JK24 NEWS

JK24 NEWS JK24 NEWS
(The voice of masses)

Registered under Ministry of Information and Broadcasting (MIB), Govt. of India.

(Cable Television Network)

Registration no. : JK/2025/112597624

12/01/2026

#मीरपुर #जग्गो के रहने वाले #अर्जुन #कुमार का संदिग्ध परिस्थितियों में #शव मिलने के बाद परिजनों व #महिलाओं का फूटा गुस्सा !

12/01/2026

#मृतक अर्जुन कुमार के #परिजनों ने इंसाफ की मांग करते हुए #जम्मू #पठानकोट #राष्ट्रीय #राजमार्ग किया अवरुद्ध !

11/01/2026

अपनी सुरीली आवाज से पर #धमाल मचा रहे के रहने वाले माथा टेकने पहुंचे #मां #चंडी #दरबार #कठुआ ! उनके द्वारा गाया गया #गाना "Zindagi Sohni Aee" पर लगातार चल रहा है ! से JK24 NEWS की खास बातचीत !!

   #कठुआ ने   निर्माण  #कार्यों की प्रगति की की समीक्षा | उपायुक्त कठुआ  #राजेश  #शर्मा ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों म...
10/01/2026

#कठुआ ने निर्माण #कार्यों की प्रगति की की समीक्षा |

उपायुक्त कठुआ #राजेश #शर्मा ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए जा रहे बंकरों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की।
बैठक में चल रहे कार्यों की स्थिति, बाधाओं और शेष बंकरों के समय पर निर्माण पर चर्चा की गई। उपायुक्त को बताया गया कि जिले में कुल 802 बंकरों (717 व्यक्तिगत और 85 सामुदायिक) में से अब तक 796 बंकर पूरे कर लिए गए हैं। वर्तमान में केवल 6 बंकर निर्माणाधीन हैं, जिनमें 1 सामुदायिक और 5 व्यक्तिगत बंकर शामिल हैं।
उपायुक्त ने शेष बंकरों के कार्य में तेजी लाने और सभी लक्षित बंकरों को जनवरी 2026 के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए।

10/01/2026

#कठुआ में #संदिग्ध #गतिविधियों को देखते हुए #लखनपुर में #पुलिस ने बढ़ाई #सख्ती | #जम्मू #कश्मीर में प्रवेश कर रहे #वाहनों की की जा रही #जांच |

 #जसरोटा विधायक Rajiv Jasrotia ने केंद्रीय मंत्री Dr Jitendra Singh से मुलाकात कर  #कठुआ जिले में प्रमुख सड़क और रेलवे प...
09/01/2026

#जसरोटा विधायक Rajiv Jasrotia ने केंद्रीय मंत्री Dr Jitendra Singh से मुलाकात कर #कठुआ जिले में प्रमुख सड़क और रेलवे परियोजनाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने NH राजबाग–महानाल सड़क के चौड़ीकरण (₹50.46 करोड़), पीएमजीएसवाई के तहत 8 ग्रामीण सड़कों की शीघ्र मंजूरी, तथा रेलवे अंडरपास के निर्माण की मांग की।
विधायक ने कठुआ–बिलावर–बसोहली–बनी–भद्रवाह प्रस्तावित रेल परियोजना को प्राथमिकता पर शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे कनेक्टिविटी, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

 #जम्मू- #कश्मीर के  #परिवहन  #मंत्री सतीश शर्मा ने  #नई  #दिल्ली में  #केंद्रीय  #सड़क  #परिवहन एवं  #राजमार्ग  #मंत्री...
09/01/2026

#जम्मू- #कश्मीर के #परिवहन #मंत्री सतीश शर्मा ने #नई #दिल्ली में #केंद्रीय #सड़क #परिवहन एवं #राजमार्ग #मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात । इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से जुड़े महत्वपूर्ण परिवहन संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की ।

08/01/2026

#कठुआ के पर चलने वाले #लोग हो जाएं #सावधान !! #बिजली #विभाग की लापरवाही दे रही किसी #बड़े #हादसे को #न्योता !! देखिए यह रिपोर्ट !

08/01/2026

#जम्मू- #कश्मीर #पुलिस और #आतंकियों के बीच #मुठभेड़ के बाद #कठुआ के Kamadh Nullah क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जारी ।

07/01/2026

#जम्मू #कश्मीर के मुख्यमंत्री Omar Abdullah पहुंचे #कठुआ, जिले में विकास कार्यों की की समीक्षा |

J&K   ने   को  #रिश्वत  #लेते रंगे हाथ किया  #गिरफ्तार ।जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उधमपुर जिले की तह...
06/01/2026

J&K ने को #रिश्वत #लेते रंगे हाथ किया #गिरफ्तार ।

जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उधमपुर जिले की तहसील मोंगरी (Moungri) में एक #पटवारी के खिलाफ #रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने ‘विरासती इंतकाल’ और उसकी नकल देने के बदले ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाकर आरोपी को ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद की गई। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

 #कठुआ  #विधायक DrBharat Bhushan ने  #जम्मू  #कश्मीर के  #मुख्यमंत्री Omar Abdullah से मुलाकात कर अन्य पिछड़ा वर्ग ( ) स...
06/01/2026

#कठुआ #विधायक DrBharat Bhushan ने #जम्मू #कश्मीर के #मुख्यमंत्री Omar Abdullah से मुलाकात कर अन्य पिछड़ा वर्ग ( ) से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा ।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले OBC युवाओं को पिछले तीन वर्षों से OBC प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण सरकारी नौकरियों और सेवाओं में आवेदन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। #विधायक ने इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया। #मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उचित स्तर पर मामला उठाने का आश्वासन दिया।

Address

Kathua
184101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK24 NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share