13/08/2025
धर्मपरिवर्तन का झूठा आरोप में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के युवाओं ने किया आदिवासी समाज पर हमला
बिहार के कटिहार जिले में स्थित टीवी टॉवर , डुमरी खाल में स्थित आदिवासी मूलनिवासी समाज के लोगों द्वारा चर्च में हर रविवार को प्रार्थना किया जाता है , इसी तरह 9 अगस्त को विश्व मूलनिवासी ( आदिवासी ) दिवस मनाया गया और अगले ही दिन 10 अगस्त 2025 को कटिहार में स्थित टीवी टॉवर डुमरी खाल में आदिवासी समाज के लोग चर्च में एकत्रित होकर हर रविवार के तरह इस रविवार भी प्राथना कर रहे होते है, की तभी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग उनपर हमला कर देते है , जिसमें कई लोग घायल हो जाते है , औरते बूढ़े बच्चे सभी को पीटा जाता है , पूछने पर कुछ बताया नहीं जाता बस जो मिल रहा सबको जैसे तैसे पीटा जाता है और फिर जब पुलिस आती है तो पकड़ कर उन आदिवासियों को ही ले जाया जाता है ना कि उनको जो इस घटना के गुनाहगार है ,
बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के लोगों का आरोप है कि यहां धर्मांतरण का काम हो रहा था जो कि झूठ है ,
यह सब होने पर, कटिहार बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद हिंदू परिषद के लोग और बजरंग दल के लोगों को धन्यवाद देते है ।
की उन्होंने चर्च में घुसकर आदिवासी समाज के लोगों को पीटा ।
बजरंग दल जैसे लोगों को ऐसे ही लोगों का समर्थन मिलता है जिस से Sc St Obc और माइनोरिटी के लोगों पर अत्याचार करते है करते आ रहे है।
अगर इनका आरोप है कि यह लोग अपना धर्म परिवर्तन कर रहे है तो यह कोई जुर्म नहीं है ,
संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 में यह साफ साफ लिखा गया है कि हर व्यक्ति को अपना धर्मांतरण की स्वतंत्रता है ,
कोई भी व्यक्ति अपने पसंद का धर्म मान सकता है , उसका पालन कर सकता है , उसका प्रचार प्रसार कर सकता है ,
अगर आप ऐसा करने से जबरदस्ती रोकते है मारते है तो या सीधा संविधान का अपमान है।
हिंदू परिषद के लोगों को ऐसा करने से पहले सोचना चाहिए कि ऐसी क्या चीज है जिस से लोग अपना धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर है ?
अंततः यही कहना चाहूंगा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए जो Sc St Obc समाज को परेशान करते है , मारते पीटते है , और ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही की जाए जो लोग ऐसे लोगों को समर्थन देते है शाबाशी देते है ।
प्रशासन से अनुरोध है कि संविधान विरोधियों के ऊपर कार्यवाही की जाए ।