15/03/2023
कालाजार छिड़काव के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
- जिले के सभी प्रखंडों के 116 गांवों/कस्बों में चलाया जाएगा छिड़काव अभियान
- संभावित कालाजार मरीजों को चिकित्सकीय सहायता के लिए भेजा जाएगा अस्पताल
- बालूमक्खी के काटने से होती है कालाजार की बीमारी
- कालाजार मरीजों को इलाज के साथ श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाती है सहायता राशि
कटिहार, 13 मार्च। लोगों को कालाजार बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर छः महीने में कालाजार छिड़काव अभियान चलाया जाता है। इसके तहत पिछले तीन वर्षों में जिले के विभिन्न गांवों/कस्बों में पाए जा रहे कालाजार के संभावित मरीजों के क्षेत्र में सिंथेटिक पैराथायराइड (एसपी) का छिड़काव कराया जाता है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कालाजार छिड़काव सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोढ़ा में छिड़काव कर्मियों को एकदिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को संभावित कालाजार क्षेत्रों की जानकारी देते हुए लोगों को कालाजार से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. जय प्रकाश सिंह के साथ भीडीसीओ एन. के. मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित आर्या, भीबीडीएस अमरनाथ सिंह, बीसीएम सचिन कुमार, सीफार एडीसी अमन कुमार, बीसी अंशुमन कुमार, प्रधान लिपिक मनोज मोदी, बीएमएनई आशीष झा, अस्पताल भण्डारपाल ब्रजेश कुमार, बीएएम विकास कुमार, एसएफडब्लू नंद कुमार साह, शम्भू, रविदास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व छिड़काव कर्मी उपस्थित रहे।