07/11/2025
अमन जमवाल जी को उनके भाई नीतीश जमवाल, अमित जमवाल और मित्र स्पर्श रसगोतरा और दोस्त प्रतीक्ष सांगडा, टाइगर, गौतम और अभीश की तरफ से जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
अमन जमवाल जी ने वॉलीबॉल जगत में अपना और गांव का नाम रोशन किया है और अभी घाटी इंडस्ट्रियल में एक कंपनी में कड़ी मेहनत कर अपना आगे का जीवन सुरक्षित कर रहे हैं।
नोट :- आपके जीवन के आज खास दिन पर मित्र स्पर्श ने आपके लिए भारत पेट्रोल पंप टप्याल (BP) में शाम को आपके लिए पार्टी रखी है।
हम "श्री माता सत्यवती डंगे वाली जी" से प्रार्थना करते हैं कि आप व आपका परिवार सदैव यश,वैभव, सुख-समृद्धि, से भरपूर खुशहाल रहे।
आपका "हर पल" शुभ एवं मंगलमय हो
आप स्वस्थ रहिये - मस्त रहिये*
आप हँसते रहिये - हँसाते रहिये
💐💐🎂💐💐🙏🙏