Star Bande Bharat News.

Star Bande Bharat News. News

कटिहार में बिजली के करंट लगने से दो लोगो की मौत हो गई है। कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगन मोहल्ला के घटित इस घटना के बार...
24/09/2023

कटिहार में बिजली के करंट लगने से दो लोगो की मौत हो गई है। कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बैगन मोहल्ला के घटित इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कपड़ा सुखाने के दौरान बिजली तार में करंट आ जाने से मकान मालिक उमाशंकर चौधरी और उस घर मे भाड़ा पर रहने वाला एक युवक नीरज का मौत हो गया है वही एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई ,जिसका इलाज कटिहार के सदर अस्पताल में चल रहा है , फिलहाल पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है, प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

15/08/2023
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी देशवासियों को।
15/08/2023

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी देशवासियों को।

08/08/2023

ठेकेदार और इंजीनियर के कारण पब्लिक का हो रहा है नुकसान!

Bihar Politics: कई तरह की सियासी अटकलों के बीच नीतीश से मिले हरिवंश, लंबे समय बाद हुई दोनों नेताओं की मुलाकातराज्यसभा के...
04/07/2023

Bihar Politics: कई तरह की सियासी अटकलों के बीच नीतीश से मिले हरिवंश, लंबे समय बाद हुई दोनों नेताओं की मुलाकात
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की जिसके बाद सियासी गलियारे में एक बार फिर से कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार 3 जुलाई की शाम दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात पटना में एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर हुई। हरिवंश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों का बेहद करीबी माना जाता है।
Star Bande Bharat News.राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की, जिसके बाद सियासी गलियारे में एक बार फिर से कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। सोमवार 3 जुलाई की शाम दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात पटना में एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर हुई।
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट बैठक चली। लंबे समय बाद दोनों करीबी नेताओं की मुलाकात ने बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र में तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद बिहार की सियासत में भी उठापटक के कयास लगाए जा रहे हैं।इस बीच सीएम नीतीश के साथ जदयू सांसद हरिवंश की मुलाकात से सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि हरिवंश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों का बेहद करीबी माना जाता है।

https://youtube.com/clip/UgkxRkugBXvGey3WFCPRPapqahc7duDU_6dP
25/06/2023

https://youtube.com/clip/UgkxRkugBXvGey3WFCPRPapqahc7duDU_6dP

15 seconds · Clipped by Shubham Kumar Singh · Original video "कर्म के फल का महत्व || कर्मो का फल भोगना ही पड़ता है - Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale" by...

लालू-नीतीश भूल गए इमरजेंसी'चौधरी ने कहा कि दो दिन बाद लोकतंत्र का काला दिवस (25 जून) है। आज कांग्रेस के युवराज की अगवानी...
23/06/2023

लालू-नीतीश भूल गए इमरजेंसी'
चौधरी ने कहा कि दो दिन बाद लोकतंत्र का काला दिवस (25 जून) है। आज कांग्रेस के युवराज की अगवानी करने वालों को शर्म आनी चाहिए। इसी कांग्रेस ने देश पर 25 जून, 1975 को आपातकाल थोपकर लोकतंत्र की हत्या की थी।

आज नीतीश-लालू सत्ता के लिए उसी लोकतंत्र की हत्यारी कांग्रेस की गोदी में बैठकर भारतीय लोकतंत्र को गौरवान्वित करने वाले मोदी को हटाने के लिए कवायद कर रहे हैं। यह शर्मनाक है। देश की जनता मोदी के साथ है।

बिहार में लिट्टी-चोखा के अलावा कुछ मिलने वाला नहीं', शाहनवाज ने महाबैठक को लेकर कसा तंज; मांझी पर कही ये बातShahnawaz Hu...
20/06/2023

बिहार में लिट्टी-चोखा के अलावा कुछ मिलने वाला नहीं', शाहनवाज ने महाबैठक को लेकर कसा तंज; मांझी पर कही ये बात
Shahnawaz Hussain Reacts On Opposition Meeting भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि विपक्षी दल कुछ भी कर ले बिहार में उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है। विपक्षी एकता के लिए आने वाले नेताओं को बिहार में सिर्फ लिट्टी-चोखा मिलेगा वोट नहीं मिलने वाला।

राज्य ब्यूरो, पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि विपक्षी दल कुछ भी कर ले बिहार में उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

विपक्षी एकता के लिए आने वाले नेताओं को बिहार में सिर्फ लिट्टी-चोखा मिलेगा, वोट नहीं मिलने वाला। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, केजरीवाल कई साल से बिहार नहीं आए।

ममता बनर्जी भी बिहार नहीं आती हैं। वो आएं उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें बिहार में लिट्ठी-चोखा के अलावा कुछ मिलने वाला नहीं है।

महागठबंधन की नांव से मांझी ही कूद गए: शाहनवाज
शाहनवाज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य राज्यों में घूम-घूमकर नाना प्रकार के व्यंजन खा रहे हैं, बिहार आने वाले नेताओं को भी उन्हें खिलाना पड़ेगा। यहां आने वाले नेता बढ़िया लंच-डिनर करेंगे, अच्छे सपने देखेंगे, लेकिन उनके यह सपने अधूरे ही रहने वाले हैं।

महागठबंधन से जीतन राम मांझी के अलग होने पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं, लेकिन महागठबंधन की नांव से मांझी ही कूद गए हैं। जब नांव में मांझी नहीं तो क्या होगा।

PATNA-CITYजीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार से वापस लिया समर्थन, गवर्नर को सौंपा पत्र; दिल्‍ली में इन नेताओं से म‍िलेंगेJita...
19/06/2023

PATNA-CITY
जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार से वापस लिया समर्थन, गवर्नर को सौंपा पत्र; दिल्‍ली में इन नेताओं से म‍िलेंगे

Jitan Ram Manjhis Party Sought Time From Governor हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा ने महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए राज्‍यपाल को पत्र सौंप दिया है। इसकी जानकारी पूर्व मुख्‍यमंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांंझी ने मीडिया को दी।
पटना, एएनआई: बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और वर्तमान में हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में चल रही महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए राज्‍यपाल को पत्र सौंपा है।

उन्‍होंने कहा कि वह अब दिल्‍ली जा रहे हैं और दो-तीन दिन वहीं रहेंगे। कहा कि इस दौरान वे बसपा, कांग्रेस और एनडीए के कई नेताओं से मिल सकते हैं।

उन्‍होंने मायावती, राहुल गांधी और अमित शाह से मुलाकात करने के संकेत दिए। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि वे स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से भी वहां जा रहे हैं।

इससे पहले संतोष मांझी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दिया बयान

हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष संतोष मांझी ने महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान किया। उन्‍होंने इसके लिए सोमवार शाम को बिहार के गवर्नर से मुलाकात का समय भी मांगा था।

आज सुबह हमारी नवनिर्वाचित मेयर उषा देवी अग्रवाल जी कटिहार नगर क्षेत्र में दौरा करके कचरा की रखरखाव की समस्या  पर कर्मचार...
03/01/2023

आज सुबह हमारी नवनिर्वाचित मेयर उषा देवी अग्रवाल जी कटिहार नगर क्षेत्र में दौरा करके कचरा की रखरखाव की समस्या पर कर्मचारियों से बातचीत की रोड गली मोहल्ले साफ-सुथरा कटिहार नगर रखने का निर्देश दिया सही से कार्य नहीं होने पर कार्रवाई की भी बात की।
Usha Agarwal
Ashok Kumar Agarwal

Address

Katihar
Katihar
854105

Telephone

+918252736857

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star Bande Bharat News. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star Bande Bharat News.:

Share