
21/09/2024
कवर्धा : लोहारीडीह बवाल की घटना पर कार्रवाई का दौर जारी है. सरकार ने जिले के एसपी अभिषेक पल्लव का तबादला कर दिया है. कलेक्टर जन्मेजय महोबे का भी तबादला हुआ है. शुक्रवार को आईजी दीपक झा ने 23 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. इनको लाइन अटैच किया गया है. एक एसआई और एक आरक्षक को निलंबित किया गया है.
वही एसपी राजेश अग्रवाल अब कवर्धा के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल को बलरामपुर-रामानुजगंज का एसपी बनाया गया है।