16/04/2023
प्रयागराज का डॉन प्रयागराज में ही ढेर हुआ
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलवरों की पहचान हो चुकी है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक का नाम लवलेश तिवारी है जो यूपी के बांदा का रहने वाला है जबकि दूसरा हमलावर अरुण मौर्या हमीरपुर का है और तीसरा हमलावर सनी कासगंज का रहने वाला है.