20/06/2023
बिहार में लिट्टी-चोखा के अलावा कुछ मिलने वाला नहीं', शाहनवाज ने महाबैठक को लेकर कसा तंज; मांझी पर कही ये बात
Shahnawaz Hussain Reacts On Opposition Meeting भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि विपक्षी दल कुछ भी कर ले बिहार में उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है। विपक्षी एकता के लिए आने वाले नेताओं को बिहार में सिर्फ लिट्टी-चोखा मिलेगा वोट नहीं मिलने वाला।
राज्य ब्यूरो, पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि विपक्षी दल कुछ भी कर ले बिहार में उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
विपक्षी एकता के लिए आने वाले नेताओं को बिहार में सिर्फ लिट्टी-चोखा मिलेगा, वोट नहीं मिलने वाला। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, केजरीवाल कई साल से बिहार नहीं आए।
ममता बनर्जी भी बिहार नहीं आती हैं। वो आएं उनका स्वागत है, लेकिन उन्हें बिहार में लिट्ठी-चोखा के अलावा कुछ मिलने वाला नहीं है।
महागठबंधन की नांव से मांझी ही कूद गए: शाहनवाज
शाहनवाज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य राज्यों में घूम-घूमकर नाना प्रकार के व्यंजन खा रहे हैं, बिहार आने वाले नेताओं को भी उन्हें खिलाना पड़ेगा। यहां आने वाले नेता बढ़िया लंच-डिनर करेंगे, अच्छे सपने देखेंगे, लेकिन उनके यह सपने अधूरे ही रहने वाले हैं।
महागठबंधन से जीतन राम मांझी के अलग होने पर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं, लेकिन महागठबंधन की नांव से मांझी ही कूद गए हैं। जब नांव में मांझी नहीं तो क्या होगा।