Kushinagar News

Kushinagar News खबर सही, मिलेगी यहीं

04/08/2025

कुशीनगर जनपद में बाढ से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बाढ आप कुशीनगर आपदा कन्ट्रोल रूम के निम्न नम्बरो पर सम्पर्क करें -
05564- 240590, 9454416282
टोल फ्री नं0 -1077

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कुशीनगर।

30/07/2025

DM का बड़ा एक्शन: कुशीनगर में 15 अफसरों का वेतन रोका, CM हेल्पलाइन में लापरवाही पर गाज

👉 कुशीनगर से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जिले के 15 अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। वहीं, एक अधिकारी से दो दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल (IGRS/CM Helpline) पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही के चलते की गई है।
डीएम के मुताबिक, शासन स्तर से बार-बार निर्देशों के बावजूद शिकायतों का हल असंतोषजनक रूप में किया गया, जिससे जनता का भरोसा प्रभावित हुआ है।

जिन अधिकारियों का वेतन रोका गया है, उनमें शामिल हैं:

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण पडरौना

जिला पंचायत राज अधिकारी

जिला कार्यक्रम अधिकारी

अधिशासी अभियंता PWD

अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय

जिला विकास अधिकारी

बीएसए

तहसीलदार: कप्तानगंज, कसया, खड्डा, हाटा

एसडीएम: तमकुहीराज, पडरौना, कप्तानगंज, हाटा

वहीं, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण माँगा गया है।

डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिकायतकर्ता से बात कर फीडबैक लेना अब अनिवार्य किया गया है।










पहलगाम आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गएTerrorist involved in Pahlgam mascar has been killed today
28/07/2025

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए

Terrorist involved in Pahlgam mascar has been killed today

28/07/2025

अभी लालू की पार्टी सत्ता में नहीं है तो विधायक की ये हनक है। अगर ये सरकार में आ गये तो क्या तांडव करेंगे

27/07/2025

कुशीनगर के कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र में एक खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफ़ाश हुआ है.
यह गिरोह हिन्दू युवतियों को टारगेट कर रहा था। उन्हें प्यार के नाम पर बहलाया जाता, धर्म परिवर्तन कराया जाता और फिर ब्लैकमेल किया जाता।इस पूरे मामले की शुरुआत हुई 26 जुलाई को, जब सुनील वर्मा नामक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण और धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को अमृतसर से कुशीनगर लाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।पुलिस ने जांच शुरू की और फिर जो सामने आया, उसने सबको चौंका दिया — गिरोह का मास्टरमाइंड निकला तौफिक अंसारी… जिसने युवती के अश्लील वीडियो बनाए, धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग की और पूरे परिवार को धमकाने की साजिश रची।गिरफ्तार हुए 8 आरोपी तौफिक अंसारी, आशिक अंसारी, इम्तियाज, मोहम्मद साहब अंसारी, जीशान कमर, मजहर और महिला आरोपी कैसरजहां व फातिमा। इनके पास से बरामद हुए 9 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड और फर्जी आधार कार्ड।महिला आरोपी कैसरजहां और फातिमा युवतियों को मानसिक रूप से प्रभावित करने का काम करती थीं। वो उन्हें धीरे-धीरे धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करती थीं – ये सब एक योजनाबद्ध गिरोह का हिस्सा था।
इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया एसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में। पडरौना कोतवाली पुलिस, साइबर सेल और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी गिरफ्तार किए गए।
Santosh Mishra

26/07/2025

कुशीनगर में जमीन खरीदने वाले हो जाये सावधान,सोसल मीडिया एक ऑडियो वायरल हो रहा हैं,इस वायरल ऑडियो में कुशीनगर के कसया नगर में स्थित ग्रुप के मालिक आलमगीर अंसारी से एक ग्राहक फ़ोन कर Red Hills ग्रुप में कार्यरत कुछ कर्मचारियों के नाम लेते हुए जमीन खरीदने और प्लांट न मिलने की शिकायत ग्राहक द्वारा की जा रही हैं,ग्राहक द्वारा यह भी आरोप कम्पनी के कुछ लोगों पर ग्राहक लगा रहा है कि प्लांट खरीदने के बावजूद उन्हें जमीन नही मिली।

जमीन के रुपये देने के बावजूद इस कदर ग्राहक परेशान होता हैं इस ऑडियो से समझा जा सकता हैं।

26/07/2025

कुशीनगर में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़..
होटल नहीं, जिस्म का बाजार था कुशीनगर का पर्ल और उत्सव लॉन!जहां चल रहा था गंदा खेल पैसे के बदले देह का सौदा!और जब पुलिस ने छापा मारा, तो खुल गई उस गुनाह की तिजोरी… जिसमें छुपा था सेक्स रैकेट का पूरा नेटवर्क!16 लोग गिरफ्तार, लड़कियां, 6 लड़के और होटल का मालिक फरार!क्या ये सब ऐसे ही चल रहा था? या फिर किसी की छत्रछाया में फल-फूल रहा था ये गोरखधंधा?

26/07/2025

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिखी टीटी की दबंगई।
मामूली बात पर यात्री पर बरसाए थप्पड़।
दो टीटी ने पकड़ कर यात्री की कर दी पिटाई।
टीटी द्वारा यात्री की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 का मामला।
East Central Railway

26/07/2025

कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में महिला के घर पर पेट्रोल बम से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पेट्रोल बम से हमला कर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

पुरानी रंजिश में हमला करने की आशंका

पीड़ित महिला ने पुलिस से हमले की शिकायत

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी

अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भलूहीं गांव की घटना।

26/07/2025

कानपुर में हाइवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद नाच गई स्‍कॉर्पियो। देखिए वीडियो

25/07/2025

बीच सड़क ऐसे गिरा विमान

Address

Kushinagar
274402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kushinagar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kushinagar News:

Share