Seemanchal Adda

Seemanchal Adda Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Seemanchal Adda, News & Media Website, Katihar.

अपने आस-पास की खबर और सूचनाएं दुनिया तक पहुंचाएं के ज़रिए। आप को बस वीडियो या फोटो क्लिक कर 7782931962 पर मैसेज करना है पूरी जानकारी के साथ। आपकी खबर आपके नाम के साथ डाली जाएगी।

01/10/2025

कटिहार जिले के 158801वोटरों के नाम सूची से हटाए गए।

30/09/2025

दालकोला-किशनगंज NH स्थित बस्टाडांगी के पास जबरदस्त सड़क हादसा।

30/09/2025

कटिहार- सोमवार शाम प्राणपुर विधानसभा के लोगों ने महागठबंधन के स्थानीय उम्मीदवार के लिए नारे बुलंद किए। लोगों ने 'बाहरी भगाओ, प्राणपुर के नारे लगाए'।

30/09/2025

कटिहार- कदवा विधायक शकील अहमद खां को अपने विधानसभा में लगातार भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को धपरसिया पंचायत के चौकी में लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर काले झंडे दिखाए और 'शकील भगाओ, कदवा बचाओ' के भी नारे लगाए।

30/09/2025

कटिहार- सालमारी थाना क्षेत्र के अरिहाना पंचायत में दबंगई का मामला सामने आया है। शनिवार की शाम और रविवार दोपहर दो दबंगों ने एक मिठाई की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, अरिहाना वार्ड संख्या-13 निवासी दुकानदार विजेंद्र साह दुकान पर बैठे थे, तभी गांव के ही राजेश यादव और पिंटू कुमार मंडल लोहे का रॉड लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि उन्होंने धमकी दी कि “दुकान बंद करो, वरना जान से मार देंगे।” इसके बाद मिठाई और अन्य सामान की तोड़फोड़ की गई।

कटिहार- तेलता थानांतर्गत सरधिया के पास दो अलग-अलग घटनाओं में टोटो पलटने से 4 लोग घायल हो गए। घायलों का नज़दीकी अस्पतालों...
29/09/2025

कटिहार- तेलता थानांतर्गत सरधिया के पास दो अलग-अलग घटनाओं में टोटो पलटने से 4 लोग घायल हो गए। घायलों का नज़दीकी अस्पतालों में चल रहा है इलाज।

28/09/2025

कटिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

बाप ने बेटे को जायदाद से बेदखल किया तो बेटे ने बाप को मारने 10 लाख की सुपारी दे दी। दरअसल, बेटा प्रेम विवाह किया था। जिससे नाराज़ होकर बाप ने बेटे को जायदाद से बेदखल कर दिया। लेकिन कटिहार पुलिस और एस्टीफ की मद्द से घटना से पहले ही पुलिस ने तीन सुपारी किलर जो कटिहार के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है उनके गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ अपने ही पिता की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार कॉन्ट्रैक्ट किलर के पास एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल और ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है।

हरित बलरामपुर...सौजन्य:- बलरामपुर विधुत विभाग
28/09/2025

हरित बलरामपुर...

सौजन्य:- बलरामपुर विधुत विभाग

27/09/2025

एक तरफ कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा और दूसरी तरफ नेशनल बाक्सिंग चैंपियन की हत्या। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन बांध के पास की है। जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति अमरेश चौधरी को गोलियों से छलनी कर दिया,गंभीर हालत में उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अमरेश चौधरी सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला के रहने वाले थे,शुरुआती जांच में पुलिस आपसी विवाद को इस हत्या की वजह मान रही है। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में हैं।

27/09/2025

कदवा विधानसभा के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां का जबरदस्त विरोध। लोगों ने 'बाहरी हटाओ, कदवा बचाओ' के लगाए नारे।

विधायक शकील अहमद खां का कोर्रा हाट में था कार्यक्रम।

Report by- Aaquil Jawed

27/09/2025

बिहार चुनाव से पहले बलरामपुर विधानसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ज़ोरदार स्वागत, समर्थकों ने JCB से फूल बरसाए।

27/09/2025

कटिहार में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी पूरी है,थोड़ी हो देर में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे।

समेली प्रखंड मुख्यालय में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवस के दौरे पर थोड़ी ही देर में पहुंच रहे हैं, जहां साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण सहित विभिन्न योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास करेंगे।

Address

Katihar

Telephone

+917782931962

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seemanchal Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share