Mooknayak News Network

Mooknayak News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mooknayak News Network, Media/News Company, Keylong.

17/01/2025
सिस्सू में कल से साहसिक गतिविधियों पर लगेगी रोक
15/01/2025

सिस्सू में कल से साहसिक गतिविधियों पर लगेगी रोक

06/01/2025

सोमवार को नगर परिषद मनाली का नया अध्यक्ष मनोज लारजे और उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा ने संभाला पद।

17/12/2024

कोकसर के समीप चंद्रानदी पर फिसल कर गिरा पर्यटक, तलाश जारी ।
मंगलवार को पुलिस चौकी कोकसर पर सूचना प्राप्त हुई कि निखिल कुमार बोहथरा पुत्र दिनेश बोहथरा निवासी जैन नोटी नोहरा, बाड़मेर राज्य, राजस्थान का एक व्यक्ति फिसलकर डिम्पुक नाले के पास चंद्रा नदी में गिर गया है। पुलिस चौकी कोकसर टीम, स्थानीय एटीवी यूनियन और स्थानीय लोगों की मदद से गहन तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि माइनस तापमान और अंधेरे में पुलिस और स्थानीय लोगों की टीम ने कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण फिलहाल सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। उसे कल सुबह डीएसपी (मुख्यालय) की देखरेख में बचाव दल की मदद से बचाया जाएगा।

04/12/2024

छतडू में अवैध स्टोन क्रेशर और हॉट मिक्सिंग प्लांट किया सीज।

जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त की हुई संयुक्त कार्यवाही,
बिना कागजी औपचारिकताएं किए बगैर चल रहा था स्टोन क्रेशर

ग्राम्फू-काजा मार्ग छतडु में चल रहे एक अवैध स्टोन क्रशर और हॉट मिक्सिंग प्लांट पर प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चाबुक चला है। बिना पर्यावरण एनओसी के चल रहे इस स्टोन क्रेशर और हॉट मिक्सिंग प्लांट को सील कर दिया गया है। सोशल मीडिया में इस अवैध क्रशर का विरोध लंबे समय से चल रहा था। यह मामला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला तक पहुंच गया। उसके बाद कार्यवाही के आदेश हुए हैं। बुधवार को एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ सुनील शर्मा की मौजूदगी इसे सील किया है। यह क्रशर ग्रांफू-काजा- समदो मार्ग पर छतडू़ में लंबे समय से बिना कागज़ी औपचारिकताओं के चल रहा था। बुधवार को जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस स्टोन क्रशर और मिक्सिंग प्लांट को सील कर दिया है! एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जो जरुरत के कागज़ात होते हैं यह सब इनके पास उपलब्ध नहीं थे जहां तक कि एफसीए की आरिजनल कापी उपलब्ध नहीं थ
थी। ऐसे में यह स्टोन क्रशर लंबे समय से अवैध तरीके से ही चल रहा था। प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से इसकी रिपोर्ट शिमला गई थी, दो दिसंबर को आदेश हुए कि उक्त अवैध क्रशर को सील कर दिया जाए। एसडीएम ने कहा कि आज उनके साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ सुनील शर्मा और पुलिस टीम ने वहां जाकर उस अवैध क्रशर को सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि उस स्थान पर अभी क्रस्ट मेटेरियल पड़ा है इस बारे में माइनिंग आफिसर कुल्लू जिनके पास लाहौल का भी चार्ज है वह मेटेरियल को अपने कब्जे में ले आगे की कार्यवाही करें। उधर पोलकुशन कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ सुनील शर्मा ने बताया कि क्रेशर सड़क निर्माण के तहत धारीवाल कम्पनी द्वारा लगाए गए क्रशर बिना दस्तावेज के शुरू किया गया है। जिसमें एफसीए सर्टिफिकेट, माइनिंग की परमिशन नही होने से सीज किया है। कहा कि बोर्ड ने पहले भी कम्पनी के व विरुद्ध नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि क्रेशर के साथ आरएमसी और मिक्सिंग प्लांट भी सील कर दिया है।

जीत का सेहरा किसानों को किया समर्पित
04/12/2024

जीत का सेहरा किसानों को किया समर्पित

मौके का चौका
04/12/2024

मौके का चौका

03/12/2024

महत्वपूर्ण सूचना !

विद्युत मंडल केलांग के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04/12/2024 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मनाली की ओर से 33 केवी मुख्य ग्रिड लाहौल फीडर पर शटडाउन है और उपरोक्त अवधि के दौरान लाहौल क्षेत्र मे बिजली थिरोट पावर हाउस से दी जाएगी l आज कल सर्दियों के दौरान पानी की कम उपलब्धता के कारण बिजली का उत्पादन कम होता है,
तो कुछ क्षेत्रों में लोड की उपलब्धता पर मजबूरन शटडाउन करना पड़ता है। जिस वजह से कुछ एरिया में बिजली आपूर्ति बंद होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि सभी क्षेत्र में थोड़े थोड़े समय के लिए बिजली आपूर्ति पूरी हो।
इस अवधि के दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है।

मुबारकबाद!सुदर्शन जस्पा दूसरी बार बने एलपीएस के चेयरमैन।कहा, पिछले कार्यकाल की पारदर्शिता और किसानों के भरोसे का इनाम है...
03/12/2024

मुबारकबाद!
सुदर्शन जस्पा दूसरी बार बने एलपीएस के चेयरमैन।
कहा, पिछले कार्यकाल की पारदर्शिता और किसानों के भरोसे का इनाम है।।

Address

Keylong

Telephone

+917807870492

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mooknayak News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mooknayak News Network:

Share