Sailarpur Gondwana Darshan

Sailarpur Gondwana Darshan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sailarpur Gondwana Darshan, Social Media Agency, Katni.

जय सेवा, जय जोहार दोस्तों इस पेज पर गोंडवाना समाज संस्कृति एवं गोंडवाना का इतिहास से संबंधित पोस्ट किया जाता है कृप्या आप सभी पेज को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करें लाइक और फॉलो करें। Khabar Gondwana
Sailarpur Gondwana Darshan जय गोंडवाना कोयतूर सेवा समिति सैलारपुर (जिला कटनी) संगठन का नया नाम कोयतोड़ गोंडवाना महासभा कटनी फेसबुक पेज में आपका स्वागत है, यह पेज केवल बहुजन जाग्रति एवं संगठन में होने वा

ले हर एक कार्यक्रम की जानकारी एवं सैलारपुर समिति के अंतर्गत होने वाले वैचारिक मंथन, गोंडियन सम्मेलन व गोंडियन गाथा के होने वाले सभी कार्यक्रमों कि जानकारी देने हेतु बनाया गया है, एवं आदिवासियो पर हो रहे अत्यचार व शोषणों के विरूद्ध आवाज उठाने व आदिवासियों से जुड़ी हर प्रकार की खबर आप तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
�हमारी टीम द्वारा बनाया गया एक यूट्यूब चैनल #ख़बर_गोंडवाना चैनल को subscribe और support जरूर करें, सेवा जोहार � ��
�यूट्यूब चैनल लिंक -
https://youtube.com/channel/UCrs3Pjm82R-4ol4wIhjlJgA

https://youtube.com/shorts/A6Y2o7ccIko?feature=shareDada Hira Singh Markam ji sketch painting photo video jarur dekhe   ...
10/08/2025

https://youtube.com/shorts/A6Y2o7ccIko?feature=share
Dada Hira Singh Markam ji sketch painting photo video jarur dekhe

Dada Markam Ki sketch photo। sketch artist। adivasi divas chhindwara। ेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी की स्केच फोटो बहुत ही अविस्म...

https://youtu.be/E4coy2JjTXA?si=rMg7eWNU2ERIozuZविश्व आदिवासी दिवस रैली कटनी,
09/08/2025

https://youtu.be/E4coy2JjTXA?si=rMg7eWNU2ERIozuZ
विश्व आदिवासी दिवस रैली कटनी,

Adivasi divas katni 2025 raily। Adivasi divas katni। ‎Vishva adivasi divas kab manaya jata hai,‎Adiwasi divas stat...

गोंडी धर्म गुरु पहांदी पारी कुपार लिंगो, pari kupar lingo,   Jai seva jai johar dosto
20/07/2025

गोंडी धर्म गुरु पहांदी पारी कुपार लिंगो, pari kupar lingo,
Jai seva jai johar dosto

प्रेस विज्ञप्ति*गोंड समाज परिवार मिलन समारोह व पेन ठाना मंच का हुआ भूमि पूजन*---------------00000--------------- भोपाल:-...
23/01/2023

प्रेस विज्ञप्ति
*गोंड समाज परिवार मिलन समारोह व पेन ठाना मंच का हुआ भूमि पूजन*
---------------00000---------------
भोपाल:- दिनांक 22 जनवरी 2023 (रविवार ) को गोंड समाज महासभा जिला इकाई भोपाल एवं ब्लाक कमेटी गोल गाँव कोलार रोड भोपाल द्वारा संयुक्त रूप से गोंड समाज का परिवार मिलन समारोह 2023 का आयोजन गोल गाँव पेनठाना स्थल कोलार रोड भोपाल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. !

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बड़ा देव की गोंगो एवं सुमरनी व क्षेत्रीय विधायक निधि से स्वीकृत 2.00000/- दो लाख रुपये से निर्माण पेन ठाना मंच का भूमि पूजन हमारे भूमका तिरुमाल सेम सिंह परते जी, तिरुमाल रेवा राम अहाके जी द्वारा करायी गयी है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री बिसाहू लाल सिंह, मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रामेश्वर शर्मा जी क्षेत्रीय विधायक हुजूर कोलार, श्री भगवत सिंह बरकडे, श्री कमलेश उईके जिला पंचायत सदस्य, आमंत्रित अतिथियों में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ सुनीता पेंद्रो, उपाध्यक्ष डॉ अंजना मर्सकोले, गोंडी भाषा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजू वाडीवा प्रदेश प्रचार मंत्री जगदीश प्रसाद परते, विधिक सेवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री हरिओम परते,संभागीय अध्यक्ष- गण डी एस उइके भोपाल, डॉ सतीश उइके उज्जैन,नरेंद्र शाह ठाकुर नरमदापुरम होशंगाबाद, थान सिंह तेकाम,लखन सिंह मरकाम सागर,सुरेश तेकाम उपाध्यक्ष जबलपुर एवं जिला अध्यक्ष गणों में सिहोर जिला से सुमेर धुर्वे, होशंगाबाद से संजय उइके,हरदा से दिनेश इवने, कृष्णा ठाकुर महिला प्रकोष्ठ, खंडवा से विजय ककोड़िया, बुरहानपुर से पवन धुर्वे,विदिशा से मोती लाल गोंड, लक्ष्मण सिंह गोंड,सीधी से महाबालेश्वर सिंह ओलको,सतना से शैलेंद्र प्रताप सिंह पेंद्रो, राजभान सिंह श्याम,ममता सिंह एलाड़ी, छिंदवाड़ा से वीर प्रसाद परतेती,दीना मरकाम, गीता मरकाम,सिवनी से गुलशन मड़ावी युवा प्रकोष्ठ-, सहतलाल सरुते, मंडला से धर्मेश उइके, शिशु सिंधु भलावी,नरसिंहपुर से मल्लू सिंह धुर्वे, सुरेश तेकाम,जे एस धुर्वे, दमोह से के एस उर्रेती,अनरत सिंह एलाड़ी,जबलपुर से कोमल सिंह कोरचे, नरेश कुलस्ते कटनी से राजा मरकाम,शहडोल से शिवप्रसाद पावले, कमलेश उइके,खरगोन से नारायण सिंह कुमरे, युवराज सिंह धुर्वे,गुना से सुख लाल धुर्वे, उज्जैन से परस्ते,आदि प्रदेश भर से गोंड समाज महासभा की विभिन्न कमेटी/ प्रकोष्ठो के पदाधिकारी गण, विभिन्न जिलों से समाज के वरिष्ठ जन कर्मचारी अधिकारी लोग कार्यक्रम में शामिल हुए,

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्य प्रदेश तिरुमाल बिशन सिंह परतेती जी द्वारा की गई,
उद्बोधन की श्रृंखला में माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने गोंड राजाओं के राज्य व देश की आज़ादी में योगदान, उनकी वीरता और संघर्ष को याद करते हुए, समाज की आवश्यकता को देखते हुए भवन निर्माण हेतु और राशि देने की बात कही, वही माननीय मंत्री बिसाहू लाल जी ने कहा संगठित समाज ही, उन्नति और विकास करता है, इसलिए हमें गोंड समाज को संगठित कर अपनी संस्कृति, एतिहासिक धरोहरों आदि को भी संरक्षित करना होगा ,हमारे गोंड राजाओं ने 1400 साल राज्य किया है जिसे गोंडवाना के नाम से जाना जाता था जिनका वैभवशाली व गौरवशाली इतिहास रहा हैऔर इन सब के लिए पूरे मध्यप्रदेश में गोंड समाज महासभा द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है, हम सब को संगठन से जुड़कर गोंड समाज के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देना होगा साथ ही समाज के द्वारा जो भवन निर्माण हेतु राशि व जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है उसे मैं शासन स्तर पर पूरा करने का पूरा प्रयास करुंगा कहा गया!
अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यक्रम शामिल हुए सभी सम्माननीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकमनाओं के साथ आभार प्रकट कर संगठन के मूल उद्देश्य, व किये गए कार्य से अवगत कराते हुए संगठन से जड़ कर कार्य करने काआह्वान किया और बताया कि गोंड समाज महासभा विशुद्ध रूप गोंड जाति का जातिगत संगठन, यह कोई राजनैतिक संगठन नहीं, न यह किसी राजनैतिक दल या व्यक्ति के लिए कार्य करता है!

गोंड समाज महासभा जिला इकाई भोपाल द्वारा समाज के विभिन्न संगठनों को समाज हित में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य तिरुमाल ठा रतिपाल इरपाचे, तिरुमाल जसवीर सिंह ध्रुवे, तिरुमाय कल्पना बरकडे, तिरुमाय अनीता उईके जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम संभागीय,जिला कमेटी, महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ- भोपाल व कोलार ब्लॉक अध्यक्ष गेंदा सिंह एक्का सहित सभी पदाधिकारियों, सागाजनों, के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. !

✍️✍️ धर्मेन्द्र वरकड़े
जिला मीडिया प्रभारी भोपाल


#गोंड_समाज_महासभा_भोपाल
#गोंड_समाज_महासभा_मध्यप्रदेश

विकास दिव्यकीर्ति सर को ट्रोल करने से पहले यह वाल्मीकि रामायण उत्तर कांड का 13 वां श्लोक जरूर पढ़लें, क्योंकि तुलसीदास ज...
12/11/2022

विकास दिव्यकीर्ति सर को ट्रोल करने से पहले यह वाल्मीकि रामायण उत्तर कांड का 13 वां श्लोक जरूर पढ़लें, क्योंकि तुलसीदास जी ने यह चैप्टर नहीं लिखा हुआ है अपने ग्रंथ में।

25/10/2022

गोल गांव, कोलार रोड भोपाल का पेनठाना, तिरू नरसिंह पंद्राम जी के साथ जाने का मौका मिला।

इतिहासकारों का इतिहास बोलता है कि गोंडवाना की महान वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी का जन्म (1524) दुर्गा अष्टमी के दिन ...
23/10/2022

इतिहासकारों का इतिहास बोलता है कि गोंडवाना की महान वीरांगना रानी दुर्गावती मरावी जी का जन्म (1524) दुर्गा अष्टमी के दिन हुआ था इसलिए उनका नाम दुर्गावती रखा गया, 🤔🤔
लेकिन दुर्गा उत्सव की शुरुआत प्लासी युद्ध 1757 के बाद हुई,🤔🤔🤣🤣🤣🤣

13/10/2022

करवा चौथ रखने वाली महिलाएं भी विधवा होती हैं या नहीं?

अगर आपका जवाब हां है तो करवा चौथ सिर्फ एक ढोंग है।

इसका प्रमाण आपके घर में ही मौजूद हैं क्योंकि हमारे पिता अगर जीवित हैं तो ये भी जरूर हमें याद रखना चाहिए कि हमारी माताओं ने करवा चौथ के नाम पर कभी व्रत नहीं किए और उनके पति जीवित हैं तो हम लोगों को मौत कैसे आ सकती है?

अगर मौत से डरते हो तो हर साल यह व्रत क्यों?

चौथ तो हर महीने दो बार आती है, हर चौथ पर आपकी पत्नी व्रत क्यों नहीं रखती?

उसे हर चौथ के दिन व्रत रखवाईए मृत्यु आप से और भी ज्यादा दूर रहेगी।

मेरी इस बात पर अगर आपको भरोसा नहीं है तो फिर करवा चौथ पर भरोसा क्यों ?

इतने सबके के बाद भी आप करवा चौथ पर व्रत के लिए तैयार हो तो दोगला पन आपके अन्दर कूट कूट के भरा हुआ है।

अपनी पत्नी को समझाइए कि इस तरह की घटिया मानसिकता से बाहर निकल आएं।

Address

Katni
483442

Telephone

+919425770139

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sailarpur Gondwana Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sailarpur Gondwana Darshan:

Share