कुर्मी परिवार Kurmi Pariwar

कुर्मी परिवार Kurmi Pariwar भारत के समस्त कूर्मि समाज का जातीय समूह

झा को यह कहने की जरूरत क्यों पड़ रही है कि सब नीतीश जी ही कर रहे हैं? जो हाथ नीतीश कुमार के प्रतिष्ठा को धूमिल करेगा उन ...
22/10/2025

झा को यह कहने की जरूरत क्यों पड़ रही है कि सब नीतीश जी ही कर रहे हैं? जो हाथ नीतीश कुमार के प्रतिष्ठा को धूमिल करेगा उन हाथों को तोड़ दिया जाएगा. कभी कोई आरोप न लगा होगा कि जदयू टिकट बेचता है.rcp सिंह भी देखते थे तो भी आरोप न लगा पाए कोई. जब से जदयू के कमान इसके हाथों में है तबसे यह लव कुश समाज की पार्टी की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहा है. भरम में रहना छोड़ दें झा, हम लोग लालू से लड़ कर पार्टी खड़ा कर सकते हैं तो उस पार्टी को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

22/10/2025

इस बार JDU अपने 101 सीटों में कितनी सीटें जीतेगी

बीजेपी ने अपने हिस्से की आधे से अधिक टिकट तो  सिर्फ चार जातियों में ही निपटा दिया ब्राह्मण-11भूमिहार-16राजपूत-21वैश्य-15...
19/10/2025

बीजेपी ने अपने हिस्से की आधे से अधिक टिकट तो सिर्फ चार जातियों में ही निपटा दिया
ब्राह्मण-11
भूमिहार-16
राजपूत-21
वैश्य-15
टोटल- 63

बिहार वाले कुर्मि भाईयों संभल के रहना। चर्चा है कि संजय झा अब कुर्मी सब को बुला कर अलग अलग बैठकी कर रहा है। वह सबसे बोल ...
19/10/2025

बिहार वाले कुर्मि भाईयों संभल के रहना।
चर्चा है कि संजय झा अब कुर्मी सब को बुला कर अलग अलग बैठकी कर रहा है। वह सबसे बोल रहा है की नीतीश कुमार अब बूढ़ा हो गए है। आगे हमको ही देखना है। बिहार के अगले मुख्यमंत्री हम ही होंगे। जो कुर्मी कोरी हमरा साथ देगा उसको हम बड़ा नेता बनाएंगे। सूत्र बता रहें हैं की इस खबर लीक हो कर नीतीश कुमार तक पहुंच चुकी है। चुनाव के बाद किसी भी दिन झा जी पर चाचा की नजर टेढ़ी हो सकती है। मगर कुर्मी समाज के दलालों पर ध्यान रखना जरूरी है। जो भी कुर्मी संजय झा के तरफदारी में येन केन बातें करे समझ लेना वो समाज का जयचंद है।

18/10/2025

101 सीटों में नीतीश कुमार अपने बेटे को मौका नहीं दे पाए और इधर जीतनराम मांझी ने 6 में ही समधन तक को समेट दिया

17/10/2025
सभी   उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं.
16/10/2025

सभी उम्मीदवारों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं.

15/10/2025

गेम प्लान
जदयू के अंदर अगड़ी जातियों के लोगों, बनियों और पिछड़ी जातियों के दब्बू लोगों को टिकट दो।

कोयरी, कुर्मी, धानुक और अति पिछड़ा वर्ग के नीतीश समर्थकों का किसी भी प्रकार से टिकट काट दो।

ताकि चुनाव के बाद विधायक दल की टूट हो तो अगड़ी जातियों के लल्लन सिंह या संजय झा को मुख्यमंत्री बनने में कोई विरोध नहीं झेलना पड़ेगा।

इसी प्लान के तहत लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय का टिकट काट कर एक बनिया को टिकट दिया गया।

इसी प्लान के तहत मधेपुरा से प्रोफेसर बिजेंद्र यादव, निखिल मंडल की जगह एक बनिया को टिकट दिया गया।

इन बनियों का सरदार लल्लन सर्राफ है जो संजय झा का टटू है।

इसी प्लान के तहत करगहर से बशिष्ठ सिंह का टिकट काट कर कुर्मी विरोधी और माले कैडर रहा दिनेश राय को टिकट दिया जा सकता है।

इसी प्लान के तहत नोखा से युवा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार की जगह कमजोर प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी का टिकट दिया जा सकता है जो 2020 में बुरी तरह पिछड़ कर तीसरे स्थान पर रहे थे।

अब सोचिए कि करना क्या चाहिए?

जदयू के सारे भूमिहार प्रत्याशी कल आपके दल को तोड़ कर एक साल बाद निकल जायेंगे। विभाजन की स्थिति में ये सारे आपके दल को तोड़ेंगे। ये कैंसर है, इनकी सर्जरी कीजिए।

समय कम है। खास तौर पर पटना के कुर्मी लोग निर्णय लीजिए। नीतीश जी की कृपा से आपको कौड़ी की जमीन करोड़ों की हो गई है। एक kattha की गर्मी में जदयू के गद्दारों का भूत उतर जाएगा।

यह आखिरी रास्ता है।
समय बहुत ही कम है।

साफायर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया में परीक्षा में सफलता पाई 🌟Patel समाज का नाम रोशन किया ✨बहुत-बहुत बधाई 💐💐
15/10/2025

साफायर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया में परीक्षा में सफलता पाई 🌟
Patel समाज का नाम रोशन किया ✨
बहुत-बहुत बधाई 💐💐

चारो जदयू के दलाल की अंतिम इच्छा  #कुर्मी  #कोइरी मांगे रोड पर भिक्षा !
14/10/2025

चारो जदयू के दलाल की अंतिम इच्छा #कुर्मी #कोइरी मांगे रोड पर भिक्षा !

भारत ने एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान को हराकर विजेता बनने पर बहुत बहुत बढ़ाई एवं  शुभकामनाएं।
28/09/2025

भारत ने एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान को हराकर विजेता बनने पर बहुत बहुत बढ़ाई एवं शुभकामनाएं।

Address

Katihar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुर्मी परिवार Kurmi Pariwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कुर्मी परिवार Kurmi Pariwar:

Share