हमारी कटनी/Hamri Katni

हमारी कटनी/Hamri Katni हमारी कटनी

एडवोकेट संदीप नायक समाजवादी पार्टी के नये शहर जिलाध्यक्ष बने ।हम उनके सफल राजनैतिक जीवन की कामना करते हैं, साथ ही कटनी क...
28/08/2024

एडवोकेट संदीप नायक समाजवादी पार्टी के नये शहर जिलाध्यक्ष बने ।

हम उनके सफल राजनैतिक जीवन की कामना करते हैं, साथ ही कटनी के एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है, इसीलिए इस पर भी जोर देते हैं कि किसी एक पार्टी जो विपक्ष का अच्छा रोल निभा सके, ऐसी पार्टी से लोगों को जुड़कर कटनी में फैले भ्रष्टाचार का विरोध करना चाहिए।

आशा है संदीप नायक अपनी जवाबदारी को समझते हुए कटनी की राजनीति को एक नई दिशा देंगे ।

🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳

27/11/2023

🌧️🌧️🌧️🌧️

ठंड में गरीब, वृद्ध, विकलांगों और विधवाओं तथा अनाथ बच्चों को कंबल वितरण किए ।दीपावली में वितरण की इच्छा थी, पर लोग इसमें...
25/11/2023

ठंड में गरीब, वृद्ध, विकलांगों और विधवाओं तथा अनाथ बच्चों को कंबल वितरण किए ।

दीपावली में वितरण की इच्छा थी, पर लोग इसमें स्वार्थ ढूंढने लगते, इसीलिए चुनाव के बाद किया ।

🙏🙏🙏🙏🙏

24/11/2023

कल डा.ए.के.खान, पीरबाबा में 1551, गरीब वृद्ध विधवा और विकलांगों को कंबल बांटेंगे । जरूरतमंदों तक खबर पहुंचाए ।
निवेदक आशीष तिवारी

24/11/2023

कल रात प्रदूषण की स्थिति कुछ ऐसी थी, अब कटनी में प्रदूषण के कारण आंखें जलने की शिकायत भी होने लगी है, कृपया मास्क पहनकर और चश्मा लगाकर ही घर से निकले।

22/11/2023

कल से हेलमेट सर पर रखें या फिर पैसे जेब में रखे ।

आपकी मर्जी

कटनी में हवा का प्रदूषण हमेशा बढ़ा रहता है, इसका केवल एक कारण है और वह है कि, कटनी की सड़कों में हर जगह धूल ही धूल रहती ...
22/11/2023

कटनी में हवा का प्रदूषण हमेशा बढ़ा रहता है, इसका केवल एक कारण है और वह है कि, कटनी की सड़कों में हर जगह धूल ही धूल रहती है ।

हमें चाहे जहां मन आए कचरा फेंकने और कचरा ज्यादा होने पर आग लगा देने की आदत है, नगर निगम और उसमें बैठे महापौर, पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी सबके सब निठल्ले है।

इन्हें कटनी के लोगों और उनके स्वास्थ्य से कोई लेना देना नहीं है । अच्छी बात यह है कि इनके स्वास्थ्य पर भी यह कोई अच्छा प्रभाव नहीं डाल रहा है ।

आज का AQI लेवल 183 है जो कि प्रतिदिन 10 सिगरेट के धुंए के बराबर गंदगी हमारे फेफड़ों में भेज रहा है।

21/10/2023

आज का सर्वे
📢📢📢📢📢📢

जमीनी सर्वे से पता चला है कांग्रेस ✋ प्रत्याशी मिथलेश जैन इस बार विधायक संदीप जयसवाल 🌷 को कड़ी टक्कर देने वाले है ।🤼
वो बात अलग है की बीजेपी🌷 चुनाव निकलते हुए नजर आ रही है ।।
पर आज की डेट में अंतराल मात्र 3.5 – 5 हजार के बीच का होगा
और यही वजह है विधायक संदीप जयसवाल 😎को किसी की खास जरूरत समझ नही आती
लेकिन जानकारी के मुताबिक आज के समय कांग्रेस प्रत्याशी के पास 15+ पार्षद💪 है और बड़ी बात ये है जिसमे से कुछ बीजेपी🤝 के है ।।

नोट – ये सर्वे आज हालत पर है आधारित है ।





#हमारी कटनी

21/10/2023

दोनों प्रत्याशियों को देखने के बाद जनता में निराशा ।

तीसरे की खोज जारी

20/10/2023

विजयरावगढ़ में कांटे की टक्कर ।
मुड़वारा में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना ।

18/10/2023

NGT ने कटनी जिले पर लगाया 4 करोड़ 96 लाख का जुर्माना

वैसे तो नगर निगम और नगर परिषद आये दिन अपने क्षेत्राधिकार में लोगों पर पेनॉल्टी ठोकते रहते हैं लेकिन इस बार ये संस्थान खुद पेनॉल्टी की जद में आ गए हैं जहां इन पर करोड़ों रुपए का जुर्माना ठोका गया है।

दरअसल मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल से जुड़ा है, जहां एन जी टी ने नगर निगम सहित तीन नगर परिषदों को गंदे पानी को बिना ट्रीटमेंट के नदियों में छोड़ने पर रोक लगाया था, और निर्देशित किया था कि वे 2020 तक एस टी पी बनवा लें, लेकिन एन जी टी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ये तमाम संस्थान सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ना लगा कर शहर और नगर के गंदे नाले के पानी को सीधा नदी में पहुंचा रहे थे। प्रवधान के मुताबिक सीवेज प्लांट में गंदा पानी पहुंचने के बाद उसका ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए और उस जल का उपयोग पेड़ पौधों की सिंचाई जैसे कामों में किया जाना चाहिए लेकिन तमाम नगर निगम और नगर परिषद इसका सीधा उलंघन कर रहे थे। जिसको लेकर एक प्रकरण दर्ज किया गया और प्रदूषण विभाग ने बकायदा इसकी जांच कर रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को सौंप दिया।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम और तीनों नगर परिषदों पर जुर्माना ठोंक दिया है। एन जी टी के मुताबिक कटनी नगर निगम को इस गलती के लिए 2 करोड़ 44 लाख रूपए का भुगतान करना पड़ेगा वहीं नगर परिषद कैमोर को 1 करोड़ 44 लाख और बरही को 44 लाख के साथ हीं विजयराघवगढ नगर परिषद को भी 44 लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश जारी किया है।

16/10/2023

मुड़वारा 93 में भाजपा का एनालिसिस -

वैसे तो 93 मुड़वारा विधानसभा सीट भाजपा के लिए लकी सीट रही है, हर बार भाजपा के कार्यकर्ता इस सीट पर बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ चुनाव लड़ते और जीतते चले आ रहे हैं।

लेकिन इस बार की हवा बता रही हैं कि, भाजपा की इस परंपरागत सीट में भाजपा की जगह एक नेता का एकाधिकार हो गया है, जो कि ना ही स्थानीय नेताओं को पसंद आ रहा है और ना ही अंदर से काम करने वाले संघ को ।

शायद यही कारण है कि इस सीट पर आज भाजपा का रथ 20 साल बाद थमने की स्थिति बनाता दिख रहा है । टिकट मिलने वाले प्रत्याशी अब अकेले पड़ते जा रहे हैं, प्रेस कांफ्रेंस की स्थिति बता रही हैं कि वे इस बार मुड़वारा सीट पर भाजपा की टिकट बंटवारे से नाखुश हैं, इसीलिए मैदान में वोटरों को ना ही रिझाने का प्रयास कर रहे और ना ही इस बार जीतने के लिए काम कर रहे हैं।

दबी जवान इस बात को भी कह रहे हैं कि, इस बार हार जाए तो ठीक है, चुनाव अभी एक महीने दूर हैं फिर भी अनुमान बता रहा है कि मुड़वारा सीट पर भाजपा की जीत के बीच कांटो की संख्या बहुत अधिक है ।

ग्रामीण अंचलों में विरोध खुलकर और दोगुना है, बिना संगठन के सहयोग के चुनाव जीतना टेड़ी खीर है । बहुत से भाजपाई विपक्षी दल की टिकट के इंतजार में बैठे हैं, ताकि टिकट मिलने के बाद बता पाए कि इस चुनाव में किस व्यक्तिगत संबंध के कारण हमने विपक्ष का सहयोग किया ।

यदि इस बार भी यदि विधायक जी चुनाव जीतते हैं तो यह भाजपा की नहीं उनकी पर्सनल जीत कही जाएगी ।

मुड़वारा का ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 3 दिसम्बर ही बताएगा ।

हमारी कटनी

Address

Chandika Devi Nagar
Katni
483501

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हमारी कटनी/Hamri Katni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हमारी कटनी/Hamri Katni:

Share