फोटोग्राफर ने बाद मे अपने संस्मरण मे लिखा कि मैंने जीवनभर फोटो खींचे मगर किसी ने भी 20 रुपये वाला फोटो नही खिंचवाया। सभी ने 50 रुपये वाले फोटो खिंचवाये। कुछ ऐसी ही हकीकत है जिंदगी की। हम दिखावे के लिए जीते हैं। अपनी जिंदगी जी ही नही पाते। कौनसी?? वो 20 रुपये वाली। असली, सच्ची जिंदगी।

18/07/2025

पहली बार गिड़गिड़ाने से सूख जाते हैं "शब्द" दूसरी बार में "आँसू" और तीसरी बार के बाद सूख जाते हैं "भाव"
नफरत नहीं करेंगे तुमसे लेकिन अब मोहब्बत भी नहीं होगी, तुम लड़ाते फिरो इश्क पूरी दुनिया से अब हमारी तरफ से कोई पाबंदी नहीं होगी..!

18/07/2025

शब्दों की खूबसूरती तो देखिए भला का उल्टा लाभ होता है और दया का उल्टा याद होता है
"भला" करके देखो हमेंशा "लाभ" में रहोगे,,
"दया" करके देखो हमेंशा "याद" रहोगे..

18/07/2025

कभी कभी मन करता है ,कहीं दूर भाग जाऊँ। जहाँ सब कुछ वास्तविक हो। कुछ भी बनावटी ना हो। ये नकली चेहरे, नकली लोग । कहीं भी दिखाई ना दे।
ऐसा लगता है किसी रेस मे दौड़ रहा था। और अब थक चुका हूँ। कुछ खो सा गया है जिसे दूर कहीं तंहाइयों मे तलाश करूँ। बस भाग जाऊँ इस भीड़ से इतना दूर की एक मुलाकात खुद से हो जाए। सवालों और जवाबों से दूर एक शाम ऐसी मिल जाए जहाँ रूह को थोड़ा सुकून मिल जाए। आँखे बन्द करके थोड़ा सा मुस्कराऊँ फिर एक गहरी सी नींद आये। ना कोई ख्वाब हो, ना कोई सवाल हो ना कोई जवाब हो। बस हर तरह शांति हो।

18/07/2025

कभी-कभी मुझे लगता है कि मैंने अपने जिंदगी में बहुत सारी गलतियाँ की है और बार-बार की है, जिसकी वजह से मैं हमेशा निराश और दुखी होता हूँ जैसे कि विश्वास टूटने के बाद भी लोगों पे बहुत जल्दी फिर से भरोसा कर लेना, उन्हें अच्छा समझ लेना, उन्हें अपना मान लेना, छल होने के बाद भी रिश्ते को दिल से निभाना, ignore होने के बाद भी सामने वाले को importance देना, बेकद्र होने के बाद भी सामने वाले को कद्र करना, ठुकराए जाने के बाद भी बार बार जुड़े रहने की मिन्नतें करना, तकलीफ मिलने के बाद भी सामने वाले को खुशियाँ देना, साथ ना मिलने के बाद भी लोगों का हमेशा साथ देना, और सबकुछ जानते हुए भी कुछ ना कहना सहते रहना चुप रहना, शायद यही मेरी सबसे बड़ी गलतियाँ है

18/07/2025

श्री कृष्ण कहते है दुनिया के सारे खेल, खेल लेना पर भूल कर भी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलना क्योंकि यह वो गुनाह है जो मैं कभी माफ़ नहीं करूँगा !!

   ❤️
14/07/2025

❤️

Address

Kasia

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when एहसास कुछ बिखरते रिश्तों का posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share