Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya

Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya उत्तर प्रदेश का एकमात्र विश्वसनीय महाविद्यालय

'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्'योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प...
21/06/2025

'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्'

योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प्रदान करता है।

हर भारतवासी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का आभारी है, जिन्होंने योग की इस विरासत को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर 21 जून की तिथि को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। संपूर्ण विश्व भारत की योग की विरासत के साथ जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है।

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग साधकों को हृदय से बधाई!

🌙🕋 बकरीद मुबारक 🐑✨इस पवित्र अवसर पर, आपके दिल प्रेम से, आपका घर खुशियों से, और आपका जीवन शांति व समृद्धि से भर जाए।आइए ह...
07/06/2025

🌙🕋 बकरीद मुबारक 🐑✨

इस पवित्र अवसर पर, आपके दिल प्रेम से, आपका घर खुशियों से, और आपका जीवन शांति व समृद्धि से भर जाए।

आइए हम इस त्योहार की बलिदान, करुणा और एकता की भावना को याद करें, जो संपूर्ण मानवता के लिए एक संदेश है।

आपको और आपके परिवार को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं।

विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र तथा जैव-विविधता को संतुलित व...
05/06/2025

विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र तथा जैव-विविधता को संतुलित व संरक्षित रखता है।

आइए, प्राणि मात्र की रक्षा के लिए, अपनी प्राकृतिक संपदा व अपने पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्पित हों।

'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वा...
12/05/2025

'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है।

आइए, हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के पथ का अनुसरण कर समरस व शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की सभी नर्सों को हार्दिक शुभकामनाएं!आपकी सेवा, करुणा, अनुशासित जीवन और कार्य के प्रति समर्पण सभी...
12/05/2025

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की सभी नर्सों को हार्दिक शुभकामनाएं!

आपकी सेवा, करुणा, अनुशासित जीवन और कार्य के प्रति समर्पण सभी के लिए एक आदर्श है।

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै नमो नमः।।मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति एवं प्रदेश...
11/05/2025

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै नमो नमः।।

मातृ दिवस की समूची मातृशक्ति एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु माँ, संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है। माँ हमें जीवन देने के साथ ही उसे अर्थमय भी बनाती है।

समस्त मातृशक्ति का वंदन-अभिनंदन!

श्रम ही सम्मान है, श्रमिक ही राष्ट्र का आधार हैं!मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।उन मेहनतकश हाथों को सलाम करने का है, ज...
01/05/2025

श्रम ही सम्मान है, श्रमिक ही राष्ट्र का आधार हैं!
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

उन मेहनतकश हाथों को सलाम करने का है, जो ईंट से महल, खेत से अनाज और पसीने से देश का निर्माण करते हैं।

आइए, श्रमिकों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए मिलकर आवाज़ बुलंद करें।
मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसका मेहनताना मिलना चाहिए

जय मेहनत, जय श्रमिक!

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व ...
25/04/2025

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।



The RCP Academic School
Maa Savitri Devi Educational Trust
राम विचारे त्रिपाठी महाविद्यालय असना कुशीनगर

महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करते हमारे  अतिथि गण❤️👍🎉
19/04/2025

महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत करते हमारे अतिथि गण❤️👍🎉

आज महाविद्यालय पर गृह विज्ञान पढ़ने वाली बी.ए.प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) बी.ए द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) बी.ए.तृत...
19/04/2025

आज महाविद्यालय पर गृह विज्ञान पढ़ने वाली बी.ए.प्रथम वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) बी.ए द्वितीय वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) बी.ए.तृतीय वर्ष( छठवें सेमेस्टर) की छात्राओं द्वारा पाक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया😊 बहुत ही खराब मौसम के बावजूद हमारी बेटियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया👍
बेटियों के हौसलाअफजाई के लिये आये हमारे अतिथि गण ने उनके द्वारा बनाये गये पाक व्यंजनों का लुत्फ उठाया और उनका उत्साह वर्धन करते हुये उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित किये👍
आये हुये सभी अतिथि गण का महाविद्यालय परिवार के तरफ से हृदय से आभार❤️🙏

Address

Kushinagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya:

Share