Kunga Bodh Anuji

Kunga Bodh Anuji social worker

01/08/2025

*स्पीति के लिए एक बार फिर संजीवनी ले कर आए संजीवन*
की गोमपा स्पीति के लिए केंद्र मंत्रालय ने PM विकास योजना के लिए 1 करोड 30 लाख स्वीकृत किया है l

झारखंड के संजीवन रॉय जो कि पेशे से एक इंजीनियर है और पढ़ाने में बच्चों को काफी शोक भी रखते हैं l
जो 2019 से स्पीति मे रहते हैं l
उनके सफल प्रयासो से स्पीति घाटी को एक बार फिर संजीवनी मिली है l
संजीवन रॉय जी की अध्यक्षता में लामा गेन टाकपा तेजिंन जी और लामा गेन तेजिंन जिनपा जी और
buddhist cultural society of Key Gompa Spiti ने स्क्रीनिंग कमिटी को
केंद्र मन्त्रालय सह सचिव जे एस बक्शी जी के नेतृत्व मे 24 जुलाई 2025 को नयी दिल्ली में PMविकास योजना हमारी धरोहर अल्पसंख्यक मंत्रालय
की बैठक में preservation and Growth of Key Monastery की योजना को रखा
जो कि 100 % सेंट्रल स्पॉन्सरड योजना है l इससे पहले योजना को स्पीति प्रशासन से जिला प्रशासन भेजा गया था वहां से हिमाचल समाजिक कल्याण विभाग को गया वहां से केंद्र अल्पसंख्यक विभाग में भेजा गया और उसके बाद स्क्रीनिंग
कमिटी से स्वीकृति प्रदान होने पर उन्होंने इस योजना को
सशक्त कमिटी को भेजा जिसको सचिव चंदेशेखर कुमार जी ने स्वीकृत किया l
यह PM विकास हमारी धरोहर के तेहत हिमाचल प्रदेश की पहली योजना है l इस योजना के लिए केंद्र मंत्रालय ने 1 करोड 30 लाख स्वीकृत किया है l जो कि ASI द्वारा देखी जाएगी l
इस योजना के क्रियान्वयन में IAS राम सिंह जी, उपायुक्त किरण भडाना जी, HAS अधिकारी जीवन सिंह नेगी जी ने मुख्य भूमिका निभाई है l
जिसमें माने लाखांग पुनर्निर्माण, थानका पेंटिंग, रखरखाव एवं गोमपा का कार्य किया जाना है l
संजीवन रॉय 2019 मे एसडीएम जीवन नेगी जी और ए डी एम ग्यान सागर नेगी जी के साथ मिलकर आइस हॉकी खेल को बढावा देने के लिए कार्य करते आ रहे हैं जिसके लिए इनको हिमाचल सरकार ने 15 अप्रैल को पुरस्कार भी दिया है l
संजीवन रॉय बच्चों को पढ़ाने में खूब शौक रखते हैं और
2020 मे स्पीति प्रशासन के कहने पर वहां शिक्षा को बढावा देने में कार्य कर चुके हैं l
साथ ही 2022 से 2024 तक मुन्सालिंग स्कूल में बच्चों को NEET की कोचिंग दे चुके हैं जिसमें अभी तुक 20 के करीब बच्चों को NEET परीक्षा में सफल कर चुके हैं
आजकल संजीवन रॉय अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नौर जिले के रिकॉन्गपियो मे 'दा हिमालयन कोचिंग' नाम से अपनी NEET कोचिंग संस्था चला रहे हैं जिसमें 38 बच्चों को पड़ा रहे हैं l
संजीवन रॉय स्पीति प्रशासन और जनता के साथ मिलकर आइस हॉकी के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित और बजट स्वीकृत करने मे मुख्य रूप से कार्य कर चुके हैं और PM जन विकास कार्यक्रम के तेहत योजनाओं को तैयार करने में भी कार्य कर चुके हैं l
संजीवन रॉय वाई डी ऐ गर शा संस्था के साथ भी कार्य कर चुके हैं और उनके कहने पर ही 2018 मे लाहौल स्पीति मे कार्य कर रहे थे l
उनका कहना है कि लाहौल स्पीति के विभिन्न विकास कार्य के लिए वो भविष्य में भी जिला प्रशासन, एन जी औ और सोसाइटी के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं l
मैं इसके लिए केंद्र मंत्री किरन रीजीजू, राम सिंह जी सचिव अल्पसंख्यक विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, HAS अधिकारी जीवन नेगी जी,
उपायुक्त किरण भडाना जी, ऐ डी एम शिखा जी, का साथ, संजीवन रॉय buddhist cultural society of Key Gompa Spiti, के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई देता हूं l

*स्पीति के लिए एक बार फिर संजीवनी ले कर आए संजीवन*की गोमपा स्पीति के लिए केंद्र मंत्रालय ने PM विकास योजना के लिए 1 करोड...
01/08/2025

*स्पीति के लिए एक बार फिर संजीवनी ले कर आए संजीवन*
की गोमपा स्पीति के लिए केंद्र मंत्रालय ने PM विकास योजना के लिए 1 करोड 30 लाख स्वीकृत किया है l

झारखंड के संजीवन रॉय जो कि पेशे से एक इंजीनियर है और पढ़ाने में बच्चों को काफी शोक भी रखते हैं l
जो 2019 से स्पीति मे रहते हैं l
उनके सफल प्रयासो से स्पीति घाटी को एक बार फिर संजीवनी मिली है l
संजीवन रॉय जी की अध्यक्षता में लामा गेन टाकपा तेजिंन जी और लामा गेन तेजिंन जिनपा जी और
buddhist cultural society of Kee Gompa Spiti ने स्क्रीनिंग कमिटी को
केंद्र मन्त्रालय सह सचिव जे एस बक्शी जी के नेतृत्व मे 24 जुलाई 2025 को नयी दिल्ली में PM विकास योजना हमारी धरोहर अल्पसंख्यक मंत्रालय
की बैठक में preservation and Growth of Key Monastery की योजना को रखा
जो कि 100 % सेंट्रल स्पॉन्सरड योजना है l इससे पहले योजना को स्पीति प्रशासन से जिला प्रशासन भेजा गया था वहां से हिमाचल समाजिक कल्याण विभाग को गया वहां से केंद्र अल्पसंख्यक विभाग में भेजा गया और उसके बाद स्क्रीनिंग
कमिटी से स्वीकृति प्रदान होने पर उन्होंने इस योजना को
सशक्त कमिटी को भेजा जिसको सचिव चंदेशेखर कुमार जी ने स्वीकृत किया l
यह PM विकास हमारी धरोहर के तेहत हिमाचल प्रदेश की पहली योजना है l इस योजना के लिए केंद्र मंत्रालय ने 1 करोड 30 लाख स्वीकृत किया है l जो कि ASI द्वारा देखी जाएगी l
इस योजना के क्रियान्वयन में IAS राम सिंह जी, उपायुक्त किरण भडाना जी, HAS अधिकारी जीवन सिंह नेगी जी ने मुख्य भूमिका निभाई है l
जिसमें माने लाखांग पुनर्निर्माण, थानका पेंटिंग, रखरखाव एवं गोमपा का कार्य किया जाना है l
संजीवन रॉय 2019 मे एसडीएम जीवन नेगी जी और ए डी एम ग्यान सागर नेगी जी के साथ मिलकर आइस हॉकी खेल को बढावा देने के लिए कार्य करते आ रहे हैं जिसके लिए इनको हिमाचल सरकार ने 15 अप्रैल को पुरस्कार भी दिया है l
संजीवन रॉय बच्चों को पढ़ाने में खूब शौक रखते हैं और
2020 मे स्पीति प्रशासन के कहने पर वहां शिक्षा को बढावा देने में कार्य कर चुके हैं l
साथ ही 2022 से 2024 तक मुन्सालिंग स्कूल में बच्चों को NEET की कोचिंग दे चुके हैं जिसमें अभी तुक 20 के करीब बच्चों को NEET परीक्षा में सफल कर चुके हैं
आजकल संजीवन रॉय अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नौर जिले के रिकॉन्गपियो मे 'दा हिमालयन कोचिंग' नाम से अपनी NEET कोचिंग संस्था चला रहे हैं जिसमें 38 बच्चों को पड़ा रहे हैं l
संजीवन रॉय स्पीति प्रशासन और जनता के साथ मिलकर आइस हॉकी के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित और बजट स्वीकृत करने मे मुख्य रूप से कार्य कर चुके हैं और PM जन विकास कार्यक्रम के तेहत योजनाओं को तैयार करने में भी कार्य कर चुके हैं l
संजीवन रॉय वाई डी ऐ गर शा संस्था के साथ भी कार्य कर चुके हैं और उनके कहने पर ही 2018 मे लाहौल स्पीति मे कार्य कर रहे थे l
उनका कहना है कि लाहौल स्पीति के विभिन्न विकास कार्य के लिए वो भविष्य में भी जिला प्रशासन, एन जी औ और सोसाइटी के साथ मिलकर कार्य करना चाहते हैं l
मैं इसके लिए केंद्र मंत्री किरन रीजीजू, राम सिंह जी सचिव अल्पसंख्यक विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार, HAS अधिकारी जीवन नेगी जी,
उपायुक्त किरण भडाना जी, ऐ डी एम शिखा जी, का साथ, संजीवन रॉय buddhist cultural society of Kee Gompa Spiti, के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई देता हूं l
fans @

Hrtc बसो में सफर करने वाले जनता की मांग पर तांदी पुल के समीप बस रूट की समय सारणी स्थापित की गयी है और पुराने बस स्टैंड क...
13/07/2025

Hrtc बसो में सफर करने वाले जनता की मांग पर
तांदी पुल के समीप बस रूट की समय सारणी स्थापित की गयी है और पुराने बस स्टैंड केलांग मे पहले से स्थापित समय सारणी को अपडेट किया गया है l
इससे आम जनता को सुविधा मिलेगी l
आम जन के साथ मिलकर हरसंभव उनके छोटे बड़े मुद्दों को धरातल पर उतारने के प्रयास करते रहेंगे l
HRTC प्रबंधन का मांग को पूरा करने के लिए धन्यवाद कर्ता हूं l

12/07/2025
डॉ ० नोरबू जी (विशेषज्ञ एक्यूपंक्चर,बीड़) के द्वारा आयोजित 2 दिवसीय एक्युपंक्चर और कप्पिंग निशुल्क शिविर 6 जुलाई को केला...
08/07/2025

डॉ ० नोरबू जी (विशेषज्ञ एक्यूपंक्चर,बीड़) के द्वारा आयोजित 2 दिवसीय एक्युपंक्चर और कप्पिंग निशुल्क शिविर 6 जुलाई को केलांग और 7 जुलाई को गोंदला मे समाप्त हुआ जिसमें सेंकड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला l आज डॉ ० नोरबू जी ने जनता के अग्रेह पर वापिस जाने से पहले विशेष तौर पर कारदंग पंचायत के कारदंग गोमपा वा कारदंग गाँव मे लोगों के स्वास्थ्य को जांचा l जिसमें 50 के करीब लोगों ने स्वास्थ्य जांचा l कारदंग गाँव के निवासियों का भोजन के व्यवस्था करने पर उनका विशेष धन्यावाद कर्ता हूं l
साथ ही हमारी कोशिश रहेगी कि भविष्य में भी लोगों की मांग पर लाहौल स्पीति और कुल्लू मनाली मे निःशुल्क डॉ ० नोरबू जी के सहयोग से एक्युपंक्चर और कप्पिंग निशुल्क शिविर लगाएंगे l इस शिविर को डॉ० रणधीर मनेपा जी( भूतपूर्व ज़िला आयुष अधिकारी) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन करने पर उनका भी धन्यवाद कर्ता हूं l

07/07/2025
आज महामहिम दलाई लामा जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर आज ज़िला छेरिंग टशी मंगू आयुष अस्पताल केलांग में एक दिवसीय निःशुल्क  ...
06/07/2025

आज महामहिम दलाई लामा जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर आज ज़िला छेरिंग टशी मंगू आयुष अस्पताल केलांग में एक दिवसीय निःशुल्क एक्यूपंक्चर कपिंग और नीड़लिंग थेरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुझे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का सौभाग्य हुआ l
इस एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का
डॉ ० नोरबू (विशेषज्ञ एक्यूपंक्चर,बीड़) व डॉ० रणधीर मनेपा ( भूतपूर्व ज़िला आयुष अधिकारी) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया ।
आज 6जुलाई को ज़िला आयुष अस्पताल केलांग और 7 जुलाई को पंचायत भवन गोंधळा में एक्युपंक्चर और कुप्पिंग पर निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है l
सुबह डॉ ० नोरबू जी ने सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 70 मरीजों का इलाज करवाया जिससे बहुत से मरीजों को राहत मिला l साथ ही इन्होंने निशुल्क तेल भी वितरित किए l
इनसे विभिन्न बीमारियों की जानकारी भी मिली और शाम तक इनके साथ आयोजन में सहयोग भी किया l
इनकी निःस्वार्थ सेवा भावना हम जैसे युवाओ को समाज के प्रति निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती है l
जिला उपायुक्त किरण बड़ाना जी, जिला आयुष अधिकारी बनीता शर्मा जी, वा उनके पूरे स्टाफ , मंगल चंद मेनपा जी को इस आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद कर्ता हूं l
भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश रहेगी l

परम पावन दलाई लामा जी, आपको 90वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अत्यंत सम्मान और प्रेम के साथ, हम आपके आजीवन मार्गदर्शन...
06/07/2025

परम पावन दलाई लामा जी,
आपको 90वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
अत्यंत सम्मान और प्रेम के साथ, हम आपके आजीवन मार्गदर्शन, करुणा और ज्ञान को नमन करते हैं।
आप हम सभी को बहुत खुशी देते हैं।
दुनिया में शांति के लिए काम करते हुए इतने सालों तक आपका हमारे बीच होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपके जन्मदिन के अवसर पर मैं सभी से परम पावन दलाई लामा जी के मन और दिमाग में
करुणा पैदा कर मानवता की सेवा के सपने को पूरा करने के लिए काम करने की अपील करता हूँ।
दलाई लामा जी कहते हैं कि मैं 90 साल का हूं,
लेकिन मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करता हूं।
मैंने दुनिया भर की यात्रा की है, जहां लोगों ने मुझे प्रेम और सम्मान दिया है। अब मैं अपना शेष जीवन अधिक से अधिक लोगों के कल्याण के लिए समर्पित करना चाहता हूं।
आप सभी भी अपने जीवन में अधिक से अधिक मानवता एवं समाज सेवा के कार्य में आगे आए l
दलाई लामा Dalai Lama

जिला मुख्यालय केलांग के क्षेत्रीय अस्पताल में पीने के पानी की सुविधा के लिए वाटर डिस्पेंसर लगाया गया है lअब आई पी डी में...
30/06/2025

जिला मुख्यालय केलांग के क्षेत्रीय अस्पताल में पीने के पानी की सुविधा के लिए वाटर डिस्पेंसर लगाया गया है l
अब आई पी डी में मरीज, अटेंडेंट और स्टाफ को ठंडे और गरम पानी की सुविधा मिलेगी l
आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से हमारी कोशिश है कि अपने जिला परिषद वार्ड में जनहित के लिए अपने जिला परिषद निधि से हरसंभव मदद की जाए l
इससे पहले अस्पताल मे दांत के मरीजों के लिए डेंटल rvg एक्स रे मशीन स्वीकृत की थी l
आने वाले समय मे अपने जिला परिषद वार्ड के हर पंचायतों में भी वाटर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे l

हमारे संघर्ष के साथी भाई रविंद्र राणा (रवि) जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
24/06/2025

हमारे संघर्ष के साथी भाई रविंद्र राणा (रवि) जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

हमारे बड़े भाई आचौ नावंग गेलक जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
24/06/2025

हमारे बड़े भाई आचौ नावंग गेलक जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी  की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि...
23/06/2025

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन l

Address

Beeling, Lahaul Spiti
Keylong
175132

Telephone

+919459034797

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kunga Bodh Anuji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kunga Bodh Anuji:

Share