मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश

मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश, Digital creator, Kedarnath.

"Welcome to 👏 मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश ❤️Join us to connect, share, and discover the charm of Uttarakhand."🎊🤩

https://www.facebook.com/pahadi246442?mibextid=ZbWKwL

क्रिकेट में विराट युग खत्म..❤️
19/05/2025

क्रिकेट में विराट युग खत्म..❤️





10/05/2025

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो चुका है? कौन करता है युद्ध का फॉर्मल ऐलान?अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बा...
10/05/2025

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो चुका है? कौन करता है युद्ध का फॉर्मल ऐलान?

अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता गया और अब दोनों में सैन्य संघर्ष शुरू हो चुका है,भारत एयर स्ट्राइक कर उसके ढेरों आतंकी ठिकानों को तबाह कर चुका है,वहीं पाकिस्तान भी भारत के कई बड़े शहरों पर हमले की असफल कोशिश कर चुका है,लगातार चेतावनियां आ रही हैं..तो क्या भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है?

क्या युद्ध की कोई औपचारिक घोषणा होगी, या संकेत ही काफी हैं?

6 मई की रात भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम हमले का जवाब दे दिया..लेकिन पाकिस्तान ने इसे उकसाने वाली कार्रवाई मानते हुए सीमा और यहां तक कि नागरिक इलाकों पर हमले शुरू कर दिए..भारतीय सेना इसका जमकर जवाब दे रही है..कुल मिलाकर, युद्ध जैसी स्थिति बन चुकी है तो क्या इसका मतलब ये है कि दोनों देशों में लड़ाई शुरू हो चुकी? अगर हां, तो कौन इसका आधिकारिक एलान करेगा?

अब तक की स्थिति को समझना हो तो युद्ध के पड़ाव समझने होंगे-

भले ही जंग एकाएक शुरू होती दिखे, लेकिन जंग भी सदैव किसी बीमारी की तरह धीरे-धीरे फैलती है..जैसे शुरुआत राजनैतिक बयानबाजियों से होती है, जिसकी जड़ में कोई घटना हो सकती है, जैसे भारत और पाकिस्तान की बात करें तो पहलगाम हमले को पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकी हमला माना गया..और भारत ने कूटनीतिक कदम के साथ-साथ इस्लामाबाद के साथ कुछ संधियां तोड़ दीं,

इसके बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे पर कई पाबंदियां लगानी शुरू कीं..तीसरे चरण के तहत सीमा पर सैनिकों का मोबेलाइजेशन हुआ..इसी बीच भारत ने पाकिस्तान और पीओके में छांट-छांटकर आतंकी ठिकानों पर अटैक कर दिया..ये वैसे ऑपरेशन या लिमिटेड मिलिट्री एक्शन कहलाता है!

इसके बाद ही फुल स्केल वॉर आता है, यानी पूर्ण युद्ध!

खुली जंग में लड़ाई देश की सीमाओं तक सीमित न रहकर पूरे देश में कहीं भी हो सकती है..दुश्मन कहीं भी आकस्मिक हमले कर सकता है..इस पायदान के बाद आखिरी चरण न्यूक्लियर युद्ध है..वैसे तो इसकी संभावना कम है क्योंकि दोनों देशों के बीच सुलह के लिए बड़ी ताकतें आ रही हैं लेकिन फिर भी पाकिस्तान जिस तरह से आतंकियों की कठपुतली बना हुआ है, तो डर खत्म नहीं होता!

आम नागरिकों को कब पता चलता है कि जंग शुरू हो चुकी? या वे केवल अनुमान के आधार पर ही तैयारियां रखते हैं?

संविधान में वैसे जंग के एलान की कोई सीधी प्रोसेस नहीं, हालांकि इसमें नेशनल इमरजेंसी की बात जरूर है..अगर घोषणा की बात आ ही जाए तो राष्ट्रपति के पास इसका अधिकार है..एलान लेकिन फिर भी ऐसा नहीं होता कि देश फुल स्केल जंग में है..संविधान का आर्टिकल 352, जिसमें राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा का नियम है, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने का सबसे नजदीकी तरीका माना जाता है!

कौन-कौन शामिल होता है इस फैसले में?

- राष्ट्रपति सेना के सर्वोच्च कमांडर हैं, यानी ये अधिकार उनके पास है..लेकिन वे खुद फैसला नहीं ले सकते, उन्हें सरकार की सलाह लेनी होती है..अगर कभी युद्ध या शांति की कोई औपचारिक घोषणा हो तो वो पीएम और कैबिनेट की सलाह पर होती है!

- असल में युद्ध का फैसला प्रधानमंत्री की अगुवाई वाला केंद्रीय मंत्रीमंडल लेता है, जिसमें रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय भी शामिल हैं!

जरूरत के मुताबिक, सेना प्रमुखों, खुफिया एजेंसियों और डिप्लोमेट्स की राय भी ली जा सकती है!

संसद डिफेंस बजट को मंजूरी देती है, साथ ही सरकार से जवाब मांगती है!

कागजों पर क्या-क्या होता है?

अगर सरकार को लगे कि हालात बहुत बिगड़ चुके और ऑफिशियल तौर पर जंग का एलान होना चाहिए तो सब मिल-बैठकर तय करते और राष्ट्रपति को एक लिखित सिफारिश भेजते हैं.! इसके बाद प्रेसिडेंट आर्टिकल 352 के तहत नेशनल इमरजेंसी लगा सकते हैं. इमरजेंसी देश के चुनिंदा हिस्सों में भी लग सकती है.!संसद मंजूरी दे तो इमरजेंसी 6 महीनों तक लागू रहती है! जरूरत पड़ने पर ये और आगे भी सरक जाती है.!जब सरकार को लगे कि हालात काबू में हैं, तो राष्ट्रपति इसे किसी भी वक्त वापस ले सकते हैं.!

देश ने अब तक जितनी भी जंग लड़ी, कभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की,

- भारत पाकिस्तान के बीच पहली जंग कश्मीर को लेकर हुई, जब पाक के कबीलाई लड़ाके और सैनिक जम्मू-कश्मीर में घुस आए..उस वक्त भारत ने कश्मीर की मदद की..लेकिन दोनों में से किसी देश ने अपने यहां लड़ाई का एलान नहीं किया, बस लड़ाई शुरू कर दी!

- साठ के दशक में भारत-चीन लड़ाई में भी ऐसा ही हुआ. चीन ने अचानक सीमा पर बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी..किसी ने कोई एलान नहीं किया.!

- साल 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हल्के तरीके से शुरू हुआ, लेकिन फिर बढ़ने लगा. इस बार भी किसी तरफ से युद्ध की कोई औपचारिक घोषणा नहीं थी!

- साल 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग बांग्लादेश को लेकर हुई..13 दिन चली लड़ाई में भारत जीता और आजाद बांग्लादेश बना, लेकिन जंग का फॉर्मल एलान गायब रहा.!

हमारे यहां युद्ध अकसर घटनाओं की जवाबी कार्रवाई के रूप में शुरू होता रहा,हम पहले से आक्रामक कभी नहीं हुए,एलान के बगैर भी कई संकेत हैं, जिससे आम लोग स्थिति की गंभीरता को समझ सकते हैं, जैसे सैन्य हलचल, मीडिया कवरेज, सरकार की भाषा और ट्रांसपोर्ट में बदलाव भी युद्ध के संकेत देते हैं!

जागो उत्तराखंड  ब्रेकिंगभारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में सीज फायर होने का अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट...
10/05/2025

जागो उत्तराखंड ब्रेकिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में सीज फायर होने का अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्वीट,भारत के विदेश मंत्रालय ने आज शाम 5 बजे से युद्ध विराम (सीज फायर) की पुष्टि की..

जम्मू कश्मीर LoC व International Border पर हुई पाकिस्तान की कायराना गोलीबारी में सेना के 05 जवान वीरगति को प्राप्त । शत-...
10/05/2025

जम्मू कश्मीर LoC व International Border पर हुई पाकिस्तान की कायराना गोलीबारी में सेना के 05 जवान वीरगति को प्राप्त । शत-शत नमन 🙏

1. वीर बलिदानी गनर दिनेश शर्मा, आर्टिलरी रेजीमेंट, पलवल हरियाणा ।
2. वीर बलिदानी सिपाही सचिन यादव, महार रेजीमेंट, नांदेड़ महाराष्ट्र ।
3. वीर बलिदानी एयरमैन कमल कंबोज, हिसार हरियाणा ।
4. वीर बलिदानी सिपाही अमित चौधरी, चरखी दादरी हरियाणा ।
5. वीर बलिदानी सूरज यादव लास लायक इटवा उत्तर प्रदेश।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏 🙏

क्या सीज़ फायर को लेकर पाकिस्तान की सरकार व फौज के बीच मतभेद उभर गए हैं.? कहीं जनरल मुनीर तख्ता पलट न कर दे.?सीमा पर लगा...
10/05/2025

क्या सीज़ फायर को लेकर पाकिस्तान की सरकार व फौज के बीच मतभेद उभर गए हैं.? कहीं जनरल मुनीर तख्ता पलट न कर दे.?
सीमा पर लगातार गोली बारी व ड्रोन चल रहे। एनडीटीवी और एबीपी न्यूज़ सहित अनेक चैनल पर खबर चल रही है।
कई शहरों में ब्लेक आउट .....

श्री Mahipal Negi जी की फेसबुक वॉल से कॉपी।

उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना पाकर हम सभी का मन अत्यंत व्यथित है। इस हादसे में दिवंगत हु...
08/05/2025

उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना पाकर हम सभी का मन अत्यंत व्यथित है। इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति तथा घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं जय बद्री विशाल

07/05/2025
28/03/2025

Awatars of lord Vishnu..🙏

13/03/2025



झपक किस किस ने खाई है इसकी.....?😍🤗😛
12/03/2025

झपक किस किस ने खाई है इसकी.....?
😍🤗😛

Address

Kedarnath

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share