Kootah Personalities

Kootah Personalities social news

14/09/2025

कूटा गांव की रामलील देखने के लिए Ramleela club kootah के पेज को like और follow करें।
जय श्री राम 🙏

Ram Leela Club Kootah (Since 1952)

  : Attack on a Youngster in   Kathua... Royal Enfield Set on Fire... कालीबड़ी में Bullet सवार पर हमले की खबर , Bullet को...
12/09/2025

: Attack on a Youngster in Kathua... Royal Enfield Set on Fire...

कालीबड़ी में Bullet सवार पर हमले की खबर , Bullet को किया आग के हवाले।

More details awaited.....

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि व्यापार मंडल कूटा मोड़ में भी जल्द हो सकते हैं चुनाव!फिलहाल आपको बता दें कि दयालचक व...
09/09/2025

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि व्यापार मंडल कूटा मोड़ में भी जल्द हो सकते हैं चुनाव!

फिलहाल आपको बता दें कि दयालचक व्यापार मंडल में आज चुनाव हो गए हैं।
सोहन लाल सरदारी को मिली दयाला चक व्यापार मंडल की सरदारी।

पुल बैठ गया है। अब कभी खड़ा नहीं होगा।🥺
08/09/2025

पुल बैठ गया है। अब कभी खड़ा नहीं होगा।🥺

दीपक शर्मा टोयानिया जी को उनके परम मित्र राम सांगड़ा जी की तरफ से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। आप ह...
06/09/2025

दीपक शर्मा टोयानिया जी को उनके परम मित्र राम सांगड़ा जी की तरफ से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहें, प्रसन्न रहें, आपके गुरु सुभाष शास्त्री जी महाराज की कृपा आप पर हमेशा बनी रहें, और आप कभी भी अपने गुरु की शिक्षाओं को नहीं भूलें, हमारी यही कामना है।

हम आप सभी को बता दें की दीपक शर्मा टोयानिया जी बहुत ही होनहार और हंसमुख व्यावहारिक व्यक्ति हैं। हमने कभी भी इनके चेहरे और पर गुस्सा नहीं देखा।
दीपक जी पंजाब में बैंक की नौकरी में फस गए। वरना यह कॉमेडी में कपील शर्मा को फेल कर देते।

दीपक जी आपको एक बार फिर से हमारी तरफ से जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।🎉

05/09/2025

कूटा मोड़ कॉलोनी में दूध की डेयरी खुल गई है। अगर किसी भी व्यक्ति को घर में गाय के दूध की रोज की आवश्यकता है तो वह मुकेश शर्मा (रिंकु) जी से संपर्क कर सकता है। उनका मोबाइल नंबर 7006457658 है।

दूध का रेट 50 रूपये लीटर/किलो है। दूध एक दम प्योर होगा। आप पहले दूध की जांच भी कर सकते हैं।

रामलीला क्लब कूटा के मेकअप आर्टिस्ट और स्टोर इंचार्ज डॉक्टर गौरव जमवाल (गोरी) जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भव...
05/09/2025

रामलीला क्लब कूटा के मेकअप आर्टिस्ट और स्टोर इंचार्ज डॉक्टर गौरव जमवाल (गोरी) जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं ....🥰!!
गौरी जी आपका आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये..! इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे! 🙏

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करते हैं मास्टर श्री शादी लाल जारड जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया है। ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा ...
04/09/2025

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करते हैं मास्टर श्री शादी लाल जारड जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया है। ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
ॐ शांति! 🙏

कूटा का इकलोता इंसान, ज़िसको किसी भी न्योते की जारूरत  नहीं, जो किसी के घर में सुख में और दुखं में सबसे पहले पहुँच जाता  ...
28/08/2025

कूटा का इकलोता इंसान, ज़िसको किसी भी न्योते की जारूरत नहीं, जो किसी के घर में सुख में और दुखं में सबसे पहले पहुँच जाता हैं ... (मतलब राब्ब दा बंधा) ज़िसको पूरा कूटा "Deepu" के नाम से जनता है, दीपू भाई को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !! भगवान दीपू भाई को खुश रखे !!

पंजाबी इंडस्ट्रीज च बहुत बड़ा काटा।हंसदे हंसादे, हसदे हसदे भल्ला साहब दुनिया नू अलविदा कह गए।
22/08/2025

पंजाबी इंडस्ट्रीज च बहुत बड़ा काटा।

हंसदे हंसादे, हसदे हसदे भल्ला साहब दुनिया नू अलविदा कह गए।

श्री अमित शर्मा (मित्तू पंडित) सुपुत्र पवन पंडित को कोबरा कमांडो बनने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
21/08/2025

श्री अमित शर्मा (मित्तू पंडित) सुपुत्र पवन पंडित को कोबरा कमांडो बनने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।

जय श्री मणिमहेश कैलाश जी की 🙏मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैवलर में लगी आग। अमृतसर से मणिमहेश आ रहे थ...
19/08/2025

जय श्री मणिमहेश कैलाश जी की 🙏

मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैवलर में लगी आग। अमृतसर से मणिमहेश आ रहे थे श्रद्धालु बनीखेत के पास लगी आग। समय रहते उतर गए थे श्रद्धालु, गाड़ी में आ रहा था धुआं।
चालक ने पानी डालने के लिए खोला बोंट गाड़ी ने अचानक पकड़ी आग। टेंपो ट्रैवलर जलकर पूरी तरह राख हो गई।

Address

Kootah Bazar
Kathua
184141

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kootah Personalities posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share