Apna khakhreru News-AK News

Apna khakhreru News-AK News social media news Page

Paniha baba mela mahotsav
03/11/2024

Paniha baba mela mahotsav

02/11/2024

Paniha baba mela me dangal ka ayojan Kai varso baad fir se hua . Or logo ne bade utsah se dangal ka luft uthaya

23/05/2024

ससुराल में साली का
बाग़ में माली का
होंठो में लाली का
पुलिस में गाली का
मकान में नाली का
कान में बाली का
पूजा में थाली का
खुशी में ताली का ------ बड़ा महत्व है।

फलों में आम का
भगवान में राम का
मयखाने में जाम का
फैक्ट्री में काम का
सुर्ख़ियों में नाम का
बाज़ार में दाम का
मोहब्ब्त में शाम का ------- बड़ा महत्व है।

व्यापार में घाटा का
लड़ाई में चांटा का
रईसों में टाटा का
जूतों में बाटा का
रसोई में आटा का ----- बड़ा महत्व है।

फ़िल्म में गाने का
झगड़े में थाने का
प्यार में पाने का
अंधों में काने का
परिंदों में दाने का ----- बड़ा महत्व है।

ज़िंदगी में मोहब्ब्त का
परिवार में इज्ज़त का
तरक्की में किसमत का
दीवानो में हसरत का ------ बड़ा महत्व है।

पंछियों में बसेरे का
दुनिया में सवेरे का
डगर में उजेरे का
शादी में फेरे का ------ बड़ा महत्व है।

खेलों में क्रिकेट का
विमानों में जेट का
शरीर में पेट का
दूरसंचार में नेट का ----- बड़ा महत्व है।

मौजों में किनारों का
गुर्वतों में सहारों का
दुनिया में नज़ारों का
प्यार में इशारों का ------ बड़ा महत्व है।

खेत में फसल का
तालाब में कमल का
उधार में असल का
परीक्षा में नकल का। ----- बड़ा महत्व है।

ससुराल में जमाई का
परदेश में कमाई का
जाड़े में रजाई का
दूध में मलाई का ----- बड़ा महत्व है।

बंदूक में गोली का
पूजा में रोली का
समाज में बोली का
त्योहारों में होली का
श्रृंगार में रोली का ----- बड़ा महत्व है।

बारात में दूल्हे का
रसोई में चूल्हे का ------- बड़ा महत्व है।

सब्जियों में आलू का
बिहार में लालू का
मशाले में बालू का
जंगल में भालू का
बोलने में तालू का ------- बड़ा महत्व है।

मौसम में सावन का
घर में आँगन का
दुआ में दामन का
लंका में रावन का ------- बड़ा महत्व है।

चमन में बहार का
डोली में कहार का
खाने में अचार का
मकान में दीवार का ----- बड़ा महत्व है

सलाद में मूली का
फूलों में जूली का
सज़ा में सूली का
स्टेशन में कूली का ------ बड़ा महत्व है।

पकवानों में पूरी का
रिश्तों में दूरी का
आँखों में भूरी का
रसोई में छूरी का ---- बड़ा महत्व है।

माँ की गोदी का
देश में मोदी का ----- बड़ा महत्व है।

खेत में साप का
सिलाई में नाप का
खानदान में बाप का ----- बड़ा महत्व हे।

🙏🙏🌹 राम राम जी 🌹🙏🙏

✍️........... AK news

रविंद्र चंद्रशेखर और महालक्ष्मी कुछ समय पहले यह अजीब से पति-पत्नी काफी चर्चा में आए थे, जिसमें महिला काफी पतली और सुंदर ...
21/02/2024

रविंद्र चंद्रशेखर और महालक्ष्मी कुछ समय पहले यह अजीब से पति-पत्नी काफी चर्चा में आए थे, जिसमें महिला काफी पतली और सुंदर दिखती है वहीं महिला का पति महिला से चार गुना ज्यादा भारी भरकम है। इस वजह से सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ट्रोल किया गया था, दरअसल यह दूध जैसी सुंदर महिला साउथ की मशहूर अभिनेत्री महालक्ष्मी है और उनके पति रविंद्र चंद्रशेखर एक फिल्म मेकर है। कई लोग महालक्ष्मी से सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्या देखकर महालक्ष्मी ने इस शख्स को अपना जीवन साथी चुना है, तो महालक्ष्मी का कहना है कि जहां प्यार होता है वहां वजन नहीं देखा जाता और रविंद्र से शादी करने के बाद वह बहुत खुश है।

इन  #कीलों को देख रहे है, ये  #चीन की बनी हुई हैं, इन कीलों ने हाल के दिनों में पूरे भारत की काली और मरियल कीलों को रिप्...
31/12/2023

इन #कीलों को देख रहे है, ये #चीन की बनी हुई हैं, इन कीलों ने हाल के दिनों में पूरे भारत की काली और मरियल कीलों को रिप्लेस कर दिया है❗️
इन कीलों की #खासियत ये है कि इन्हें अगर दीवार में ठोका जाये तो ये हमारी किलों के मुकाबले #टेढ़ी नहीं होती हैं❗️

पहले हम अपने देश में बनी कीलों को अपने घरों की दीवार में ठोक पाते थे मगर कुछ सालों से जो कीलें अपने यहां बनने लगी थीं वे दीवार में सही सलामत तभी जा पाती थीं, जब तक #ड्रिलिंग मशीन के सहारे उसे अंदर डाला जाये....
आलम यह था कि अगर आपको घर में चार कीलें लगवानी है तो ड्रिलिंग मशीन किराये पर मंगवायें,,,
मगर अब इन कीलों ने फिर से हमारा काम #आसान कर दिया है, डेढ़ से दो रुपये की एक आती हैं और इन्हें आप हथौड़े से सीधे ठोक सकते हैं...

कीलों पर इतना लंबा #लिखने का एक ही मकसद है कि हम अब अपनी जरूरत के हिसाब से कीलें भी नहीं #बना पा रहे हैं... इसी तरह सखुआ से बने पत्तलों को चाइनीज #थर्मोकोल की पत्तलों ने लगभग रिप्लेस कर दिया है,
भारत की बनी इमरजेंसी #लाइट जहां सात-आठ सौ रुपये से कम की बिकती नहीं वहीं चाइनीज इमरजेंसी लाइट महज सौ रुपये में मिल रही है,
दीपावली की रोशनी वाली #झालरें, होली की पिचकारी और 15 अगस्त का झंडा सब चीन से आ रहा है....
तो भाई हम बना क्या रहे हैं, हम आर्थिक महाशक्ति कैसे बन रहे हैं❓

ये छोटे-छोटे #सवाल नहीं हैं, भारतीय औद्योगिक विकास पर सवालिया #निशान हैं,,,
ये देश के बड़े उद्योगपति कर क्या रहे हैं, बस जमीन बढा रहे हैं कि कुछ जरूरी चीजें बना भी रहे हैं❓

अगर हमको आर्थिक रूप से #मजबूत बनना है तो इन छोटी छोटी चीजों को अपने देश मे ही #बनाना होगा,
#लघु_उद्योगों को बढ़ावा देना होगा, सरकार को #नीतियाँ बनानी होगी, नोकरियों के अलावा भी कमाई के साधन हो सकते है, ये लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी❗️

चीन आज इसी वज़ह से #अतिविकसित देशों की श्रेणी में है, क्योंकि वहाँ,,
घर घर मे कील, सुई से लेकर बड़ी चीजों के उद्योग है, एक 10 साल का #बच्चा घड़ियाँ बनाता हैं❗️

मजबूरन, बहिष्कार के बाद भी हम चीन से #आयात करने को मजबूर है❗️

24/08/2023

चंद्रयान 3 की कामयाबी भारत के इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। 4 साल पहले जब चंद्रयान 2 अपनी मंज़िल से कुछ कदम दूर रह गया था तब एक छोटी पोस्ट थी। कोशिश करने वालों की सच में हार नहीं होती।

बड़े सपनों का दुख

चंद्रयान के मिशन पर इसरो के वैज्ञानिकों ने अपनी ज़िंदगी के 11 साल दिए। 3 लाख 80 हज़ार किलोमीटर के सफर पर निकला चंद्रयान महज़ दो किलोमीटर पीछे रहकर असफल हो गया। ये बताता है कि कामयाबी के लिए 99 सही कदम उठाने के बाद अगर आपका आखिरी पांव भी गलत पड़ जाए, तो आप फेल हो जाते हैं।

दुनिया आपसे असफलता भुलाकर आगे बढ़ने के लिए कहती है। वो आपको अपनी कोशिश में सकारात्मकता ढूंढने की सलाह देती है। मगर वो एक आखिरी कदम आपको ज़िंदगी भर सोने नहीं देता।

वर्ल्ड कप की हार के बाद न्यूज़ीलैंड के कई खिलाड़ियों ने कहा था कि वो जीते जी इस हार को कभी भूल नहीं पाएँगे। फेडरर कहते हैं कि 2 चैंपियनशिप प्वाइंट होने के बाद भी विम्बलडन की हार ने उन्हें सोने नहीं दिया। 1994 वर्ल्ड कप फाइनल में रॉबर्टो बैगियो अपनी मिस पेनल्टी को सारी उम्र भुला नहीं पाए।

मगर बड़े सपने देखने वालों की यही नियति होती है। उन्हें बड़े सपने देखते हुए बड़ी असफलताएं देखनी होती है। बड़ी ज़िल्लत सहनी पड़ती है। बड़े दुख देखने पड़ते हैं। मगर उसी दर्द को पीते हुए फिर खड़ा होना पड़ता है। चाहे शरीर कितना भी टूट क्यों न गया हो... आत्मा कितनी भी थक क्यों न गई हो, क्योंकि कोशिश करना छोड़ देना कभी विकल्प नहीं होता।

किसी ने कहा है जब आप सोना ढूंढने के लिए खुदाई करते हैं, तो आखिर में ये नहीं देखते कि कितनी मिट्टी खोद डाली बल्कि ये देखते हैं कितना सोना मिला।

एवरेस्ट पर चढ़ाई की अपनी पहली असलफल कोशिश के बाद एडमंड हिलेरी ने एवरेस्ट को कहा था, "मैं फिर आऊंगा तुम्हें जीतने। क्योंकि एक पर्वत के तौर पर तुम और बड़े नहीं सकते मगर एक इंसान के तौर पर मेरा हौसला और बड़ा हो सकता है"। और इसके बाद जो हुआ वो इतिहास है।

12/08/2023

#भगतसिंह की बैरक की साफ-सफाई करने वाले का नाम बोघा था। भगत सिंह उसको बेबे (मां) कहकर बुलाते थे। जब कोई पूछता कि भगत सिंह ये बोघा तेरी बेबे कैसे हुआ? तब भगत सिंह कहते, मेरा मल-मूत्र या तो मेरी बेबे ने उठाया, या इस भले पुरूष बोघे ने। बोघे में मैं अपनी बेबे (मां) देखता हूं। ये मेरी बेबे ही है।
यह कहकर भगत सिंह बोघे को अपनी बाहों में भर लेता।

भगत सिंह जी अक्सर बोघा से कहते, बेबे मैं तेरे हाथों की रोटी खाना चाहता हूँ। पर बोघा अपनी जाति को याद करके झिझक जाता और कहता, भगत सिंह तू ऊँची जात का सरदार, और मैं एक अदना सा भंगी, भगतां तू रहने दे, ज़िद न कर।

सरदार भगत सिंह भी अपनी ज़िद के पक्के थे, फांसी से कुछ दिन पहले जिद करके उन्होंने बोघे को कहा बेबे अब तो हम चंद दिन के मेहमान हैं, अब तो इच्छा पूरी कर दे!

बोघे की आँखों में आंसू बह चले। रोते-रोते उसने खुद अपने हाथों से उस वीर शहीद ए आजम के लिए रोटिया बनाई, और अपने हाथों से ही खिलाई। भगत सिह के मुंह में रोटी का गास डालते ही बोघे की रुलाई फूट पड़ी। ओए भगतां, ओए मेरे शेरा, धन्य है तेरी मां, जिसने तुझे जन्म दिया। भगत सिंह ने बोघे को अपनी बाहों में भर लिया।

ऐसी सोच के मालिक थे अपने वीर सरदार भगत सिंह जी...। परन्तु आजादी के 70 साल बाद भी हम समाज में व्याप्त ऊँच-नीच के भेद-भाव की भावना को दूर करने के लिये वो न कर पाए जो 88 साल पहले भगत सिंह ने किया।
महान शहीदे आजम को इस देश का सलाम।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

06/08/2023

पत्नी के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के बाद रिटायर्ड पोस्टमैन मनोहर गाँव छोड़कर मुम्बई में अपने पुत्र सुनील के बड़े से मकान में आये हुए हैं।

सुनील बहुत मनुहार के बाद यहाँ ला पाया है यद्यपि वह पहले भी कई बार प्रयास कर चुका था किंतु मां ही बाबूजी को यह कह कर रोक देती थी कि 'कहाँ वहाँ बेटे बहू की ज़िंदगी में दखल देने चलेंगे यहीं ठीक है

सारी जिंदगी यहीं गुजरी है और जो थोड़ी सी बची है उसे भी यहीं रह कर काट लेंगे ठीक है न'

बस बाबूजी की इच्छा मर जाती पर इस बार कोई साक्षात अवरोध नहीं था और पत्नी की स्मृतियों में बेटे के स्नेह से अधिक ताकत नहीं थी , इसलिए मनोहर बम्बई आ ही गए हैं

सुनील एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कम्पनी में इंजीनियर है उसने आलीशान घर व गाड़ी ले रखी है

घर में घुसते ही मनोहर ठिठक कर रुक गए गुदगुदी मैट पर पैर रखे ही नहीं जा रहे हैं उनके दरवाजे पर उन्हें रुका देख कर सुनील बोला - "आइये बाबूजी, अंदर आइये"
"बेटा, मेरे गन्दे पैरों से यह कालीन गन्दी तो नहीं हो जाएगी"

- "बाबूजी, आप उसकी चिंता न करें। आइये यहाँ सोफे पर बैठ जाइए।"

सहमें हुए कदमों में चलते हुए मनोहर जैसे ही सोफे पर बैठे तो उनकी चीख निकल गयी - अरे रे! मर गया रे!

उनके बैठते ही नरम औऱ गुदगुदा सोफा की गद्दी अन्दर तक धँस गयी थी। इससे मनोहर चिहुँक कर चीख पड़े थे।

चाय पीने के बाद सुनील ने मनोहर से कहा - "बाबूजी, आइये आपको घर दिखा दूँ अपना।"

- "जरूर बेटा, चलो।"

- "बाबू जी, यह है लॉबी जहाँ हम लोग चाय पी रहे थे। यहाँ पर कोई भी अतिथि आता है तो चाय नाश्ता और गपशप होती है। यह डाइनिंग हाल है। यहाँ पर हम लोग खाना खाते हैं। बाबूजी, यह रसोई है और इसी से जुड़ा हुआ यह भण्डार घर है। यहाँ रसोई से सम्बंधित सामग्री रखी जाती हैं। यह बच्चों का कमरा है।"

- "तो बच्चे क्या अपने माँ बाप के साथ नहीं रहते?"

- बाबूजी, यह शहर है और शहरों में मुंबई है। यहाँ बच्चे को जन्म से ही अकेले सोने की आदत डालनी पड़ती है। माँ तो बस समय समय पर उसे दूध पिला देती है और उसके शेष कार्य आया आकर कर जाती है।"

थोड़ा ठहर कर सुनील ने आगे कहा,"बाबूजी यह आपकी बहू और मेरे सोने का कमरा है और इस कोने में यह गेस्ट रूम है। कोई अतिथि आ जाए तो यहीं ठहरता है। यह छोटा सा कमरा पालतू जानवरों के लिए है। कभी कोई कुत्ता आदि पाला गया तो उसके लिए व्यवस्था कर रखी है।"

सीढियां चढ़ कर ऊपर पहुँचे सुनील ने लम्बी चौड़ी छत के एक कोने में बने एक टीन की छत वाले कमरे को खोल कर दिखाते हुए कहा - "बाबूजी यह है घर का कबाड़खाना। घर की सब टूटी फूटी और बेकार वस्तुएं यहीं पर एकत्र कर दी जाती हैं। और दीवाली- होली पर इसकी सफाई कर दी जाती है। ऊपर ही एक बाथरूम और टॉइलट भी बना हुआ है।"

मनोहर ने देखा कि इसी कबाड़ख़ाने के अंदर एक फोल्डिंग चारपाई पर बिस्तर लगा हुआ है और उसी पर उनका झोला रखा हुआ है। मनोहर ने पलट कर सुनील की तरफ देखा किन्तु वह उन्हें वहां अकेला छोड़ सरपट नीचे जा चुका था।

मनोहर उस चारपाई पर बैठकर सोचने लगे कि 'कैसा यह घर है जहाँ पाले जाने वाले जानवरों के लिए अलग कमरे का विधान कर लिया जाता है किंतु बूढ़े माँ बाप के लिए नहीं। इनके लिए तो कबाड़ का कमरा ही उचित आवास मान लिया गया है। नहीं.. अभी मैं कबाड़ नहीं हुआ हूँ। सुनील की माँ की सोच बिल्कुल सही था। मुझे यहाँ नहीं आना चाहिए था।'

अगली सुबह जब सुनील मनोहर के लिए चाय लेकर ऊपर गया तो कक्ष को खाली पाया। बाबू जी का झोला भी नहीं था वहाँ। उसने टॉयलेट व बाथरूम भी देख लिये किन्तु बाबूजी वहाँ भी नहीं थे वह झट से उतर कर नीचे आया तो पाया कि मेन गेट खुला हुआ है उधर मनोहर टिकट लेकर गाँव वापसी के लिए सबेरे वाली गाड़ी में बैठ चुके थे उन्होंने कुर्ते की जेब में हाथ डाल कर देखा कि उनके 'अपने घर' की चाभी मौजूद थी उन्होंने उसे कस कर मुट्ठी में पकड़ लिया चलती हुई गाड़ी में उनके चेहरे को छू रही हवा उनके इस निर्णय को और मजबूत बना रही थी और घर पहुँच कर चैन की सांस ली

💐💐 #शिक्षा💐💐

दोस्तों,जीवन मे अपने बुजुर्ग माता पिता का उसी प्रकार ध्यान रखे जिस प्रकार माता पिता बचपन मे आपका ध्यान रखते थे,क्योकि एक उम्र के बाद बचपन फिर से लौट आता है इसलिए उस पड़ाव पर व्यस्त जिंदगी में से समय निकाल कर उन्हें भी थोड़ा समय दीजिये,अच्छा लगेगा।

सदैव प्रसन्न रहिये जो प्राप्त है, पर्याप्त है...🙏

Tu la jitna ho sab la😂😂😀
15/11/2022

Tu la jitna ho sab la😂😂😀

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा ...
09/11/2022

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

09/11/2022

कार्तिक या पंत, सेमीफाइनल में किसे मिलना चाहिए मौका?
Comment kare

Address

Khaga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna khakhreru News-AK News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna khakhreru News-AK News:

Share