Mahbub Alam

Mahbub Alam Please Like and follow my page

08/06/2025
Eid Mubarak...
07/06/2025

Eid Mubarak...

01/06/2025

प्रेम" हो या "भोजन"
किसी को ज्यादा दे दो तो वो अधूरा छोड़ कर चला जाता है...

01/06/2025

जब तक पिता जीवित है दिमाग पर कोई प्रेसर नही रहता । अच्छी नींद आती है। न घर की कोई चिंता। न किसी प्रकार का निर्णय लेने की टेंशन। जब भी कोई समस्या आती है पापा है न। " जिम्मेदारियां हो तब भी मन हल्का फुल्का रहता है। मगर ज्यों ही बाप गुजरता है नींद उड़ जाती है। रात को जरासे खटके से आँख खुल जाती है। क्योंकि बाप सबकुछ होने के साथ घर का चौकीदार भी था। पैसों की समस्या आती है तब लगता है जो बाप था वो बैंक भी था। जब कभी निराश हो जाते है तब महसूस होता है बाप हमारी हिम्मत था। हौसला था। वो सबकुछ था। इसलिए जीते जी पिता की कदर करो। अगर वो गुजर गया तो दिन मे अंधेरा नजर आयेगा।
100%...

05/05/2025

जिस तरह नीम की जडों में दूध डालने से नीम मीठा नहीं हो सकता..ठीक उसी प्रकार कुछ व्यक्ति के लिए तुम अपना कलेजा चीर के दिखा दो..वो तुम्हारा कभी भी अपना नहीं होगा....

28/04/2025

कोलकाता में एक गर्भवती मुस्लिम महिला महफूज़ा खातून को लम्वे समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सी के सरकार से ईलाज करवा रही थी... लेकिन पहलगाम घटना के बाद महिला डॉक्टर ने महफूज़ा खातून को उपचार देने से इनकार कर दिया...

डॉक्टर का कहना है कि, "कश्मीर की घटना के बाद, मैं किसी भी मुस्लिम मरीज को नहीं देख रही हूँ... तुम्हारे धर्म के लोग मेरे धर्म के लोगों को मार रहे हैं, तुम लोग हत्यारे हो... तुम्हारे पति को भी हिंदुओं द्वारा मार दिया जाना चाहिए, ताकि तुम हिंदुओं के दर्द को महसूस कर सको... तुम लोगों को अपने इलाज के लिए केवल मदरसों और मस्जिदों में जाना चाहिए, जहां मुसलमानों को आतंकवादी बनना सिखाया जाता है"...

ये देखिए मानसिकता एक डॉ की, जो डॉ कम आतंकवादी सोच अधिक रखती है... ज़िम्मेदार कौन?... 🤔😡😡

आदरणीय एवं सम्माननीय इस्लामी भाइयों और बहनों! आप पर शांति बनी रहे, ईश्वर की दया और आशीर्वाद आप पर बना रहे। फोटो में दिख ...
22/03/2025

आदरणीय एवं सम्माननीय इस्लामी भाइयों और बहनों!
आप पर शांति बनी रहे, ईश्वर की दया और आशीर्वाद आप पर बना रहे।
फोटो में दिख रहे व्यक्ति हाफ़िज़ वसीम अख़्तर बिन कारी अब्दुल शकूर हैं, जो बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। वे पहले केरल में नमाज़ पढ़ाते थे, लेकिन पिछले डेढ़-दो साल से वे लगातार बीमार चल रहे हैं और करीब छह महीने पहले जांच में पता चला कि कैंसर चौथे स्टेज पर पहुंच गया है। वे अभी मुंबई के टाटा अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और इलाज लंबे समय तक चलेगा, जिसमें काफ़ी खर्चा हो रहा है। उनके दो बच्चे भी हैं और उनकी आय का कोई स्रोत नहीं है।
इसलिए हम अपने सभी धार्मिक भाइयों से अनुरोध करते हैं कि वे रमजान के इस मुबारक महीने के दौरान, विशेषकर आखिरी दस दिनों के दौरान, इस भाई को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करें, तथा अल्लाह से उसके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें।
ऐसे लोग ज़कात और सदक़ा के अधिक हक़दार हैं।
अल्लाह की कसम, बन्दा अपने भाई की सहायता करने वाला है।
(संदेश में व्यक्ति के फोन नंबर के लिए एक क्यूआर कोड शामिल है, जहां आप सीधे पैसे भेज सकते हैं या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं)
9973911167
9304478495

अपीलकर्ता शब्बीर अहमद बिन ओबैदुर्रहमान मदनी कटिहर
सभी से अनुरोध है जितना हो सके मदद करें
UPI no.
9973911167
9304478495

20/03/2025

जब तक जीवन है

प्रेम से रहिए

उसके बाद तो फ्रेम में ही रहना है

Address

Katihar
Katihar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahbub Alam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share