Kathua Express

Kathua Express We Provide you factual, source-based information on political, economic, social development issues and current affairs. And public opinion?

We have no political or religious affiliations. What matters most to us is that our audience is well-informed and does not fall prey to power hungry rumor and hate mongers. And with this aim in mind, we go through all perspectives and double check the information before we present it to you ! Though our main focus area is the issues in District, we also cover topics of global and national

importance occasionally. Our work also aims to connect you to inspiring people from all fields. From artists to politicians, we interview them all, asking them questions that we believe you should know the answers of! We bring that to you as well!

27/10/2025

जानेमाने समाज सेवी सेठी गांव मंगलूर में एक दिव्यांग व्यक्ति ब उनके परिवार को राशन सामग्री देने पुहंचे ब आश्वासन दिया कि जल्दी ब उनको रहने के लिए पक्का मकान बना के देगे ।

27/10/2025

गुडा मेहता में सड़क मरम्मत कार्य पर ग्रामीणों का हंगामा, किया काम बंद — तारकोल को भी अपने हाथों से हटाया

(हीरानगर) आज गांव गुडा मेहता में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की रिपेयरिंग में घटिया क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने न केवल काम रुकवाया बल्कि सड़क पर डाली जा रही तारकोल को भी अपने हाथों से उखाड़ दिया।

27/10/2025

कठुआ जेल में Mehraj Malik का परिवार उनसे मिलने पुहंचा।

27/10/2025

#बनी में डॉ. #भीमराव रामजी अंबेडकर जी की #प्रतिमा को क्षति पोहोंचाने वालो पर सख्त कदम उठाए प्रशासन पूर्व सरपंच,समाज सेवक #राकेश चौधरी

27/10/2025

#हीरानगर
हीरानगर सब District हॉस्पिटल मैनेजमेंट हुई फ़ेल आख़िर क्यों नहीं लोगों को मिल रही सुविधा |क्यों नहीं ले रहा कोई सुध ।

26/10/2025

आखिर क्यों होता है धर्म परिवर्तन
क्या है कानून में इसका प्रवधान ।

https://www.facebook.com/share/v/1BguVpa151/

26/10/2025

बनी के मजीरी पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित — डीडीसी संदीप मजोत्रा ने की कड़ी निंदा, दोषियों पर देशद्रोह की कार्रवाई की मांग

बनी के मजीरी पार्क में स्थापित बाबा साहब डॉ. बी.आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है। इस घटना से क्षेत्र में गुस्से का माहौल है।

डीडीसी नगरी, एर संदीप मजोत्रा ​​ने इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल समाज की एकता पर प्रहार है, बल्कि बाबा साहब के विचारों का भी अपमान है। उन्होंने एसएसपी कठुआ से बात कर ऐसे गंदी मानसिकता वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन पर देशद्रोह की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, यह प्रतिमा कुछ ही समय पहले मजीरी पार्क में स्थापित की गई थी, जिसका उद्घाटन भी अभी नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई है और प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा देने की अपील की है।

26/10/2025

BDC Sudesh कुमार लगातार एंक्रोचमेंट पर बोले जा रहे हैं मगर डिपार्टमेंट का कोई एक्शन !

नेशनल कांफ्रेंस नेता धरम पाल कुंडल ने श्रीनगर में डॉ. फारूक अब्दुल्ला और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को जीत की बधाई दी
25/10/2025

नेशनल कांफ्रेंस नेता धरम पाल कुंडल ने श्रीनगर में डॉ. फारूक अब्दुल्ला और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को जीत की बधाई दी

25/10/2025

Ex BDC chairman सुदेश कुमार ने प्रशासन के सामने रखी बड़ी बात
लगता है कि आने वाले दिनों में प्रशासन इसके ऊपर कार्रवाई जरूर करेगा
Hiranagar
Hiranagar

25/10/2025

🛑 Juthana धर्म परिवर्तन मामला: हिंदू समाज का फूटा आक्रोश!

जुठाना में हुए धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर हिंदू समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला।
लोगों ने आज Chadwal चौक पर एकजुट होकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि
👉 देश के संविधान में सबको अपने धर्म का पालन करने की आज़ादी है,
पर किसी को लालच या धोखे से धर्म बदलने के लिए मजबूर करना अपराध है।

लोगों ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

📢 “धर्म परिवर्तन नहीं, समाज परिवर्तन चाहिए”
📢 “हिंदू समाज की सहनशीलता को कमज़ोरी न समझा जाए”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता, क्षेत्रीय सचिव, जम्मू ज़ोन प्रभारी, हीरानगर निर्वाचन क्षेत्र धरम पॉल कुंडल ने श्रीनगर व...
24/10/2025

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता, क्षेत्रीय सचिव, जम्मू ज़ोन प्रभारी, हीरानगर निर्वाचन क्षेत्र धरम पॉल कुंडल ने श्रीनगर विधानसभा परिसर में माननीय राज्यसभा सदस्य शम्मी ओबेरॉय और मुख्यमंत्री के माननीय सलाहकार जेनब नासिर असलम वानी सोगामी साहब को नेशनल कॉन्फ्रेंस की तीन सीटों पर भारी बहुमत से जीत के लिए बधाई दी।

उनके साथ युवा एनसी जम्मू ज़ोन के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव दीपक खजूरिया और दरिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Address

Opp Axis Bank Kathua
Kathua
184101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kathua Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kathua Express:

Share