Kadwa Times

Kadwa Times Breaking news, Local news, Kadwa Katihar,Bihar, politics,sports and everything in between!

30/09/2024

कुम्हाड़ी से भर्री जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर जल का बहाव, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी, जल का स्तर कम होने के कारण अभी आवागमन बाधित नहीं हुआ है।

21/08/2024

दलित और आदिवासी संगठनों ने आज 'भारत बंद' का आह्वान किया है. मांग है कि SC-ST और OBC के लिए आरक्षण पर नया कानून पारित किया जाए और सुप्रीम कोर्ट हाल ही के अपने कोटे में कोटा वाले फैसले को वापस ले या पुनर्विचार करे.

21/06/2024
13/06/2024

कटिहार: प्रखंड कार्यालय में कदवा अंचलाधिकारी(C.O) का जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन।



21/04/2024

कटिहार राजेंद्र स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह का आगमन भारी जन सभा।

कटिहार लोक सभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को चुनाव।
16/03/2024

कटिहार लोक सभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को चुनाव।

कदवा :- कदवा प्रखंड क्षेत्र के कंटिया पंचयात के वार्ड संख्या 11 स्थित कामरु गांव निवासी सरोज चौहान एवं सुबोध चौहान के गु...
27/02/2024

कदवा :- कदवा प्रखंड क्षेत्र के कंटिया पंचयात के वार्ड संख्या 11 स्थित कामरु गांव निवासी सरोज चौहान एवं सुबोध चौहान के गुहाल घर एवं दुकान में आग लगने से चार गाय,दो बछड़ा,दो बकड़ी एवं दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रात के करीब नौ बजे गाय,बकड़ी को गुहाल घर में लाकर बांध दिया और दुकान भी बंद कर कर घर के सभी लोग सोने चले गए रात के करीब तीन बजे अचानक लोगों ने देखा कि गुहाल घर में आग लग गया है।तभी होहल्ला होना शुरू हो गया होहल्ला होने से गांव के काफी लोग इखठ्ठे हो गए इखठ्ठे लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाता तबतक सरोज चौहान का गुहाल घर सहित चार गाय,दो बछड़ा,दो बकड़ी एवं दुकान में रखे समान तथा सुबोध चौहान का गुहाल घर जलकर राख हो चुका था।बहरहाल जो भी आग लगने का कारण पता नही चल पाया है।घटना को लेकर पंचायत सामीति मोहित चौहान,परशुराम मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश भगत,जदयू नेता अंजार आलम आदि ने पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देने का मांग किया है।वहीं इस बाबत राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ने कहा कि घटना स्थल की जांच कर ली गई है जांच रिपोर्ट सोपनें के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

Kadwa Times


25/02/2024

Address

Katihar
855105

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kadwa Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share