15/10/2025
गेम प्लान
जदयू के अंदर अगड़ी जातियों के लोगों, बनियों और पिछड़ी जातियों के दब्बू लोगों को टिकट दो।
कोयरी, कुर्मी, धानुक और अति पिछड़ा वर्ग के नीतीश समर्थकों का किसी भी प्रकार से टिकट काट दो।
ताकि चुनाव के बाद विधायक दल की टूट हो तो अगड़ी जातियों के लल्लन सिंह या संजय झा को मुख्यमंत्री बनने में कोई विरोध नहीं झेलना पड़ेगा।
इसी प्लान के तहत लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय का टिकट काट कर एक बनिया को टिकट दिया गया।
इसी प्लान के तहत मधेपुरा से प्रोफेसर बिजेंद्र यादव, निखिल मंडल की जगह एक बनिया को टिकट दिया गया।
इन बनियों का सरदार लल्लन सर्राफ है जो संजय झा का टटू है।
इसी प्लान के तहत करगहर से बशिष्ठ सिंह का टिकट काट कर कुर्मी विरोधी और माले कैडर रहा दिनेश राय को टिकट दिया जा सकता है।
इसी प्लान के तहत नोखा से युवा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार की जगह कमजोर प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी का टिकट दिया जा सकता है जो 2020 में बुरी तरह पिछड़ कर तीसरे स्थान पर रहे थे।
अब सोचिए कि करना क्या चाहिए?
जदयू के सारे भूमिहार प्रत्याशी कल आपके दल को तोड़ कर एक साल बाद निकल जायेंगे। विभाजन की स्थिति में ये सारे आपके दल को तोड़ेंगे। ये कैंसर है, इनकी सर्जरी कीजिए।
समय कम है। खास तौर पर पटना के कुर्मी लोग निर्णय लीजिए। नीतीश जी की कृपा से आपको कौड़ी की जमीन करोड़ों की हो गई है। एक kattha की गर्मी में जदयू के गद्दारों का भूत उतर जाएगा।
यह आखिरी रास्ता है।
समय बहुत ही कम है।