Ab Tak News

Ab Tak News ख़बरों का सिलसिला, चित्रों के माध्यम से जुड़िये हमसे, क्योंकि अब तक है वहाँ ख़बर है जहाँ.

06/09/2023

बिहार के पंच, सरपंचों ने मिलकर दिया धरना, मांगे पूरी नहीं हुई तो देंगे सामूहिक त्याग पत्र

05/09/2023

ने फिर से निकाला video कटिहार:के वायरल वीडियो को लेकर मुखिया शाकीर रेजा ने जो बयान दिया था उसे गलत कह रही है/ क्या सच है नहीं पता/ के SP से मेरी यह मांग है कि इन दोनों को जल्द ही हिरासत में ले /ताकि सच का पता जल्द ही चल जाए

05/09/2023

कटिहार: वायरल वीडियो को लेकर के मुखिया मेराज आलम ने किया बयान जारी कहा, लड़की को जाहिद नाम का युवक और उनके कुछ साथियों ने मिलकर अगुवा किया है

05/09/2023

आरडीएस कॉलेज सालमारी में व्याप्त भ्रष्टाचार और शैक्षणिक आरकजकता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने क्या प्रदर्शन

आरडीएस कॉलेज सालमारी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन के दौरान आभाविप कार्यकर्ता झंडा बैनर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया और विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है भ्रष्ट प्राचार्य मुर्दाबाद ठेकेदार प्रिंसिपल गाठजोर मुर्दाबाद नेतृत्व कर रहे कॉलेज एसएफडी प्रमुख (लक्ष्मण शर्मा) ने कहा है कि भ्रष्ट शिक्षक और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ छात्र-छात्राओं को शिक्षक के द्वारा बेवजह पार्ट 1 का क्लास में उपस्थित नहीं होने के कारण रजिस्ट्रेशन के लिए आए विद्यार्थी को जबरन परेशान किया जाना शिक्षकों के दलालों द्वारा जो भी विद्यार्थी आता है उनका वेरिफिकेशन कर देना और विद्यार्थी खुद आने पर उसे समय दिया जाता है की दो चार दिन बाद आई जबकि शिक्षकों की कॉलेज में घोर कमी विद्यार्थी क्लास के लिए आते लेकिन पढ़ाई नहीं हो पाती है बिहार सरकार कहती है कि 75% क्लास करना होगा लेकिन कॉलेज में सभी विषयो के शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यार्थिओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है!Note _शुद्ध पेयजल, शौचालय, कॉलेज का सौंदर्य करण हो ।

04/09/2023

कटिहार: वायरल वीडियो को लेकर मुखिया शाकीर रेजा ने जारी किया बयान कहा, लड़की को 3 दिन पहले जाहिद नाम का युवक और उनके कुछ साथियों ने मिलकर अगुवा किया है।

04/09/2023

कटिहार: यह लड़की वीडियो जारी कर लगाई गुहार कहा, मैं बहुत बड़ी मुसीबत में हूं, मेरे पीछे गुंडे लगा दिया है, मैं किसी लड़के के साथ आई हूं। लड़की खुद को कटिहार जिले के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के हरनाथपूर गांव की बता रही है।

23/08/2023

Chandrayan 3 successfully landed and moon

27/06/2023

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ab Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ab Tak News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share