01/08/2025
*स्पीति के लिए एक बार फिर संजीवनी ले कर आए संजीवन*
की गोमपा स्पीति के लिए केंद्र मंत्रालय ने PM विकास योजना के लिए 1 करोड 30 लाख स्वीकृत किया है l
झारखंड के संजीवन रॉय जो कि पेशे से एक इंजीनियर है और पढ़ाने में बच्चों को काफी शोक भी रखते हैं l
जो 2019 से स्पीति मे रहते हैं l
उनके सफल प्रयासो से स्पीति घाटी को एक बार फिर संजीवनी मिली है l
संजीवन रॉय जी की अध्यक्षता में लामा गेन टाकपा तेजिंन जी और लामा गेन तेजिंन जिनपा जी और
buddhist cultural society of Key Gompa Spiti ने स्क्रीनिंग कमिटी को
केंद्र मन्त्रालय सह सचिव जे एस बक्शी जी के नेतृत्व मे 24 जुलाई 2025 को नयी दिल्ली में PMविकास योजना हमारी धरोहर अल्पसंख्यक मंत्रालय
की बैठक में preservation and Growth of Key Monastery की योजना को रखा
जो कि 100 % सेंट्रल स्पॉन्सरड योजना है l इससे पहले योजना को स्पीति प्रशासन से जिला प्रशासन भेजा गया था वहां से हिमाचल समाजिक कल्याण विभाग को गया वहां से केंद्र अल्पसंख्यक विभाग में भेजा गया और उसके बाद स्क्रीनिंग
कमिटी से स्वीकृति प्रदान होने पर उन्होंने इस योजना को
सशक्त कमिटी को भेजा जिसको सचिव चंदेशेखर कुमार जी ने स्वीकृत किया l
यह PM विकास हमारी धरोहर के तेहत हिमाचल प्रदेश की पहली योजना है l इस योजना के लिए केंद्र मंत्रालय ने 1 करोड 30 लाख स्वीकृत किया है l जो कि ASI द्वारा देखी जाएगी l
इस योजना के क्रियान्वयन में IAS राम सिंह जी, उपायुक्त किरण भडाना जी, HAS अधिकारी जीवन सिंह नेगी जी ने मुख्य भूमिका निभाई है l
जिसमें माने लाखांग पुनर्निर्माण, थानका पेंटिंग, रखरखाव एवं गोमपा का कार्य किया जाना है l
संजीवन रॉय 2019 मे एसडीएम जीवन नेगी जी और ए डी एम ग्यान सागर नेगी जी के साथ मिलकर आइस हॉकी खेल को बढावा देने के लिए कार्य करते आ रहे हैं जिसके लिए इनको हिमाचल सरकार ने 15 अप्रैल को पुरस्कार भी दिया है l
संजीवन रॉय बच्चों को पढ़ाने में खूब शौक रखते हैं और
2020 मे स्पीति प्रशासन के कहने पर वहां शिक्षा को बढावा देने में कार्य कर चुके हैं l
साथ ही 2022 से 2024 तक मुन्सालिंग स्कूल में बच्चों को NEET की कोचिंग दे चुके हैं जिसमें अभी तुक 20 के करीब बच्चों को NEET परीक्षा में सफल कर चुके हैं
आजकल संजीवन रॉय अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नौर जिले के रिकॉन्गपियो मे 'दा हिमालयन कोचिंग' नाम से अपनी NEET कोचिंग संस्था चला रहे हैं जिसमें 38 बच्चों को पड़ा रहे हैं l
संजीवन रॉय स्पीति प्रशासन और जनता के साथ मिलकर आइस हॉकी के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित और बजट स्वीकृत करने मे मुख्य रूप से कार्य कर चुके हैं और PM जन विकास कार्यक्रम के तेहत योजनाओं को तैयार करने में भी कार्य कर चुके हैं l
संजीवन रॉय वाई डी ऐ गर शा संस्था के साथ भी कार्य कर चुके हैं और उनके कहने पर ही 2018 मे लाहौल स्पीति मे कार्य कर रहे थे l
उनका कहना है कि लाहौल स्पीति के विभिन्न विकास कार्य के लिए वो भविष्य में भी जिला प्रशासन, एन जी औ और सोसाइटी के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं l
मैं इसके लिए केंद्र मंत्री किरन रीजीजू, राम सिंह जी सचिव अल्पसंख्यक विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, HAS अधिकारी जीवन नेगी जी,
उपायुक्त किरण भडाना जी, ऐ डी एम शिखा जी, का साथ, संजीवन रॉय buddhist cultural society of Key Gompa Spiti, के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई देता हूं l