मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश

मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश, Digital creator, Kedarnath.

"Welcome to 👏 मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश ❤️Join us to connect, share, and discover the charm of Uttarakhand."🎊🤩

https://www.facebook.com/pahadi246442?mibextid=ZbWKwL

मान नहीं रहे ट्रंप, देखिए किस देश पर कितना टैरिफ..?अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरि...
07/08/2025

मान नहीं रहे ट्रंप, देखिए किस देश पर कितना टैरिफ..?

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत 25 फीसदी अतिरिक्‍त टैरिफ का बम फोड़ दिया है! ट्रंप की तरफ से साइन एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर के भारत को 27 अगस्‍त से बढ़ा हुआ टैरिफ अदा करना होगा

| |

 #दुःखद सूचना | प्राकृतिक आपदा से त्रासदीआज प्रातः लगभग 6 बजे,  #बुरासी गांव में भीषण भूस्खलन/बारिश के कारण एक गंभीर दुर...
06/08/2025

#दुःखद सूचना | प्राकृतिक आपदा से त्रासदी

आज प्रातः लगभग 6 बजे, #बुरासी गांव में भीषण भूस्खलन/बारिश के कारण एक गंभीर दुर्घटना हुई है।

इस दर्दनाक घटना में:

#बिमला देवी, पत्नी स्व. बलवंत सिंह भंडारी

आशा देवी, पत्नी स्व. प्रेम सिंह नेगी
मलबे में दब गई हैं।

साथ ही अमर सिंह, पुत्र नारायण सिंह नेगी के आवासीय भवन व गौशाला के भी दबने की सूचना है, जिसमें कई मवेशियों की मृत्यु हो गई है।

वहीं सैजी गांव में भी कई घरों को भारी क्षति पहुंची है। गहरी संवेदना प्रकट करती है और स्थानीय प्रशासन से तत्काल राहत व सहायता पहुंचाने की अपील करती है।

🚨 सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि सावधानी बरतें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और एक-दूसरे की मदद करें।

भारतीय सेना बचाव व राहत कार्यक्रम चलाते हुए का  चलचित्र
06/08/2025

भारतीय सेना बचाव व राहत कार्यक्रम चलाते हुए का चलचित्र

अपने ही नदी थाले में जा घुसी खीर गंगा ..................       उत्तरकाशी के धराली गांव में खीर गंगा का आज प्रचंड रूप सब ...
05/08/2025

अपने ही नदी थाले में जा घुसी खीर गंगा ..................
उत्तरकाशी के धराली गांव में खीर गंगा का आज प्रचंड रूप सब ने देख लिया। क्या संयोग है कि 6 अगस्त 1978 के दिन इसी के कुछ किलोमीटर नीचे छोटी सी कनोडिया गाड़ ने भी भयंकर रूप दिखाया था और तब डबराणी में गंगा का प्रवाह तक रोक दिया था।
आज भी यदि खीर गंगा में पानी दुगना या दुगनी देर तक बहता, तो ठीक 6 अगस्त 1978 जैसे हालात बन सकते थे। उस आपदा के कल पूरे 47 साल हो जाएंगे। तब लोग कवि घनश्याम "सैलानी" ने एक गढ़वाली गीत में लिखा था -
छै अगस्त उन्नीस अट्ठोत्तर
गंगा जी मां कम थौ पाणी
पता चले कि पाड़ टूटे
हरसिल उदैं ज्योति घबराणी ........
आज फिर यह सब हुआ, कैसे ? मौसम वैज्ञानिक या भूवैज्ञानिक ज्यादा बेहतर बता सकते हैं। लेकिन हमें यह जान लेना चाहिए कि खीर गंगा का जल ग्रहण क्षेत्र बहुत ही कटा - फटा और तीव्र ढलान वाला है। ऐसी संकरी घाटी जो बादल फटने के लिए अनुकूल भूगोल का निर्माण करती है। कम जल मात्रा में भी इतनी तेज रफ्तार से बहती है कि दोनों तटों से मलवा कंकड़ पत्थर साथ में बहा ले आती है। इससे नदी प्रवाह की मारक क्षमता बढ़ जाती है।
दरअसल नीचे जिसे हम धराली गांव बता रहे हैं, वह खीर गंगा का पुराना बगड़ और थाला है। गांव ऊपर रहा होगा, अब भी ऊंचाई पर है। लेकिन अब पर्यटन और आधुनिकता के चलते नीचे थाले में जा बसे। हालांकि पुश्तैनी जमीन होगी लेकिन पहले घाट और घराट रहे होंगे। गौचरान रहा होगा। नदी का प्राकृतिक बाढ़ क्षेत्र। वहां अधिकांश नईं बिल्डिंग दिखाई दी हैं। अब होमस्टे भी बन गए हैं।
मुझे नहीं लगता कि खीर गंगा के दोनों ओर की यह बस्ती 20 - 30 साल से ज्यादा पुरानी होगी। इस जगह पर इसी मानसून में या आगे फिर खतरा हो सकता है। और अब पहले से ज्यादा, क्योंकि मलवा आने से वहां उथला हो गया है।
चलिए, फिर से घनश्याम "सैलानी" के उसे गीत पर लौटते हैं। आखिरी पंक्ति में आखिरी शब्द यही धराली गांव था-
अलग-थलग पडी़गे सब जीवन
सालंग हुरी पुराऴी को
जिल्ला से संबंध कटीगे
हर्षिल, मुखवा धराली को
यही है, वह धराली गांव, जो आज चर्चा में है ..........
वैसे 12 साल पहले की केदारनाथ और 4 साल पहले की ऋषि गंगा - तपोवन आपदा अभी याद होगी, या भूल गए होंगे लोग .......
समस्त फोटोग्राफ - साभार गूगल अर्थ व सोशल मीडिया
1978 की कनोडिया गाड आपदा की भी फोटो लगाई है, ब्लैक एंड व्हाइट देखिए।

उत्तरकाशी के धराली, खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में  नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस/F...
05/08/2025

उत्तरकाशी के धराली, खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई है।

पुलिस/Fire/SDRF/आर्मी सहित अन्य आपदा प्रबन्धन टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

05/08/2025

धराली उत्तरकाशी बहुत बड़ी त्रासदी

05/08/2025

जबरदस्त बारिश एवं बादल फटने के कारण उत्तरकाशी में माँ गंगा के मायके मुखबा से लगे धराली में भारी तबाही, खीर गंगा में अचानक आया मलबे का सैलाब, कई घर बहे, होटलों को भी भारी नुक़सान

जय श्री केदारनाथ जी।।जय नारायण भगवान ।। जय माँ महिष मर्दनी देवी ।।जय जाख देवता ।।सभी मातृशक्ति व बड़े बुजुर्गों व युवा भ...
17/07/2025

जय श्री केदारनाथ जी।।जय नारायण भगवान ।। जय माँ महिष मर्दनी देवी ।।जय जाख देवता ।।
सभी मातृशक्ति व बड़े बुजुर्गों व युवा भाइयों को अमित मैखंडी का प्रणाम आप सभी के आशीर्वाद से मुझे चुनाव चिह्न ।।उगता सूरज ।।मिला हैं । जिस प्रकार मुझे चुनाव चिन्ह मिला हैं । उसी प्रकार से क्षेत्र के विकास एवं नये विजन के साथ अग्रसर रहूँगा ।।उगते सूरज के किरणों में छिपी हैं । नयी आशा की बात ।
ज़िंदगी के अंधेरे में मिले रोशनी की सौगात।।
आप का प्रिय
अमित मैखंडी

🚨 “धार्मिक आस्था का सम्मान जरूरी है, लेकिन दूसरों की शांति भंग करना गलत है। 🚨🔇 बिना साइलेंसर वाहन चलाना एक अपराध है।⚖️ च...
17/07/2025

🚨 “धार्मिक आस्था का सम्मान जरूरी है, लेकिन दूसरों की शांति भंग करना गलत है। 🚨

🔇 बिना साइलेंसर वाहन चलाना एक अपराध है।
⚖️ चमोली पुलिस नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए सतर्क है।”

📍 कृपया यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
📍 साइलेंसर हटाना, अनावश्यक शोर करना और सड़क पर स्टंट करना कानूनन अपराध है।

🙏 श्रद्धा के साथ अनुशासन भी ज़रूरी है।

Address

Kedarnath

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरू पहाड़ मेरू गढ़देश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share