Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya

Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya उत्तर प्रदेश का एकमात्र विश्वसनीय महाविद्यालय

पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश ...
05/09/2025

पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

भारतीय संस्कृति एवं वेदांत दर्शन को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित कर ‘आधुनिक भारत-शिक्षित भारत’ के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हम सभी के लिए पाथेय है।

पावन पर्व 'राधा अष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई!निष्काम प्रेम, करुणा व भक्ति की साक्षात स्वरू...
31/08/2025

पावन पर्व 'राधा अष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई!

निष्काम प्रेम, करुणा व भक्ति की साक्षात स्वरूप श्री राधा रानी जी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो, यही प्रार्थना है।

जय श्री राधे!

ध्वजारोहण 🇮🇳15/08/2025🇮🇳
27/08/2025

ध्वजारोहण 🇮🇳
15/08/2025🇮🇳

यतश्चाविरासीज्जगत्सर्वमेत-त्तथाब्जासनो विश्वगो विश्वगोप्ता।तथेन्द्रादयो देवसङ्घा मनुष्याःसदा तं गणेशं नमामो भजामः॥विघ्नह...
27/08/2025

यतश्चाविरासीज्जगत्सर्वमेत-
त्तथाब्जासनो विश्वगो विश्वगोप्ता।
तथेन्द्रादयो देवसङ्घा मनुष्याः
सदा तं गणेशं नमामो भजामः॥

विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना के पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की सभी श्रद्धालुओं व देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

भगवान सिद्धिविनायक सभी को सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें, यही प्रार्थना है।

गणपति बप्पा मोरया!

देश एवं प्रदेश की समस्त माताओं - बहनों के आत्म सम्मान, समानता एवं अधिकारों को समर्पित "महिला समानता दिवस" की हार्दिक बधा...
26/08/2025

देश एवं प्रदेश की समस्त माताओं - बहनों के आत्म सम्मान, समानता एवं अधिकारों को समर्पित "महिला समानता दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है, जब महिलाओं को समान अधिकार, अवसर और सम्मान मिले। महिला केवल परिवार की धुरी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सशक्त आधारशिला भी है।आइए! हम सब मिलकर संकल्प लें कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को प्रोत्साहित करेंगे।🙏🙏

हरितालिका तीज के पावन अवसर पर आप सभी को मंगलमय शुभकामनाएँ।यह पर्व प्रकृति की सुंदरता, आस्था और सौभाग्य का प्रतीक है।भगवा...
26/08/2025

हरितालिका तीज के पावन अवसर पर आप सभी को मंगलमय शुभकामनाएँ।

यह पर्व प्रकृति की सुंदरता, आस्था और सौभाग्य का प्रतीक है।
भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद आप सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। 🌸🙏

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!माँ भारती की स्वाधीनता, धर्म...
19/07/2025

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, अमर बलिदानी मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!

माँ भारती की स्वाधीनता, धर्म की रक्षा और धरा की गरिमा हेतु उनका सर्वोच्च बलिदान, स्वतंत्रता की चेतना का प्रथम शंखनाद था।

उनकी अमर क्रांति-ज्योति युगों तक हर भारतीय हृदय में राष्ट्रसेवा का दीप जलाती रहेगी।

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय,भस्माङ्गरागाय महेश्वराय । नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥ आप सभी को देवाध...
14/07/2025

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय,भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥

आप सभी को देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित श्रावण मास के प्रथम सोमवार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

#हरहरमहादेव

'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्'योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प...
21/06/2025

'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्'

योग भारत की ऋषि परंपरा का एक ऐसा मंत्र है, जो स्वस्थ काया के साथ ही हमको स्वस्थ मस्तिष्क भी प्रदान करता है।

हर भारतवासी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का आभारी है, जिन्होंने योग की इस विरासत को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाकर 21 जून की तिथि को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। संपूर्ण विश्व भारत की योग की विरासत के साथ जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता है।

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी योग साधकों को हृदय से बधाई!

🌙🕋 बकरीद मुबारक 🐑✨इस पवित्र अवसर पर, आपके दिल प्रेम से, आपका घर खुशियों से, और आपका जीवन शांति व समृद्धि से भर जाए।आइए ह...
07/06/2025

🌙🕋 बकरीद मुबारक 🐑✨

इस पवित्र अवसर पर, आपके दिल प्रेम से, आपका घर खुशियों से, और आपका जीवन शांति व समृद्धि से भर जाए।

आइए हम इस त्योहार की बलिदान, करुणा और एकता की भावना को याद करें, जो संपूर्ण मानवता के लिए एक संदेश है।

आपको और आपके परिवार को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं।

विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र तथा जैव-विविधता को संतुलित व...
05/06/2025

विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र तथा जैव-विविधता को संतुलित व संरक्षित रखता है।

आइए, प्राणि मात्र की रक्षा के लिए, अपनी प्राकृतिक संपदा व अपने पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्पित हों।

'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वा...
12/05/2025

'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है।

आइए, हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के पथ का अनुसरण कर समरस व शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।

Address

Kasia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ram Vichare Tripathi Mahavidyalaya:

Share