JK24 NEWS

JK24 NEWS JK24 NEWS
(The voice of masses)

06/11/2025

#कठुआ में पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह उर्फ़ #बाबू #सिंह के आवास पर और GST Intelligence की संयुक्त टीम कर रही है पूछताछ व जांच पड़ताल |

   #कठुआ मोहिता शर्मा ने  #गुरु  #नानक  #देव जी के प्रकाश उत्सव पर दी शुभकामनाएं |  ने जिला कठुआ के लोगों तथा जम्मू-कश्म...
05/11/2025

#कठुआ मोहिता शर्मा ने #गुरु #नानक #देव जी के प्रकाश उत्सव पर दी शुभकामनाएं |

ने जिला कठुआ के लोगों तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के सभी कर्मियों को श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी लोग गुरु नानक देव जी की करुणा, निःस्वार्थ सेवा और एकता के संदेश को अपनाकर सत्यनिष्ठा और सद्भाव के साथ जीवन व्यतीत करें।

01  #लापता  #महिला को  #बिलावर  #पुलिस ने तलाश कर परिजनों के किया हवाले |  #एसएसपी  #कठुआ मोहित शर्मा, आईपीएस के समग्र प...
04/11/2025

01 #लापता #महिला को #बिलावर #पुलिस ने तलाश कर परिजनों के किया हवाले |

#एसएसपी #कठुआ मोहित शर्मा, आईपीएस के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने एक लापता महिला को तलाश कर उसके परिजनों से मिलवाया।

16-10-2025 को मोहिंदर कुमार पुत्र नंकू निवासी डडवाड़ा, तहसील बिलावर ने पुलिस स्टेशन बिलावर में अपनी पत्नी ममता देवी (आयु 47 वर्ष) के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन बिलावर में जी.डी. नंबर 15 दिनांक 16-10-2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

इंस्पेक्टर ज़हीर मुश्ताक, एसएचओ पीएस बिलावर की अगुवाई में तथा एसडीपीओ बिलावर श्री नीरज पाड्यार के मार्गदर्शन में टीम ने विभिन्न स्थानों पर तलाश की, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और तकनीकी सहायता के साथ मानवीय प्रयासों से लापता महिला को जम्मू से बरामद किया।

सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

02/11/2025

राजधानी से !
#दिल्ली में BS6 से नीचे वाले कमर्शियल #वाहनों की एंट्री #बैन !

 #पुलिस  #पोस्ट   की टीम ने लगभग 5.34 ग्राम हेरोइन ( #चिट्टा) जैसे नशीले पदार्थ के साथ 01  #नशा  #तस्कर को किया गिरफ्तार...
02/11/2025

#पुलिस #पोस्ट की टीम ने लगभग 5.34 ग्राम हेरोइन ( #चिट्टा) जैसे नशीले पदार्थ के साथ 01 #नशा #तस्कर को किया गिरफ्तार।

नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसएसपी कठुआ मोहित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र कठुआ के इलाके में लगभग 5.34 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसी नशीली पदार्थ बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।

01-11-2025 को गुप्त सूचना के आधार पर आईसी पुलिस पोस्ट इंडस्ट्रियल एस्टेट कठुआ पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में और एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चारक जेकेपीएस, डीएसपी मुख्यालय रवींद्र सिंह व एसएचओ कठुआ इंस्पेक्टर संदीप सिंह chib की देखरेख में विशेष नाका लगाया गया। जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद अंजुम पुत्र बिनिया अमीन निवासी मग्गर khad जगतपुर, कठुआ से 5.34 ग्राम हेरोइन जैसी वस्तु बरामद की गई।

मामले की जांच एफआईआर नंबर 538/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट, थाना कठुआ के तहत जारी है।

#कठुआ पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

31/10/2025

#श्री #खाटू #श्याम जी के जन्मोत्सव को लेकर श्री श्याम बालाजी सेवा मंडल #कठुआ द्वारा की गई पत्रकारवार्ता |

31/10/2025

#कठुआ में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला पुलिस ने #परेड व #शपथ #ग्रहण #समारोह किया आयोजित ।

इस मौके पर एसएसपी मोहिता शर्मा (IPS) ने अधिकारियों व कर्मियों को एकता की शपथ दिलाई।

एसएसपी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता व अखंडता की रक्षा का संकल्प दोहराया।

31/10/2025

#राष्ट्रीय #एकता #दिवस के उपलक्ष्य पर जिला #पुलिस व #प्रशासन ने #कठुआ में आयोजित करवाया for |

 #कठुआ  #पुलिस ने DySP   के लिए पिपिंग सेरेमनी की आयोजित |    #मोहिता  #शर्मा (IPS) की अध्यक्षता में जिला पुलिस मुख्यालय...
30/10/2025

#कठुआ #पुलिस ने DySP के लिए पिपिंग सेरेमनी की आयोजित |

#मोहिता #शर्मा (IPS) की अध्यक्षता में जिला पुलिस मुख्यालय कठुआ में पिपिंग सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें DySP नितीश शर्मा, गीतांजलि गुप्ता और यावर खान को नई रैंक पहनाई गई।
एसएसपी ने अधिकारियों को बधाई देते हुए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

 #कठुआ  #पुलिस ने शेरपुर (थाना  ) में आयोजित करवाया  #थाना  #दिवस।कार्यक्रम की अध्यक्षता    #कठुआ मोहिता शर्मा (आईपीएस) ...
30/10/2025

#कठुआ #पुलिस ने शेरपुर (थाना ) में आयोजित करवाया #थाना #दिवस।

कार्यक्रम की अध्यक्षता #कठुआ मोहिता शर्मा (आईपीएस) ने की। अधिकारियों सहित स्थानीय लोग शामिल हुए।
बैठक में ट्रैफिक, चोरी, गो-तस्करी और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
जनता से शांति, सुरक्षा और नशे के खिलाफ सहयोग की अपील की गई।
थाना दिवस का उद्देश्य पुलिस सेवाएं जनता तक पहुंचाना है।

 #हिरानगर  #पुलिस ने पकड़ा  #नशा  #तस्कर ; 5.88 ग्राम  #हेरोइन (चिट्टा) किया बरामद |    #कठुआ मोहिता शर्मा (IPS) के समग्...
29/10/2025

#हिरानगर #पुलिस ने पकड़ा #नशा #तस्कर ; 5.88 ग्राम #हेरोइन (चिट्टा) किया बरामद |

#कठुआ मोहिता शर्मा (IPS) के समग्र पर्यवेक्षण में थाना हिरानगर पुलिस ने श्मशान घाट क्षेत्र से 5.88 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ बरामद कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया और उसकी मोटरसाइकिल (JK08P-6251) जब्त की।

नाका जांच के दौरान आरोपी अजय कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी कट्टल गुज्जरां से यह नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इस संबंध में एफआईआर नंबर 153/2025 u/s 8/21/22 NDPS एक्ट दर्ज कर आगे की जांच जारी है ताकि नशा आपूर्ति के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

28/10/2025

ने पर #अतिक्रमण और #अवैध #निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, जारी किया ऑर्डर ।

Address

Kathua
184101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK24 NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share