Seemanchal Adda

Seemanchal Adda Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Seemanchal Adda, News & Media Website, Katihar.

अपने आस-पास की खबर और सूचनाएं दुनिया तक पहुंचाएं के ज़रिए। आप को बस वीडियो या फोटो क्लिक कर 7782931962 पर मैसेज करना है पूरी जानकारी के साथ। आपकी खबर आपके नाम के साथ डाली जाएगी।

29/10/2025

कटिहार- बलरामपुर विधानसभा अंतर्गत कमरौल पंचायत के राजा चौक में AIMIM के समर्थक और निर्दलीय उम्मीदवार मोअज्जम हुसैन आपस में भिड़े।

29/10/2025

कटिहार- बलरामपुर विधायक महबूब आलम का उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार विरोध हो रहा है। पिछली रात खुराधार गांव में विधायक महबूब आलम से पिछले 10 सालों का हिसाब-किताब मांग लिया।

29/10/2025

कटिहार- बलरामपुर पुलिस ने यह सीसीटीवी फुटेज जारी कर बयान दिया है कि, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति घूम घूम कर घरों में चोरी करता है आप लोगों से अनुरोध है कि इसका पहचान करें।

29/10/2025

कटिहार- कदवा विधानसभा क्षेत्र के बालियाबेलोन में मंगलवार को कन्हैया कुमार पहुंचे।

उन्होंने कहा कि जमीन के सर्वे पर उन्होंने कहा कि बार बार कहा गया कि जमीन का सर्वे हो रहा है ,जमीन का सर्वे हो रहा है ये सर्वे नहीं है ये लोग जमीन खोज के अपने दोस्त को देना चाहते है यही सर्वे है ये।

28/10/2025

आरजेडी ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री रामप्रकाश महतो को पार्टी से निष्कासित कर दिया है!

28/10/2025

कटिहार- बारसोई रेस्टोरेंट मामले में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की गई जांच में बारसोई थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव को कर्तव्यहीनता, मनमानेपन साथ ही पुलिस की छवि को धूमिल करने का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

फाइल वीडियो

27/10/2025

बारसोई रेस्टोरेंट मामले में बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने अपना बयान जारी किया है।

रेस्टोरेंट में बैठे भाई-बहन के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार पुलिस ने अपना बयान जारी किया ...
27/10/2025

रेस्टोरेंट में बैठे भाई-बहन के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद कटिहार पुलिस ने अपना बयान जारी किया है। लेकिन कटिहार पुलिस के बयान के बाद भी सवाल है।

सवाल:-

1.क्या पुलिस टीम ने होटल चैकिंग हेतु रवानगी लिखी थी?
2.संदिग्ध लोगों की क्या ख़बर और कैसे आई? किसने दी?
3.क्या रेस्टोरेंट के हर व्यक्ति से पूछताछ की गई?
4.पहले पुलिस अधिकारी ने चिल्ला कर क्यों बात की?

26/10/2025

रेलवे ने AC कोच में बैठे यात्री वीडियो जारी कर यह कहलवा दिया कि रेलवे अच्छी सुविधा दे रही है। लेकिन उन यात्रियों का क्या जो जेनरल डिब्बों में हज़ारों किलोमीटर सफर करने के लिए मजबूर है। NON AC कोच का भी भारतीय रेलवे को वीडियो जारी करना चाहिए।

26/10/2025

यह वायरल वीडियो बिहार में पुलिसिया रौब का एक जीता जागता मिसाल है। वायरल वीडियो कटिहार जिला स्थित बारसोई के किसी रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है।

इसे यश अग्रवाल नाम के एक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमें यूज़र ने यह भी लिखा है कि "यह घटना कल रात की है जब हम अपने परिवार के साथ डिनर के लिए बाहर गए थे। चुनाव है इसलिए हम अपनी बहन के साथ डिनर के लिए बाहर भी नहीं जा सकते हैं "।

25/10/2025

पुल नहीं तो वोट नहीं विधायक सांसद पर लगाया झूठा आश्वासन का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।

बारसोई प्रखंड स्थित शिवानंदपूर जबदपुर के ग्रामीण ने कहां की विधायक एवं सांसद ठगा है ग्रामीणों को। चचरी पुल तथा नाव के सहारे लोगों को करना पड़ता है आवागमन महानंदा नदी में। 25 वर्षों से पुल बनाने के लिए ग्रामीण द्वारा मांग की जा रही है।

25/10/2025

एनडीए में भी फूट की खबरों के बीच। भाजपा के बड़े नेता निशिकांत दुबे पहुंचे कटिहार।

क्या हुई MLC से बात?

Address

Katihar

Telephone

+917782931962

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seemanchal Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share