Kunga Bodh Anuji

Kunga Bodh Anuji social worker

श्री विक्रमादित्य सिंह जी माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश को विवाह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।आप दोनों...
22/09/2025

श्री विक्रमादित्य सिंह जी माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश को विवाह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

आप दोनों के नवजीवन की यह शुरुआत प्रेम, सौहार्द, और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका वैवाहिक जीवन आनंद, विश्वास और सामंजस्य से भरा रहे।

शुभ विवाह की अनेक शुभकामनाएं ll

कुल्लू जिले के लरांकेलो वार्ड से जिला परिषद सदस्या बड़ी बहन श्रीमति अरुणा ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकाम...
21/09/2025

कुल्लू जिले के लरांकेलो वार्ड से जिला परिषद सदस्या बड़ी बहन श्रीमति अरुणा ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l

लाहौल स्पीति की सीबकथोर्न बैरी सेहत के लिए है वरदान l हिमालयी संजीवनी है सीबकथोर्न, प्रकृति की देन है सीबकथॉर्न (फोटो :-...
21/09/2025

लाहौल स्पीति की सीबकथोर्न बैरी सेहत के लिए है वरदान l
हिमालयी संजीवनी है सीबकथोर्न, प्रकृति की देन है
सीबकथॉर्न
(फोटो :- ताजा तसवीर लाहौल घाटी के बिलिंग में सीबकथोर्न बैरी या छरमा का पौधा)

वनस्पति में कई सारे पेड-पौधे ऐसे हैं, जो औषधीय गुणों से भरे हैं। ऐसा ही एक पौधा सी बकथॉर्न है, जिसे हिप्पोफी और स्थानीय भाषा में छरमा भी कहते हैं।
इसके फल बेरीज की तरह होते हैं।
वैज्ञानिक का मानना है कि सीबकथोर्न उच्च शिखरीय क्षेत्रों में पर्यावरणीय एवं औषधीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण पौधा है।
डॉक्टरो के मुताबिक कुछ लोग इसे मिरैकल प्लांट भी कहते हैं। इसे हिमालय की संजीवनी के नाम से भी जाना जाता है।
इस पेड़ में लगने वाली ऑरेंज रंग की बैरी विटामिन सी से भरपूर होती है , जो त्वचा को ग्लोइंग बनाता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा फैटी एसिड (यह अकेला वेजिटेरियन सोर्स है, जो ओमेगा 3, ओमेगा 6, ओमेगा 7 और ओमेगा 9 देता है) इसे सुपरफूड बनाते हैं। स्क्वैश, चाय या सुखाकर इसे सालभर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं l
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में एक काॅलेज के कार्यक्रम में इस फल की चर्चा की थी। विदेशों के कई आधुनिक संस्थानों ने भी इसे बहुत ही मूल्यवान माना है। खासकर ब्लड प्रेशर, बुखार, स्टोन, ट्यूमर,अल्सर, थायराइड, शुगर जैसी बीमारियों के लिए इस फल का जूस काफी फायदेमंद है।
लाहौल स्पीति में इसे स्क्वैश के तौर पर भी उपयोग में लाया जाता है l
सी बकथॉर्न की बनाई गई स्क्वैश का सेवन चेहरे और ओवर ऑल हेल्थ के लिए बेहतरीन माने जाते है l ऐसे में लाहौल स्पीति में महिलाओं द्वारा जंगलों से ये छोटी छोटी बैरी इकठ्ठा करके अब बाजारों में भी इसे बेचा जा रहा हैl
सी बकथॉर्न के बेनिफिट्स को देखते हुए अब कई सारे ब्रांड के द्वारा इसकी चाय वा अन्य चीजे भी तैयार की हैl

गोंदला पंचायत के प्रधान बड़े भाई सूरज ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं lSuraj Thakur
21/09/2025

गोंदला पंचायत के प्रधान बड़े भाई सूरज ठाकुर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
Suraj Thakur

धर्मगुरु क्यबजे कुंगा रिनपोछे जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
15/09/2025

धर्मगुरु क्यबजे कुंगा रिनपोछे जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l

डॉ॰ पी डी लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें l💐🙏🎂
15/09/2025

डॉ॰ पी डी लाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रखें l💐🙏🎂

Many Congratulations We all are Proud of You
13/09/2025

Many Congratulations
We all are Proud of You

हमारे संघर्ष के साथी भाई प्रमोद कुमार (टशी टचीजी) को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं lTashi Tachiji
25/08/2025

हमारे संघर्ष के साथी भाई प्रमोद कुमार (टशी टचीजी) को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
Tashi Tachiji

25/08/2025

कल से लगातर बारिश जारी
सावधान रहे l
अनावश्यक यात्रा से बचे,
नदी नालों के पास ना जाए

विनम्र श्रद्धांजलि ll हमारे जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के किशोरी गाँव के वीर सपूत अरुण सुपुत्र श्री जय सिंह, जो लद्दाख स्...
18/08/2025

विनम्र श्रद्धांजलि ll
हमारे जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के किशोरी गाँव के वीर सपूत अरुण सुपुत्र श्री जय सिंह, जो लद्दाख स्काउट में अग्निवीर के रूप में भर्ती होकर वर्तमान में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे, वीरगति को प्राप्त हुए हैं को अपनी भावबीनी श्रंद्धाजलि अपर्पित करता हूँ एव शत शत नमन करता हूँ ।

वीर शहीद अरुण के शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट करता हूँ, इस दुःख की घड़ी में पूरा जिला परिवार के साथ खड़ा है ।
मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि शहीद की आत्मा को अपने चरणो में स्थान दे तथा परिवार को इस कठिन घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।

🙏 शत-शत नमन , अमर जवान 🙏

आज बौद्ध धर्म गुरु लोचन टुल्कू रिनपोछे जी  के स्पीति से केलांग पहुँचने पर दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला l ...
18/08/2025

आज बौद्ध धर्म गुरु लोचन टुल्कू रिनपोछे जी
के स्पीति से केलांग पहुँचने पर दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला l
लाहौल पहुँचने पर उनका जगह जगह लोगों ने स्वागत किया l
लोचन टुल्कू रिनपोछे जी 29 तक जनसकर में रहेंगे l

हमारे लाहौल स्पीति के मश्हूर फनकार भाई Anil Hishe जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं lNothing is Impossible
18/08/2025

हमारे लाहौल स्पीति के मश्हूर फनकार भाई Anil Hishe जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
Nothing is Impossible

Address

Beeling, Lahaul Spiti
Keylong
175132

Telephone

+919459034797

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kunga Bodh Anuji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kunga Bodh Anuji:

Share