APNA KEKRI

APNA KEKRI News

*"जब कानून केवल शब्द न रह जाए, और वकील सिर्फ पेशा न रह जाए – वहाँ से शुरू होती है मनोज आहूजा की वकालात"*कभी-कभी न्याय सि...
08/04/2025

*"जब कानून केवल शब्द न रह जाए, और वकील सिर्फ पेशा न रह जाए – वहाँ से शुरू होती है मनोज आहूजा की वकालात"*

कभी-कभी न्याय सिर्फ कागज़ों पर नहीं, किसी के टूटे भरोसे को फिर से जोड़ने में होता है। एक ऐसा ही क्षण हाल ही में देखने को मिला जब एक संवेदनशील मामले में अधिवक्ता मनोज आहूजा ने न केवल कानून की पैरवी की, बल्कि एक परिवार की उम्मीदों की लौ को फिर से रोशन किया।

मामला बहुत गंभीर था, आरोपों का भार था, और सामने था एक परिवार जो समाज के सवालों, पुलिस की पूछताछ और अदालती कार्यवाही के बीच टूट चुका था। लेकिन जहां अधिकतर लोग सिर्फ कानून की धाराएं गिनते हैं, वहीं अधिवक्ता मनोज आहूजा ने एक इंसान की नज़र से देखा, एक बेटे की मासूमियत को महसूस किया, और जिम्मेदारी के साथ आवाज़ उठाई – न्याय के पक्ष में।

*"वकील बनना आसान नहीं, किसी निर्दोष के लिए ढाल बन जाना – यही सच्ची वकालात है।"*

अधिवक्ता आहूजा की मज़बूत और सारगर्भित पैरवी के चलते न्यायालय ने मुवक्किल को जमानत प्रदान की। ये सिर्फ एक कानूनी सफलता नहीं थी, ये उन थकी हुई आँखों में आँसू के बदले चमक लाने का क्षण था।

पक्षकार की जमानत मिलने के बाद पक्षकार अपने परिजनों के साथ अधिवक्ता आहूजा के घर पहुंचकर दिल से उन्हें धन्यवाद दिया और परिजनों ने भी आहूजा का आभार जताया।

*"दरिया बनकर किसी को डुबोना आसान है, मगर जरिया बनकर किसी को बचाना... बस वही बात बना देता है किसी को वकील से फरिश्ता।"*

आज जब समाज में वकालात को कभी केवल पेशा समझा जाता है, तब मनोज आहूजा जैसे अधिवक्ता याद दिलाते हैं कि:

> "वकालात की योग्यता आपके ब्रांडेड कोट या धाराप्रवाह अंग्रेज़ी से नहीं मापी जाती बल्कि उस अदब से मापी जाती है जिससे मुवक्किल आपका नाम सुनकर सिर झुका देता है।"

उनकी सोच और कार्यशैली का हर पहलू यही कहता है:
"एक अच्छा वकील वह नहीं जो सिर्फ कानून जानता है,
बल्कि वह है जो इंसानियत को पहचानता है।"

और जैसे कर्ण ने बिना शर्त साथ दिया, वैसे ही अधिवक्ता मनोज आहूजा अपने मुवक्किलों के लिए खड़े रहते हैं। और तभी उन्हें वो सम्मान मिलता है, जो सिर्फ ज्ञान से नहीं – कर्म से मिलता है।

माँ त्रिपुरे की कृपा और आशीर्वाद सदा उन पर बना रहे,
क्योंकि जब तक मनोज आहूजा जैसे वकील इस न्याय प्रणाली में हैं, तब तक सच का पक्ष कभी कमजोर नहीं पड़ेगा।

DrManoj Ahuja

18/11/2023

KEKRI NEWS LIVE

APNA KEKRI NEWS NETWORK

07/08/2023

तथाकथित छात्र नेता व के जिलाध्यक्ष #प्रणव_माथुर ने फिर मचाया शराब के नशे में उत्पात....शराब के पैसे नही देने पर फोड़ा सिर

*APNA KEKRI NEWS NETWORK*     केकड़ी जिले का नं.1 न्यूज चैनल••••••••••••••••••••••••••••••https://youtu.be/3F-VzcfcgUE••...
07/08/2023

*APNA KEKRI NEWS NETWORK*
केकड़ी जिले का नं.1 न्यूज चैनल
••••••••••••••••••••••••••••••
https://youtu.be/3F-VzcfcgUE
••••••••••••••••••••••••••••••.......Subscribe Know........

*जिला स्थापना कार्यक्रम का आयोजन, भीड देख गदगद नजर आए मंत्री व विधायक*

*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया केकडी जिले का वर्चुअल उदघाटन, कार्यक्रम को किया सम्बोधित*

*नाचते गाते अलगोचो की धून पर केकडी स्थापना कार्यक्रम में लोगों ने की शिरकत*

*मंत्री प्रमोद भाया ने कहा बेहरूपियो से रहो सावधान, जिला बनने में बरसो लग जाते मगर सौभाग्य जो रघु शर्मा जैसा नेता मिला*

*विधायक रघु शर्मा ने भी बोला विपक्ष हमला कहा चुनाव आते ही षडयंत्रकारी हुए सक्रिय, मगर जनता के आर्शीवाद से हर षडयंत्र होगा विफल*

*एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की दादागिरी, शराब के पैसे नहीं देने पर राह चलते युवक से मारपीट, थाने में मुकदमा दर्ज*

*देवली उपखण्ड के डूब क्षेत्र की पंचायतो को केकडी जिले में शामिल करने की उठी मांग, ग्रामीणो ने ली शपथ*

*भाजपा नेता मिथलेश गौतम हुए सहशस्त्र धारा कार्यक्रम में शामिल, क्षेत्र की खुशहाली की कामना*

*पुराना कोटा रोड पर खस्ताहाल रोड बना वाहन के लिए यमदूत, आज फिर गढ्ढे में गिरी कार*

*शिक्षा विभाग का छह दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन*

*अग्रकुल परिवार सेवा फाउण्डेशन ने लगाया निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर*

*सांकरिया से खेडीशंकर के लिए पैदल यात्रियो का जत्था हुआ रवाना, भगवान भोले की पूजा अर्चना*

और भी अन्य खबरे, जानने के लिए यहां क्लिक करे

👇🏻👇🏻
https://youtu.be/3F-VzcfcgUE

अपना केकड़ी न्यूज बुलेटिन
07 August 2023

01/08/2023
31/07/2023

• #रॉयल्टी_कार्मिको की #गुण्डागर्दी, वाहनों से ट्रेक्टर का किया पीछा, चालक से #मारपीट कर पानी से भरे गढ्ढे में पटका

• रॉयल्टी कार्मिको के खिलाफ फूटा ग्रामीणो का गुस्सा, हाईवे पर टेंट तान लगा दिया जाम

• भाजपा नेताओ ने भी धरना प्रदर्शन में सम्भाला मोर्चा, 8 घण्टे चली समझाईश के बाद माने ग्रामीण, खोला गया जाम

31/07/2023

रॉयल्टी नाका कर्मियो की गुंडागर्दी, अवैध रूप से वसूली जा रही है रॉयल्टी –मिथलेश गौतम

Mithilesh Gautam

30/07/2023

APNA KEKRI NEWS NETWORK
केकड़ी जिले का नं.1 न्यूज चैनल

• #आत्मदाह_के_प्रयास में बुरी तरह झुलसे कारोबारी #अशोक_गौतम की हालत नाजुक

• कारोबारी की मां की अर्जी पर न्यायिक अधिकारी ने दर्ज किए बयान, बयानो को किया गया लिफाफे में बंद

• मामूली कहासुनी के बाद कुल्हाडी से बुजुर्ग की नृशंस हत्या के आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

• कावड यात्रियो के भोजन की व्यवस्था कर रहे लोगों पर एक दर्जन हमलावरो ने किया हमला

• हमले में दो जने हुए घायल, थाने में विभिन्न धाराओ में हमलावरो पर मुकदमा दर्ज

• वैष्णव बैरागी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, प्रतिभाओ को किया सम्मानित

• दो दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर का हुआ समापन, 130 दिव्यांग हुए शिविर से लाभान्वित

• केकडी से डिग्गी कल्याण के लिए पद यात्रियो का जत्था हुआ रवाना

• निरंकारी मण्डल का सेवादल प्रशिक्षण शिविर आयोजित

• केकडी के फिल्मी कलाकार ने शॉर्ट फिल्म में किया अभिनय, क्षेत्रवासियो में खुशी

• बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा माइक्रो एटीएम लोकार्पण समारोह आयोजित

#अपना_केकड़ी #केकड़ी_न्यूज #न्यूज_बुलेटिन_केकड़ी

29/07/2023

#केकड़ी_से_आज_की_खबरे

• घर का गेट खोलने से भडके युवक ने कर दी बुजुर्ग की #नृशंस_हत्या

• हत्या के बाद जा चढा मंदिर पर और ललकारते हुए कहने लगा कोई और भी हो तो आ जाओ सामने

• बुजुर्ग के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया हत्या का मुकदमा दर्ज, #हत्यारा_युवक गिरफ्तार

• दिव्यांग सहायता शिविर में लगाए गए कृत्रिम अंग, पहले दिन 110 दिव्यांगो का शिविर में हुआ रजिस्ट्रेशन

• पटेल विद्यालय में खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

• इमाम हुसैन की शहादत में परम्परागत रूप से मनाया मोहर्रम का त्यौहार

• पदमश्री पण्डित रामदयाल शर्मा के हाथो केकडी की लेखिका विमला नागला का हुआ सम्मान

#अपना_केकड़ी #जिला_केकड़ी_न्यूज #केकड़ी_न्यूज_बुलेटिन

Address

Kekri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APNA KEKRI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share